nav-left cat-right
cat-right

Smita Patil Still In The Hearts Of Her Fans Being Remembered On 63rd Birth Anniversary...

Namashka ,aaj Tai ( Smita Patilji ) ka 63rd birthday hain, per aaj bhi jab kabhi hum nukkadoon per natak kerne jate hain tu jaan ker hairat hoti hain ki un ke kaam ko, un ki aadakari ko log aaj bhi yaad kerte hain.

Aisa saubhagya shayad kuch hi kalakroon ko hasil hain ,jab tak cinema rehega ,smita patil ka naam yaad rakha jeegeya ..insaan chala jata hain per us ka kaam hamesha yaad rehata hain aur rahega … haapy birthday Tai

Grand Opening Of Sagar Jewellers Showroom At Borivali, Actress Tanisha Singh As Chief Guest...

बोरीवली में सागर ज्वेलर्स की शानदार ओपेनिंग एक्ट्रेस तनीषा सिंह गेस्ट के रूप में थीं मौजूद।

मुम्बई के बोरीवली में पिछले दिनों सागर ज्वेलर्स की शानदार ओपेनिंग हुई। इस अवसर पर बॉलीवुड और टॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तनीषा सिंह मेहमान के रूप में मौजूद थीं। आपको बता दें कि सागर ज्वेलर्स में हर किस्म के जेवरात उचित मूल्यो पर मौजूद हैं। यहां नए नए डिज़ाइन की ज्वेलरी उपलब्ध है। इस दुकान की एक और विशेषता यह भी है कि यहां जेवर लोन पर भी उपलब्ध हैं।

सागर ज्वेलर्स 91.6 हॉलमार्क ज्वेलर्स का एक शानदार एसी शोरूम है।

 

इस शो रूम का उद्घाटन गुरूजी श्रधेयय श्री राजाराम जी गुरुजी श्रधेयय श्री कृपाराम जी ने किया जबकि यहां चीफ गेस्ट के रूप में श्री शिवानंद शेट्टी एक्स कारपोरेटर मौजूद थे। बिज़नसमैन श्री चंद्रशेखर पुरोहित भी यहां गेस्ट के रूप में उपस्थित थे। आपको बता दें कि सागर ज्वेलरी का यह शोरूम मुंबई के बोरीवली वेस्ट में स्थित नेहा अपार्टमेंट में है, जो मंगलमूर्ति अस्पताल के करीब है।

इस शोरुम की गेस्ट तनीषा सिंह ने इस मौके पर कहा कि सागर ज्वेलर्स अपने आप मे एक खास शो रूम है, जहां महिलाओं की पसन्द के हर तरह के जेवर बहुत उचित दाम पर उपलब्ध हैं।

——-Akhlesh Singh(PRO)

Pratiksha Upadhay Actress Celebrated Her Birthday With Muhurat Of Jhansi IPS Bhojpuri Film...

अभिनेत्री प्रतीक्षा उपाध्याय ने अपने जन्मदिन पर किया फ़िल्म झांसी आइपीएस का मुहूर्त

अभिनेत्री प्रतीक्षा उपाध्याय ने अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के साथ साथ पिछले दिनों मुम्बई में एक भोजपुरी फ़िल्म झांसी आइपीएस का मुहूर्त भी किया। इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक कोडी एन प्रसाद हैं,जबकि इसकी निर्मात्री खुद प्रतीक्षा उपाध्याय हैं। फ़िल्म के संगीतकार चिन्नी कृष्णा हैं जबकि डीओपी गोपीनाथ हैं। मुम्बई के गोरेगाँव वेस्ट में स्थित आशुतोष फ़ूडज़ी में हुए इस शानदार इवेंट में अदाकारा प्रतीक्षा उपाध्याय का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया जहां फ़िल्म इंडस्ट्री के कई मेहमान मौजूद थे। सबने प्रतीक्षा को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी और बतौर प्रोड्यूसर उनकी फिल्म झांसी आइपीएस की कामयाबी की दुआ की।

इस अवसर पर बर्थडे का एक बेहतरीन केक भी काटा गया। कई मेहमान प्रतीक्षा के लिए तोहफे भी लेकर आए।

प्रतीक्षा उपाध्याय अपनी फिल्म झांसी आईपीएस को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फ़िल्म के पोस्टर में प्रतीक्षा का एक इंटेंस लुक दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि वह इस फ़िल्म में एक गंभीर किस्म का रोल करने जा रही हैं।

भोजपुरी सिनेमा में महिला प्रधान फ़िल्मे कम ही बनती हैं, ऐसे में झांसी आईपीएस जैसी वीमेन ओरिएंटेड मूवी बनाना प्रतीक्षा के लिए बड़ी बहादुरी और हिम्मत का काम है। इस फ़िल्म की पूरी ज़िम्मेदारी प्रतीक्षा के कंधों पर होगी मगर वह बेहद आत्मविश्वास से भरी नज़र आईं। उनका मानना है कि हीरोइन प्रधान फिल्मो को भी दर्शक पसन्द करते हैं। इस फ़िल्म की कहानी अच्छी है जो ऑडिएंस को अपील करेगी।

Akhlesh Singh(PRO)

Ishmeet Singh Celebrated His Birthday With His Beloved At His House Jannat...

