nav-left cat-right
cat-right

Gaurav Sharma, a great player Honoured With Mahatma Gandhi Leadership Award in the Parliament of London...

महान खिलाड़ी गौरव शर्मा को लंदन की पार्लियामेंट में मिला महात्मा गांधी लीडरशिप अवार्ड।

पॉवर लिफ्टिंग में विश्व चैंपियन गौरव शर्मा उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए बन गए हैं, एक मिसाल

पॉवर लिफ्टिंग में विश्व चैंपियन गौरव शर्मा को दुनिया भर में बहुत से पुरुस्कारों और अवार्ड्स से नवाजा गया है लेकिन हाल ही में लंदन में मिला उंन्हे महात्मा गांधी लीडरशिप अवार्ड उनके लिए बेहद खास रहा है, क्योंकि वह मानते है कि इस अवार्ड से हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का नाम जुड़ा है।

वीरेंद्र शर्मा एमपी के हाथों गौरव शर्मा को यह अवार्ड दिया गया। वीरेंद्र शर्मा एमपी हाउस ऑफ कॉमन्स लंदन के लेबर मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट हैं। एन आर आई वेल्फेयर सोसायटी ऑफ इंडिया (यूके चैप्टर) के जेनरल सेक्रेटरी गुरिंदर सिंह हैं, जिन्होंने गौरव को इस गौरव से नवाजा। गौरव शर्मा को महात्मा गांधी लीडरशिप अवार्ड से 25 अक्तूबर 2018 को उनके योगदान हेतु नवाजा गया जो उनके लिए एक बड़ा सम्मान है। गौरव शर्मा को इस अवसर पर एक गोल्ड मेडल और एक सर्टिफिकेट मिला है।

आपको बता दें कि हाल ही में यूरोपियन चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल हासिल कर चुके गौरव शर्मा ने अमिताभ बच्चन से भी मुलाकात की । कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर बिग बी से मिलने के बाद गौरव शर्मा का कहना था कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें गोल्ड मैडल जीतने पर मुबारकबाद दी और ओलंपियाड के लिए अग्रिम शुभकामना भी दी ।

गौरव शर्मा अमिताभ बच्चन के साथ अपनी मीटिंग को एक यादगार लम्हा मानते हैं बच्चन साहेब एक महान कलाकार होने के साथ साथ एक बेहतरीन इंसान और खेल के प्रति गहरी रुचि रखने वाले इंसान हैं। उनके दिल मे खिलाड़ियों के लिए भी बेहद प्यार है।

उन्होंने गौरव से पावर लिफ्टिंग के सम्बंध में बहुत सी जानकारी प्राप्त की और हेल्थ टिप्स को लेकर भी डिस्कशन किया। गौरव शर्मा ने बिग बी से अपनी इस मुलाकात के लिए भूपेंद्र सर का भी शुक्रिया अदा किया ।

उल्लेखनीय है कि गौरव शर्मा खिलाड़ी होने के साथ साथ दिल्ली के चांदनी चौक स्थित मंदिर के महंत भी हैं । 2007 में न्यूजीलैंड में हुए कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप मुकाबले में उन्होंने चार गोल्ड मैडल और इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने दो गोल्ड मैडल जीत कर देश का नाम रौशन किया था।

अब एक बार फिर लंदन में इस तरह का सम्मान पाकर उन्होंने न केवल अपना बल्कि देश का नाम भी सारी दुनिया मे रौशन कर दिया है। हम भविष्य में भी गौरव से यही आशा रखते है कि वह अपने कारनामो से देश को गौरवान्वित करते रहेंगे साथ ही नए खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा और एक मिसाल बनते रहेंगे।

—Akhlesh Singh (PRO)

Nadan Ishq Ba In Post Production

पोस्ट प्रोडक्शन में "नादान इश्क़ बा"।

संतराम के निर्देशन में बनी नेहा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी निर्माता योगेश कुमार की किशोरवय प्रेम कहानीवाली भोजपुरी फिल्म “नादान इश्क़ बा” अभी पोस्ट प्रोडक्शन में है और संपादन कार्य प्रगति पर है। अगले महीने तक पोस्ट प्रोडक्शन के सारे कार्य पूरे कर लिये जायेंगे और नवंबर / दिसंबर तक फिल्म प्रदर्शित हो जायेगी। मुख्य जोड़े को ऑडिशन द्वारा चयनित किया गया, जिसमें आशीष कुमार और प्रीति कुमारी सफल रहे।

