nav-left cat-right
cat-right

Peharedar & Parivartan Two Short Films Will Be Released Shortly On All Digital Platforms...

दर्शको के समक्ष जल्द होगी पहरेदार व परिवर्तन

डिजिटल क्रांति के इस दौर में कम समय में अधिक मनोरंजन और संदेशप्रद बातों को दर्शकों तक पहुँचाने में सबसे बड़ा माध्यम अब शॉर्ट फ़िल्म बन गया है । डिजिटल प्लेटफॉर्म व सोशल मीडिया के ज़रिये

हर वर्ग के दर्शकों तक इसे पहुँचाया जा रहा है, साथ ही लोग इसमें काफी दिलचस्पी भी ले रहे हैं। इसी कड़ी में विज़न एंटरटेनमेंट पिक्चर्स ने “ही-मैन ऑफ इंडिया” का ख़िताब जीत चुके विनीत सिंह चंडेल को अभिनय के क्षेत्र में उतारते हुए दो शॉर्ट फ़िल्मों का निर्माण किया है । दोनों ही शॉर्ट फ़िल्म का लेखन और निर्देशन किया है जाने माने गीतकार प्रणव आर. वत्स ने और निर्माता हैं अरविंद सिंह ।

  

पहली फ़िल्म है “पहरेदार” जिसमे विनीत सिंह चंडेल के साथ साउथ की एक्ट्रेस पलक लालवानी , रंगराजन द्विवेदी , जावेद हैदर , केनिशा भारद्वाज , मास्टर दृश्य जैन , रेखा शर्मा , मुकेश के. सिंह और गणेश सिंह मुख्य भूमिका में हैं । प्रणव आर. वत्स ने बताया कि पहरेदार एक म्यूज़िकल ड्रामा है जो एक माँ-बेटे की कहानी को दर्शाता है । वहीं दूसरी फ़िल्म “परिवर्तन” बदलती पीढियों के बीच के अंतर की कहानी है। यह भी एक म्यूज़िकल फैमिली ड्रामा है । इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं विनीत सिंह चंडेल,  सिमरन शर्मा , गिरीश थापर , गीता गोपाल गोवेकर , ज़िया शेख़ तथा पप्पू प्रधान।

दोनो ही फ़िल्मों एडिटर हैं शिवा बायप्पा, संगीतकार अयान अली अब्बास, सुपरवइज़िंग प्रोड्यूसर संतोष आर. शर्मा, कार्यकारी निर्माता प्रशांत झा, क्रियेटिव हेड  कपिल पराशर, सिनेमेटोग्राफर अनिल ज़ेवियर व अंकित मिश्रा, गीतकार प्रणव आर. वत्स व आफरीन अनवर, सह निर्देशक अमित ठाकुर और मुख्य सहायक निर्देशक चंदन कश्यप हैं।

————Uday Bhagat (PRO)

Actor – Writer Pranav R. Vatsav Turns Director

अभिनय लेखन के बाद अब निर्देशन के क्षेत्र में प्रणव आर वत्स

अमूमन फ़िल्म जगत में ऐसे कम ही लोग होते हैं जो फिल्मो से संबंधित हर विधा को खुद में आत्मसात कर लेते हैं । एक ऐसे ही प्रतिभाशाली युवा है प्रणव आर वत्स जिन्होंने अभिनय से अपने कैरियर की शुरुआत की , फिर हिंदी और मराठी के कई फिल्मो में गीत लेखन के बाद अब निर्देशन के क्षेत्र में उतर गए हैं । बतौर निर्देशक उनकी पहली फीचर फिल्म जंगलम की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी । मूलतः बिहार के भागलपुर निवासी प्रणव ने अपनी शिक्षा दीक्षा वही से पूरी की है और अभिनय की शुरुआत भी वही से की । स्थानीय स्तर पर कई संगठनों से सम्मान पा चुके प्रणव ने फिर मुम्बई की ओर रुख किया और यहां उन्होंने अभिनय के साथ साथ संगीत जगत में भी अपना काम शुरू कर दिया । अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से प्रशिक्षित प्रणव वत्स ने कादर खान का थियेटर ग्रुप जॉइन कर लिया । दो साल तक कई क्षेत्रीय फिल्मो , टेलीविजन शो और थियेटर में अभिनय के बाद उन्होंने गीत लेखन का कार्य शुरू किया । लेखन प्रणव को विरासत में मिली थी क्योंकि उनके दादा जी स्वर्गीय जगदीश प्रसाद सिंह एक जाने माने कवि थे । कई धार्मिक अल्बम और कई छोटे बजट की हिंदी फिल्मों में उन्होंने गीत लिखा । प्रणव के कैरियर में टर्निंग पॉइंट तब आया जब उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर प्रसिद्ध कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने उन्हें कई फिल्मो में गीत लिखने का अवसर प्रदान किया ।