हर साल की तरह इस साल भी इश्मीत सिंह ने अपना जन्मदिन यादगार बनाया, और यादगार हो भी क्यों ना जन्मदिन का मतलब केक काटकर पार्टी देकर नहीं, बल्कि इश्मीत जी की तरह उन गरीबों के साथ जन्मदिन मनाना और उन्हें अन्न दान करके उन लोगों के जिंदगी में भी खुशियां बांटना…

अपने इस खास दिन की शुरुआत उन्होंने अपने माता जी के आशीर्वाद से की और उनके इस खास दिन में शरीक होने उनके रिलेटिव्स भी आए…अपने व्यस्त जीवन को भूल कर इस खास दिन का उन्होंने भरपूर आनंद उठाया.

अपने प्रशंसकों और अपने चाहने वालों को उन्होंने तहे दिल से शुक्रिया कहा जिन्होंने खास दिन को और भी खास बनाया… इसके साथ ही इश्मीत जी जल्द ही कई प्रोजेक्ट्स और बिग बजट मूवी में अभिनय करने की तैयारी में है,अपने चाहने वालों को तो आनंदित किया ही और उन्होंने अपने बड़प्पन होने का सबूत भी दिया…

Bhojpuri Film Bitiya Chatti Mayee Ke Is Changing Scenario Of Bhojpuri Cinema...

फिल्‍म बिटिया, छठी माई केट्रेलर रिलीज़,बदल रहा भोजपुरी सिनेमा

छठ महापर्व पूजा पर आधारित यश कुमार की फिल्‍म ‘बिटिया, छठी माई के’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें यश कुमार कई शेड में दिख रहे हैं या यूँ कहें की यश कुमार अब तक के सबसे बेहतरीन रोल में दिख रहें हैं । एक बार फिर यश कुमार के इस जलवे को देख पुरा फ़िल्म उद्योग स्तब्ध है और ट्रेलर देख ऐसा लगता है जैसे भोजपुरी सिनेउद्योग बदल रहा है। भोजपुरी सिनेमा के अन्य कमर्शियल फ़िल्मों से अलग ,द्वीअर्थी संवाद व आइटम सोंग से अलग अश्लीलता मुक्त,पारिवारिक फिल्‍म की कहानी महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की मुहीम को आगे बढ़ाने वाली लगती है। बता दें कि छठ पूजा के थीम पर बनी अब तक की यह पहली फिल्‍म है, जिसमें यश कुमार,प्रीति सिंह और अंजना सिंह एक बार फिर से नजर आ रहे हैं। जबकि श्यामलि श्रीवास्तव फिल्‍म के ट्रेलर में छठ मईया की भूमिका में नजर आ रही हैं।

फिल्‍म ‘बिटिया, छठी माई के’ के ट्रेलर में यश कुमार एक ऐसे पिता का किरदार निभा रहे हैं, जिसका काफी सीधा-साधा गांव का एक निर्धन है। मगर उसकी ख्‍वाहिश एक बेटी की होती है और वह इसके लिए छठ मईया से मन्‍नत मांगता है। उसे बेटी मिलती भी है, वह उसकी प‍रवरिश कैसे करता है और फिर जब बच्‍ची बड़ी हो जाती है, तब उसे किन – किन कठनाईयों का समाना करना पड़ता है। ये सब फिल्‍म में रोमांचक तरीके से देखने को मिल सकता है। ऐसा दावा है फिल्‍म के निर्देशक सुजीत वर्मा का, जो ‘बिटिया, छठी माई के’ के जरिये डायरेक्‍शन के क्षेत्र में डेब्‍यू कर रहे हैं। फिल्‍म के निर्माता दीपक साह और निर्देशक सुजीत वर्मा हैं,जिन्‍होंने बिहार के महापर्व छठ पूजा को अपनी फिल्‍म से जोड़ कर लोगों तक एक संदेश पहुंचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

 

तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले निर्मित फिल्‍म ‘बिटिया, छठी माई के’ के बारे में अपने धुन के पक्‍के यश कुमार का कहना है कि इस फिल्‍म की कहानी पिता-पुत्री की संवेदनशील व मर्मस्पर्शी रिश्तों को दिल की गहराइयों तक छू लेने वाली कहानी पर बनाई गई है। इसमें मेरा किरदार बेहद सार्थक है और उसमें मैंने सेट पर भरपूर तरीके से जीया है। उन्‍होंने कहा कि पूर्वोतर भारत में छठ महापर्व अतिविशिष्ठ है। इसमें पूरा समाज इस महापर्व को बहुत ही हर्ष और आस्था से मनाता है, लेकिन आजतक इस विषय पर कोई फ़िल्म नहीं आ पायी थी। जिसे लेकर हम इस बार अपने दर्शकों के सामने हैं। मुझे लगता है कि यह फिल्‍म कई मायनों में अलग है, जो रिलीज के बाद दर्शकों को भी पता लग जायेगा। हमारी यह फिल्‍म छठ पूजा के अवसर पर रिलीज हो रही है।

बता दें कि फिल्‍म की कहानी यश कुमार व एस के चौहान की है। स्क्रीनप्ले व डायलॉग एस के चौहान ने लिखा है। पीआरओ सर्वेश कश्‍यप हैं। संगीतकार धनंजय मिश्रा, अविनाश झा घुंघरू हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कविजी, आजाद सिंह व मुन्ना दूबे हैं। छायांकन आर आर प्रिंस, नृत्य कानू मुखर्जी, राम देवन है। कार्यकारी निर्माता मोनू उपाध्याय हैं। फिल्म मुख्य कलाकार यश कुमार,अंजना सिंह, प्रीति सिंह,श्यामलि श्रीवास्तव,उधारी बाबू, बृजेश त्रिपाठी,अनूप अरोरा, अमित शुक्ला, बेबी अदिति मिश्रा, बेबी मन्नत शर्मा तथा राधे कुमार हैं।

——पी.आर.ओ (सर्वेश कश्यप)