nav-left cat-right
cat-right

Actor Ishmeet Singh – Little Known Facts

आज इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हर व्यक्ति जो सफल बनने की रेस में दौड़ रहा है वहां किसी आम व्यक्ति का सफल होना किसी चुनौती से कम नहीं.

आज के समय में कठिनाइयां हर किसी के जीवन में दीमक बनकर चिपका हुआ है लेकिन हर कोई इस कठिनाइयों का संघर्ष नहीं कर पाता  कई लोग अपनी सारी उम्र घटा देते हैं इस कठिनाइयों से उभरने में. आज हम हापुड़, न्यू दिल्ली, एन.सी.आर. के रहने वाले ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने मुंबई में पहुंचकर बॉलीवुड ग्लैमर के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की,जो अपने जीवन में काफ़ी कठिनाइयों का सामना कर अपनी चुनौतीपूर्ण जिंदगी को आसान और अहम बनाकर हम सबके बीच एक अभिनेता के रूप में है हम उस व्यक्ति की बात कर रहे हैं जो अपने परिश्रम और अपनी काबिलियत के सहारे हम सबके बीच एक उदाहरण के रूप में भी है.

   

इश्मीत सिंह हमेशा से ही खुली आंखों से सपने देखते थे और ना केवल सपने देखते थे  बल्कि उन सपनों को हकीकत में बदलने का संकल्प भी रखते थे

वह कहते हैं ना…

जब तक ना सफल हो,

नींद चैन को त्यागो तुम,

संघर्षों के इस मैदान को,

छोड़कर ना भागो तुम.

ठीक इसी तरह वह अपनी जिंदगी में सभी आने वाली मुश्किलों को नजरअंदाज करते हुए अपनी सफलता के पथ पर निकल पड़े और उन्हें शायद यह उम्मीद थी कि मेरी मेहनत बेकार नहीं जाएगी और शायद इसी वजह से आज हम सबके बीच उनकी अलग ही पहचान है.

उन्हें ना केवल अपने आप को एक मुकाम तक पहुंचाना था बल्कि अपने परिवार को भी साथ लेकर चलना था उनकी मां और उनके पापा के लाडले थे इश्मीत.उनके परिवार में उनकी माता जी जगदीश कौर जो गृहणी है और उनके पिता संतोष सिंह जी जिन्हें इश्मीत  ने अपनी 13 साल की उम्र में ही खो दिया.पर उनकी माता जी ने कभी इस चीज का एहसास होने नहीं दिया क्योंकि  हर संकट की घड़ियो सें  ढालने की सीख इश्मीत को देती रहती. इसके अलावा उनकी पड़ोसी अमरी देवी जिन्होंने इश्मीत सिंह के बचपन की परवरिश  में  काफी सहायता और सहयोग दिया आज वह हम सबके बीच नहीं है पर आज भी इश्मीत उन्हें याद कर रोते हैं और उनकी आदर करते हैं.

इन्होंने कुछ प्रसिद्ध सीरियल्स और शॉर्ट फिल्म में भी अहम किरदार की भूमिका निभाई है इसके अलावा उन्होंने थिएटर और पंजाबी नाटक, मॉडलिंग ,नृत्य ,संगीत एल्बम में भी काम किया है.उन्होंने एंड मॉडलिंग, प्रिंट और भी कई ब्रांड्स और कारपोरेट हाउस में काम करने का गौरव प्राप्त किया है

इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड हिंदी फिल्म ‘चोर कंपनी’ में एक गैंगस्टर “मलिक भाई” और फिल्म ‘ब्रीड’ में “परवेज राणा” के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई है.

Shammi Tiwari Signs Santosh Mishra For Coming Bhojpuri Film Krishna Leela...

शम्मी तिवारी ने कृष्ण लीला के लिए संतोष मिश्रा को किया अनुबंधित

किसी ने कहा है – “गुरुर मत कर अपनी जीत पर, तेरी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे हैं!”

