nav-left cat-right
cat-right

Producer Director’ Alok Shrivasatava’s ENDCOUNTER Hindi Film on locaton scenes of Song shooting...

Glimpses of Producer Director’ Alok Shrivasatava’s ENDCOUNTER  Hindi Film on location scenes of Song shooting. The Entire shooting has been completed.

The film is being produced under the banner of Sohan Arts International & Being Produced by Sohan Lal Bhatia & Alok Shrivastava and deftly direction by Alok Shrivasatava. Starcast – Abhimanyu Singh, Prashant Narayanan, Mrinmai Kolwalkar, Anupam Shyam, D.O.P – Ashok Jamuar, Music Director – Rahul Jain.

Leera The Soulmate Release Date Postponed 

The release date of Leera The Soulmate is postponed. The film was supposed to release in February 2018 which was further postponed for April month but now the buzz is that film’s release is further postponed. Producer has still not decided the next release date but they have confirmed the news about its delay in release.

The teaser of the film has already created a buzz in the market. It has crossed 1 million views on YouTube. The maker of the film claims to be the first 100% VFX Bollywood film. This is the Bollywood debut of actress Leera Kaljai.

When Creator director Sumnash Sri Kaljai, he said- “I have decided to make the corrective action on that. For that I need to re-shoot few climax scenes. Due to this, we have to postpone the release date. We wish to have perfection in the film and I am sure that this film won’t just entertain the audience but also create a history in the industry.”

Akhil Vishwastariya Purvanchal Bhojpuri Samaj Programme Scheduls & Future Plans Of The Organisation...

*”अखिल विश्वस्तरीय पूर्वांचल भोजपुरी समाज”* की संगठनात्मक संरचना, कार्य-प्रकृति, उद्देश्य एवं भविष्य में समाज के द्वारा संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण :

**1. संगठन का नाम -* “अखिल विश्वस्तरीय पूर्वांचल भोजपुरी समाज”

*2. संरचनात्मक स्वरुप* – प्रारंभिक तौर पर 15 भोजपुरी समर्पित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की अगुवाई में गठित भोजपुरी भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु एक गैर-राजनैतिक एवं विशुद्ध सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन।

*3. संगठनात्मक स्वरुप :* भारत के प्रांतीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक संगठन का विस्तार (प्रस्तावित)

*4. वैधानिक स्वरुप :* विधि द्वारा निर्धारित नियमों के अंतर्गत पंजीकृत

 

*5. कार्य-प्रकृति :* “अखिल विश्वस्तरीय पूर्वांचल भोजपुरी समाज” की मूल एवं आधारभूत कार्य-प्रकृति भारत की सर्वाधिक लोकप्रिय आंचलिक भाषा भोजपुरी के सांस्कृतिक गौरव एवं इसकी पारंपरिक पवित्रता और मधुरता को हर हाल में बचाए तथा निरंतर बनाए रखना।

*6. मूल उद्देश्य :*

*(क)* – भोजपुरी भाषा साहित्य एवं संस्कृति से जुड़े बहुमूल्य ऐतिहासिक दस्तावेजों को यथासंभव संकलित कर उन्हें संग्रहित एवं सुरक्षित करना।

*(ख)* – समूचे विश्व भर में फैले भोजपुरी भाषा की पारंपरिक विशुद्धता के प्रति समर्पित सभी साहित्य एवं संस्कृतिकर्मियों की सूची तैयार कर उनके मध्य नियमित संवाद का वातावरण तैयार करना।

*(ग)* – भोजपुरी की पवित्रता पर कुठाराघात कर रहे एवं इसकी विरासत को लगातार विषाक्त बना “बाज़ारु अश्लीलता” को जड़ से ख़त्म करना।

*(घ)* – संविधान की 8वीं अनुसूची में भोजपुरी को प्रबलता से अनुसूचित कराने के लिए परिणामजनित प्रयास।

*(ड़)* – पूर्वांचल क्षेत्र के किसी केन्द्रीय स्थान पर एक समृद्ध स्वायत्त “भोजपुरी अनुसंधान एवं विकास केन्द्र” की स्थापना हेतु प्रमुखता से प्रयास करना।

*(च)* – एक “गंवार एवं अनपढ़ों की भाषा” के तौर पर नई पीढ़ी में नकारात्मक रुप से प्रचलित  भोजपुरी की इस अत्यंत दोषपूर्ण अवधारणा को समाप्त कर उनमें भोजपुरी के प्रति चाव पैदा कराने हेतु सम्मिलित प्रयास, आदि।

*7. कार्यक्रम* :

*(क)* . निर्धारित समयावधि के अंतर्गत राज्य एवं राष्ट्रव्यापी भोजपुरी साहित्य-सम्मेलन, कथा एवं काव्य गोष्ठी, संगीत, नृत्य, शिल्प एवं चित्रकारी से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की क्रमबद्ध  प्रस्तुति।

*(ख)* . भोजपुरी भाषा एवं इसकी संस्कृति से जुड़े महान ऐतिहासिक अथवा वर्तमान विभूतियों एवं उनकी कालजयी कृतियों पर ऑडियो-विज़ुअल डाॅक्यूड्रामा अथवा वृत्तचित्रों का क्रमवार निर्माण। भोजपुरी क्षेत्र में प्रचलित लोक-कथाओं, रीति-रिवाजों अथवा कतिपय सामाजिक समस्याओं पर साफ़-सुथरी पारिवारिक फ़िल्मों का निर्माण करना।

तथा…

*(ग)* वर्ष में एक बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर *”भोजपुरी-श्रेष्ठ सम्मान* ” का भव्य आयोजन आदि।

Jai Bajrangbali  Bhojpuri Film Started Handsome Vikrant Starrer...