  

आशीष रायबरेली और प्रीति गोरखपुर से हैं। इनके साथ अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, सी. पी. भट, जय प्रकाश, रितु पांडेय, अनु ओझा भी हैं। अंंजना सिंह और विद्या सिंह के आईटम नंबर्स हैं। कथा -पटकथा- संवाद अभय यादव, संगीत छोटे बाबा, गीत संतराम, मनोज मतलबी और आजाद सिंह, नृत्य निर्देशन संतोष सर्वदर्शी व चेतना, एक्शन शहाबुद्दीन और छायांकन डी. के. शर्मा का है।फिल्म की शूटिंग कन्नौज, आगरा और गोरखपुर में की गयी है। भोजपुरी में “शादी ब्याह”, “गांव के लाल”, “हिटलर” के बाद मराठी में “गडबड झाली” कर चुके संतराम की यह पांचवीं फिल्म है।

—Akhlesh Singh (PRO)

Dev Singh Honoured With Best Negative Role Award At Sabrang Bhojpuri Award 2018...

सबरंग भोजपुरी अवार्ड 2018 में देव सिंह को मिला निगेटिव रोल के लिए बेस्टब क्रिटिक अवार्ड
भोजपुरी सिनेमा में विलेन नयी पीढ़ी के शुमार देव सिंह को सबरंग भोजपुरी अवार्ड 2018 में निगेटिव रोल के लिए बेस्टि क्रिटिक अवार्ड से नवाजा गया। देव सिंह को यह अवार्ड 2017 में आई उनकी फिल्मों में बेहतरीन अभिनेय के लिए दिया गया। आशुतोष राणा, ऋतिक रौशन और अवधेश मिश्रा को अपना रोल मॉडल मानने वाले देव सिंह ने इस अवार्ड के मिलने के बाद खुशी जाहिर की और कहा कि भोजपुरिया दर्शकों का प्या र ही है, जो आज मुझे यह अवार्ड मिला। इस इंडस्ट्रीि ने मुझे बहुत कुछ दिया है। बहुत कुछ सिखाया है। खास कर भोजपुरी सिनेमा के अद्भुत अभिनेता अवधेश मिश्रा का मैं बेहद शुक्रगुजार हूं, क्यों।कि मेरी इस सक्सेकस में कहीं न कहीं उनका मार्गदर्शन है।


यूं तो देव सिंह का सपना फिल्मों में आने का नहीं था, मगर डेस्टिनी में विश्वा स रखने वाले देव सिंह आज इंडस्ट्री में काफी डिमांडिंग हैं। आज देव सिंह भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। ये सब कुछ उन्हों्ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और डेडिकेशन के जरिये हासिल किया है। तभी उनके पास आज कई फिल्मेंह हैं। वे अब तक रवि किशन, दिनेशलाल यादव निरहुआ, खेसारीलाल यादव, पवन सिंह, अरविंद अकेला कल्लूो सरीखे इंडस्ट्रीर के सुपर स्टािर्स के साथ कई फिल्मेंस कर चुके हैं, जिसमें उन्होंटने फिल्मफ क्रिटिक्स को प्रभावित भी किया है। वे विलेन के रूप में नए जेनरेशन के सबसे परफेक्टक अभिनेता हैं। यही वजह है कि हर फिल्मर में वे कुछ न कुछ नया करते नजर आते हैं। इस साल भी देव सिंह ने कई फिल्मों में अपना लोहा मनवाया है, तो कई और बड़ी फिल्में फ्लोर पर भी हैं।
Sravesh Kashyap(PRO)

Actor Abhishek Verma Celebrated His Birthday With Celebrities & Friends...

एक्टर अभिषेक वर्मा का जन्मदिन मुंबई के मशहूर पब में फिल्मी हस्तियों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

अभिषेक वर्मा के जन्मदिन को सरप्राईज रखा गया. जन्मदिन को सरप्राईज बनाने का प्लान अभिषेक की मम्मी ( मीना वर्मा), व पापा ( नरेश वर्मा )का था . इस प्लान को हैरी वर्मा व रमाकांत मुंडे जी के साथ मिलकर पूरा किया .

