nav-left cat-right
cat-right

Lagal Raha Batasa Fabulous Muhurat Held In Mumbai

’मनोज टाइगर’ और ’आम्रपाली दूबे’  की ’लागल रहा बतासा’ का भव्य मुहूर्त धूमधाम से संपन्न

वी क्लासिक मूवीज प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म लागल रहा बतासा का भव्य मुहूर्त मुंबई में धूमधाम से किया गया। इस शुभ अवसर पर भोजपुरी सिने जगत के बहुत गणमान्य जन मौजूद थे। फिल्म के निर्माता संजीव कुशवाहा हैं। वे भोजपुरी सिनेमा में नया परिवर्तन करने के सार्थक प्रयास को अमली जामा पहना रहे हैं। उनकी पहल है भोजपुरी सिनेमा को साफ सुथरी मनोरंजक फिल्म देना, ताकि पूरे परिवार के साथ फिल्म दे सकें साथ ही भोजपुरी फिल्मों से दूर हो रहे समृद्धि दर्शक वापस सिनेमाहाल में आकर देखें। तकनीकी रूप से मजबूत निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं निर्देशक आलोक सिंह एन्ड टीम हैं। लेखक खुद मनोज टाइगर ही हैं। संगीतकार ओम झा हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व सर्वेश कश्यप हैं। मुख्य कलाकार आम्रपाली दूबे, मनोज टाईगर, संजय पाण्डेय, अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह, प्रकाश जैस, के के गोस्वामी, आनंद मोहन, महेश आचार्य, दिनेश यादव, धामा वर्मा, रत्नेश बरनवाल, रीतू पांडेय, गिरीश शर्मा, विनोद मिश्रा, दिलीप पाण्डेय, लोटा तिवारी, सीपी भट्ट, माही सिंह, मनोज द्विवेदी, रोहित सिंह मटरू, पल्लवी कोली, राहुल श्रीवास्तव, संजय महानंद, स्वीटी सिंह, सोनिया मिश्रा, सीमा सिंह, संजय वर्मा, सुशील कुमार सिंह, अंजली सिंह तथा संभावना सेठ आदि हैं।

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहली बार बतासा चाचा के नाम से लोकप्रिय ’मनोज टाइगर’ और ड्रीमगर्ल ’आम्रपाली दूबे’ की अनोखी जोड़ी की भोजपुरी फिल्म ’लागल रहा बतासा’ में एक साथ आ रही है। यह फिल्म बाकी फिल्मों से काफी अलग है। जिस तरह से हिन्दी फिल्मों में महमूद साहब और मराठी फिल्मों में दादा कोंडके की फिल्में आती थी, उसी पैटर्न की उससे एकदम अलग फिल्म है। सबसे खास बात यह है कि भोजपुरी के जितने कॉमेडियन हैं, वे सभी अच्छे किरदार में नजर आने वाले हैं। यह पहला एक्सपेरिमेंट है, जिसे निर्देशक आलोक सिंह कर रहे हैं। आम्रपाली दूबे जैसी टैलेंटेड अभिनेत्री एक नया रूप देखने को मिलेगा। एक साफ सुथरी फिल्म बनाई जा रही है, जिसमें रोमांस भी है मगर रोमांस का अंदाज अलग है। जिसमें एक्शन भी है, मगर एक्शन का अंदाज अलग है और कॉमेडी तो ऐसी धमाल है कि दर्शक हँस हँस कर लोटपोट हो जायेंगे। जहाँ मनोज टाईगर और भोजपुरी के सारे कॉमेडियन होंगे वहाँ तो फुल इंटरटेनमेंट तो होगा ही। फिल्म केंद्रीय भूमिका में मनोज टाइगर और आम्रपाली दूबे हैं। इन दोनों कलाकार का अनोखा प्रेम दर्शकों के लिए सरप्राईज पैक्ड होगा। यह एक ऐसी कॉमेडी फिल्म है जो कि अब तक फिल्मों से बहुत अलग होगी, जिसे अभी तक किसी ने नहीं होगा  —-Ramchandra Yadav (PRO)

Bhojpuri Writer Director Actor Tiger Yadav Creates New Record...

