nav-left cat-right
cat-right

Actress Anjana Singh as Menka In Bhojpuri Film  Munna Mavali...

अब  मेनका बनी अंजना सिंह

अभिनय में विविधता के लिए मशहूर , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक और अपने दोस्तों के बीच लेडी रजनीकांत के नाम से मशहूर अंजना सिंह इन दिनों मेनका बनी हुई है वो भी मुन्ना नाम के एक मवाली की । जी हां, चर्चित निर्देशक रवि सिन्हा व निर्माता पप्पू पांडे की फ़िल्म मुन्ना मवाली में अंजना मेनका नाम की गांव की एक चुलबुली लड़की के किरदार में है । फ़िल्म में गायक से नायक बने प्रमोद प्रेमी मवाली की तो वर्सेटाइल एक्टर बताशा चाचा मनोज टाईगर खलनायक की भूमिका में हैं। पिछले ही महीने अंजना सिंह के साथ गिरफ्तार में काम कर चुकी मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे इस फ़िल्म में भी उनके साथ नजर आने वाली है। अंजना ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि गांव की लड़की अगर किसी के प्रेम में पड़ जाए तो उसकी अनुभूति कैसी होती है उसका बखूबी चित्रण इस फ़िल्म में किया गया है ।

फिल्मो की सेंचुरी की तरफ तेजी से बढ़ रही अंजना सिंह इस फ़िल्म की शूटिंग के बाद अपने पहले को स्टार रवि किशन के साथ अगली फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ जाने वाली है ।  ———Uday Bhagat (PRO)

Mrs India I am Powerful Maharashtra 2018 in Phoenix Market City A Great show...

फ़ीनिक्स मार्केट सिटी में “मिसेज़ इंडिया आई एम पॉवरफुल महाराष्ट्र” का शानदार आयोजन

इस मुक़ाबले की विजेता रहीं जुली वागले, फर्स्ट रनरअप शिल्पा बसे, सेकंड रनरअप श्रद्धा भोले, थर्ड रनरअप स्नेहा वीजल और चौथी रनरअप रही गीता उप्पल । देश मे ब्यूटी कॉन्टेस्ट के बढ़ते चलन को देखते हुए आज कल कई प्रकार की प्रतियोगिता हो रही है। लेकिन मुम्बई के कुर्ला में स्थित फ़ीनिक्स मार्केट सिटी में  पिछले दिनों जब “मिसेज़ इंडिया आई एम पॉवरफुल महाराष्ट्र 2018″ का आयोजन किया गया तो यह अपने आप मे एक अनूठा कांटेस्ट था  ।

तृप्ति परमार औटी और एस्टर फाइन आर्टि एजुकेशन के द्वारा प्रस्तुत इस मिसेज़ इंडिया आई एम पॉवरफुल महाराष्ट्र 2018” में शादीशुदा महिलाओं ने भाग लिया। स्टेट डायरेक्टर तृप्ति परमार औटी ने बताया कि उन्होंने पहली बार इस तरह का बियूटी कंटेस्ट रखा जिसका बड़ा अच्छा रिस्पॉन्स मिला। महाराष्ट्र के दूर दूर इलाको जैसे पुणे, नाशिक और जलगांव से आकर कंटेस्टेंट ने इसमे भाग लिया। अलीसिया राउत ने उन्हें ग्रूम किया, उन्हें ट्रेनिंग दी। उन्हें कई दिनों तक सवाल जवाब राउंड की भी प्रैक्टिस करवाई गई।

 

  

मिसेज़ इंडिया आई एम पॉवरफुल महाराष्ट्र 2018″ की विजेता रहीं जुली वागले, फर्स्ट रनरअप शिल्पा बसे, सेकंड रनरअप श्रद्धा भोले, थर्ड रनरअप स्नेहा  वीजल और चौथी रनरअप रही गीता उप्पल।

“मिसेज़ इंडिया आई एम पॉवरफुल महाराष्ट्र 2018” के जजों में अर्चिता जसानी, जॉय बनर्जी, ग्वेन अथाइडे, करिश्मा मोदी और पायल सिंह शामिल थीं । तृप्ति परमार औटी के साथ जसप्रीत कौर ने इस मिसेज़ इंडिया मुक़ाबले का आयोजन किया है। बकौल जसप्रीत कौर “महाराष्ट्र की विजेता नेशनल लेवल के बियूटी कंटेस्ट में भाग लेंगी जो गोवा में मई में होगा। इस फाइनल मुकाबले में 40 शादीशुदा औरतें विजेता बनने की दौड़ में शामिल होंगी।

Mai Re Mai Hamra Uhe Ladki Chahi Bhojpuri Film Releasing On 20 April 2018...

20 अप्रैल से ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’

भोजपुरी सिने स्‍क्रीन के सुपर स्‍टार प्रदीप पांडेय उर्फ चिंटू की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’ 20 अप्रैल को रिलीज होगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं, अगर फिल्‍म से जुड़े सूत्रों की मानें तो ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’ बिहार के अलावा झारखंड और नेपाल में भी रिलीज हो सकती है। फिल्‍म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही जारी किया गया है, जिसमें चिंटू नायाब एक्‍शन और डायलॉग के साथ नजर आ रहे हैं।

फिल्‍म की कहानी गुजरात में काम करने वाले भोजपुरिया मजदूरों और वहां के मालिकों की है, जिसमें एक गरीब मजदूर राजू पांडेय को अमीर मालिक की बेटी से प्‍यार हो जाता है। और उसके बाद कई सिक्‍वेंस ऐसे हैं, जो फिल्‍म के बारे में उत्‍सुकता पैदा करते हैं। वहीं, ट्रेलर को देखकर लगता है कि यह‍ फिल्‍म भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस पर धूम मचायेंगी। फिल्‍म के निर्माता नरेश प्रजापति ने बताया कि ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’ एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्‍म है। इसमें इंटरटेंमेंट भरपूर है। सामाजिक – पारिवारिक जोनर की इस फिल्‍म में धमाल – मस्‍ती और एक्‍शन का एक नया फ्यूजन दर्शकों को मिलेगा।

गौरतलब है कि फिल्‍म ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’ के निर्माता नरेश प्रजापति और राधे गोविन्द गुप्ता व निर्देशक अजय कुमार झा हैं। बिहार – झारखंड में फिल्‍म का वितरण रेणु विजय फिल्‍म्‍स करेगी और प्रचार – प्रसार  सर्वेश कश्‍यप करेंगे। फिल्‍म में फिल्‍म में में प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ और प्रीति ध्‍यानी के अलावा निशा दुबे, निधि झा, सुशील सिंह,प्रीति सिंह, मनोज टाइगर, प्रकाश जैश मुख्‍य भूमिका में हैं। लेखक लालजी यादव हैं। छायांकन महेश वेंकट और एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर महेश उपाध्याय हैं। संगीत छोटे बाबा का और गीत श्‍याम देहाती, विनय निर्मल, सुमित चंद्रवंशी का है। एक्‍शन एस मल्‍लेश और कोरियोग्राफी राम देवन,संजय कोर्वे व कानू मु‍खर्जी ने की है।

Ansuman Bhagat A Good Ideology Person

Ansuman Bhagat  is a good ideology person who thought of achieving such a position in a short period of time for whom many people think but they can not do it. Even though he point to the achieved.

The way people say that dream entire to dreaming required. But they think something different because their dreams to see the same is not enough, but dreams to meet for do something is also important and now he is so early age in a identified created which he society in a good inductive as known.

He is such a ideology person, who has influenced many people living near him with his thoughts. They say that “if you want to make yourself successful, then make yourself such that people try to know about you because they all keep hopes of change but never bring changes in themselves”.

Some famous ideas written by Ansuman Bhagat

  • If you are hungry for success then you will be able to move forward in life.

यदि आप सफलता के लिए भूखे हैं तो आप जीवन में आगे बढ़ने में सक्षम होंगे।

  • If there is will, then we can transform dreams into reality.

यदि इच्छा शक्ति हो तो सपनों को भी हकीकत में बदला जा सकता है।

  • Always keep to do something different new, because it makes you different from others.

हमेशा कुछ नया करें, क्योंकि यह आपको दूसरों से अलग करता है।

  • People think that this world is very big. If the people’s thinking is large, then this world will look small on its own.

लोग सोचते हैं कि यह दुनिया बहुत बड़ी है यदि लोगों की सोच बड़ी है, तो यह दुनिया अपने आप ही छोटी दिखती है।

Little Boy –  Shooting Completed, editing in full swing...

Hindi movie “Little Boy” produced under the banner of Abu Tani Films, producer Yumlam Achung and coproducer Rebecca Changkija, written and directed by Shiraz Henry, cinematographer Ninad Tambe, editor Jeet Singh, music  by Abuzar, lyrics by Arafat Mehmood. Singers Sonu Nigam, Ash King, Dev Negi and KD MD DESI ROCK.

The. Movie is edited and last item song of KD MD was shot in Delhi by choreographer Suresh Saroj. “Little Boy” was shot in Arunachal Pradesh. The movie is based on real story. Actor ins Yajuvendra Pratap, Chuzho Zhokhoi, Rashmi Mishra, Rose Longchar, Shishir Sharma and Ehsaan Khan.

pics of KD MD item song shoot in Delhi Pub.