nav-left cat-right
cat-right

Rewards Galore at R City Mall with Diwali Indiawali...

Mumbai, November 19: R City Mall, the biggest mall in Mumbai to shop for branded clothes & lifestyle products just had its massive prize distribution to close the grand, “Diwali Indiawali”, which ran for 3 weeks, was celebrated with an extravagant Indian flair. The gifting ceremony of the bonanza saw Pooja Chopra, ex Femina Miss India World in attendance to hand over the prizes to the lucky winners. R City gave away prizes worth INR 50 lacs which included a brand new Vento car, 3 domestic trips, 4 iPhones, 24 gold coins & gift vouchers to over 20,000 customers.

The flamboyance of a celebration also saw a flea market set up in the courtyard area where handmade products and fine artefacts from across India were displayed and sold. The traditional affair was amped up with special regional performances, & acts from the different parts of the country were showcased during the weekends which further added to the delight.

Mr Rajiv Malla, CEO, Malls – Runwal Group, says, “We received an overwhelming response from our customers. We are delighted to have gotten a record-breaking footfall of 9 lakh of visitors over the course of the 3 weeks.”

Mr Santosh Pandey – Head, R City Mall, says, “R City Mall believes in putting the customer first, always. This kind of seasonal celebrations have been planned to keep the customer experience and customer gratification in mind, and definitely, we received a massive response of appreciation from our most loyal customers. We will be planning for more rewarding campaigns in the upcoming year for all.”

Diwali Indiawali saw more than 20,000 eager participants for the shop and win contests, as well as over 50,000 raffle coupons, were filled. The traditional Indian touch added to the delight of the customers.

आर सिटी मॉल की दीवाली इंडियावाली कैंपेन का धमाकेदार समापन

मुंबई, 19 नवंबर: ब्रांडेड कपड़ों और जीवनशैली उत्पादों की रिटेल के लिए मुंबई में सबसे बड़ा मॉल आर सिटी मॉल ने अपना कैंपेन दीवाली इंडियावाली का समापन करने के लिए,बड़े पैमाने पर पुरस्कार वितरण किया।

यह कैंपेन 3 सप्ताह तक मनाया गया। वितरण समारोह की शान बढाइ पूर्व फेमिना मिस इंडिया पूजा चोपड़ा। वह विजेताओं को पुरस्कार देने के लिए उपस्थित थी।

आर सिटी 50 लाख रुपये के पुरस्कार दिए, जिसमें एक नई वेंटो कार, 3 घरेलू यात्राएं, 4 आईफोन, 24 स्वर्ण सिक्के और 20000 लोगो के लिए उपहार वाउचर शामिल थे।

एक उत्सव की चमक में मॉल में एक फ़्ली मार्किट भी स्थापित किया जहां पूरे भारत से हस्तनिर्मित उत्पादों और बढ़िया कलाकृतियों को प्रदर्शित और बेचा गया था। परंपरागत संबंध विशेष क्षेत्रीय प्रदर्शन के साथ बढ़ाया गया था, और देश के विभिन्न हिस्सों से कार्य सप्ताहांत के दौरान दिखाए गए थे।

मॉल – रनवाल ग्रुप के सीईओ श्री राजीव मल्ला कहते हैं, “हमें अपने ग्राहकों से भारी प्रतिक्रिया मिली। हमें 3 सप्ताह के दौरान 9 लाख आगंतुकों की रिकार्ड तोड़ उपस्थिति रही। ”

श्री संतोष पांडे – हेड, आर सिटी मॉल कहते हैं, “आर सिटी मॉल हमेशा ग्राहक को खुश रखने में विश्वास रखता है। इस तरह के मौसमी उत्सवों को ग्राहक अनुभव और ग्राहक संतुष्टि को ध्यान में रखने की योजना बनाई गई है, और निश्चित रूप से, हमें अपने सबसे वफादार ग्राहकों से सराहना की भारी प्रतिक्रिया मिली है। हम आने वाले वर्ष में सभी के लिए अधिक फायदेमंद अभियानों की योजना बना रहे हैं। ”

दीवाली इंडियावाली ने दुकान के लिए 20,000 से अधिक उत्सुक प्रतिभागियों को देखा और प्रतियोगिताएं जीतने के साथ-साथ 50,000 से अधिक राफल कूपन भी भरे। पारंपरिक भारतीय कार्यक्रम ने ग्राहकों की खुशी में चार चांद लगा दिए

Bihar Mahotsav will be held in Goa’s Pounda from November 22 to 24...