जिनमे हे ब्रो जैसी म्यूजिकल हिट फिल्म भी शामिल है । इसके बाद इश्क़ सरफिरा , तुतक तुतक तूतिया , एफ यू  जैसी चर्चित फिल्मे शामिल है । प्रणव के लिए साल 2018 काफी उम्मीदें लेकर आया है । प्रणव ने इस दौरान दो म्यूजिकल शार्ट फ़िल्म परिवर्तन और पहरेदार का निर्देशन किया और अब वे एक बड़े बजट की हिंदी फिल्म जंगलम का निर्देशन करने वाले हैं जिनके प्री प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है । इसके बाद प्रणव एक अन्य फ़िल्म जलेबी वाली गली शामिल है । बहरहाल ,  हरफनमौला भागलपुर के लाल प्रणव की मेहनत इस साल रंग लाने वाली है ।

First Poster of Film  LITTLE BOY  Launched by Shakti Kapoor....

First Poster launched of Little Boy at the auspicious occasion of Longte Festival at Itanagar on 15th of April 2018. Poster Launched of the Hindi Film “Little Boy” in Arunachal Pradesh on 15th of April 2018 in presence of Bollywood actor Shakti Kapoor and Shri Chowna Mein deputy Chief Minister and Tourism minister Shri jarkar gamlin Arunachal Pradesh . Little Boy is the First Bollywood Film, based on true story of Yumlam Achung, it is a hard hitting story of a little boy who becomes a powerful man, film is shot completely in Arunachal Pradesh and is ready for release.

Film is Written & Directed by Shiraz Henry. Produced by Yumlam Achung , Co-produced by Rebecca Changkija Sema , Music Abuzar and Lyrics Arafat Mahmood . Singers Sunu Nigam, Ash King , Dev Negi , KD & MD . Yuguvendra Pratap Singh , Chuzho Zhokoi , Rashmi Mishra , Rose Longchar , Shishir Sharma & Ehsaan Khan  . Editor Jeet Singh , Cinematograpger Ninad tambe and Creative Head Yashu Yadav.

  

फ़िल्म “लिटिल बॉय” का प्रथम पोस्टर, शक्ति कपूर ने रिलीज़ किया।

हिंदी फिल्म “लिटिल बॉय” का प्रथम पोस्टर, लोकप्रिय अभिनेता शक्ति कपूर द्वारा, ‘लोंगटे’ जैसे पवित्र धार्मिक अवसर पर दिनांक १५ अप्रैल २०१८ को ईटानगर, अरुणांचल प्रदेश में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बॉलीवुड के अभिनेता शक्ति कपूर के अलावा, श्री चोवना उप मुख्यमंत्री, अरुणाचल प्रदेश, एवं टूरिज़म मंत्री श्री जारकर गैमलिन उपस्तिथ थे। फ़िल्म “लिटिल बॉय” बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म है, जो सच्चाई पर आधारित है, यह कहानी ‘युमलम अचुंग के जीवन पर आधारित है, यह कहानी एक ऐसे बच्चे की है, जो संघर्ष कर अपने आप को एक बड़ा और बेहतर इंसान बनाता है। फ़िल्म की पूरी शूटिंग अरुणांचल प्रदेश में हुई है, और अब ये रिलीज़ के लिए तैयार है।

फ़िल्म का लेखन व निर्देशन शीराज़ हेनरी का है, निर्माण स्वयं युमलम अचुंग का, सह-निर्मात्री रेबिका चंगकीजा सेमा, संगीत अबुजर, गीत अराफ़ात महमूद, गायक सोनू निगम, ऐश किंग, देव नेगी, के डी और एम डी, युग्वेन्द्र प्रताप सिंह, चूज़हो जनोंकोइ, रश्मि मिश्रा, रोज़ लॉंगचर, शिशिर शर्मा और एहसान खान, संपादन जीत सिंह, कैमरा निनाद तांबे एवं क्रिएटिव हेड यशु यादव।

 

Wait For The Releasing Date Upcoming Movie Leera The Soulmate...