टाइगर यादव का अत्याचार, बनाये कई नये रिकॉर्ड

फिल्म निर्देशक व लेखक टाइगर योगेंद्र यादव अपनी पहली फिल्म प्यार से बोलो देवा में लेखन व निर्देशन के साथ बेहतरीन एक्टिंग करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। वे पहले निर्देशक व लेखक हैं जो अपनी पहली ही फिल्म से निर्देशन के साथ साथ अपनी शानदार अभिनय से लोगों को प्रभावित किये। टाइगर यादव रंगीला सांग पर जमकर डांस करके दर्शकों के बीच अपने आपको साबित किये। जबकि यह फिल्म प्यार से बोलो देवा 8 दिसंबर 2017 को पूरे भारत में प्रदर्शित की गई। अगली फिल्म भू माफिया 23 मार्च 2018 को रिलीज हुई है। जिसमें सुरेन्द्र पाल और आर्यन वैद्य के विरुद्ध बेहतरीन अदाकारी करते हुए नज़र आयेंगे। इसी क्रम में भोजपुरी फिल्म अत्याचार को बतौर लेखक निर्देशक टाइगर योगेंद्र यादव ने मात्र 16 दिन में शूटिंग पूर्ण करके  एक और नया रिकॉर्ड बना लिया। अब तक की सबसे कम दिन में छोटे बड़े 23 फाइट सीन, 6 गाने, 55 वार्तालाप सीन के साथ मात्र 16 दिनों में फिल्म की शूटिंग पूरी करके साबित कर दिये कि रिकॉर्ड कैसे बनाये जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि आने वाले दिनों में टाइगर योगेंद्र यादव कई फिल्मों के जरिये और भी कई रेकॉर्ड बनाने वाले हैं, जिसकी तैयारी में दिन रात लगे हुए हैं। उनका सपना है बतौर लेखक, निर्देशक इतिहास के सुनहरे पन्नों में नया अध्याय जोड़ना है, ताकि वर्षों तक लोगों के जेहन में उनकी अलग छवि बनी रहे।  —-Ramchandra Yadav (PRO)

Shikha Mishra’s Home Production House Shikha Film Factory’s Marathi & Bhojpuri Film Muhurat Held In Mumbai...

शिखा मिश्रा ने होम प्रोडक्शन हाउस से मराठी और भोजपुरी फिल्म का भव्य मुहूर्त

धड़कन गर्ल अभिनेत्री शिखा मिश्रा ने अपने होम प्रोडक्शन हाउस की शानदार तरीके नींव रखीं। उनके प्रोडक्शन हाउस शिवा फिल्म फैक्ट्री के तहत दो फिल्मों के निर्माण की घोषणा की गयी जिसमें एक फिल्म मराठी में होगी और दूसरी भोजपुरी में। उनकी  पहली मराठी फिल्म प्रोडक्शन नंबर 1 का निर्माण वे संभाजी सकपाल के साथ मिलकर कर रही हैं। इस फिल्म का मुहूर्त और अपने मालाड स्थित कार्यालय का उद्घाटन नवरात्रि के पहले दिन शिखा ने किया। शिवा फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले बन रही इस मराठी फिल्म को जाने माने एडिटर दीपक जौल निर्देशित कर रहे हैं।  इस मराठी  फिल्म के कार्यकारी निर्माता अरशद शेख हैं। इस अवसर पर शिखा ने अपनी नयी भोजपुरी फिल्म का भी मुहूर्त किया, जिसे सुजीत कुमार सिंह निर्देशित करेंगे। धड़कन फिल्म से निर्माण से चर्चा में आयी शिखा ने कहिया बियाह बोला करबा,  फिर दौलत की जंग, दीवाना 2 आदि भोजपुरी फिल्म में अभिनय भी किया था। शिखा ने हाल में ही जाने माने उद्योगपति महेन्द्र तिवारी से शादी किया है।

