nav-left cat-right
cat-right

Presenter Manu Patel’s And Resonance Digital’s Maiden Production Chhatrasal Goes On Floors...

With all the big production houses and A-list actors foraying into digital space, the new entrant is Chhatrasal. The show is considered to be the most expensive digital production ever on the web. It is touted to be the biggest historical show in the history of booming digital market in India.

Chhatrasal is produced by Resonance Digital, founded by Abhyuday Grover and Anadii Chaturvedi, under the same banner and presented by Mr. Manu Kumar Patel, Mr. Raman Patel and Mr. Narendra Patel, forerunners of Shri Prannathji Vaishvik Chetna Abhiyan.

The show is co-directed by Anadii Chaturvedi and Bhupesh. The Creative Director on the show is Rachell Ambrose and Music is composed by Hitesh Modak. The show is been shot at ND Studios, Karjat and Filmcity, Mumbai.

The primary cast of the show includes Jitin Gulati, who will be seen in the lead role of Chhatrasal, veteran Ashutosh Rana will be playing Aurangzeb. Popular television actor Manish Wadhwa plays the role of Prannath Ji, Manmohan Tiwari will be playing the role of Angad Rai. South actress Vaibhavi Shandilya plays Devkunvari and Miss India Gujarat 2018 Anusha Luhar will be playing Susheela in the show. Child actor Rudra Soni will be playing the younger Chhatrasal.

Presenter Manu Kumar Patel, forerunner of Parnami community of the world, says, “I am so thrilled and very excited to announce our upcoming show Chhatrasal. It is a great moment for of all us here in USA and Canada and everyone around the globe that Chhata is coming on web. Chhatrasal is a great hero of our Indian history who stopped the Mughal terror and plucked them from the mosaic of Hindustan and give the freedom to people to breath in the free air.

Elated producer Abhyuday Grover says, “I always wanted to venture into the digital space and with Chhatrasal, my dream has come true. I am really excited and thrilled about this debut production venture. I feel blessed to have such an amazing ensemble cast and crew and I am so looking forward for the show to come out this year.”

Director Anadii Chaturvedi adds, “It is an exciting phase for all of us to venture into digital production. Directing something like Chhatrasal is an absolute honour. I am sure that this show will definitely change the dynamics of historical shows on web.”

Lead actor Jitin Gulati shares, “Apart from it being a great opportunity, it is my absolute honour to bring to screen the legend of Maharaja Chatrasaal. Getting this part has been some sort of a divine luck for me and the more I am reading about him, the more I am certain that his life needs to be shared with the world. With a very passionate team at the helm, I am very confident that we we will make something engaging and entertaining. I truly feel that the world needs to know his story.”

A look at Ashish Kadyan’s Journey From A Model To An Entrepreneur...

One of the top models Ashish is going to open an entertainment hub soon in Delhi

People associated with the world of film, glamor and modeling are now also involved in some business. If you look in Bollywood, big stars, whether Shahrukh Khan, Salman Khan, Aamir Khan, Ajay Devgn or any other star, they are acting as well as in some other business today. The stars are producers also. There are also many stars who owns their studios or hotels. Now you take an example of Ashish Kadyan, one of the top models of the country. After making a big name in modeling, he has now become a entrepreneur too. Yes, model Ashish has stepped into the luxury restaurant area.

Very excited Ashish says, “since March 2017 I stepped into luxury restaurant cum lounge business.Gradually as the year passed by with the amount of learning and exposure I had acquired within the restaurant business it was time for me to expand my business horizons, hence with loads of hard work and blessings today I m opening an entertainment hub which will be consisting of multiple cafe/lounge / night club /boutique hotel. There will be a spectacular and luxurious outdoor and green atmosphere. I have also thought about the place, which I am sure will be accessible to everyone, because it is in Delhi’s heart – Qutub Minar Hotel. ”

Let us tell you that model turned entrepreneur Ashish Kadyan is from Panipat. After graduation, he pursued his passion for modeling. He wanted to make an identity in the fashion world. His confidence encouraged him to convert his passion into a career and started modeling. He has been modeling since 2011 and he has a ramp walk for many top designers.

Ashish, who has the courage to face any challenge, is very focused on his work and his passion. Despite his busy schedule, he has a special focus on his workout regime and diet. Proteins and running shoes carry with him whenever he travel.

Arjun Rampal is his icon and ideal model/actor. The reason to choose modeling career Ashish believes that he gets an opportunity to meet people who are not only from the business of fashion, but also from different industrial backgrounds. He also like to travel and discover different cuisines. Ashish recommends the aspiring models to focus on your work, that is the path to success!

मॉडल से बिजनस मैन बने आशीष कादयान की जर्नी पर एक नज़र !