शुरु हुई जय बजरंगबली

जय श्रीराम के बाद अब जय बजरंगबली कहेंगे विक्रांत

भोजपुरी फिल्मो के हैंडसम व चार्मिंग हीरो विक्रांत सिंह की इसी साल एक फ़िल्म आयी थी पाकिस्तान में जय श्रीराम , अब विक्रांत नजर आएंगे जय बजरंगबली में । जी हां , दो दर्जन से भी अधिक फिल्मो का निर्माण व फायनेंस कर चुकी कंपनी सी पी आई मूवीज ( सुजीत तिवारी ) ने अपनी अगली फिल्म जय बजरंगबली का भव्य मुहूर्त किया है । निर्माता इंद्रजीत शर्मा व सह निर्माता वी के यादव की इस फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर संभाली है रुस्तम अली चिस्ती ने । फ़िल्म का लेखन किया है प्रसिद्ध लेखक संतोष मिश्रा ने , संगीतकार हैं अमन श्लोक जबकि प्रचारक हैं उदय न्यूज़ नेटवर्क ( उदय भगत ) । जय बजरंग बली का मुहूर्त प्रसिद्ध लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने नारियल तोड़कर व महेश उपाध्याय ने पूजा अर्चना करके किया । इस मौके पर फ़िल्म जगत के कई जाने माने दिग्गज मौजूद थे । फ़िल्म में विक्रांत के साथ रोमांटिक पेयर में होंगी नवोदित अदाकारा कैसर इदरीसी । इसी फिल्म से जौनपुर के एक गायक सूरज लवली अभिनय के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं और उनके अपोजिट होंगी छतीसगढ़ की मशहूर अदाकारा सान्या कंबोज ।

मुहूर्त के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए निर्माता इंद्रजीत शर्मा ने कहा कि फ़िल्म का सब्जेक्ट काफी अच्छा है जिसके कारण उन्होंने सी पी आई मूवीज के सुजीत तिवारी से बात की तो उन्होंने तत्काल फ़िल्म बनाने की हामी भर दी । अभिनेता विक्रांत सिंह ने बताया कि जय बजरंगबली एक संपूर्ण मनोरंजक फ़िल्म होगी और उनकी भूमिका में दर्शको को कई रूप देखने को मिलेगा । गायक से नायक बने सूरज लवली इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं उन्होंने बताया कि उनका सपना साकार होने जा रहा है । अभिनेत्री कैसर इदरीसी और सान्या कंबोज ने भी पत्रकारों से अपनी भूमिका के बारे में खुल कर बात की । निर्देशक रुस्तम अली चिस्ती ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग इलाहाबाद के आसपास के इलाकों में अगले महीने शुरू होगी । ———Uday Bhagat (PRO)

Sanki Daroga Bhojpuri Film Shooting in Progress At Luckhnow...

लखनऊ में शुरू हुई सनकी दारोगा

कुछ महीने पहले मुहूर्त के साथ ही चर्चा में आई भोजपुरी फ़िल्म सनकी दरोगा की शूटिंग लखनऊ एवं आसपास के इलाके में शुरू हो चुकी है । मेगा स्टार रवि किशन , हॉट केक अंजना सिंह व बताशा चाचा मनोज टाईगर अभिनीत इस फ़िल्म

का  निर्माण डांसिंग शिवा प्रोडक्शन के बैनर तले अनुया चौहान कुडेचा , रितेश कुडेचा द्वारा किया जा रहा है जबकि फ़िल्म के सह निर्माता हैं देवांग ढोलकिया  । सनकी दरोगा के निर्देशक हैं सैफ किदवई , जबकि कार्यकारी निर्माता है दिलीप गुलाटी। सनकी दरोगा के  प्रचारक हैं उदय भगत  । निर्देशक सैफ किदवई विज्ञापन जगत के नामचीन चेहरे हैं पर बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फ़िल्म होगी । उन्होंने बताया कि इस सब्जेक्ट पर फ़िल्म का सपना वे बरसो से देख रहे थे जो अब जाकर साकार हो रहा है ।

सनकी दरोगा के केंद्रीय पात्र रवि किशन ने बताया कि उनका किरदार एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी की है । निर्देशक सैफ किदवई ने बताया कि फ़िल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ और आसपास के इलाकों में की जाएगी ।

———Uday Bhagat (PRO)