nav-left cat-right
cat-right

Sahil Khan Says BODY POWER Beach Carnival Will Create Many Platforms For Aspiring Fitness Athletes In India...

Actor and model Sahil Khan, who is gearing up for hosting India’s first beach body carnival titled as ‘Body Power Beach Show’ in Goa says that it will create many platforms for aspiring fitness athletes in India.

Sahil Khan was interacting with the media during the promotional photo shoot of ‘Body Power Beach Show’ in Goa. Co_powered by Buyceps.com ( your Health supplement Experts )

Body Power is all set with its CEO Nick Ortan partnered by Sam Khan for its carnival in Goa. Commenting on the shoot Nick Ortan , CEO of Body Power said, “ I’m so exuberated in organising this carnival and spreading this inspiring message of being fit. Will get to see hundreds of highly anticipated fitness entrants participating in front of gigantic fitness fans to step on the stage”.

   

Talking about ‘Body Power Beach Show’, Sahil said, “We are doing photo shoot for India’s first beach body festival in Goa. I am just glad that country’s top fitness athletes and actresses from Bollywood are participating in the photo shoot. We are really excited about it and I hope that people will appreciate India’s first beach body festival.”

Sahil added, “This kind of show first time taking place in India and after this show, I hope that it will create many platforms for aspiring fitness athletes.”

Talking about promotional photo shoot, Sahil said, “It was really good photo shoot. My brother Sam Khan is the director of the show.  I think he is pretty good and he is smart guy to work with. I am just happy and excited that I am working with so many beautiful and talented people.”

Fitness athletes like Prateek Jain, Sunny Chauhan and bollywood actresses Marina Kuwar and Pooja Bisht participated in promotional photo shoot of Body Power Beach Show in Goa.

India’s first beach body carnival is scheduled to take place on 16th March, 2019 in Goa where national and international  fitness athletes will participate in it.

TRANSFORM YOUR SKIN WITH THIS INNOVATIVE EXCLUSIVE DERMASHINE TREATMENT ONLY BY DR. SHARMILA NAYAK...

ON THE OCCASION OF “THE SKIN 1ST CLINIC” ANNIVERSARY ,  TRANSFORM YOUR SKIN WITH THIS INNOVATIVE EXCLUSIVE DERMASHINE TREATMENT ONLY BY DR. SHARMILA NAYAK

Mumbai- The launch saw the presence of  Manali Jagtap, Mreenal Deshraj, Dj Sheizwood, Kushagre Dua, Shama Sikander, Ihana Dhillon, Lizaa Malik,  Anjali Pandey,  Madhuri Pandey, Hansa Singh, Rakesh Paul, Roma Navani, Prasahnt Sarvardekar and many more

Witnessing the evolving urge to look presentable, flawless and nearly perfect in this one tap away world, Dr. Sharmila Nayak is definitely a force to be reckoned with.

        

Dr. Sharmila Nayak is one such doctor who listens to her clienteles’ needs & puts her heart & soul to give them superior quality results with her treatments.

It’s perfectly apt to say that Dr. Nayak thinks ahead of times & as a result she has introduced 1st time in India and one of its kind treatment – DermaShine – A skin detox programme which gives you a soft, glowing & supple skin. 

DermaShine is exclusively available at “The Skin 1st Clinic”. Dr. Nayak dedicates a good amount of time for a detailed consultation after which she customises a skin regime specially designed for the client to meet their skin goals with the treatments.

“It is a skin detox treatment which is a must nowadays as it helps you achieve a healthy glow inside out. It removes the impurities, unclogs the pores & nourishes the skin in just a few minutes. As we age, our skin loses hydration & elasticity, DermaShine will balance, stimulate & nourish your skin. The best thing, it doesn’t just give a healthy glow it makes the skin soft dewy & fresh. It instantly peps your skin & brings it  back to life” says Dr. Sharmila Nayak, Founder and Medical Director of “The Skin 1st Clinic”

The focus of  “The Skin 1st Clinic” is to provide treatments based on science and technology. Personalised treatments with extraordinary, natural & safe results is the mainstay of the brand as they believe that their clients deserve nothing but the best.