टॉप मॉडल्स में से एक आशीष अब दिल्ली में जल्द ही एक इंटरटेनमेंट हब खोलने जा रहे हैं

फिल्म, ग्लेमर और मॉडलिंग की दुनिया से जुड़े लोग अब किसी न किसी बिजनस से भी जुड़े रहते हैं. आप बॉलीवुड में देखें तो बड़े से बड़े स्टार चाहे शाहरुख़ खान, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन हों या फिर कोई और आज वे सब एक्टिंग करने के साथ साथ किसी न किसी बिजनस में भी हैं. यह स्टार्स प्रोड्यूसर भी हैं. कई सितारों के स्टूडियो और होटल्स भी हैं. अब आप देश के टॉप मॉडल्स में से एक आशीष कादयान को ले लें. मोडलिंग में एक बड़ा नाम करने के बाद अब वह एक बिजनसमैन भी बन गए हैं. जी हाँ मॉडल आशीष ने लक्जरी रेस्टोरंट के क्षेत्र में कदम रखा है.

बेहद उत्साहित आशीष कहते हैं ”मार्च 2017 से मैंने लक्जरी रेस्तरां और लाउंज के व्यवसाय में कदम रखा है. इतने समय में मैंने बहुत कुछ सीखा और अपने व्यवसाय को विस्तार देने के लिए अब कड़ी मेहनत और लोगों के आशीर्वाद के साथ मैं जल्द ही एक मनोरंजन केंद्र खोल रहा हूं जिसमें शामिल होंगे कई कैफे / लाउंज / नाइट क्लब / बुटीक होटल। वहां शानदार और आलीशान आउटडोर और हरा भरा वातावरण माहौल होगा. मैंने इस तरह के आईडिया के साथ उस स्थान के बारे में भी विचार किया है,जो मुझे यकीन है कि सबकी पहुँच में होगा, क्योंकि यह दिल्ली के दिल में है – क़ुतुब मीनार होटल.”

आपको बता दें कि एक मॉडल से उद्यमी बने आशीष कादयान पानीपत से सम्बन्ध रखते हैं. ग्रेजुएशन करने के बाद ही उन्होंने मॉडलिंग के लिए अपने जुनून को आगे बढ़ाया। वह फैशन जगत में अपनी एक पहचान बनाना चाहते थे. उनके आत्मविश्वास ने उन्हें अपने जुनून को कैरियर में बदलने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी। वह 2011 से मॉडलिंग कर रहे हैं  और कई टॉप के डिजाइनरों के लिए उन्होंने रैम्प वाक किया है.

किसी भी चुनौती को कुबूल करने की हिम्मत रखने वाले आशीष अपने काम और अपने जूनून को लेकर बेहद केंद्रित रहे हैं। अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद वह अपने वर्क आउट और आहार पर विशेष ध्यान केंद्रित रखते हैं। जब कहीं वह सफ़र करते हैं तो प्रोटीन और दौड़ने वाले जूते अपने साथ ले कर जाते हैं.

अर्जुन रामपाल को अपना आइकन और आइडियल मानने वाले आशीष मॉडलिंग करियर को चुनने की वजह यह मानते हैं कि यहाँ उन्हें उन लोगों से भी मिलने का मौका मिलता है जो न केवल फैशन के व्यवसाय से हैं, बल्कि अलग अलग औद्योगिक पृष्ठभूमि से भी हैं। उन्हें यात्रा करना और विभिन्न व्यंजनों की खोज करना भी बहुत पसंद है। आशीष इच्छुक मॉडल को यह सलाह देते हैं कि अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें, यही सफलता का मार्ग है! “

Julia Bliss Awarded with WOW Awards for India’s one of best Female DJ...

When you look at life in all its splendor despite coming up the hard way, hone your skills and emerge a phoenix from the ashes in all its fullest resplendence, it is indeed wow!  WOW Awards, that took place this weekend, felicitated women from all walks of life. The award, by Shobha Arya, saw several awardees this year.  Julia Bliss one of the India’s best female DJ received WOW award 2018. Bliss was born in Omsk City, south-west Siberia is a Russian citizen. She completed her graduation in IT and management from Omsk University. Julia started her Bollywood career in 2008 (but Debut with ghost in 2012). After making her wave in Music and DJ industry now she is open for Bollywood Projects. Speaking on the occasion Bliss said, “I feel truly humbled that Shobha Ji recognized my work she has awarded me with WOW awards 2018. With this award in my hand I promise that I will continue to introduce various world Music to music lovers and try and bring the world closer though my art form.”

 

While talking to media Ms. Shobha Arya says, The WOW Awards team & the brainchild behind putting up this incredible project for the industry together – “A great life is a collection of ‘WOW’ moments & we are glad to have Julia Bliss.