The release date of Leera The Soulmate is postponed. The film was supposed to release in February 2018 which was further postponed for April month but now the buzz is that film’s release is further postponed. Producer has still not decided the next release date but they have confirmed the news about its delay in release.

The teaser of the film has already created a buzz in the market. It has crossed 1 million views on YouTube. The maker of the film claims to be the first 100% VFX Bollywood film. This is the Bollywood debut of actress Leera Kaljai.

When Creator director Sumnash Sri Kaljai, he said- “I have decided to make the corrective action on that. For that I need to re-shoot few climax scenes. Due to this, we have to postpone the release date. We wish to have perfection in the film and I am sure that this film won’t just entertain the audience but also create a history in the industry.”

Anukavyam will help to popularise poems:  V Muraleedharan MP...

  • Anukavyam is an initiative of NRI entrepreneur Sohan Roy to make poetry more popular.
  • With an aim to promote poems an android application titled ‘Poet Roll’ also was launched.
  • A collection of 101 selected poems was released at a function held at Aries Plex (Audi 1 screen) on Tuesday. Eminent personalities from socio-cultural, political, business sectors attended.
  • Hollywood Director Sohan Roy is also the Chairman and CEO of UAE-based Aries Group.

Thiruvananthapuram (19.04.2018): At a glittering function, leading NRI entrepreneur Sohan Roy’s compendium of poems titled Anukavyam was launched. A collection of 101 selected poems was released at a function held at Aries Plex (Audi 1 screen) on Tuesday in the presence of eminent personalities from socio-cultural, political and business sectors.

Anukavyam is a unique way of presenting ongoing socially relevant issues in a few lines with the help of social media and technology.

While delivering inaugural address, Rajyasabha MP and former BJP State President V. Muraleedharan said “In today’s busy world, those who love poems do not get much time to read and as a result miss out lot of new and creative works. Anukavyam enables the reader to quickly understand and at the same time invoke thought processes like never before. This will also help make poems much more popular.”

Anukavyam presents poems in four to five lines in all its glory within with the help of high-tech pictures and background music said Sohan Roy who is also the Chairman and CEO of UAE-based Aries Group.

DC Books, one of the leading publishers, is publishing and distributing Anukavyam.

An exclusive android application for the promotion of poems titled ‘Poet Roll’, developed by Aries Estrrado, was launched by Santhigiri Ashram Organizing Secretary Swami Guru Ratnam Jnana Thapaswi. The USP of the application is user can experience audio and video versions of the poems.

  1. S. Sabarinadhan MLA, Malayalam University former Vice Chancellor K. Jayakumar, actor cum director Balachandra Menon, Novelist Prof. George Onakkor, Architect G. Shankar were the special guests.

It is the short but intense presentation that makes Anukavyam eye-catching. Deviating from the traditional lines of metaphors, Sohan Roy has taken up a short but straightforward way of writing poem.

Death of Madhu, a tribal youth of Attappadi, suicide of an NRI, the political murders of Kannur, rape of minors, the Syrian issue, petrol/diesel price hike and Tripura elections are some of few poems that gained popularity.

Palayam Imam V. P. Suhaib Moulavi, Evangelical Church of India Fellowship Bishop Rev. Dr. George Eapen, Ekalavya Ashram Head Swami Aswathi Thirunal,  Technopark CEO Hrishikesh Nair, Kerala Chalachithra Academy Deputy Director Bina Paul, Avittam Thirunal Adithya Varma, leading entrepreneurs Baby Mathew Somatheeram, Johny Kuruvilla, Dr. J. Rajmohan Pillai and Dr. Biju Ramesh also were present on the occasion.