जी हाँ, यह सूक्ति की एक एक शब्द बहुत कुछ बयां कर जाता है। भोजपुरी सिने जगत के फिल्म मेकर शम्मी तिवारी की एक और धमाकेदार प्रस्तुति शीघ्र ही दर्शकों के बीच होगी। वे भोजपुरी फिल्म कृष्ण लीला का निर्माण बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशन के लिए जाने माने लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा को अनुबंधित किया गया है।

भोजपुरी सिने इतिहास में यह पहली बार है जब किसी भोजपुरी फिल्म में टॉप से लेकर बॉटम तक की इक्कीस अभिनेत्रियां अपनी अदा का जलवा बिखेरते हुए नज़र आएंगी। फिल्म की मेकिंग और टेकिंग काफी अलग होने वाली है, बाकि फ़िल्म के नाम के अनुरूप फिल्म फुल इंटरटेनिंग होगी। इस फ़िल्म में सबसे खास बात यह होगी कि सिनेमाघरों में दर्शक दीर्घा में बैठा प्रत्येक सिनेप्रेमी  तालियां और सीटियां बजाने से अपने आपको रोक नहीं पायेगा। फ़िल्म के मुख्य कलाकारों के बारे में अति शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। फ़िल्म की शूटिंग कई मनोरम स्थलों पर जल्द ही शुरू की जायेगी।

Ramchandra Yadav (PRO)

KEVAL KUMAR LEO MEDIA DIGITAL BAGS NOBLE ASIAN AWARDS 2018...

ONE MORE FEATHER IN THE ALREADY DECORATED CAP OF KEVAL KUMAR EDITOR LEO MEDIA DIGITAL, A PROUD MOMENT OF ACHIEVEMENT, HONOUR FOR BEING AWARDED FOR NOBEL ASIAN AWARDS 2018, HELD  ON 15th AUGUST 72ND INDEPENDENCE  DAY BY  DR VIMAL RATHI, MR NIHHAAR OF TIRANGA CHALLENGE AT AURO UNIVERSITY SURAT.

THE SELECTED AWARDEES WERE FROM 34 CITIES  OF INDIA .

A WELL PLANED  AWARD FUNCTION FOR WHICH  Dr. VIMAL RATHI , MR NIHAARR JI, RAJKUMAR K. TIWARII JI DESERVES KUDOS !

ALL HAVE ACCEPTED THE CHALLENGE AND FELICITATED  !

      

AM THANFUL TO MY DEAR FRIEND  AND JAANE MAANE ACTOR OF SURAT MR RAJDEEP JI AND ACTOR ASHISH SIR FOR GIVING ME AND MY FRIEND PRODUCER  MUKESH MALHOTRA A VERY VERY  VIP TREATMENT AT SURAT  !

55 top social entrepreneurs who participated in Tiranga Challenge on Social Media felicitated with Noble Asian of the Year Award

Surat, Aug. 19  The digital frame of Tiranga Challenge went viral countrywide on Social Media in the ongoing month of August. An idiosyncratic idea was floated through this digital frame of using it along with the profile picture, planting a tree and challenging three other friends to plant a tree. This movement was launched in the beginning of August and rapidly caught attention of hundreds of people on Social Media and they started following it.

Beauty pageants, eminent social workers, doctors, businessmen and professionals from all over India joined this movement and planted a tree to support the cause. Top 55 people from across the country who helped to spread the movement pan India were felicitated by Noble Asian of the Year award on 15th August at Auro University auditorium, Surat. Mayor of Surat Jagdish Patel, MLA Sangita Patil and Corporator Rupal Shah graced this elite occasion as Guests of Honour.

The developer of this quirky idea Dr Vimal Rathi and secretary of Awareness Trust Pravin Vora quoted that they were happy to connect so many Indians with each other for the noble cause of Go Green through this digital frame, and more happier to see the plantations being done across the country because of the ongoing Tiranga Challenge.

GLIMPSES OF GURJEE KUMARAN SWAMI JI (OF 5TH SANATAN DHAM AT COMEDIA...

GLIMPSES OF GURJEE KUMARAN SWAMI JI (OF 5TH SANATAN  DHAM AT COMEDIA) WELCOMED BY SHRI B. N. TIWARI, SANJU JI AND SHUKLA JI AND Dinesh Chaturvedi JI (DADDU) OF FILM STUDIOS SETTINGS & ALLIED MAZDOOR UNION AT THEIR LAVISH OFFICE.

