nav-left cat-right
cat-right

Parth Singh Chauhan – My Ambition Is To Become Multi Talented Actor Like Salman Khan...

सलमान खान जैसा मल्टी टैलेंटेड एक्टर बनना चाहता हूँ : पार्थ सिंह चौहान।

“क्रीना” की शूटिंग के दौरान शहबाज खान से मैंने बहुत कुछ सीखा

—  पार्थ सिंह चौहान

बॉलीवुड इन दिनों परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। प्रयोग करनेवाले लोग सफलता के नये मापदंड स्थापित कर दर्शकों की रूचि बदलने में कामयाब  हो रहे हैं। निर्माता हरविंद सिंंह चौहान ने कुछ ऐसा ही प्रयोग किया है अपनी पहली फिल्म “क्रीना” के साथ, जो 8 जून को प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म में हालाँकि इडस्ट्री के कई वरिष्ठ कलाकार हैं मगर नायक एक नया लड़का है। जी हां यह लड़का फिल्म का हीरो होकर भी लड़का ही है। जी हां, “क्रीना” का नायक पार्थ सिंह चौहान अभी हाई स्कूल में ही पढ़ रहा है। हरविंद सिंह चौहान स्वयं हीरो नहीं बन सके थे। लेकिन अपने बेटेे पार्थ को  “क्रीना” का नायक बना कर उन्होंने अपनी इच्छा पूरी की। किशोर पार्थ से इस फिल्म को लेकर हुई बातचीत के अंश पेश किए जा रहे हैं:

◆  जब आपने पहली बार कैमरे का सामना किया तो कैसा अनुभव रहा ?

★  पहले शॉट में ही मुझे रोने को कहा गया। पहले तो हँसी आयी, फिर रोना आने लगा कि जबर्दस्ती रोऊं कैसे ? नहीं हो रहा था सही शॉट। चेहरे पर वो भाव ही नहीं आ रहा था जो चाहिए था। पहले शॉट में मेरे साथ शहबाज खान सर का भी काम था। जब मैं नर्वस होने लगा तब उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया। कुछ तरीक़े बताये, टिप्स दिए। मैं उनका कृतज्ञ हूूँ। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा।

◆ पहली फिल्म के लिए कोई ट्रेनिंग ली थी, वर्कशॉप, रिहर्सल किया था ?

★  जी नहीं। किसी ट्रेनिंग का समय ही नहीं मिला। शूटिंग के सिर्फ तीन महीने पहले मुझे बताया गया कि मैं फिल्म कर रहा हूँ। स्कूल छोड़कर कहीं ट्रेनिंग के लिए जाना मुश्किल था। इसलिए सीधे सेट पर गया।

◆  अभी किस कक्षा में पढ़ते हो, पार्थ ?

★  गोल्ड क्रेस्ट इंटरनेशनल स्कूल, वाशी, मुम्बई में आठवीं कक्षा में पढ़ता हूँ।

◆  ऐसा नहीं लगता कि बहुत कम उम्र में फिल्म लाईन में चले आए ?

★  देखिये फिल्म में क्रीना की जो उम्र है वह मेरी उम्र से मैच करती है। हाँ, मैच्योर हीरो के लिए मैं अभी बच्चा ही हूँ। लेकिन,कुछ साल में मैं भी मैच्योर हो जाऊंगा। हाई स्कूल और फिर कॉलेज भी पहुंच जाऊंगा।

◆  हीरो की हीरोइन भी होती है। फ़िल्म में तुम्हारी नायिका कौन है ?

★  तुनिषा शर्मा इसमे मेरी हीरोइन है। साथ में इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर्स हैं। जैसे, शहबाज खान, इंदर कुमार, दीपशिखा, सुदेश बेरी, सुधा चन्द्रन । फ़िल्म के संगीतकार दिलीप सेन है। ◆ फिल्म अब रिलीज पर है। फ़िल्म करने से पहले के पार्थ और अब के पार्थ मेंं क्या फर्क आया है ?

