nav-left cat-right
cat-right

Grand music launch of Horror-comedy film KUTTE KI DUM...

Filmy celebrities attended a grand music launch of Horror-comedy film KUTTE KI DUM which was held in Mumbai. The film is written and directed by the multi-talented personality Sunil Patel who is also the music director, screenplay and lyrics writer of this film.

This entertaining film has a completely different concept that succeeds in raising curiosity and anticipation in the hearts of film-goers. Present at this auspicious occasion were well known Bollywood celebrities and the media who were left awestruck watching the trailer and the songs of this film which is produced by Sonika Patel, co-produced by Shubh Chandni Patel and presented by Satyendra Tripathi.

 

Tanya Daang, Jas Boparai, Lalit Singh Rao, Raj Rehman Ali and Sunny have enacted the main characters in this film. It is the story of four friends and a girl, Tanya who in particular spoke to the media how thrilled she is to get a break through this film.

Apart from the chief guest Saawan Kumar Tak, the limelight of the party was Bright Outdoor’s Yogesh Lakhani. Saawanji personally blessed the cast of KUTTE KI DUM and wished them all the success.

Explaining the significance of title of the film, the director Sunil Patel mentioned that it is that particular person who frequently makes the same mistake all over through their lives is referred to as a KUTTE KI DUM.

Producer Sonika Patel and co-producer Shubh Chandni Patel personally welcomed and greeted the guests expressing their gratitude for their presence.

Produced under the banner of Indian Curry Films, the music of KUTTE KI DUM is released through ZEE Music. The film’s all India promotion, distribution and marketing is handled by Naghma Khan of SHAAZ MEDIA ENTERTAINMENT and Shakeel Hashmi of BIG CURTAINS MEDIA.

Written and directed by Sunil Patel and produced by Sonika Patel the film releases on 2nd November 2018.

Pallavi Kulkarni Bollywood Actress Appreciated by Audience And Critics In Rakesh Sawant’s Tamil Film Amavasai...

Pallavi Kulkarni bollywood Actress who has played a vital role and and 2 songs in recently released Rakesh Sawant’s Tamil Film Amavasai has been appreciated by the audience and critics as well.

In a very short span of time charming sensational actress Pallavi Kulkarni has made her presence felt in Film industry, TV and regional films with her acting calibre. With just few releases to her credit but has become sensational sought after actress for many pivotal roles.

 

She has many films And Webseries nearing completion. With many new films starting soon for which dates and negotiations are in process. Her face is her fortune, acting, dancing & her figure is her additional plus point and her fantastic performance has made her one of the most praiseworthy leading lady of Hindi other regional films as well.

https://youtu.be/XOFhsxfnkY0

https://youtu.be/AclKnu8ClwU

https://youtu.be/AS2xpKjvwms

Amisha Patel – Rimmi Sen – Poonam Dhillon At The Launching Of Cinemirchi Productions House Pvt. Ltd....

अमीषा पटेल, रिम्मी सेन पहुंची सिनेमिर्ची प्रोडक्शन्स की लॉचिंग पर

ये जरूरी नहीं कि प्रोडक्शन हाउस की शुरूआत महज़ एक फिल्म से की जाए। सिनेमा का परिदृष्य बदल चुका है। अब प्रोडक्षन हाउस की लॉन्चिंग एक साथ दो फिल्मों से भी हो रही है। अमीषा पटेल, पूनम ढिल्लों, रिम्मी सेन, पंकज बेरी, कृप कपूर सूरी,राजीव निगम,तोची रैना,गिजेल ठकराल,रवि जांघु,आकृति भारती,मनोज गिरी,आदि कलाकारों व निर्देशकों की मौजूदगी में सिनेमिर्ची प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े निर्माता चंद्रकांत शर्मा और नीरज शर्मा ने बताया कि निर्देशक रूपेश पॉल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन कैसीनो’ और लेखक-निर्देशक रतन पसरीचा की फिल्म ‘लस्ट वाला लव’ की स्टोरी लाइन डिफरेंट है, जो दर्शकों को सोचने पर विवश कर देगी इसलिए दो फिल्मों के साथ हम अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरूआत कर रहे हैं और आगे चलकर भी म्यूज़िक एलबम्स, वैब सीरीज़, धारावाहिक व फिल्मों का निर्माण किया जाएगा।

