nav-left cat-right
cat-right

Ritika Ponicar’s Bhojpuri Film Desi Heera Fabulous Muhurat Held In Mumbai...

रितिका पॉनिकार की भोजपुरी फिल्‍म ‘देसी हीरा’ का भव्‍य मुहूर्त

मां उषा फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्‍म ‘देसी हीरा’ का भव्‍य मुहूर्त मुंबई में किया गया  । इसमें फिल्‍म इंडस्‍ट्री की कई जानीमानी हस्तियां शामिल थी जैसे शुभी शर्मा ,निशा दुबे ,के. के. गोस्वामी ,रत्नेश वर्णवाल,। इस फिल्‍म के निर्माता विवेक कुमार और निर्देशक विवेक कुमार पटेल हैं। फिल्‍म ‘देसी हीरा’ के बारे में कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी बेहद इंटरटेनिंग होने वाली है। इसमें कहानी के साथ – साथ एक्‍शन, स्‍क्रीनप्‍ले, गाने और संवाद भी बेहतरीन होने वाले हैं। फिल्‍म से विवेक कुमार पटेल को काफी उम्‍मीदें है। ‘देसी हीरा’ इसी साल रिलीज भी हो सकता है। इस फिल्म से नागपुर निवासी मराठी एक्ट्रेस रितिका पॉनिकार पहलीबार भोजपुरी में अपने अभिनय की शुरुआत कर रही है !

फिल्‍म ‘देसी हीरा’ के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि ‘देसी हीरा’ के लेखक सभा वर्मा हैं। उन्‍होंने ही फिल्‍म के गाने भी लिखे हैं। जबकि क्रिएटिव डायरेक्‍टर कुणाल सिंह हैं, जबकि फिल्‍म के संगीतकार अनुज तिवारी हैं। फिल्‍म में डीओपी नीतू इकबाल सिंह का होगा। संकलन शंकर रेगर, सह निर्माता सुमित कुमार, कोरियोग्राफी आकाश शेट्ठी, एक्‍शन दिलीप यादव और मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं।

फिल्म के मुख्य कलाकार है रितिका पॉनिकार (नवोदित ) ,शिव आर्यन ,संजय वर्मा ,मिन्हाज राज ,रॉकी राज ,देवेंद्र यादव छोटू,राहुल कुमार मिश्रा ,भानु राजपूत ,वैभव शर्मा टेम्भुर्ने,उदय शर्मा ,राजेश के. गौतम आदि है !

———-Sanjay Bhushan Patiyala

Uttar Madhay District President Ashok Panchal & Yamini Panchal Gujarat In-charge Of Rashtriya Samaj Paksha Joins Rashtrawadi Congress Party...

उत्तर मध्य जिला अध्यक्ष अशोक पांचाल व गुजरात प्रभारी यामिनी पांचाल राष्ट्रीय समाज पक्ष का दामन छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस का हाथ थाम लिया

आपको बता दु की अशोक पांचाल व यामिनी पांचाल सैकड़ों कार्यकर्ता समेत, NCP मुख्यालय पहुचे जहाँ उन्होंने सचिन भाऊ अहिर NCP मुम्बई अध्यक्ष एवम सुनील शिंदे सामाजिक न्याय विभाग अध्यक्ष के सामने पार्टी जॉइंट की, ये राष्ट्रीय समाज पक्ष के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, राष्ट्रीय समाज की अगर बात करे तो पार्टी में आवाजाही जोरो पर जारी है,इस दौरान NCP मुम्बई अध्यक्ष सचिन भाऊ अहीर ने पक्ष प्रमुख महादेव जानकर, पर टिप्पणी करते हुऐ कहा कि माननीय शरद चंद्र जी पवार पर टिका टिप्पणी करके वो नेता बने,धनगर समाज को आरक्षण की बात वो हमेशा करते थे पर दुर्भाग्य की बात है कि चार साल से ज्यादा उनको मंत्री बनके हो हुआ पर अभी तक धनगर समाज को आरक्षण नही मिला

    

इस दौरान अशोक पांचाल ने कहा कि उत्तर मध्य जिला  के विकास के लिए उन्होंने रासपा का दामन छोड़ कर NCP  ज्वॉइन की है. उन्होंने रासपा पर आरोप लगाया कि लोगो के समस्या का समाधान नही हो पा रहा था,इतने सालों पार्टी में  काम करने के बाद भी पार्टी में काम करने वालों की वैल्यू नही है, गुजरात की बात करे राजस्थान की बात करे तो हमने पार्टी कई नगर सेवक चुनकर दिये है, लेकिन अब सामान्य कार्यकर्ता बनकर NCP के लिए काम करूंगा.

