Posted by admin on Sep 23, 2018 in Breaking News, Exclusive News | Comments Off on Ashwamedh Yagya To Be Performed Announced At General Meeting By Dadashree Foundation
अश्वमेध यज्ञ के आयोजन हेतु महासभा ।
अश्वमेध यज्ञ का आयोजन चक्रवर्ती सम्राट किया करते थे। लेकिन, आज प्रजातंत्र के युग में भी यह संभव है और ऐसा किया भी जा रहा है। इस महायज्ञ के आयोजन की घोषणा हो चुकी है। गत दिन के. सी. कॉलेज ऑडिटोरियम, चर्चगेट में एक महासभा में इस महायज्ञ की घोषणा की गई।
दादाश्री फाऊंडेशन द्वारा संचालित इस महासभा में हास्य लेखक साईराम दवे की उपस्थिति में यह पावन घोषणा की गयी, महायज्ञ के विषय में जानकारी दी गई, इसका औचित्य बताया गया। यह महायज्ञ का गुजरात अवस्थित वलसाड़ के रोला रोड में दादाजी फाऊंडेशन स्थल पर अगले वर्ष १४ मार्च को शुभारंभ होगा। ठीक ४८ घंटे पश्चात १६ मार्च को प्रातः ११ बज कर २५ मिनट पर पूर्णाहुति होगी। महासभा के सह आयोजक एम्पल मिशन (डॉ. अनिल काशी मुरारका) और पंचवटी आयुर्वेदिक केन्द्र (प्रकाश कावथेकर) थे।
Posted by admin on Sep 22, 2018 in Latest News, News, Trending News | Comments Off on Jyoti Singh Learns Salsa From Sandip Soparrkar
Jyoti Singh is a very talented, award winning, and graceful actress who has tasted the charm of being on the peak of success in her career. The actress has out shined many in the industry with her beauty and acting skills, which she flaunts off very simply. She has mesmerised everyone with her acting, Singing and dancing skills time and again in her films. She also has directed and acted in her own film and won several awards, here and in USA film festivals, “Yadvi-The Dignified Princess” currently released in Hollywood, LA and New York. As Artist, She believes when words fail to express how you feel, then true artist expresses emotions, and feelings through singing, dancing, and acting.
For a while now she has been learning Latin and Ballroom dances at her friend and Bollywood renowned choreographer Sandip Soparrkar’s institute.
She is a trained bharatnatyum dancer which is a known fact but now she is putting up some new dance moves to her repertoire. She has been tirelessly training in dances like Salsa, Jive, Cha-Cha-Cha, Samba, Tango and Waltz. This is also a great opportunity for Sandip Soparrkar’s students to shake a leg with the gorgeous actress. They will enjoy her dancing company and for sure be the luckiest one to get some important tips from her Confirming the news Jyoti Singh Said, “Sandip is the best in sexy international forms of dance, especially Salsa, and other latino styles of dancing. He is super fun to work with and makes every class that I take with him a sheer delight no matter how hard the class is.”
Posted by admin on Sep 22, 2018 in Breaking News, Exclusive News, News | Comments Off on Vishwakarama Maha Pujan Ceremony Organised By Jharkhand Jankalyan Sewa Sangh Wadala In Mumbai
झारखंड जनकल्याण सेवा संघ वडाला द्वारा मुम्बई में श्री विश्वकर्मा महापूजा का आयोजन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का हुआ भव्य स्वागत
झारखंड जनकल्याण सेवा संघ वडाला द्वारा मुम्बई में पिछले दिनों श्री विश्वकर्मा महापूजा का आयोजन बहुत धूम धाम से किया गया। यहां काफी लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवा कर इस पूजा को सफल बनाया। यहां शाम को सामाजिक कार्यक्रम भी रखा गया।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जी भी यहाँ आए थे, जिनका हार्दिक स्वागत किया गया। प्रेम कुमार पांडेय और *अरविंद कुमार* (राष्टीय अध्यक्ष) *झारखंडवासी* *परिवर्तन संघ* का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम को आयोजित करने में। झारखंड से जुड़ी कई एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम हुआ। बाबूलाल मरांडी जी 2019 के चुनाव की तैयारी में भी लग गए हैं।
वडाला पूर्व मुम्बई में आयोजित इस शानदार प्रोग्राम के मुख्यअतिथि पूर्व नगर सेवक मनोज भाई संसारे थे। इसके संचालक लवकुश शर्मा, विनय राणा, नारायण गुप्ता, कपिल राणा, अध्यक्ष दीपक राणा, उपाध्यक्ष संजय राणा, सचिव किशोरी राणा, उपसचिव सीताराम राणा, कोषाध्यक्ष बिरजू राणा, उपकोषाध्यक्ष अजय राणा, लेखापाल नंदकिशोर राणा, रमेश राणा, पूजा प्रभारी संजय राणा, विजय राणा, अशोक राणा, जितेंद्र राणा हैं।
Posted by admin on Sep 22, 2018 in Breaking News, Exclusive News, News | Comments Off on Reservations on Aarthik Adhar Successful Program Held In Surat
सूरत में हुए आर्थिक आधार पर आरक्षण का सफल कार्यक्रम
सूरत में हुए आर्थिक आधार पर आरक्षण का कार्यक्रम काफी सफल रहा और मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा जी, प्रदेश के महासचिव आनंद शुक्ला जी, उपाध्याय उमाशंकर तिवारी जी, और अनकी टीम के सभी साथियों की मेहनत से यह प्रोग्राम कामयाब रहा। इस शुभ अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अफ़रोज़ खान जी ने आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की जिसको लोगो ने काफी सराहा। इस अवसर पर महाराष्ट्र की अध्यक्ष परी सिंघानिया ने जबरदस्त भाषण देते हुए आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग की।
इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्याय जगदीश मिश्रा जी, राष्ट्रीय सचिव रमेश सिंह जी, राष्ट्रीय युवा सचिव धनंजय सिंह जी, महाराष्ट्र की अध्यक्ष परी सिंघानिया जी, गुजरात प्रदेश उपाध्याय सुरेश भाई रबारी जी, गुजरात प्रदेश महासचिव मुकेश जखारीया जी, ठाणे जिला अध्यक्ष निमाराम पटेल जी, महाराष्ट्र महासचिव अनीता करांडे जी, सूरत जिला प्रभारी तुषार पटेल जी, सूरत युवा जिला अध्यक्ष राहुल पांडे जी और तमाम पद्दाधिकारी मौजूद रहे। इस मौक़े पर कई कलाकार भी आए थे। संयुक्त विकास पार्टी के राष्ट्रीय युवा सचिव धनंजय सिंह ने सब का शुक्रिया अदा किया।
Posted by admin on Sep 22, 2018 in Albums, Breaking News, Latest News | Comments Off on SEHER – Grand Launching of Music Video by Ashar Anis Khan
Exclusive News By Fame Media
A grand function was organised for launch of music video “SEHER” by Ashar Anis Khan & Zee Music Co, at ‘The View’. SEHER music was appreciated by all guest’s and media present on the occasion.
Main lead Salman Shaikh, who is already popular as a anchor and actor in TV Serials like ‘Aarambh – Kuch rang pyar ke aise bhi, etc’ was appreciated by everyone present.
Guest’s Sunil Pal entertained all the guests with his hillorious comment’s, Ali Khan (actor & politician) , Mandar Deshpande (Playback Singer) Prashant Pandey (Etv Bharat Ent.)Vikalp Mehta aka Akshay Kumar, gave their best wishes.
It is a Sifar Production presentation, where cast Salman Shaikh & Rashmi Rekha Ray, along with producer Ashar Anis Khan of Sifar Productions, Director Dipanshu Saini, DOP Vinod Chabbra, editor Meraj Ali, Himanshu Tiwari Di & Colurest Amit Mishra, prod. head Amit Kumat, art director Swarup Das and A.D Sumit Raj were present.
प्रतिभावान कंपोजर और गायक अशर का “सहर” लॉन्च।
संगीत की दुनिया में एक बार फिर एक नया नाम उभरकर सामने आया है। इस नए टैलेंटेड सिंगर का नाम अशर अनीस खान है और उनकी नई म्यूजिक वीडियो “सहर” का निर्माण ‘सिफ़र प्रोडक्शन’ ने किया है जिसे ज़ी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है। वीडियो में एक्टर मॉडल सलमान शेख और रश्मि रेखा राय की जोड़ी रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आएगी।
अभी हाल ही में “सहर” का वीडियो ‘द व्यू’ थिएटर अंधेरी में दिखाया गया, जहाँ उपस्थित मेहमान अभिनेता एवं हास्य कलाकार सुनील पाल, अली खान और ‘ब्लू फ्रॉग’ एंड ‘ट्रू स्कूल ऑफ म्यूजिक’ के को-ऑनर नितिन चांदी ने अशर की आवाज़ की भरपूर तारीफ किये, गायक मंदार देशपांडे, ई टीवी भारत के प्रशांत पांडेय और विकल्प मेहता उर्फ अक्षय कुमार ने भी इनकी सराहना की।
सुनील पाल ने कहा कि “सहर” अलबम के जरिये अशर का स्वर हर शहर में सुनाई देगा।
अशर ने बताया कि जब मैं गायकी मैंने अपनी रुचि के बारे में अपनी माँ को बताया तो वह पूछ बैठी कि सिंगर बनकर क्या करोगे। और मेरे माता पिता ने मेरी भावना की कद्र की और मैंने संगीत का विधिवत प्रशिक्षण ग्रहण किया। उनके ही आशीर्वाद के परिणामस्वरूप अब “सहर” एक बड़ी संगीत कंपनी द्वारा रिलीज होने जा रही है।
यह सिफर प्रोडक्शन की प्रस्तुति है, निर्देशक दीपांशु सैनी, कैमरा विनोद छाबड़ा, संपादक मेराज़ अली व हिमांशु तिवारी, कलर अमित मिश्रा, प्रोडक्शन हेड अमित कुमार और कला निर्देशक स्वरूप दस एवं ए डी सुमित राज हैं।