 

मुंबई के सनएंडसैंड में हुए इस भव्य कार्यक्रम की शुरूआत राजस्थान के अग्निकुला ग्रुप के म्यूज़िकल बैंड से हुई और फिर रितु पाठक और इंद्राणी शर्मा द्वारा गाए गए आइटम गीतों की प्रस्तुति से समां बंधता गया जो फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन कैसीनो’ के लिए तैयार किए गए हैं जबकि फिल्म ‘लस्ट वाला लव’ का मोशन पोस्टर और कव्वाली व गीत के संगम को दर्शकों के सामने अनूठे अंदाज़ में पेश किया गया। इस फिल्म का संगीत सूफियान भट्ट ने दिया है। कार्यक्रम का संचालन अनुज वशिष्ठ द्वारा किया गया।

——Sanjay Bhushan Patiyala(PRO)

Actor Abhishek Verma Celebrated His Birthday With Friends & Celebrities...

एक्टर अभिषेक वर्मा का जन्मदिन मुंबई के मशहूर पब में फिल्मी हस्तियों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

अभिषेक वर्मा के जन्मदिन को सरप्राईज रखा गया. जन्मदिन को सरप्राईज बनाने का प्लान अभिषेक की मम्मी ( मीना वर्मा), व पापा ( नरेश वर्मा )का था . इस प्लान को हैरी वर्मा व रमाकांत मुंडे जी के साथ मिलकर पूरा किया . जन्मदिन पार्टी में फिल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियों ने अभिषेक वर्मा को बधाई देते हुए पार्टी को रोशन किया.

 

जिनमें मिस इंडिया व एक्ट्रेस सहिला चड्डा, फिल्म एक्टर आदी ईरानी, शिवा रीनदानी, दिनेश मेहता, प्रिंसेस, रमाकांत मुंडे, कास्टिंग डायरेक्टर हैरी वर्मा, वीरेन्द्र मिश्रा, विपुल शाह, राजेश कोरिल, राजू असरानी जैसी कई जानी मानी हस्तियां अभिषेक वर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहंचीं …..छायाकार : रमाकांत मुंडे

Uday Bhagat Honoured With The Best PRO Award At 6th Bhojpuri Film Award...

उदय भगत को मिला बेस्ट पी आर ओ का अवार्ड

मुम्बई – मुम्बई में सम्पन्न हुए छठे भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में जाने माने फ़िल्म प्रचारक उदय भगत को बेस्ट पी आर ओ के अवार्ड से नवाजा गया । उनके साथ बिहार के रंजन सिन्हा को भी इस अवार्ड से नवाजा गया है । उदय भगत और रंजन सिन्हा की जोड़ी को लगातार तीसरी बार इस अवार्ड से नवाजा गया है । पत्रकारिता से लेखन फिर जनसंपर्क के क्षेत्र में कदम रखने वाले उदय भगत फिलहाल भोजपुरी के कई दिग्गज सितारों के निजी प्रचारक भी हैं जिनमे रवि किशन ,निरहुआ , रितेश पांडे, आम्रपाली दुबे , अंजना सिंह , अक्षरा सिंह , शुभी शर्मा आदि प्रमुख हैं ।

इसी साल कोलकाता में आयोजित स्क्रीन एंड स्टेज सिने अवार्ड में भी उदय भगत व रंजन सिन्हा को बेस्ट पी आर ओ के अवार्ड से सम्मानित किया गया था । मूलतः बिहार के कटिहार निवासी उदय भगत ने भोजपुरी फ़िल्म जगत में प्रचार प्रसार को नई दिशा देने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है । दस साल के जनसंपर्क के कैरियर में लगभग तीन सौ फिल्मों का प्रचार प्रसार कर चुके उदय भगत को भारत सरकार द्वारा आयोजित भोजपुरी फ़िल्म फेस्टिवल में भी केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ के हाथों सम्मानित किया जा चुका है । उदय भगत ने हाल ही में फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा है और जाने माने लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा के साथ रवि किशन अभिनीत एक फ़िल्म छू मंतर के निर्माण की भी घोषणा की है