22 से 24 नवंबर तक गोवा के पौंडा में होगा बिहार महोत्‍सव 2018 का आयोजन

कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं कला संस्कृति निदेशालय,गोवा के तत्‍वावधान में आगामी 22 नवंबर से 24 नवंबर तक गोवा के पौंडा में बिहार महोत्‍सव 2018का आयोजन किया गया है। इस दौरान बिहार की गौरवशाली संस्‍कृति को गोवा की धरती पर दुनिया के सामने प्रस्‍तुत किया जायेगा। बिहार की पौराणिक लोकसंस्‍कृति, संगीत,पारंपरिक नृत्‍य आदि को समायोजित करता बिहार महोत्‍सव 2018 बिहार की सांस्‍कृतिक विरासत को दर्शायेगा। इसमें पूरे राज्‍य के कलाकार शामिल होंगे।कला संस्कृति एवं या मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि गोवा में आयोजित बिहार महोत्सव का उद्घाटन गोवा की राज्यपाल महामहीम डा.मृदुला सिन्हा जी करेंगी,जबकि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं गोवा के कला संस्कृति मंत्री श्री गोविंद गावडे मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।श्री ऋषि ने बताया कि गोवा में अभी टूरिस्ट सीजन है।इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिल भी चल रहा है,इस अवसर पर बिहार महोत्सव के आयोजन से गोवा के साथ दुनिया भर के लोगों के सामने बिहार की ब्रांडिंग का अवसर हमें मिल सकेगा।

कला संस्कृति मंत्री ने बताया कि बिहार महोत्‍सव 2018 की शुरूआत 22 नवंबर को पद्मभूषण शारदा सिन्‍हा की शानदार आवाज में लोकगीत के जरिये होगा। इसके बाद बिहार के पारंपरिक लोक नृत्‍य की प्रस्‍तुति लोक कला प्रदर्शन केंद्र, पूर्णिया द्वारा किया जायेगा। वहीं, रजनीश कुमार उप शास्‍त्रीय संगीत, रीता दास सरोद वादन, बेतिया के सुमित आनंद ध्रुपद गायन, बिहार संगीत नाटक अकादमी के द्वारा बिहार गौरव गान और राजीव रंजन कथक नृत्‍य का मनोरम प्रस्‍तुति देंगे।

मंत्री ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बिहार के कला भव की झलक दिखायी जाएगी दूसरे दिन 23 नवंबर 2018 को बिहार दर्पण, सुरांगन के जरिये बिहार दर्शन कराया जायेगा। नीतू कुमारी नूतन बिहार की लोकगीत की प्रस्‍तुति देंगी। उसके बाद चर्चित नृत्‍य नाटिका आम्रपाली का मंचन नीलम चौधरी करेंगी। वहीं, राम प्रकाश मिश्र ठुमरी की प्रस्‍तुति देंगे। अमर आनंद, रानी कुमारी और नीतू नवगीत और सत्‍येंद्र कुमार लोकगीत का रंगारंग प्रस्‍तुति देंगे। तो मो. इजराईल पमरिया नृत्‍य और प्रशांत मल्लिक के ध्रुपद गायन के साथ दूसरे दिन का समापन हो जायेगा।

