nav-left cat-right
cat-right

Film Artistes & Celebrities Visits At Mahayogi Mahamandleshwar Shree Pilotbaba’s Aakhada For 12 Day Programme For World Peace...

परयागराज उत्तर प्रदेश मे चल रहे कुंभ मेले की ख्याति जग जाहिर है ।इस साल 1फरवरी से 12 फरवरी इन 12 दिनो मे महायोगी महामंडलेश्वर पायलट बाबाजी कुंभ के सेक्टर 14के अपने अखाडे मे बहु उद्देशीय विश्व शांती की प्रेरणा के लिए  कार्यक्रम का आयोजन किया  गया है। इन कार्यक्रमो द्वारा पायलट बाबा देश और विश्व के प्रती अपनी भावना प्रकट करेगे।

  

इन दस दिनो के कार्यक्रम  मे मुम्बई से कई फिल्मी हासतीया शिरकत  कर रहे है।राखी  सावंत,सुदेश बेरी,जाकिर खान,बाबा के लिखे नदी, नारी और न्याय इस उपन्यास पर अपने अभिनय से रोशनी दालेगे ।भहाभारत के कलाकार आदरणीय  गजेन्द्र चव्हाण  जी अपनी टीम अर्जुन फिरोज खान,पंकज धीर, गूफी पेन्टल, अरून खन्ना , ज्योति खन्ना के शाथ  महाभारत का  प्रयोग सादर करेगे।अनुप जलोटा जी भजन का कार्यक्रम पेश करेगे तथा कवी समेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम सादर किये जायेगे ।इस कूभ मे देश विदेश से हजारो की तादाद मे बाबा के भक्तगन आये हूए है ।

Vikram Mastal & Antara Banerjee Sensual Song – Libas Released...

Over the years Hindi films have showcased some of the most sensual and seductive songs. This space brings to life an epic list of the hottest Bollywood songs. A theory has been prevailing since ages, among the Indian youngsters, that monsoon is a season to flourish love. But we don’t discuss about it, because romance and sex make the Indians feel very shy.   Lyricist Salim Ashfee has done an excellent work in choosing words that trigger your sensuality and romance to the top. Vikram Mastal and Antara Banerjee starrer movie Suspense most sensual song “Libas” got released today and no doubt, Vikram Mastal & Antara Banerjee can make anything look sensual and romantic, when they are together. The beautiful music by Nitesh & M. Salim sung by Arnab Dutta & Siddarth Hazarika.

  

Director / Producer Ajay Yadav has picked 8th of February 2019 to release his Bollywood venture SUSPENSE under the banner of Serene Films Starring Vikram Matsal, Antara Banerjee, Madhumita Biswas, Arun Mandola, Manisha Jain, Naina Shetty and others. Ajay’s SUSPENSE movie is based on a romantic and action suspense drama. Ajay Yadav who is super excited and eagerly waiting for the release for his film is busy with his team for promotion.

———–Pigeon Media (Abhishek Dubey)

Bollywood Film Facebook Wala Pyar Films First Poster Released on Social Media The Film Made In Jharkhand...

झारखण्ड में बनी बॉलीवुड फ़िल्म फेसबुक वाला प्यार का फर्स्ट पोस्टर,हीरोइन का चेहरा ढ़का और हीरो के हाथ में गुलाब।

मुम्बई/राँची।अक्की फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले झारखण्ड में बनी फ़िल्म फेसबुक वाला प्यार का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया।शूटिंग पूरी होने के बाद से ही फ़िल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिली हैं।खास कर झारखण्ड के दर्शकों को इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार हैं।फेसबुक में निर्देशक नारायण के साहू ने अपने टाइम लाइन पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा मेरी फ़िल्म फेसबुक वाला प्यार का पहला पोस्टर।सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही पोस्टर पर लाइक कमेंट और शेयर की शुरुआत हो गयी।

