nav-left cat-right
cat-right

Anusmriti Sarkar’s Magic All Over India

Anusmriti Sarkar who has already created a buzz amongst the audience of Bengali and Tamil films, her music album ‘Magic’ has won the heart of audience. Since the release of Magic on YouTube, more than 13 lakh people have seen and liked this song, the song has created a grace from the fascinating Amin and Dawns in the Song. In the ‘magic’ song, the beautiful location of Goa has catch hold the eyes of viewers. For Magical Album, Vipul Kapoor has given his voice. Star Sanjay Garg has also made an impact by his moves in the song.

‘Magic girl’ Anusmriti thanks audience in different way!!

By the success of music album ‘magic’, actress Anusmriti Sarkar gave a gift to her followers by performing live dance on Facebook. The musical album which filmed Beautiful Location Goa while Sensation Anusmriti of Bengali and South films was shown performing tremendous dance at ‘Magic’ song in her bedroom. This suggests that the reminder is where the song is engrossed very much. Anusmriti was seen thanking love and support from the audience in her own way.

  

‘Jaane yeh kaisa ishq’ gives an exciting entry in Bollywood!

Bengal’s magic in bollywood Industry is once again going to create. The New Sensation, Anusmriti Sarkar of Bengali and South Films is going to make a big boost in Bollywood with ‘Jaane yeh kaisa Ishq’. Samar Varmani will be seen sharing screen as a co-star. In this film, full of love and romance, Samar will be seen falling in love with Actress Anusmriti with her beauty. The team of ‘Jaane yeh kaisa ishq’ are working hard to make this movie beautiful. The story of this movie is an emotional love story. The movie is directed by Arita and Saravjit singh.

Anusmriti to enter Hindi cinema with her 2nd debut Bollywood film.

After making the entry in Bengali and South Indian films, Actress Anusmriti Sarkar in her second Bollywood film ‘Oo Pushpa I hate tears’ can be seen showing various shades in her character. In this movie Anusmriti will be playing a lover’s as well as an emotional or serious role. There are five songs in the movie, which will make audience grooving. In this film, we will see the colors of Krushna Abhishek, Jayram karthik along with Anusmriti. This film is directed by Dinkar Kapoor and produced by Amulya Das.

Anusmriti Sarkar to share screen with Anupam kher in ‘one day: justice delivered’

After giving a successful career in Bengali and South Indian Films, Anusmriti Sarkar is ready to go back to back with three films. Her 3rd film ‘One day: Justice Delivered’ which includes veteran actor Anupam kher and Esha gupta, she will be seen sharing screen with them. With her beauty and acting she has already won the hearts of audience but she is getting to learn alot while working with Actor Anupam kher. The movie star cast includes Anupam Kher, Esha gupta, Rajesh Sharma, Kumud Mishra etc. The Film is directed by Ashok nanda and produced by Aloukik films.

World Champion Gaurav Sharma Becomes Ardent Fan & Follower Of Amitabh Bachchan...

अमिताभ बच्चन के मुरीद हुए विश्व चैंपियन गौरव शर्मा ।

पवार लिफ्टिंग में विश्व चैंपियन गौरव शर्मा बिग बी अमिताभ बच्चन के मुरीद हो गए हैं । अगले महीने अमेरिका के लास बेगास में होने जा रहे मिस्टर ओलंपिया में हिस्सा लेने जाने के पूर्व और हाल ही में यूरोपियन चैंपियन शिप में दो गोल्ड मेडल जीत चुके गौरव शर्मा ने अमिताभ बच्चन से अपने मुम्बई प्रवास के दौरान खेमचंद भगनानी के साथ अमिताभ बच्चन से  मुलाकात की । कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर हुए मुलाकात के बाद गौरव शर्मा ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें गोल्ड मैडल जीतने पर बधाई दी और ओलंपिया के लिए अग्रिम शुभकामना भी दी । उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन जितने बड़े स्टार हैं उतने ही अच्छे इंसान और स्पोर्ट लवर भी हैं। उन्होंने उनके पावर लिफ्टिंग खेल के बारे में कई सारी बातों की जानकारी हासिल की और हेल्थ टिप्स पर भी चर्चा की ।