इसके बाद बिहार महोत्‍सव 2018 के तीसरे और अंतिम दिन की शुरूआत बिहार संगीत नाटक अकादमी द्वारा बिहार के गौरव गान से होगा। उसके बाद भिखारी ठाकुर परंपरा की मशहूर भोजपुरी लोक गायिका चंदन तिवारी भोजपुरी लोकगीत प्रस्‍तुत करेंगी। वहीं, अनु सिन्‍हा उर्वशी नृत्‍य नाटिका प्रस्‍तुत करेंगी। वंदना ज्‍योर्तिमयी नज्‍म/गजल पेश करेंगी। अमित पासवान लोकगीत के जरिये लोगों के समक्ष होंगे। पूर्णिया कला रंग मंच द्वारा रोटी नाटक का मंचन भी होगा। कुमारी अभिलाषा शास्‍त्रीय गायन करेंगी। रंजना झा मैथिली लोकगीत प्रस्‍तुत करेंगी। दरभंगा के समित मल्लिक ध्रुपद और विश्‍वनाथ शरण सिंह द्वारा नौटंकी नृत्‍य नाटिका की रंगारंग प्रस्‍तुति के साथ बिहार महोत्‍सव 2018 का समापन हो जायेगा।

श्री ऋषि ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से बिहार की मुकम्मल सांस्कृतिक छवि प्रस्तुत करने की कोशिश की जाएगी।बिहार के खान पान की विशिष्टता, हस्तशिल्प,मिथिला चित्रकला,पहनावे के स्टाल लगाए जा रहे हैं। इस अवसर बिहार ललित कला अकादमी के द्वारा बिहार के विभिन्न शैलियों के साथ समकालीन कला के उत्कृष्ट चित्र प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

Bihar Mahotsav will be held in Goa’s Pounda from November 22 to 24 from November...

22 से 24 नवंबर तक गोवा के पौंडा में होगा बिहार महोत्‍सव 2018 का आयोजन

कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं कला संस्कृति निदेशालय,गोवा के तत्‍वावधान में आगामी 22 नवंबर से 24 नवंबर तक गोवा के पौंडा में बिहार महोत्‍सव 2018का आयोजन किया गया है। इस दौरान बिहार की गौरवशाली संस्‍कृति को गोवा की धरती पर दुनिया के सामने प्रस्‍तुत किया जायेगा। बिहार की पौराणिक लोकसंस्‍कृति, संगीत,पारंपरिक नृत्‍य आदि को समायोजित करता बिहार महोत्‍सव 2018 बिहार की सांस्‍कृतिक विरासत को दर्शायेगा। इसमें पूरे राज्‍य के कलाकार शामिल होंगे।कला संस्कृति एवं या मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि गोवा में आयोजित बिहार महोत्सव का उद्घाटन गोवा की राज्यपाल महामहीम डा.मृदुला सिन्हा जी करेंगी,जबकि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं गोवा के कला संस्कृति मंत्री श्री गोविंद गावडे मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।श्री ऋषि ने बताया कि गोवा में अभी टूरिस्ट सीजन है।इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिल भी चल रहा है,इस अवसर पर बिहार महोत्सव के आयोजन से गोवा के साथ दुनिया भर के लोगों के सामने बिहार की ब्रांडिंग का अवसर हमें मिल सकेगा।

कला संस्कृति मंत्री ने बताया कि बिहार महोत्‍सव 2018 की शुरूआत 22 नवंबर को पद्मभूषण शारदा सिन्‍हा की शानदार आवाज में लोकगीत के जरिये होगा। इसके बाद बिहार के पारंपरिक लोक नृत्‍य की प्रस्‍तुति लोक कला प्रदर्शन केंद्र, पूर्णिया द्वारा किया जायेगा। वहीं, रजनीश कुमार उप शास्‍त्रीय संगीत, रीता दास सरोद वादन, बेतिया के सुमित आनंद ध्रुपद गायन, बिहार संगीत नाटक अकादमी के द्वारा बिहार गौरव गान और राजीव रंजन कथक नृत्‍य का मनोरम प्रस्‍तुति देंगे।