AT PRESS CONFERENCE THEY INFORM THAT THEY ARE WITH GUREE JI FOR 5TH SANATAN DHAM AT CAMBODIA WITH THEIR WORKER ARMY OF 65K+ TO JOIN 5TH SANATAN DHAM.

          

MR B. N. TIWARI WAS THERE IN CAMBODIA AT THE INAURGATION OF 5TH SANATAN DHAM WAS VERY HAPPY AND EXPLAIN THE BEAUTY OF 5TH SANATAN DHAM.

2 MINUTES SILENT WAS DONE FOR ATAL BIHARI VAJPAI  JI BY GURJEE KUMARAN SWAMI, BN TIWARI,  SANJU JI,  SHUKLA JI,  DADDU JI WITH MEDIA AND THEIR  STAFF.

AUSTRALIA’S AROMAS CAFE AND BISTRO NOW IN OSHIWARA...

The other nite it was the celeb-studded grand launch of Australia’s popular with family and friends Cafe known for its high-quality food and variety of drinks and amazing ambience now in Mumbai, Aromas Cafe & Bistro in Oshiwara, Andheri (W) with Beer & Wine theme. Vindu Dara Singh was the early-bird who came with his wife Dina Umarova. So did politico Krishna Hegde. Noted Bollywood writer-Director Neeraj Pathak whose movie Bhayaji Superhit starring Sunny Deol and Priety Zinta is ready for release, actor Mukesh Rishi, actress Deblina Chaki, singer Madhuri Pandey, anchor-writer Sweta Sharma strolled in to wish this new outlet all the best. TV-actor Rakesh Paul came later with his lady-friend and was seen enjoying the ambience.

The talking-point among the guests was the top quality of the food like the honey chicken with mashed potato, fish,Thai curry et al served there.

 

Currently, Aromas have several branches in Mumbai with launch of few more outlets on cards. General Manager Abhishek Gaba who spoke to media was optimistic about the success of the Aromas brand.

ओशिवारा के ” अरोमास कैफे ऍन्ड बीस्टरो ” में बीयर एंड वाईन के लांच पर सितारों की महफ़िल

शाहरुख खान की फ़िल्म परदेस और धर्मेंद्र, सन्नी देओल और बॉबी देओल की फ़िल्म “अपने” के लेखक और प्रीति जिंटा और सन्नी देओल की आने वाली फिल्म “भैय्या जी सुपर हिट” के डायरेक्टर नीरज पाठक, मुकेश ऋषि, विंदू दारा सिंह जैसी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ मुम्बई के अंधेरी ओशिवारा में स्थित “अरोमास कैफे” में ‘बीयर एंड वाईन’ के लांच पर मौजूद थीं। अरोमास कैफे के जीएम (ऑपरेशन्स) अभिषेक गाबा ने मुकेष ऋषि को केक खिलाकर इस नई पहल की शुरुआत की।

अभिषेक गाबा ने मीडिया को बताया कि अरोमास कैफे की मुम्बई आधा दर्जन शाखाएं हैं। अब ओशिवारा ब्रांच में न केवल खाना और कॉफी मिलेगी बल्कि बियर और वाइन भी मौजूद होगी। उन्होंने आगे बताया कि यहां चीज़ों के दाम न तो बहुत ज़्यादा हैं और न बहुत कम। यहां वेज और नॉन वेज दोनो किस्म की खाने की चीजें मिलती हैं। ओशिवारा एक ऐसा इलाका है जहां रिहायशी लोग भी आते है तो कॉरपोरेट से जुड़े लोग भी, साथ ही यह फ़िल्म इंडस्ट्री का भी केंद्र है ।

ओशिवारा में स्थित “अरोमास कैफे” में ‘बीयर एंड वाईन’ के लांच के अवसर पर कई मेहमान, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़, मीडिया कर्मी मौजूद थे। सब ने इसके खाने पीने की चीज़ों की प्रशंसा की, कुछ अलग डिशेज़ भी यहां मौजूद हैं। यहां जल्द ही एक सेलेब्रिटी शेफ के साथ कुछ विशेष अरेंजमेंट भी करने का इरादा जीएम अभिषेक गाबा रखते हैं। छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई