nav-left cat-right
cat-right

Ravi Shekhar Sinha Wins Hearts Of Audience In Film Shenshaah...

रवि शेखर ने जीता दिल

पिछले सप्ताह मुम्बई गुजरात मे रिलीज हुई मेगा स्टार रवि किशन व अंजना सिंह अभिनीत फ़िल्म शहंशाह के दूसरे हीरो रवि शेखर सिन्हा के काम की काफी तारीफ हो रही है । फ़िल्म में रवि शेखर सिन्हा एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में है  लेकिन उनका अंदाज़ अमिताभ बच्चन वाले शहंशाह के अमिताभ बच्चन जैसा ही है । दर्शको ने ना सिर्फ उनके अंदाज की सराहना की बल्कि उनपर और उनकी को स्टार  प्रियंका ( गार्गी ) पंडित पर फिल्माए गए गाने का भी लुत्फ उठाया । आपको बता दें कि रवि शेखर सिन्हा एक गायक भी है और उनकी आवाज में गाया गया एक गाना भी शहंशाह में है जो काफी चर्चित हुआ है । कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि रवि शेखर सिन्हा अपनी पहली ही फ़िल्म में दर्शको का दिल जीतने में सफल रहे हैं ।

उल्लेखनीय है की निर्देशक आनंद गहतराज व निर्माता रोहित के सिंह – विवेक रस्तोगी की फ़िल्म शहंशाह का निर्माण प्रेजेंट मेकर कॉर्पोरेशन व डिवाइन मूवीज के द्वारा किया जा रहा है ।  फ़िल्म में मेगा स्टार रवि किशन , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली  अंजना सिंह , रवि शेखर सिन्हा , प्रियंका पंडित , ब्रजेश त्रिपाठी,  अवधेश मिश्रा , राजन मोदी , आनंद मोहन , नीरज यादव , राहुल श्रीवास्तव ,  साहिल शेख, राम मिश्रा , डॉ अर्चना सिंह , डॉ यादवेन्द्र यादव , सीमा सिंह और कुणाल सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं ।

———–Uday Bhagat (PRO)

Dilip Singh Rajput New Venture Hum Hai Jaabaaz

दिलीप सिंह राजपूत  लेकर आ रहे हैं हम हैं जांबाज

भोजपुरी फ़िल्म जगत में इन दिनों लीक से हटकर फ़िल्म बनाने की परंपरा शुरू हो गई है । इसी कड़ी में भोजपुरी फ़िल्म जगत में उतरी कंपनी दास गणेशाय 143 एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता दिलीप सिंह राजपूत और निर्देशक नीलमणि सिंह ने एक साफ सुथरी कहानी को परदे पर उतारने का फैसला किया है । मुम्बई में एक समारोह में फ़िल्म की भव्य शुरुआत विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ कि गई । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एंजल म्यूजिक कंपनी के रमेशजी, दुल्हन गंगा पार के के निर्माता डॉ अरविंद आनंद के साथ  महानायक कुणाल सिंह , हॉट केक कही जाने वाली अंजना सिंह , फ़िल्म के हीरो सतेंद्र सिंह , खलनायक अवधेश मिश्रा , बाल कलाकार आयुष राज राजपूत , नरमुंडा स्वामी ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर फ़िल्म की शुरुआत की ।

इस फ़िल्म की खासियत है कि इसी फिल्म से बिहार के दो चर्चित गायक आलम राज और बिक्की बबुआ अभिनय के मैदान में उतर रहे हैं । कई बड़ी फिल्मो में अभिनय कर चुके सतेंद्र सिंह इस फ़िल्म में अंजना सिंह के साथ अनोखी भूमिका में होंगे । निर्देशक नीलमणि सिंह ने बताया कि  फ़िल्म एक मनोरंजक पारिवारिक ड्रामा है लेकिन एक्शन के कई दृश्य भी इस फ़िल्म में होंगे । हम हैं जांबाज के लेखक हैं राजेश पांडे , संगीतकार हैं धनंजय मिश्रा , प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म में उपरोक्त कलाकारों के साथ साथ देव सिंह , विकास सिंह बिरप्पन ,  सुवोध सेठ , प्रतिभा मिश्रा , जीतू सोनी आदि मुख्य भूमिका में हैं । निर्माता दिलीप सिंह राजपूत ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग जून में शुरू हो जाएगी ।   ———–Uday Bhagat (PRO)

Love Ke Liye Kuch Bhi Karega First Look Poster Launched...

लव के लिए कुछ भी करेगा  का फर्स्ट लुक पोस्टर लांच

भोजपुरी फ़िल्म जगत की बहुचर्चित फ़िल्म लव के लिए कुछ भी करेगा का फर्स्ट लुक पोस्टर लांच कर दिया गया है । नाम के अनुरूप ही फ़िल्म के पोस्टर में अपने प्यार को पाने के लिए प्यार के दुश्मनों के खिलाफ उग्र रूप धारण किये एक्शन स्टार दिखाई दे रहे हैं । फर्स्ट लुक पोस्टर में विशाल सिंह जहां लंबे बाल के साथ अलग रूप में नजर आ रहे हैं वही भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही और खलनायक उमेश सिंह दमदार मौजूदगी दिख रही है ।

यू ट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर और फ़िल्म के प्रोमोशनल गाने में दिखाई देने वाली आम्रपाली दुबे को भी पोस्टर में जगह दी गई है । भोजपुरी फ़िल्म जगत में भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर वर्सेटाइल एक्टर राजू सिंह माही ने हाल  ही में  “तीन बुड़बक “और “तू ही तो मेरी जान है राधा 2 ” जैसी फिल्मों में  बतौर सपोर्टिंग हीरो अपनी छाप छोड़ी थी वे इस फ़िल्म में  नकारात्मक रोल में दिखेंगे । उन्होंने बताया लव के लिए कुछ भी करेगा में उनके और विशाल सिंह के बीच कई ऐसे दृश्य हैं जिसे देखकर दर्शक दांतो तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे । आपको बता दें कि बेटवा बाहुबली 2 के निर्देशक धीरज ठाकुर इस फ़िल्म के निर्देशक हैं । इस फ़िल्म के अलावा उनकी अगली फिल्म चैंपियन की शूटिंग जल्द ही आजमगढ़ में शुरू होगी । ———–Uday Bhagat (PRO)

Lions Club District 3231-A3 Annual Convention Held In Mumbai...

लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 के सालाना कन्वेंशन का आयोजन       

मुंबई के एक पांच सितारा होटल में पिछले दिनों लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 के सालाना कन्वेंशन का आयोजन किया गया था. उल्लेखनीय है कि लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 लायंस क्लब इंटरनेशनल का एक हिस्सा है. लायंस क्लब इंटरनेशनल के मार्गदर्शन में कार्यरत  लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 हर क्षेत्र में नए रिकॉर्ड बना रहा है. समाज सेवा का काम हो या फिर सदस्यता बढाने का काम हो यह डिस्ट्रिक्ट किसी से पीछे नहीं है. लायन सुनील पाटोदिया के नेतृत्व में लायंस चॉइस किश रेसिडेंशियल स्कुल बनने जा रहा है. जो उड़ीसा स्थित कलिंगा विश्व विद्यालय की तर्ज पर होगा.

यह लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 का सबसे बड़ा काम होगा. लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 के गवर्नर सुनील पाटोदिया ने इस मौके पर बताया कि कलिंगा विश्व विद्यालय के संस्थापक के मार्गदर्शन में ही लायंस के ज़रिये स्कुल का निर्माण पालघर जिले के विक्रम गढ़ के पास स्थित जाम्बा गाँव में होने जा रहा है. लगभग 31 एकड़ में बनने जा रहे इस संस्थान में हजारों आदिवासी बच्चे तालीम हासिल करेंगे. यह भी उल्लेखनीय है कि इस किस्म के जो प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है वह लायंस क्लब के सदस्यों के ज़रिये ही किया जाता है. लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 बांद्रा से बोरदी तक है. इस डिस्ट्रिक्ट में 120 से अधिक क्लब हैं जिनमे 7400 से अधिक लायन मेम्बर्स हैं.   ———–Uday Bhagat (PRO)

Mehandi Lagake Rakhana2 Trailer Goes Viral On Social Media...

27 अप्रैल को रिलीज होगी  ‘मेंहदी लगा के रखना  2’ वायरल हुआ ट्रेलर

साल 2017 की सबसे बड़ी ब्‍लॉक बस्‍टर भोजपुरी फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना’ के रखना का सिक्‍वल ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ का ट्रेलर मुंबई में रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्‍म 27 अप्रैल से देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि इस बार फिल्‍म की कास्टिंग नये सिरे से की गई है, मगर कहानी एक बार फिर से भोजपुरिया संस्‍कार और समाज के तानेबाने से बुनी गई है, जो पहले पार्ट ‘मेंहदी लगा के रखना’ की परंपरा को आगे बढ़ायेगी। इस बार भी फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ को अनंजय रघुराज प्रोड्यूस कर रहे हैं। मगर फिल्‍म में काफी बदलावा किये गए हैं।

जहां फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना’ में सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी और अवधेश मिश्रा नजर आये थे, वहीं इस बार फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ में प्रदीप पांडे चिंटू, रीचा दीक्षित, यश कुमार, मनोज टाइगर, रजनीश झांजी नजर आ रहे हैं। जबकि इस फिल्‍म को मंजूल ठाकुर निर्देशित कर रहे हैं। वहीं, फिल्‍म में संगीतकार रजनीश मिश्रा और मधुकर आनंद हैं। बता दें कि रजनीश मिश्रा ने इसके पहले पार्ट से ही निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था, जिसे खूब सराहा गया था।

अगर बात करें फिल्‍म के ट्रेलर की तो अनन्‍या क्राफ्ट के बैनर तले बन रही फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ एक मल्‍टीस्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म है, जिसके ट्रेलर से लगता है कि इसमें रोमांस और एक्‍शन का भरपूर डोज दर्शाकों को मिलने वाला है। वहीं, यश कुमार का एपीयरेंस फिल्‍म को और भी इंटरटेनिंग बनाने वाला है। फिल्‍म में पूनम दूबे लटके – झटके के साथ आईटम नंबर में करती नजर आ रही है, जो पिछली फिल्‍म में नहीं था।

फिल्‍म के बारे में निर्माता अनंजय रघुराज ने बताया कि मेंहदी लगा के रखना ने पिछली बार भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में बहुत कुछ बदलाव लेकर आया। अब ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ उसी सिरीज की एक और शानदार फिल्‍म है, जिसमें दर्शकों को बहुत कुछ नयापन मिलेगा। फिल्‍म की कहानी बेहद इंटरटेंनिंग है। फिल्‍म की कहानी और इसके डायलॉग फिल्‍म को पावरफुल हैं। उम्‍मीद है यह भी पिछली फिल्‍म से ज्‍यादा बड़ी फिल्‍म होगी। अभी इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे अब तक शानदार रेस्‍पांस मिल रहा है।  फ़िल्म के प्रचारक हैं उदय भगत व रंजन सिन्हा । फ़िल्म के सह निर्माता है कुमकुम फिल्म्स ।   ———–Uday Bhagat (PRO)