अमिताभ जैसे महान शख्सियत से मिलने से पहले गौरव शर्मा काफी नर्वस थे लेकिन अमिताभ बच्चन ने मिलते ही जो अपनापन दिया उससे जल्द ही सामान्य हो गए । गौरव शर्मा ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन सच्चे देशभक्त हैं और देश के लिए पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं । गौरव शर्मा ने अपनी इस मुलाकात के लिए भूपेंद्र सर के प्रति भी आभार व्यक्त किया ।  आपको बता दें कि गौरव शर्मा दिल्ली के चांदनी चौक स्थित मंदिर के महंत भी हैं । 2016 में न्यूजीलैंड में हुए कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में उन्होंने चार गोल्ड मैडल हासिल किया था यही नही इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने दो गोल्ड मैडल हासिल किया था ।

प्रचारक अखिलेश सिंह है।

Inauguration of Sanyukut Vikas Party’s Maharashtra Karyalaya...

संयुक्त विकास पार्टी के महाराष्ट्र कार्यलय का उद्घाटन।।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफरोज खान ने महाराष्ट्र ऑफिस की ओपनिंग की ।संयुक्त विकास पार्टी के महाराष्ट्र कार्यलय का उद्घाटन बड़ी धूम धाम से किया गया.इसके उदघाटन में महाराष्ट्र और गुजरात प्रदेश के पद्दाधिकारी मौजद थे. महाराष्ट्र कार्यलय का उद्घाटन संयुक्त विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफरोज खान जी ने किया.

 

इस शुभ अवसर पर महिला राष्ट्रीय अध्याक्षा नैनी काज़मी जी, राष्ट्रीय साचिव अरुण भट्ट और सौरभ जी, युवा राष्ट्रीय सचि धनंजय सिंह जी,जितेंद्र मिश्रा जी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष (एमएस), उमा शंकर तिवारी जी (एमएस), प्रदेश उपाध्यक्ष तिवारी मामा जी (एमएस), आनंद शुक्ला जी गुजरात प्रदेश (एमएस), मुकेश जाकरिया जी प्रदेश महासाचिव, सुभाष यादव जी मुंबई प्रभारी, किरण उपाध्याय जी मुंबई महासाचीव,वलसाड जिलाध्यक्ष सुरेश भाई रबारी जी, वलसाड युवा अध्यक्ष मयूर भाटीवाला जी और तमाम करीकार्ता मोजूद रहे.इस अवसर पर अनिता करान्दे जी को पद उन्नति करते हुए महाराष्ट्र महिला महासाचिव घोषित किया गया और समाज सेविका आसमा शेख जी को मुंबई उपाध्याय बनाया गया. ठाणे जिला अध्याक्ष निमाराम पटेल जी अपनी पुरी टीम के साथ मौजूद रहे.  इस कार्यक्रम को सफ़ल बनने में नीमाराम पटेल जी और अनीता करान्दे जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस मौके पे बॉलीवुड के मशहूर  गायक अक्षय उपाध्याय जी ने अपनी आजाज का जदु बिखेर कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.संयुक्त विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफरोज खान जी ने यहाँ सभी पदाधिकारियों को मुबारकबाद पेश की। साथ ही साथ पब्लिश मीडिया को प्रचार प्रसार की भार सम्भाली है।

Mohd. Salamaat Sings For Music Album Love You Kahte Kahte...

मोहम्मद सलामत की आवाज़ में म्यूजिक एलबम “लव यू कहते कहते” का गाना रिकॉर्ड।

मुम्बई में स्थित लता मंगेशकर स्टूडियो में पिछले दिनों म्यूजिक एलबम “लव यू कहते कहते” का गाना रिकॉर्ड किया गया। सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन के अभिनय से सजी संजय लीला भंसाली की फ़िल्म “हम दिल दे चुके सनम” के गीत गाने वाले मोहम्मद सलामत की आवाज़ में रिकॉर्ड हुआ है। इस एल्बम में कुल 6 गाने होंगे जिसके संगीतकार अफ़रोज़ खान है जबकि इसके गीतकार और निर्माता कैलाश कौशल कुमार है। कौशल फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बने इस एल्बम में ये आर्टिस्ट दिखाई देंगे।

 

