nav-left cat-right
cat-right

Rohit Pathak started shooting his next Movie – BAKRID...

Rohit Pathak who got fame through blockbuster movie Theeran, has very busy schedule in Tollywood cinema, he has started shooting of his next Tollywood project “BAKRID” staring VIKRANTH under the Banner of M-10 production house. Co.Dir Hariharakrishnan Ramalingam (Co.Dir of THEERAN) strongly recommend Rohit for this film. When asked about the film Rohit said ‘ While I was narrated the story I really liked the subject and I instantly said yes because these days very rarely you will find such cinema.

 

The story is very beautiful and I’m playing a very important role, a complete different character. I can’t discuss much about the subject at this point of time. But would definitely say that this film would take the Indian Cinema to a completely different level. I would like to thank my Dir.Jegadeesan Subu & Producer.M.S Murugaraj from the bottom of my heart for casting me and making me part of such a wonderful subject.

—–Abhishek Dubey (PRO)

Amar Dubey is all set for Directorial Debut

Indian films are mostly depending on its actors and directors never get that much praise from Indian audience. We have many best Bollywood debut directors in last 25 years, their debut movie were blockbusters and loved by Indian audience.

Hundreds of films release every year in India with many new directors but only few get success at box office. Now the one more name is going to add in this list Amar Dubey. Amar who held from UP is all set to make his directorial debut with untitled movie.

—–Abhishek Dubey (PRO)

World Champion Gaurav Sharma in the Darbaar of Lalbagh Ka Raja...

लालबाग के राजा के दरबार मे विश्व चैंपियन गौरव शर्मा

पावर लिफ्टिंग में विश्व चैंपियन गौरव शर्मा ने गणेश उत्सव के अवसर पर लालबाग के राजा के दरबार मे जाकर पूजा अर्चना की । गौरव शर्मा इन दिनों मुम्बई प्रवास पर हैं। पिछले दिनों उन्होंने कई नामचीन हस्तियों से मुलाकात की थी जिनमे अमिताभ बच्चन और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आदि शामिल हैं । गौरव शर्मा दिल्ली के चांदनी चौक स्थित हनुमान मंदिर के महंथ हैं और भगवान गणेश में गहरी आस्था रखते हैं । इसीलिये मुम्बई से दिल्ली रवाना होने के पूर्व उन्होंने  गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया ।

गौरव शर्मा ने कॉमनवेल्थ, एशिया व व‌र्ल्ड यूरोपियन समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में 12 से अधिक पदक हासिल किए , जिसमें आठ स्वर्ण पदक हैं। गौरव का मुश्किलों से लड़ने का जज्बा उन्हें असाधारण बनाता है। वर्ष 2011 में एक सड़क दुर्घटना में उसी पैर में चोट आई, जिसमें बचपन में गिरने से चोट आई थी। फिर पैर का आपरेशन हुआ। इसके बावजूद गौरव के पॉवरलिफ्टर का स्वर्णिम सफर जारी है। इसके पहले उन्होंने वर्ष 2007 में न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में चार गोल्ड पदक जीते।

—–Akhlesh Singh (PRO)

Gaurav Sharma World Champion Power Lifter Visits Lal Baug Ka Raja For Darshan...

लालबाग के राजा के दरबार मे विश्व चैंपियन गौरव शर्मा ।

पावर लिफ्टिंग में विश्व चैंपियन गौरव शर्मा ने गणेश उत्सव के अवसर पर लालबाग के राजा के दरबार मे जाकर पूजा अर्चना की । गौरव शर्मा इन दिनों मुम्बई प्रवास पर हैं। पिछले दिनों उन्होंने कई नामचीन हस्तियों से मुलाकात की थी जिनमे अमिताभ बच्चन और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आदि शामिल हैं ।

गौरव शर्मा ने  अगले महीने अमेरिका के लास बेगास में होने जा रहे मिस्टर ओलंपिया में हिस्सा लेने जाने से पूर्व गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया । आपको बता दें कि गौरव शर्मा दिल्ली के चांदनी चौक स्थित मंदिर के महंत भी हैं । 2016 में न्यूजीलैंड में हुए कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में उन्होंने चार गोल्ड मैडल हासिल किया था यही नही इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने दो गोल्ड मैडल हासिल किया था ।

—Akhlesh Singh (PRO)

Pakhi Hegde Auspiciously Welcomes Ganeshji On Ganesh Chaturthi...

पाखी हेगड़े ने धूम धाम से किया बाप्पा का आगमन।

भोजपुरी फिल्मों की खूबसूरत अदाकारा पाखी हेगड़े ने पहली बार अपने मुम्बई स्तिथ घर पर बाप्पा को विराजमान किया.डेढ़ दिन तक पाखी के घर पधारे गजानन की सेवा में पाखी ने कोई कमी नही रखी.बाप्पा के लिए पकवानों की भी काफी अच्छी व्यवस्था की गई.पाखी बाप्पा के आगमन से काफी खुश तो थी ही लेकिन उनके विसर्जन के दौरान भावुक हुई. घर पर एक खास मेहमान बनकर आये बाप्पा से पाखी ने सभी के लिए खुशी और समृद्धि मांगी.बात करे फ़िल्म में कमबैक की तो पाखी जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट के साथ दर्शको का मनोरंजन करने आएंगी.

    

बाप्पा के विसर्जन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पाखी ने बताया ” मुम्बई में कई सालों से रहने के बावजूद बाप्पा को हम घर नही ला पाए ,लेकिन इस साल बाप्पा स्वय आना चाहते थे इसलिए तो जो सपना इतने सालों में पूरा नही हो पाया वो इस साल हुआ.ऐसा लगता है मानो घर पर कोई छोटा बच्चा है जिससे हम सभी को लगाव हो गया है और अब वह बच्चा बड़ा होकर कही जा रहा है और अगले साल फिर से घर आएगा.”

फ़िल्म इंडस्ट्री में वापसी को लेकर पाखी हेगड़े ने बताया ” मैं अपने अलग बिज़नेस को लेकर फिल्मी दुनिया से दूर हो गई थी लेकिन अब मेरे दर्शको के मनोरंजन के लिए मैं जल्द वापसी कर रही है,कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलते ही जल्द में फिल्में कर सकती है”.

—Akhlesh Singh (PRO)