Shiivam Tiwari at Dalmia Lions Utsav 2018

Bollywood director and Actor Shiivam Tiwari was a chief guest at “Dalmia Lions Utsav 18”. Bollywood film 22 Days was released in September which got rave reviews, directed and acted by Shiivam Tiwari.  The famous “Dalmia Lions Utsav 18” Fest is organized on 20th and 21st December, 2018 at the famous Dalmia Lions College of Commerce and Economics in Malad. The theme of the DLU 2k18 or the mesmerizing fest is ‘Yugen’ – Engage with Nature’s exhilaration. Yugen is the original Japanese word and its real meaning is the mystery and deep awareness of nature.

    

Over the decades, we have been trying to save and protect our nature. If we really care about our environment and nature, then we can definitely protect it. Keeping this in mind, cyclathon is organized on 15th December 2018 under Road to D. L .U. This Cyclathon will be from Dalmia College to Chota Kashmir Aarey Colony. This venture ends in college campus. After this, the students of Dalmia College are going to give paper bags to local retailers in Malad, Kandivali and Borivali areas. That is exactly what walkathon is organized on 16th December. The event will witness some of media veteran which include Mr. Karl Gomes who has been working as creative director with huge companies like DDB Worldwide and Mudra advertising, Arc Worldwide and is now currently working as a creative director at Rediffusion Y&R and Miss India Tourism 2014 & 2015 Ms. Rasshmi Rajput.  Vala Tourism has given support to this initiative by the company.

“Every year, Dalmia College is trying to give some new themes and some new social messages as well as this year. This year this theme has been kept in mind, and this year’s theme is based on nature’s thinking. Our students organized Cyclathon and Walkathon to create awareness among the masses. Use plastic bags at least and use more of paper bags” says Principal, Dr. N. N. Pandey said.

The DLU has seven major departments, including Kabbadi, Kho-Kho, Lagori, Face Paintings, Henna, VJ Hunt, Short Film, and many other such 50 competitions. 850 students from 85 colleges in Mumbai have already been enrolled.

The battle of cricket on the outskirts touches the heart – Battalion 609 – Sparsh Sharma...

सरहद पर क्रिकेट की जंग हृदय को स्पर्श करता है “बटालियन 609” का जवान स्पर्श शर्मा

इस सप्ताह रिलीज होने वाली फिल्म ‘बटालियन 609’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि एक वार फिल्म होते हुए भी इसमें क्रिकेट एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. भारत पाकिस्तान के बीच एक क्रिकेट मैच बोर्डर पर होता है. कैसे सोल्जर्स की टीम बनती है, यह फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच एक क्रिकेट मैच है. जो सरहद पर खेला गया है. यह अपने आप में एक अनोखी फिल्म है. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धों के विषय को छूती एक अनूठे विषय पर बनी डायरेक्टर बृजेश बटुकनाथ त्रिपाठी की फिल्म ‘बटालियन 609 का निर्माण नारायणदास लालवानी द्वारा किया गया है. फिल्म यह कहना चाहती है कि जरुरी नहीं है कि जंग के द्वारा ही दो देशों के मुद्दे हल हों. बातों से समस्या का समाधान निकल सकता है युद्ध से नहीं.

 

‘बटालियन 609’ अपने तेवर से देशप्रेम के विषय वाली फिल्म लगती है, मगर शुरू होने के कुछ ही देर बाद अंदाजा हो जाता है कि इसमें इंडिया-पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी को क्रिकेट मैच से जोड़कर देश प्रेम का जज्बा जगाने की कोशिश की गई है. यह कोशिश कच्ची साबित हुई है. इंडिया-पाकिस्तान की सीमा पर अब तक ‘फिल्मिस्तान’, ‘वार छोड़ न यार’ जैसी कई फिल्में बनी हैं और यह भी उसी कड़ी की फिल्म है. फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान की सरहद से शुरू होती है, जहां दोनों देशों के जवान सीमा रक्षा के अपने फर्ज को मुस्तैदी से अंजाम दे रहे हैं. भारत की बटालियन 609 का कैप्टन कामराज मिश्रा (शोएब इब्राहिम) देश प्रेम को लेकर बहुत ही जुनूनी और जज्बाती है. कामराज की बटालियन में उसका दोस्त जसपाल सिंह (स्पर्श शर्मा), इकबाल कुरैशी (विश्वास कीनी), बलबीर सिंह (जश्न सिंह कोहली), जैसे जांबाज हैं, तो दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना के कैप्टन अनवर आलम (विकी आहूजा) के भी अपने बहादुर जवान हैं. इंडिया-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद दोनों देशों के जवानों के बीच झड़प होती है और दोनों सेना के कैप्टन आपस में क्रिकेट मैच खेलने का फैसला करते हैं. तय होता है कि जो मैच हारेगा, उसे अपने देश की जमीन में से 18 किलोमीटर की जगह देनी होगी. कामराज अपने सीनियर्स की गैरजानकारी में यह फैसला लेता है और फिर उसे तालिबान के साथ-साथ कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

फिल्म में शोएब इब्राहिम, स्पर्श शर्मा, एलीना कजान, फरनाज शेट्टी, विक्की आहुजा, विश्वास कीनी, विकास श्रीवस्तव, जश्न कोहली, चंद्रप्रकाश ठाकुर और करीम हाजी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म के नायक कामराज मिश्रा का किरदार शोएब इब्राहिम ने निभाया है. टीवी ऐक्टर शोएब इब्राहिम इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे हैं. उन्होंने अपनी भूमिका के साथ न्याय करने की असफल कोशिश की है.