KAB!R M LOVE ( Kabir Ali )  

Lalit Bajpai An influential Lyricist

एक असरदार गीतकार हैं ललित बाजपेयी(मुकेश कानपुरी)।

गीत लिखना अपने आप में एक बड़ी कला है जो हुनर सबके पास नहीं होता. मगर ललित बाजपेयी एक ऐसे गीतकार हैं जो बेहद अच्छे गाने लिखते हैं जिनकी कलम में जादू है और जिनके ख्यालों में नई बात होती है. आपको बता दें कि उनके पिता कृष्ण दत्त किशोर बाजपेयी खुद एक उम्दा कवि थे. उन्होंने अपने जीवन काल में कई कवि सम्मेलनों में शिरकत की.  साहित्य जगत में उनका नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. पदमश्री स्वः गोपाल दास नीरज कनपुर में डीएवी कालेज में साथ ही थे. कई कवि सम्मेलनों में नीरज जी,अशोक चक्रधर जी.ब्रजेन्द्र अवस्थी ,देवीप्रसाद राही,सिन्दूर जी आदि के साथ काव्यपाठ किया. बकौल एल एम बाजपाई ”कई कवि सम्मेलनों में मेरे द्वारा उनके साथ भी काव्यपाठ किया गया. एक जगह मैंनें लिखा था – ‘हम भी  आखिर बेटे हैं एक कवि के, रौशनी अभी कम है कभी चमकेगें रवि से.”

 

आपको बता दें कि एल एम बाजपाई के लिखे दो गीतों की रिकार्डिंग हो चुकी है जिसके बोल बड़े ही प्यारे हैं. पहला गीत है ‘लड़की है तू कितनी’ जबकि दुसरे गीत के बोल हैं ‘तुम ही तो जीने की एक वजह हो.’

डा.प्रतीक मिश्रा ने एक किताब ‘कानपुर के कवि’ के नाम से निकाली थी, उसमें उनका एक गीत छपा हुआ है. एल एम बाजपाई अब उस गीत को संगीत के साथ गाने जा रहे हैं. जिसके बोल हैं. ‘प्यार से पुकार लो.हाथ में सितार लो’.

हम भी आखिर बेटे हैं एक कवि के: गीतकार ललित बाजपेयी(मुकेश कानपुरी)

रौशनी अभी कम है कभी चमकेगें रवि से: ललित बाजपेयी(मुकेश कानपुरी)

गीत वही लिख सकता है जिसका दिल घायल हो:गीतकार  ललित बाजपेयी(मुकेश कानपुरी)

मेरे गीतों में तुमको इतना दर्द मिलेगा: ललित बाजपेयी (मुकेश कानपुरी)

एल एम बाजपेयी ऐसी कविता लिखते हैं जो दिल को छू जाये. वह कहते हैं ”गीत वही लिख सकता है जिसका दिल सदियों से घायल हो, नाच वही सकता है जिसके पाँव में छम छम पायल हो, प्यार वही कर सकता है जिसका दिल भी सबसे प्यारा हो.’

एल एम बाजपेयी अपनी शायरी के सन्दर्भ में कहते हैं ”कलम साधता हूँ तो खुद ब खुद फिसल जाती है, तेरी तस्वीर दिल से होते हुये कागज पे उतर आती है, तेरी यादें ही तो मेरी सौगात हैं, यही दुल्हन मेरी यही बारात हैं, यादों के सिवा इस दिल में क्या छुपा रक्खा है, एक दिल भी तो नहीं कहते बचा रक्खा है.”

एल एम बाजपेयी अपने गीतों में दर्द के एहसास को कुछ यूँ बयान करते हैं ”मेरे गीतों में तुमको इतना दर्द मिलेगा, प्यार न तो ज्यादा न कम मिलेगा, पढ़ो गे तो लफ़्ज़ों लफ़्ज़ों में दम मिलेगा.”

एल एम बाजपेयी अपने आप को एक दीवाना शायर मानते हैं और कहते हैं ”दीवानों का जब जब नाम लिया जायेगा, मेरा नाम अदब से सबसे ऊपर ही आयेगा, जिस दिन मेरा स्वर हर दिल में लहरायेगा, मेरा नाम अदब से सबसे ऊपर ही आयेगा.”

एल एम बाजपेयी फ़िल्मी गीतों में भी शायरी और कविता के स्तर को बरक़रार रखना चाहते हैं और असरदार शायरी करना चाहते हैं.

