nav-left cat-right
cat-right

PAWAN SINGH – Maine Unko Sajan Chun Liya – First Look Out...

पवन सिंह की मैंने उनको सजन चुन लिया का फर्स्ट लुक आउट

गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह की भोजपुरी फ़िल्म मैंने उनको सजन चुन लिया का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। यह पोस्टर बहुत आकर्षक बनाया गया है, जिसमें पवन सिंह स्टाइलिश बाइक पर सवार पवन सिंह काफी हैंडसम लग रहे हैं। अदाकारा काजल राघवानी भी अपनी अदा का जलवा बिखेरते हुए नज़र आ रही हैं। बैक ग्राउंड में समुद्र का किनारा और किनारे पर ऊँची अट्टालिकाएँ बहुत ही रमणीय लग रही हैं।

उल्लेखनीय है कि अंबर खुशी फिल्म्स एंड इन्टरटेनमेंट के बैनर तले बन रही यह फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें दर्शकों के फुल इंटरटेनमेंट का ध्यान रखा गया है। सम्पूर्ण परिवारिक रिश्ते को एक सूत्र में पिरोने हेतु निर्मित की इस फिल्म के निर्माता एसपी चौधरी, बुच्ची सिंह व अजय कुमार चौधरी हैं। फिल्म का निर्देशन किया है सिनेमाटोग्राफर से निर्देशक बने देवेंद्र तिवारी, वे पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन किये हैं । उनका अब तक का छायांकन का अनुभव फिल्म के निर्देशन में बड़ा ही कारगर साबित हुआ है। फिल्म के सह निर्माता सत्येंद्र कुमार तिवारी, विमलेश सिंह व मधुरेन्द्र सिंह हैं। कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह हैं। लेखक सुरेन्द्र मिश्रा व प्रमोद शकुंतलम हैं। फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा हैं। गीतकार मनोज मतलबी, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल व जाहिद अख्तर हैं। फिल्म का गीत-संगीत बहुत कर्णप्रिय है। संकलन दीपक जऊल, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ एस मल्लेश, कला नाजिर शेख का है। मुख्य भूमिका में  पवन सिंह, काजल राघवानी, प्रीति विश्वास, बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह, उमेश सिंह, बिपिन सिंह, बालेश्वर सिंह, अयाज़ खान, अमित शुक्ला, जस्सी पा जी, लोटा तिवारी, संजीव मिश्रा, सोनिया मिश्रा, आर के गोस्वामी एवं मेहमान कलाकार अंजना सिंह  हैं।

—Ramchandra Yadav (PRO)

First Look of PAGAL KAR DIYA TOONE, Film being release all over by PEN N CAMERA...

Congratulations to Producer GIRISH N SOLANKI AND MEHMOOD ALI for the First Look of PAGAL KAR DIYA TOONE,  being release all over by PEN N CAMERA.

GLIMPSES OF PRODUCER Girish Solanki OF ADM ART PRODUCTION & Mehmood Ali OF PEN N CAMERA INTERNATIONAL’S FIRST LOOK OF FILM ” PAGAL KAR DIYA TOONE ” with world Famous International Iranian LIAN BAND by MOHSEN SHARIFIAN.

  

Produced by – GIRISH N SOLANKI, Directed by – SANDEEP KUMAR, Star Cast. MUGDA GODSE. ZUBAIR K KHAN. KABBIR HARISHTA,  DISHA, RAMESH GOYAL .

Exclusive pix BY DILIP RAJPUT

FITZUP COLLABORATES WITH ATMANTAN

MONSOON RETREAT

After accomplishing many influential tours and journeys, both in India and abroad, FitZup collaborated with Atmantan this time.

Atmantan is an international, luxury wellness destination in Mulshi, Pune. Atmantan’s approach towards fitness is about the holistic amalgamation towards the three essential and primary parts of human life i.e. Atma (soul), Mana (mind) and Tann (body). Individuals come here for integrated wellness retreats and programs, for the purposes of rejuvenation, relaxation, Detox, fitness and even to indulge in a pampering spa holiday. Nestled on a unique crystal hill, (that lends the land healing frequencies), Atmantan spans 42 acres of lush green valley, & has it abode in the Majestic Sahyadris, overlooking the pristine Mulshi Lake. Atmantan is the ultimate destination for reconnecting with yourself, revitalizing your body and refreshing your mind. It is a place for transformation.

  

Esteemed celebrities like Kishwer Merchant, Pryanca Talukdar, Pooja Gor, Riddhi Dogra, Sreejita De, FitZup Pro Athlete Sahil Rasheed and FitZup Athlete Mervin Majuran were a part of this retreat journey, a transformative and educational experience that is honed around the replenishment of their body, mind and soul.

Fun-filled activities and drills like range flow & fire workout, calisthenics workout, indoor water yoga by Atmantan, cooking class with Atmantan Head Chef, forest flow run around Atmantan followed by Tabata, were some of the activities organized by FitZup X Atmantan.