फिल्म में उनके साथियों की भूमिका में विश्वास कीनी और जश्न सिंह कोहली ने ठीक ठाक काम किया है. मोदी के रूप में शुक्ला जी कार्टून जैसे है. पाकिस्तानी कैप्टन की भूमिका में विकी आहूजा कुछ ज्यादा ही ओवर एक्टिंग करते हैं. अभिनेत्रियों की बात करें, तो उन्हें स्क्रीन पर ज्यादा मौका नहीं मिला है. एलीना कजान और फरनाज शेट्टी खूबसूरत लगी हैं. कामराज के सामानांतर किरदार है जसपाल सिंह का, जिसको सब जस्सी बुलाते है. यह  किरदार इस फिल्म में सबसे इंट्रेस्टिंग है, जिसे स्पर्श शर्मा ने बखूबी निभाया है. यह एक ऐसा किरदार है जिससे दर्शकों को प्यार हो जाता है. जस्सी के किरदार में इतने सारे शेड्स हैं कि यह चरित्र हमें याद रह जाता है. दरअसल जस्सी एक इंडियन फौजी है और उसके अन्दर फ़िल्मी कीड़ा है. वह फिल्मो से बड़ा इंस्पायर्ड है और सदाबहार एक्टर्स के मशहूर डायलॉग बोलता है. वह किसी भी सिचुएशन में किसी मशहूर कलाकार का कोई संवाद बोल देता है जो उस स्थिति में सटीक लगता है. यह एक ऐसा किरदार है जो फिल्म में कॉमेडी भी क्रिएट कर रहा होता है. जस्सी की कॉमेडी का अंदाज़ ऐसा है कि दर्शकों को गुदगुदा कर निकल जाता है. जस्सी एक ऐसा किरदार भी है जो अपने वतन के लिए कुछ भी कर गुजरने का जज्बा भी रखता है. इस फिल्म में स्पर्श शर्मा के अपोजिट हिरोइन फर्नाज़ शेट्टी हैं. इनके साथ जस्सी का रोमांस चलता रहता है.  फ़रनाज़ ने फिल्म में बिजली का किरदार अदा किया है. जस्सी कैसे बिजली को इम्प्रेस करने की कोशिश करता रहता है, यह देखना फिल्म में बड़ा रोचक प्रतीत होता है. इस फिल्म में बिजली और जस्सी की क्युट सी लव स्टोरी है.

कई वर्षों तक थिएटर करके एक्टिंग की बारीकियां सीखने वाले स्पर्श शर्मा की यह तीसरी फिल्म है  इससे पहले कबीर सदानंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गोलू और पप्पू’ और ‘फ़गली’ में उन्होंने अभिनय किया था. 11 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘बटालियन 609’ में अपनी अदाकारी से स्पर्श शर्मा ने यह साबित कर दिया है कि वह एक वेरस्टाइल ऐक्टर हैं, जो हर रोल में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा लेते हैं.

देशप्रेम को जगाने के लिए दोनों देशों के बीच आन-बान समझे जाने वाले क्रिकेट के खेल को ‘बटालियन 609’ में समेटा है, मगर  कहानी और स्क्रीनप्ले कमजोर है. संवाद कही – कही अच्छे है. हंसाते है, गुदगुदाते है और भावुक भी कर देते है.

दोनों देशों के प्रधान मंत्रियों का क्रिकेट मैच की बिसात पर 18 किलोमीटर की जमीन का दांव लगाना अनरियलिस्टीक लगता है. सेकंड हाफ में क्रिकेट बोर करता है. फिल्म ‘लगान’ की याद दिलाती है.

‘दो पैग पीके’, ‘खोया रहूं तुझमें’ जैसे फिल्म के गाने ठीक-ठाक हैं. लेकिन गांड में डंडा डालने की बात गाने में गीतकार की गन्दी सोच का परिचायक है.

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म नोटिस की जाये इसमें संदेह है । हलके- फुल्के मनोरंजन और टाइम पास के लिए यह फिल्म एक बार देखी जा सकती हे

स्टार रेटिंग: 3* / 5*    रमाकांत मुंडे.