★  पहले का पार्थ नर्वस था। अब वह समझदार और आत्मविश्वास हो गया है।

◆  आगे क्या पढ़ने का इरादा है ?

★  मैं ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग करना चाहता हूँ।

◆  एक्टिंग और पढ़ाई में तालमेल कैसे बैठेगा ?

★  बैठ जायेगा, जैसे इस फ़िल्म को करने के दौरान बैठा, कुछ करने का जज़्बा हो तो फिर रास्ते निकल ही आते है।

◆  कैसा अभिनेेेता बनने की चाहत रखते है ?

★  सिर्फ चाहने से नहीं होता। लेकिन फिर भी आपने पूछा है तो मैं सलमान खान से प्रभावित हूँ। वह मल्टी टैलेंटेड एक्टर और स्टार हैं। एक्शन, रोमांस, कॉमेडी सब में परफेक्ट दिखते हैं।

Nagpuri Film Mauha Bags Many Awards At Jharkhand Film Festival...

झारखण्ड फ़िल्म फेस्टिवल में नागपुरी फ़िल्म ‘महुआ’ को कई अवार्ड्स ।

निर्माता सत्यन् श्रीवास्तव एवं निर्देशक संजय वर्मा की यह महिला प्रधान फ़िल्म सन्देश देती है,

हाल ही में रिलीज़ हुई शैल्ज़ा मूवीज़ के बैनर तले झारखण्ड की धरती पे बनी नागपुरी फ़िल्म ‘महुआ’ ने झारखण्ड फ़िल्म फेस्टिवल में अपने नाम कई अवार्ड्स कर लिए है। झारखण्ड सरकार की फिल्म पॉलीसी को आत्मसात कर निर्माता सत्यन् श्रीवास्तव एवं सह-निर्माता अविषेक आनंद द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक संजय वर्मा हैं, इस फ़िल्म को झारखण्ड फ़िल्म फेस्टिवल में न केवल कई श्रेणियों में नामांकित किया गया बल्कि कई कैटगरी में अवार्ड्स भी दिए गए।

जैसे  बेस्ट फ़िल्म के लिए निर्माता सत्येन श्रीवास्तव, बेस्ट स्टोरी बिलाल गुरु, बेस्ट गीतकार विजय प्रभाकर, बेस्ट डेब्यू ऐक्ट्रेस स्टेफी पटेल, बेस्ट सिनेमेटोग्राफर सुमित सचदेवा,के लिए नॉमिनेशन और अवार्ड्स मिले।

समाज की कुरीतियो और असामाजिक तत्वों से कैसे एक महिला लड़ती है और कैसे समाज को एक नया आयाम देती है इस महिला प्रधान फ़िल्म में यह दर्शाया गया है। यह फ़िल्म आज के युवा दर्शको को प्रेरणा दे रही है और दर्शक इस फ़िल्म को बेहद पसंद भी कर रहे है।

 

झारखण्ड के विभिन्न लोकेशनों पर फिल्माई गई इस संदेशपरक फिल्म के मुख्य कलाकार हैं- स्टेफी पटेल,प्रिंस सोंधी, अली खान, मनोज वर्मा शक्ति सिंह, पूनम सिंह, दिनेश देवा, काजल सिंह , राज सिन्हा, अजय घोष आदि, साथ ही साथ इस फिल्म में आईटम क्वीन ग्लोरी  भी आइटम सॉंग में अपने नृत्य का जलवा बिखेरती नज़र आ रही है।

इस फिल्म के लेख़क बलाल अंसारी और राजीव रंजन सिंह, कला निर्देशक श्याम जी संस्कार, और सिनेमेटोग्राफर सुमित सचदेवा हैं। इस फिल्म के लिए गीतकार विजय प्रभाकर और केशव केसरीया अमन द्वारा लिखे कुल 6 गानों को संगीतकार उपेन्द्र पाठक ने अपने मधुर धुनों से सजाया है।

Akhlesh Singh (PRO)

Varsha Naik and Sandip Soparrkar celebrate “USA Dance Day- Dance for a Social Cause” promoting the cause of drugs...