शादी की पहली सालगिरह पर उनके पति ने शिखा को एक स्टूडियो गिफ्ट किया और साथ ही शिखा ने दो फिल्मों के निर्माण की घोषणा की। जिसमें एक मराठी फिल्म और दूसरी भोजपुरी फिल्म है। इस अवसर पर शिखा मिश्रा ने बताया कि उनकी मराठी फिल्म की शूटिंग मुंबई, वाई और सतारा में की जायेगी। फ़िल्म में मराठी फिल्मों के कई नामचीन कलाकार नज़र आयेंगे। फिलहाल इस फिल्म के किरदारों का चयन अभी जारी है। उत्तराखंड की रहने वाली इस बाला को मिस उत्तराखंड फोटो जनिक भी चुना जा चुका है। शिखा को बधाई देने के लिये भोजपुरी, मराठी सिनेमाजगत के कई लोग उपस्थित थे।  —-Ramchandra Yadav (PRO)

Dancer and Choreographer Varsha Naik lead a dance fitness event to support Breast Cancer Research program...

Women these days, have a lot on their mind, be it their career, marriage or kids. But between all this, take a break and think when was the last time you visited a doctor to get your breasts examined for lumps? In Support of Breast cancer awareness and research, choreographer and entrepreneur, Varsha Naik of Navrang Dance Academy (New Jersey) and Menlo Park Lions club along with instructor ZIN Sumathy Iyer and Shivani Verma raised their voice in support of Breast cancer research and awareness.

They organized a Zumba fitness charity event with a 90 minute nonstop Zumbathon, supported by Suhag Jewelers, NJ. The event was attended by hundreds women from all walks of life.  The crowd had a lot of fun as various Latin American songs and Bollywood themed fitness music was played. Music has no language and when we use music for health and fitness it helps with physical and mental health believed Ms.Naik. “We need to support each other and come together to fight breast cancer. Dance can be a wonderful medium that can bring awareness and positivity. We are trying our best to raise funds for this cause”, she said.

The proceeds from this event will be donated to RWJ Breast Cancer research program. The event got a generous support from local businesses like Mr. Surendra Kumar of Suhag Jewelers, Akbar Restaurant and many more. Mrs. Anu kumari from Suhag Jewelers Sponsored pink T-shirt to all the participants as a token of support for this cause.

Zin Lion Varsha Naik always believes in giving back to the society and this event was a perfect way to celebrate womanhood and donate to a worthy cause, she said. We believe that all women should consciously make an effort to take care of their health as strong and healthy women make a healthy society!! Navrang Dance Academy in Association with Menlo Park Lions club have always done such social cause events and plan to offer more opportunities to the community to participate and make a difference. Volunteers from Menlo Park Lions club also attended and supported this event.

———–Pigeon Media (Abhishek Dubey PRO)

Neha Shree’s Chana Jor Garam Appreciated By Audience...

नेहाश्री का चना जोर गरम खा खुश हुए दर्शक

बॉलीवुड की तरह अब भोजपुरी फिल्मों में भी कुछ अनोखे कहानियों पर भी फिल्म बनने का प्रचलन शुरू हो गया है, जिसमें हर तरह की कठिन दृश्यों को फिल्माया जाता है. अब इसी तर्ज पर भोजपुरी फिल्म ‘चना जोर गरम’ का निर्माण किया गया और इसी शुक्रवार फ़िल्म रिलीज हुई  । बिहार झारखंड में इस फ़िल्म को अच्छी शुरुआत मिली है । . इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए हैं ख़ासकर टाइटल सांग जिसमे राजस्थानी क्वीन से मशहूर अभिनेत्री नेहाश्री चनाजोर गरम बेचते नजर आती हैं।  निर्मात्री व एक्ट्रेस नेहाश्री व निर्देशक रितेश ठाकुर ,  फ़िल्म के हीरो आदित्य ओझा ने पत्रकारों को बताया की फ़िल्म को अच्छी शुरुआत मिली है ।

आपको बता दें कि फिल्म  नाग-नागिन के अनोखे कहानियों से सजी हुई है, जिसमें एक से बढ़कर एक अद्धभुत व आकषर्क दृश्य फिल्माया गया है ।  नाग-नागिन की अनोखी कहानी से सजी फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं । नेहाश्री ने बताया कि जल्द ही फ़िल्म अन्य टेरिटरी में रिलीज होगी । चनाजोर गरम   में प्रमोद प्रेमी, आदित्य ओझा, नेहाश्री, पूनम दूबे और आरके गोस्वमी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. ———-Uday Bhagat (PRO)