जन्मदिन पार्टी में फिल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियों ने अभिषेक वर्मा को बधाई देते हुए पार्टी को रोशन किया.

 

जिनमें मिस इंडिया व एक्ट्रेस सहिला चड्डा, फिल्म एक्टर आदी ईरानी, शिवा रीनदानी, दिनेश मेहता, प्रिंसेस, रमाकांत मुंडे, कास्टिंग डायरेक्टर हैरी वर्मा, वीरेन्द्र मिश्रा, विपुल शाह, राजेश कोरिल, राजू असरानी जैसी कई जानी मानी हस्तियां अभिषेक वर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहंचीं …..छायाकार : रमाकांत मुंडे

https://www.youtube.com/watch?v=AaAtf5YkWwU&

https://www.youtube.com/watch?v=rrqbSdwrmAI

Raghav Nayyar’s Fabulous Performance At Sabrang Film Award...

सबरंग फ़िल्म अवार्ड के भव्य फंक्शन में राघव नैयर का शानदार परफ़ोरमेंस।

फिल्म ‘हल्फा मचाके गईल’ फेम एक्टर कलाश्री पुरस्कार से सम्मानित

मुंबई के अथर्वा कॉलेज में छठे सबरंग फ़िल्म अवार्ड के फंक्शन को बड़ी भव्यता के साथ आयोजित किया गया।

यहाँ भारी भीड़ की मौजूदगी में देश विदेश से आए मेहमानों के बीच विभिन्न श्रेणी में पुरुस्करो का वितरण किया गया इस अवार्ड शो में कई कलाकारों ने अपने परफ़ोरमेंस से भी ऑडिएंस का दिल जीत लिया ।

भोजपुरी फिल्मो के बेहतरीन एक्टर राघव नैय्यर और सन्नी सिंह ने सबरंग अवार्ड फंक्शन में साथ मे डांस करके श्रोताओं और दर्शको का दिल जीत लिया। आपको बता दें कि सबरंग फिल्म्स अवार्ड भोजपुरी का सबसे बड़ा पुरुस्कार समारोह होता है, जहां तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद होती हैं। 2018 में राघव नैयर को कलाश्री का पुरस्कार भी दिया गया है। भोजपुरी फ़िल्म हल्फ़ा मचाके गइल में राघव नैयर मेन लीड में थे जो फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर एक कामयाब फ़िल्म सिद्ध हुई थी। यह बड़े बजट की एक ऐसी फिल्म थी जिसमें बहुत सारे कलाकार हिंदी फिल्मो के भी थे।

भोजपुरी फिल्म ‘हल्फा मचाके गईल’ में संभावना सेठ से लेकर पायल रोहतगी तक ने अपने डांस का हुनर दिखाया था। प्रेमांशु सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म को रमेश नय्यर ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में सारा खान, रंजीत, प्रेम चोपड़ा, रजा मुराद, एहसान कुरैशी, सुनील पाल, संभावना सेठ के साथ ब्राजीलियन एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्ला भी नजर आई थीं। इन सभी स्टार्स पर एक स्पेशल गाना फिल्माया गया था।

आपको बता दें किभोजपुरी फ़िल्म जगत के सबसे प्रतिष्ठित फ़िल्म अवार्ड सबरंग फ़िल्म अवार्ड 2018 में मेगा स्टार रवि किशन को बेस्ट ऐक्टर का क्रिटिक अवार्ड तो खेसारी लाल यादव को बेस्ट ऐक्टर के अवार्ड से नवाज़ा गया । वहीं काजल राघवनी को बेस्ट ऐक्ट्रेस तो अक्षरा सिंह को बेस्ट ऐक्ट्रेस ( क्रिटिक ) अवार्ड से सम्मानित किया गया तो आम्रपाली दुबे को मोस्ट पॉपुलर एक्टर फीमेल का अवार्ड मिला । पवन सिंह को बेस्ट सिंगर के अवार्ड से तो कल्पना पटवारी को बेस्ट सिंगर फ़ीमेल का अवार्ड मिला ।

———-Akhlesh Singh (PRO)