Part of an international series, this movement was created a decade ago by the visionary choreographer Dr. Sandip Soparrkar to help raise awareness about important social issues around the globe. This year’s chosen topic was Substance Abuse and Drug Addiction. With the help of the inspirational Varsha Naik and her Navrang Dance Academy, a transcendent evening of performance, community education and empowerment was arranged.  The event was held at J.P.Stevens High School, in Edison, New Jersey

The Event started with a beautiful musical rendition of the US national anthem and recital of the Indian National Anthem too.

The opening performance choreographed and written by Dr. Sandip Soparrkar was one of the most powerful and effective anti-drug messages. The audience was captivated by the narrative of the piece — the performers from Navrang Dance Academy including Varsha Naik helped bring the story to life in a way that made Dr. Soparrkar’s work easily accessible to all in attendance.

Later on, there were 11 beautiful dance performances from various talented artists. Multicultural and International Dance forms like – Bharatnatyam, Mohiniyattam, Colombian Salsa, Paraguay folk, Tap dance, Bachata, Indian folk, Tollywood, Ballroom, Bellydancing and Zumba fitness dance entertained the audience that evening. All encouraging the slogan Be high on dance not on drugs.

  

Dancers of many traditions came together for an evening of jaw-dropping performances and helped raise awareness about the dangers of Drug Addiction. Life was celebrated and honored through choreographed movement that uplifted the souls of all in attendance.

The Cheif guest and Keynote speaker for this years USA Dance Day was Lion Daniel M. Elkins. Mr Elkins is a professional drug prevention specialist and community mobilizer for the Delaware Prevention Coalition. He is also the charter president of Bellefonte Lions Club. Lion Daniel has dedicated himself to helping communities fight the rising drug epidemic in this nation.

Mr. Elkins said ” I would like to express my heartfelt gratitude to Dr. Soparrkar, Varsha Naik, and Navrang Dance Academy for hosting such a wonderfully positive event and for inviting me to participate. The outpouring of support from corporate sponsors, news media outlets, local government, and members of the community for this event is awe-inspiring. Everyone who helped Varsha Naik and Dr. Soparrkar make this incredible community event possible should be truly proud of their accomplishments.” He stressed on the importance on community support and education regarding the sensitive topic of drug abuse among teens and young adults.

Special guests of honor was councilmen of edison township Ajay Patil ,

Upendra J. Chivukula from State of New Jersey, Lion Armando Gurra  were also present at the event.

Dr. Sandip Soparrkar was thrilled to see the community attendance and said “For me Dance is not just a medium to entertain but even a way to educate and create awareness and I and overwhelmed with the way Varsha Naik has brought people to together celebrating dance.”

As a closing note Varsha Naik said, ‘Navrang Dance Academy promises to continue Dance for a Social Cause every year and we promise that each year we will try and bring to light various causes that are prevalent in the society.’

Many Dance group from and around New Jersey Area performed in International Concert like: Sowparnika Dance Academy  Malini Nayar, Step up Dance Jesse Yip, Kala Aradhana Dance and music Academy Smt. Lavanya Mahadevan, Nirmiti Dance school Seema Chandane & Aarushi Chandane, NJ dance and shows  Carolina Baez, Chaitanya Dance school   Sneha Reddy, Al RITMO de cali Mariana Dussan, Anne Hitchcock, Jonathan Ronen. The Event supported by Pyar.com, Seema and Col Virendra Tavathia , Komal Dangi, Prajakti Gupte, Poonam Singh , Sudendra and AnuKumari , Stephany Kim – Chohan,Sumathy Iyer,

Kaushal Kathwadia, Jyothi Bhuvanraj ,Pradeep Gupta , Raj and shilpa Pandya .

Message : Be high on Dance not on Drugs .

————Pigeon Media- (Abhishek Dubey)