धनंजय सिंह, अक्षय उपाध्याय, प्रेरणा केसू और हरप्रीत कौर। इस रोमांटिक अल्बम की विशेषता ये होगी कि इसमे अलग अलग मूड के गाने होंगे। इसके वीडियो को फिल्मो के गीतों की तरह शूट किया जाएगा। संगीतकार अफ़रोज़ खान अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित है। गीतकार और निर्माता कैलाश कौशल कुमार का कहना है कि इस म्यूजिक एलबम के गीतों में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है वे बेहद खूबसूरत है, जिन्हें अफ़रोज़ खान ने बड़ी मधुरता से कम्पोज़ किया है। इसके गीत यूथ श्रोताओं और दर्शको के दिलो को छू जाएंगे। प्रचारक अखिलेश सिंह है।

Cinegoers Eagerly Waiting For Sanki Daroga – Pappu Yadav...

फिल्‍म ‘सनकी दरोगा’ का लोगों को है बेसब्री से इंतजार : पप्‍पू यादव

‘सनकी दरोगा’ को प्रमोट करने आये अभिनेता पप्‍पू यादव को गया बिहार के लोगों से प्‍यार

भोजपुरी के सुपर स्‍टार रवि किशन और अंजना सिंह स्‍टारर फिल्‍म ‘सनकी दरोगा’ 7 सितंबर से बिहार में रिलीज होने वाली है। लेकिन इससे पहले फिल्‍म की कास्‍ट प्रमोशन के लिए बिहार में है। इस प्रमोशन में फिल्‍म में अभिनेता पप्‍पू यादव भी शामिल हैं, जिन्‍होंने फिल्‍म में क्रूर राठी का किरदार निभाया है। पप्‍पू यादव फिल्‍म को लेकर जितने आशान्वित हैं, उतना ही मजा उन्‍हें फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान बिहार में आ रहा है। तभी तो पप्‍पू यादव ने फिल्‍म के एक प्रमोशनल इवेंट में कहा कि उन्‍हें बिहार और यहां के लोगों से प्‍यार हो गया है। बिहारी सबों को अपने दिल में बसा लेते हैं।

 

फिल्‍म को लेकर पप्‍पू यादव ने कहा कि यह फिल्‍म बलात्‍कार के खिलाफ एक अभियान है, जिसे रवि किशन ने खुद अपने बैनर तले बनाया और इसकी कहानी भी लिखी है। इस फिल्‍म का ग्राउंड इतना मजबूत है कि फिल्‍म के सभी कलाकार इससे जुड़ाव महसूस करते हैं। इसके अलावा जिन लोगों ने फिल्‍म का ट्रेलर देखा है, वे इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये बात हमें प्रमोशन के दौरान कई जगहों पर देखने को मिल रही है। सुधी दर्शक ट्रेलर देखकर ही मेरे किरदार को पसंद कर रहे हैं। अभी हम फिल्‍म के रिलीज तक बिहार में ही रहेंगे और लोगों के बीच जाकर न सिर्फ अपनी फिल्‍म ‘सनकी दरोगा’ को प्रमोट करेंगे, बल्कि रवि किशन के बलात्‍कार मुक्‍त भारत अभियान से लोगों को जागरूक करवायेंगे।

पप्‍पू यादव ने कहा कि बिहार की धरती सही मायनों में महान है। बिहार आकर मुझे ये पता चल रहा है कि सही में बिहार क्‍या है। हम प्रमोशन के दौरान कई जगहों पर कबड्डी खेल रहे हैं, जिसका मजा स्‍थानीय लोग भी उठा रहे हैं और सभी ‘सनकी दरोगा’ के मुहीम से जुड़ रहे हैं। हमारे लिए इससे अच्‍छी बात और क्‍या हो सकती है। बता दें कि इस फिल्‍म को सैफ किदवई ने डायरेक्‍ट किया है। फिल्‍म की को- प्रोड्यूसर प्रीति शुक्‍ला हैं और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म 7 सिंतबर से बिहार मल्‍टीप्‍लेक्‍स समेत बिहार के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसको लेकर पप्‍पू यादव को बेहद उम्‍मीदें हैं।

HUNGAMA MEDIA GROUP (Sanjay Bhushan Patiyala)