“I was surprised to see Atmantan wellness centre to be India’s first to truly understand fitness and wellness. Generally, such wellness centers are present in European countries but Atmantan Wellness Centre has taken the initiative to bring wellness in India. They focus on all three aspects of overall wellness – Mind, Body and Soul. They have a farm to kitchen concept where they grow the food which directly goes to the kitchen to cook and is later served to the guests. The luxury is no less than a 5 star hotel. The staff greets with Namaste giving the pure Indian touch to the centre. The Monsoon Retreat was truly an amazing experience with Atmantan Wellness. The project was executed with the well-known celebrities and influencers; soon it will be available to the public so that they can also experience the Retreat just like the celebrities”, said Sunny Arora, Founder of FitZup and Fitness Enthusiast about this celebrated fraternization.

Nikhil Kapur, Founder Director – Atmantan Wellness Resort, was indeed contented collaborating with FitZup… says, “We were excited to have FitZup at Atmantan, as the ideologies towards wellness sync between the both of us! It makes us really glad to see such brands closely working for healthier and fitter India and taking it to the next level with Atmantan which is known to rejuvenate the Atma Mana and Tann of oneself! Result-oriented wellness is what Atmantan is all about like FitZup, and we both believe in investing in one’s health for a fitter India!”

Daldal Films Poster Launched By World Champion Power Lifter Gaurav Sharma...

Exclusive News By Publish Media

भव्य समारोह में लांच हुई दलदल

विश्व चैंपियन पावर लिफ्टर गौरव शर्मा ने लांच किया फ़िल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर

निर्माता संजीव कुमार तिवारी व निर्देशक दीपक सिंह की भोजपुरी फ़िल्म दलदल एक भव्य समारोह में लांच कर दी गई । इस मौके पर फ़िल्म का पहला पोस्टर पावर लिफ्टिंग में कई गोल्ड मैडल जीत चुके गौरव शर्मा के हाथों रिलीज किया गया। संकट मोचन मीडिया एंड फ़िल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित व डीवीएस प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली दलदल की लॉन्चिंग के अवसर पर अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत , प्रवेश लाल , आदित्य ओझा , मधुवेन्द्र राय , संतोष मिश्रा सहित फ़िल्म जगत के कई जाने माने लोग मौजूद थे । दलदल में  भोजपुरी फिल्मो के हैंडसम हीरो गौरव झा और ऋतु सिंह मुख्य भूमिका में हैं ।

जबकि उनका साथ दे रहे हैं मनमोहन तिवारी,  राव रणविजय , नंदिनी वर्मा , सोनम उजाला , मास्टर आश्रय तिवारी , बेबी वाणी शर्मा और सुशील सिंह । छोटे पर्दे के बड़े सितारे मनमोहन तिवारी लंबे अरसे बाद भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपनी वापसी कर रहे हैं । दलदल के सह निर्माता हैं अनुराधा शुक्ला जबकि  गीतकार व संगीतकार हैं संतोष पूरी , एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा यादव , सिनेमेटोग्राफी करने वाले हैं अयूब अली खान , कला निर्देशक है मोहन मावा , असोसिएट डायरेक्टर हैं के के श्रीवास्तव नीरज , कोरियोग्राफर हैं राम देवन और महेश आचार्या , प्रोजेक्ट डिजाइनर हैं प्रवीण चंद्रा, प्रोडक्शन की कमान संभाली है जोश ने । निर्माता संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि दलदल की शूटिग आगामी 10 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर की जाएगी ।

——-Akhilesh Singh(PRO)

The Government Has Canceled The Permission For The Bhopal Convention – Mai ki Lalo...

‘माई के लालो’ से घबराई सरकार, भोपाल सम्मलेन की अनुमति रद्द की।

सवर्णो के तेज़ चल रहे आंदोलन के साथ ही ‘अखिल भारतीय संतजन परमार्थ सोसाइटी’ द्वारा एक बड़ा स्वाभिमान सम्मलेन १८ सितम्बर को भोपाल के शाहजहानी पार्क में होना तय हुआ था ।

इस सम्मलेन में साधु संतो द्वारा पूर्व से चली आ रही कुछ मांगो को लेकर शांतिपूर्वक ‘स्वाभिमान सम्मलेन’ आयोजित किया जाना था। इस कार्यक्रम की जोर शोर से चर्चायें सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर थी। ये देख कर शायद प्रशासन ने हाल ही में इस सम्मलेन की मंजूरी को निरस्त कर दिया है।

 

कथित सम्मलेन मे मध्यप्रदेश के जाने माने संत श्री  रामगिरि महाराज जी व आक्रामक भाषणों के लिए जाने जाते विख्यात वक्ता दीपक सारस्वत के सम्मलित होने की खबर थी, साथ ही हज़ारो की संख्या में साधु संत सम्मलित होने वाले थे।  प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम को निरस्त करने का वैसे तो कोई औचित्य नहीं दिखाई देता  पर आशंका इस बात की जताई जा रही है की इस फैसले से नाराज सवर्ण समाज अब कोई बड़ा क़दम उठा सकता है या ये आंदोलन कोई अलग मोड़ ले सकता है।