Manikarnika Actress Mishti Chakravarty Is All Smiles With Honourable PM Narendra Modi, Aamir Khan And R Madhavan...

Actress Mishti Chakravarthy, who is gearing up for her next big Republic Day release Manikarnika recently spends time with our honourable prime Minister Narendra Modi as he visits Mumbai to inaugurate India’s first ever cinema museum. The actress also met Aamir Khan and R Madhavan at the inaugural function.

 

Earlier seen in Subhash Ghai’s Kaanchi and Mahesh Bhatt’s Begum Jaan, Manikarnika is the third big venture of actress Mishti Chakravarty. While Kangana Ranaut is playing the titular role, Mishti will be seen in the role of Kashibai in the film.

Produced by Zee Studios and Kamal Jain, besides Mishti Chakravarty and Kangana Ranaut, Manikarnika also stars Atul Kulkarni, Danny Denzonpa, Ankita Lokhande, Mohammad Zeeshan Ayub in the pivotal roles.

Shri Ram Charit Manas Akhand Path by P.F.I in Navi Mumbai...

नवी मुंबई में पी .एफ.आई द्वारा श्रीराम चरित मानस का अखंड पाठ।

भंडारे में दस हजार से अधिक पब्लिक की उपस्थिति।

फ़िल्म निर्माता हरविन्द सिंह चौहान के स्वर्गीय श्रीमती लक्ष्मी देवी जी की आत्मा की शांति के लिए मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर नवी मुंबई के घंसोली पामबीच रोड के सेक्टर १२ में साईराज सर्कल पर मौजूद साईबाबा मन्दिर में श्रीराम चरित मानस का अखंड पाठ हुआ. १४ जनवरी को सुबह दस बजे गणेश पूजन एवं श्रीराम चरित मानस का पाठ शुरू हुआ. जबकि १५ जनवरी को सुबह की पूजा के बाद होम हवन और फिर भंडारा शुरू हुआ.

इस भंडारे में दस हजार से अधिक पब्लिक थी. शाम ४ बजे से रात के २ बजे तक यह भंडारा चला है. यह हर साल इस तरह के भंडारे का आयोजन करते रहते हैं. यहाँ अभिनेता पार्थ भी मौजूद थे जो फिल्म ‘क्रिना’ के हीरो रह चुके हैं. पार्थ अब अपनी दूसरी फिल्म की तयारी कर रहे है. इस भंडारे का आयोजन पी.एफ.आई म्यूजिक की तरफ से किया गया था. यहाँ भक्ति भाव में लोगों को डुबाने के लिए भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया था. यहाँ काफी माननीय लोग चीफ गेस्ट के रूप में भी मौजूद थे जबकि यहाँ कुछ लोगों को सम्मानित भी किया गया था. यहाँ कुछ ऐसे सिंगर्स भी उपस्थित थे जिन्हें सम्मानित भी किया गया था. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का कामयाब आयोजन पी.एफ.आई (पार्थ फिल्म्स इंटरनॅशनल) ने किया था।

———-Akhlesh Singh(PRO)

Dr Zeus’s Statement On Copyright Claim On Gwandian...

Dr Zeus’s song “Gwandian” staring Richa Chadha and Varun Sharma embroiled in a controversy. A police head constable from a village near Jalandhar in Punjab, Amrik Singh Shera, claimed that the lyrics were originally penned by him in the ’90s, for which he hadn’t been credited.
Dr Zeus clears the air about the controversy and says   “I have been unaware about Amrik Singh Shera’s role in the song since I got the copyright from Amar Arshi.

Personally, I believe in giving credit for where it is due and if I had known this then I would have definitely given him credit for his part. Now that I know the whole story, I would like to acknowledge Amrik Singh Shera for his great work and I want people to know that he is the actual writer for the blockbuster hit Gwandian Da Dhol.”