मंत्री ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बिहार के कला भव की झलक दिखायी जाएगी दूसरे दिन 23 नवंबर 2018 को बिहार दर्पण, सुरांगन के जरिये बिहार दर्शन कराया जायेगा। नीतू कुमारी नूतन बिहार की लोकगीत की प्रस्‍तुति देंगी। उसके बाद चर्चित नृत्‍य नाटिका आम्रपाली का मंचन नीलम चौधरी करेंगी। वहीं, राम प्रकाश मिश्र ठुमरी की प्रस्‍तुति देंगे। अमर आनंद, रानी कुमारी और नीतू नवगीत और सत्‍येंद्र कुमार लोकगीत का रंगारंग प्रस्‍तुति देंगे। तो मो. इजराईल पमरिया नृत्‍य और प्रशांत मल्लिक के ध्रुपद गायन के साथ दूसरे दिन का समापन हो जायेगा।

इसके बाद बिहार महोत्‍सव 2018 के तीसरे और अंतिम दिन की शुरूआत बिहार संगीत नाटक अकादमी द्वारा बिहार के गौरव गान से होगा। उसके बाद भिखारी ठाकुर परंपरा की मशहूर भोजपुरी लोक गायिका चंदन तिवारी भोजपुरी लोकगीत प्रस्‍तुत करेंगी। वहीं, अनु सिन्‍हा उर्वशी नृत्‍य नाटिका प्रस्‍तुत करेंगी। वंदना ज्‍योर्तिमयी नज्‍म/गजल पेश करेंगी। अमित पासवान लोकगीत के जरिये लोगों के समक्ष होंगे। पूर्णिया कला रंग मंच द्वारा रोटी नाटक का मंचन भी होगा। कुमारी अभिलाषा शास्‍त्रीय गायन करेंगी। रंजना झा मैथिली लोकगीत प्रस्‍तुत करेंगी। दरभंगा के समित मल्लिक ध्रुपद और विश्‍वनाथ शरण सिंह द्वारा नौटंकी नृत्‍य नाटिका की रंगारंग प्रस्‍तुति के साथ बिहार महोत्‍सव 2018 का समापन हो जायेगा।

श्री ऋषि ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से बिहार की मुकम्मल सांस्कृतिक छवि प्रस्तुत करने की कोशिश की जाएगी।बिहार के खान पान की विशिष्टता, हस्तशिल्प,मिथिला चित्रकला,पहनावे के स्टाल लगाए जा रहे हैं। इस अवसर बिहार ललित कला अकादमी के द्वारा बिहार के विभिन्न शैलियों के साथ समकालीन कला के उत्कृष्ट चित्र प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

Grand Birthday of Ruby Machra winner of Mrs India Universe 2018...

A grand birthday celebration of Ruby Machra, who has recently won title of “Mrs India Universe 2018”, through ‘Being Tusshar Dhaliwal & Archana Tomer’, at Bombay Adda, in Santacruz Mumbai.

Lots of personalities from fashion and glamour field, along with Ruby’s family and friends, also lots of media person’s were present on the occasion. When media questioned, Ruby that whom she would give the credit of becoming a celebrity, she said “definitely to my husband Ranjit Singh Machra and my children’s, also I am here because of Tushar Dhaliwal and Archana Tomer, who not only encouraged me, but also groomed me, now because of Tusshar and Archana, I am going to participate in “Mrs Universe” contest.

    

Everyone congratulated her on Winning the crown and gave best wishes for her future on the Birthday eve.