पोस्टर में हीरोइन का चेहरा ढ़का हुआ हैं।जबकि,हीरो हाथ में गुलाब लिए हीरोइन के पीछे खड़ा हैं।पोस्टर को देखने के बाद यह अनुमान लगाया जा सकता हैं कि यह फ़िल्म पूरी तरह से लव स्टोरी बेस्ड मूवी हैं।रिलीज की तारीख 14 फरवरी पोस्टर में लिखा हुआ हैं।यानी कि फ़िल्म वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज होगी।जो लवर्स के लिए एक तोहफा होगा।फ़िल्म की शूटिंग झारखण्ड में की गयी हैं।जो भी कलाकार हैं।उनमें मुख्य कलाकारों को छोड़कर बाकी सभी कलाकार झारखण्ड से ही हैं।फ़िल्म के निर्देशक और कैमरामैन नारायण के साहू हैं।जो झारखण्ड से ही हैं और अपना काफी समय मुम्बई में दिया हैं।इस फ़िल्म के निर्माता टिंकू कुरैशी हैं।फ़िल्म के गीतों को बॉलीवुड के दिग्गज व् लोकप्रिय गायकों ने अपनी आवाज दी हैं।सभी गीतों का संगीत राजा पंडित ने तैयार किया हैं।फ़िल्म के गीतों को सोनू निगम,अंकित तिवारी,अमन त्रिखा,सोनू कक्कड़ और श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज दी हैं।गानों के कोरियोग्राफर राजू खान,फ़िल्म के लेखक अभिनव गौड़ और गीतकार श्वेता राज हैं।फ़िल्म में मुम्बई व् झारखण्ड के क्षेत्रीय कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा हैं।जिनमें राहुल बग्गा,नैंसी ठक्कर,प्रिया सिंधु,मनमोहन तिवारी,राजेश शर्मा,अखिलेन्द्र मिश्र,शीतल अथानी,ज़ीशान व् अन्य का अभिनय हैं।फेसबुक वाला प्यार एक म्यूजिकल कॉमेडी और फैमिली ड्रामा फ़िल्म हैं।जो पूरी तरह से एक मनोरंजक फ़िल्म हैं।अब जब पहला पोस्टर रिलीज किया जा चूका हैं।तो उम्मीद हैं कि जिस तरह से पोस्टर को दर्शक पसंद कर रहें हैं,फ़िल्म को भी पसंद करेंगे।

———–Pigeon Media (Abhishek Dubey)

Machaan Films Muhurat Held In Mumbai Film Based On AIDS...

एड्स पर आधारित फिल्म “मचान”का मुहूर्त संपन्न

रंगमंच की दुनिया के प्रख्यात निर्देशक प्रेम सागर सिंह की आगामी एड्स पर आधारित फिल्म “मचान” का मुंबई द व्यू में सफलतापूर्वक मुहूर्त संपन्न हुआ l

इस अवसर पर लेखक व निदेशक प्रेमसागर सिंह ने बताया कि हमारी फिल्म “मचान” विकसित भारत के पिछड़े हुए गांव की वर्तमान दशा को बयां करेगी,आज भी हमारे समाज में कुंठित व संकीर्ण सोच है,हमारा देश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है परंतु अभी भी भारत के सुदूर इलाके का विकास व सामाजिक अवधारणा वही का वही हैl

  

फिल्म की शूटिंग मार्च माह से शुरू की जाएगी l

फिल्म का निर्माण कैटफिश मीडिया और अंशी फिल्म्स कर रही हैं l

फिल्म में जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता अरुण बक्शी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे,वहीं खलनायक की भूमिका लोकेश तिलकधारी निभा रहे हैं फिल्म के निर्माता प्रिंस मधुप और अंकित सिंह हैl फिल्म का प्रचार-प्रसार त्रिलोका  एंटरटेनमेंट मीडिया नेटवर्क संभाल रही हैl इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन, अभिनेता अरुण बक्शी,रमेश गोयल ,लोकेश तिलकधारी,राहुल सिंह ब्राइट आउटडोर के सी.एम.डी योगेश लखानी,इवेंट मैनेजर प्रमोद सिंह व त्रिलोका मीडिया नेटवर्क के सी.एम.डी राकेश रौनक सिंह मौजूद थेl

Actor Dev Chauhan’s Movie – The Pickup Artist – Makes It To An International Film Festival In New York...

Neo-Noir Feature Film “The Pickup Artist” is Officially Selected to be a part of East x Northeast International Film Festival in New York. The film features Dev Chauhan in a Leading Role who has acted in several movies like Moh Maya Money, Titli etc and will be seen in upcoming Movies like Sonchiriya and Dibakar Banerjee and YRF’s upcoming “Sandeep aur Pinki Faraar” which features Arjun Kapoor and Parineeti Chopra. The Pickup Artist is an engaging edge-of-the-seat suspense thriller with several socio-political undertones wherein Dev Chauhan plays a maniac cop who investigates a case of missing girls.. “Acting doesn’t get better than this.” exclaims the director Rohit Arora who believes that a talent like Dev is a gift to Cinema,

   

Dev has been a theatre actor for over than 30 years and has recently opened-up for cinema, already busy signing several movies while his performance in The Pickup Artist wins him International acclaim as an actor. The film is produced by Roar Picture Company and is due for domestic release this year.

While the article was being edited, the film is also selected for Dadasaheb Phalke International Film Festival in Mumbai.