रूबी माचरा “मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स २०१८” की विजेता का शानदार जन्मदिन समारोह।

रूबी माचरा, जिन्होंने हाल ही में ‘बीइंग तुषार धालीवाल एवं अर्चना तोमर’ के संग “मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स २०१८” की विजेता बनी, उन्होंने अपना जन्मदिन सांताक्रुज मुम्बई, के बॉम्बे अड्डा में बेहद धूमधाम से मनाया।

इस अवसर पर रूबी की साथी विजेता शमयुक्ता प्रेम, फैशन एवं ग्लैमर से जुड़े कई हस्तियां शामिल हुई, साथ ही रूबी का परिवार, मित्र और मीडिया के कई लोग भी शामिल थे। जब पत्रकारों ने रूबी से उनकी सफलता का राज़ पूछा, तो वो मुस्कुरा कर बोली ‘सबसे पहले मेरे पति रंजीत सिंह माचरा और मेरे बच्चे, साथ ही सबसे बड़ा योगदान तुषार धालीवाल जी और अर्चना तोमर जी का है, उनके प्रोत्साहन से मैं ना सिर्फ विजेता बनी, बल्कि अब अपने देश भारत का प्रतिनिधित्व “मिसेज़ यूनिवर्स” में करूंगी’।

इस अवसर पर उपस्थित हर किसी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

11th Ramleela show in a row in America by Varsha Naik...

Varsha Naik founder and CEO of Navrang Dance Academy in New Jersey organized 11th Ramleela show in New Jersey with Indo American Festival INC. It all began in the year 2012, when Varsha was given the task of choreographing a short version of Ramleela in ten minutes, this was the turning point for her life. One of the coordinators and president of Indo American Festival (IAF), offered her an opportunity to choreograph and direct the award-winning show “Ramleela” for their Dushahra Festival which was started by Late Shri Mangal Gupta ji. It was a challenge, which she took up as she knew she had to present the story in a

way that the audience in USA could understand and enjoy. Varsha was fascinated with the entire concept of the Ramleela. For her, it was not about repeating the same Ramleela that has been done in past years, it was about creating her own way of narrating the story.

The first show had 100 participants including Indian and non-Indian artists. The concept was based on Broadway Musical. This was the first time she had choreographed a two-hour musical drama, where she had started with 10 participants and ended up creating a show with over 100 participants including dancers, actors and even child artist. The show itself began with fifty people sitting and watching. However, as it went on, the audience began calling and texting their friends and families to come and watch. In no time, the event venue was filled with thousands of people watching and enjoying the show. Even the security guards struggled with controlling the masses since no one was prepared for such an amazing response.

After her first successful show there was no looking back. Last year, in 2017, there were close to eighteen thousand people watching the show and this year they crossed that number too as people not only from New Jersey but from all over east- coast of US drive down to enjoy the festival and watch the show. The event is completely free of charge for the community to come and enjoy the festivities. The main attraction still is Varsha Naik’s Ramleela, The burning of the “Ravan effigy”, a spectacular firework show, and shopping at the event.

Varsha says that her biggest supporter is her team. She feels, If the team is passionate about the project, the battle is half won. Indo- American Festival Inc, founded in 1998, is the only organization which celebrates Dushahra in USA by burning Ravan effigy. After the grand success of 2013, Indo- American Festival Inc took this play to another level and the performance was repeated in South Street Sea Port, New York in 2014. The fire work that year was done at Hudson river which was impeccable. Now the show happens every year at Long Island, New York and Edison, New Jersey. Since then every year the Musical RamLeela is performed twice a year. Adding new elements such as prop, costumes, and music to keep it fresh.

A musical theater drama is not only about the story line but also about the graphics and effects. “We have personally chosen and handpicked everything. The costumes are designed and made in India by Nalini Namjoshi and Rohini Kopargaonkar. The props are created especially for the show every year locally in New Jersey by talented artists” said Varsha. After this year’s successful show in New York and New Jersey, Varsha wishes and plans to take her show on the road to all the different cities and states and spread awareness about this wonderful Indian mythological saga.

2018 was the 20th year for IFA hosting this event and the 5th Year for Varsha Naik’s Navrang Dance academy to successfully perform on stage. Dushara festival and Ramleela are an important part for many Indian Americans here as it brings back memories from their childhood. It was extremely Cold this year, still people came with their family. “I feel extremely happy that through the medium of theatre and art Iam able to connect with the current generation and make them aware of Indian culture” said Varsha.