—–Akhlesh Singh (PRO)

Lighter Film Releasing Shortly All Over

फिल्म ,लाइटर, जल्द ही सिनेमा घरों में नजर आएगी

जयंतीका फिल्म प्रॉडक्शन और नीलकमल फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म,लाइटर, जिसके निर्माता जनार्दन विश्वकर्मा और राम सजन मौर्या हैं, जल्द रिलीज होने वाली है। बॉलीवुड में आजकल फिल्मो के टाइटल भी बड़े अलग किस्म के रखने का चलन है. ऐसा नाम जो ऑडियंस को उत्सुक कर दे फिल्म देखने के लिए. अब आपको जल्द ही हिंदी फिल्म ‘लाइटर’ के नाम से देखने को मिलेगी. इस फिल्म के डायरेक्टर मुकेश महादेवन, डीओपी ए .वेल मुर्गन, कहानीकार डॉ. जनार्दन विश्वकर्मा,  युसूफ शेख, गीतकार डॉ. जनार्दन विश्वकर्मा, युसूफ शेख और राम सजन मौर्या हैं. फिल्म की प्रस्तुतकर्ता ज्यंतिका फिल्म प्रोडकशन की मोनिका विश्वकर्मा हैं जबकि इसके प्रोड्यूसर प्रेमसागर मूवीज के डॉ जनार्दन विश्वकर्मा और नीलकमल फिल्म एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर रामसजन मौर्या हैं।

इस हिंदी फिल्म का नाम लाइटर क्यों है, यह एक सस्पेंस है क्योंकि लाइटर अगर आग जलाता है, तो कहीं आग बुझाता भी है.

इस फिल्म का नायक गाँव के एक गरीब परिवार का लड़का है, जो शहर जाकर नौकरी करना चाहता है. नायक जब नौकरी के लिए जाने को तैयार होता है तो उसकी बहन नायक को राखी बंधवाकर जाने के लिए कहती है, इस सिचुएशन पर रक्षा बंधन पर एक बहुत ही प्यारा सा गीत है जो बेहद इमोशनल है. इस गीत के बोल हैं।

चंदा कहे सूरज भैया से कभी न मुझको भुलाना

जब भी पुकारे छोटी बहना दौड़ के तू चले आना

नायक अपने चाचा के साथ शहर आता है जहाँ उसकी मुलाकात फिल्म की चुलबुली नायिका से होती है.

फिल्म का हीरो नौकरी मिलने से पहले भगवान की पूजा करने मंदिर में जाता है यहाँ पर भी फिल्म में एक सुंदर सा गीत है जिसके बोल हैं

तुझे कहते सब भगवान तू देदे मुझको भी वरदान

मैं मालामाल हो जाऊं मैं धनवान हो जाऊं

फिल्म की कहानी जिस तरह की है ऐसा लग रहा है कि ‘लाइटर’ में बॉलीवुड की मसाला फिल्म का पूरा फार्मूला मौजूद है. जहाँ हीरो है, उसकी बहन है, गाँव है फिर शहर की लोकेशन है और उसके बाद फिल्म म्यूजिकल लग रही है क्योंकि इस फिल्म में कई सिचुएशन्ल गीत हैं जो बेहद आकर्षक हैं. फिल्म सेंसर में है और जल्द रिलीज की जाएगी।

—–Akhlesh Singh (PRO)

Actor Krishna Kumar Has Signed Two Films On Basant Panchami...

बसंत पंचमी पर कृष्णा कुमार ने साईन की दो फिल्में

वर्ष२०१९ में दस फिल्में साईन कर बनाया रिकार्ड

भोजपुरी फिल्मों के एंग्री यंगमैन माने जाने वाले कृष्णा कुमार ने बसंतपंचमी के दिन बतौर नायक दो फिल्में साईन की है। फिलहाल वर्ष २०१९ में कृष्णा कुमार के पास लगभग १० फिल्में हैं। कृष्णा कुमार ने जो दो फिल्में बतौर नायक साईन किया है वे फिल्में हैं पहला पहला प्यार और एकता।  पहला पहला प्यार  महिमा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तलेअमित शुक्ला कृत होगी जिसकी निर्माता हैं पूर्णिमा सिंह और निर्देशक हैं मिथलेश निषाद। संगीतकार होंगे धनंजय मिश्रा । इस फिल्म की शुटिंग अयोध्या की पावन धरती और नेपाल की खुबसुरत वादियों में मार्च में की जायेगी। इस फिल्म का मूर्हूत मुंबई में १५ फरवरी को किया जायेगा। इसी तरह कृष्णा कुमार की दुसरी फिल्म एकता को सरोचंद्रिका फिल्म्स के बैनर तले बनाया जायेगा।

    

इसके निमार्ता हैं आर.डी. बाबा तथा निर्देशक जितेन्द्र गुप्ता उर्फ जीतू होंगे। इस फिल्म की शुटिंग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती के साथ साथ नेपाल  की खुबसुरत वादियों में अप्रैल में की जायेगी। आपको बतादें कि निर्माता, अभिनेता और वितरक कृष्णा कुमार ने वर्ष २०१३ में अपने कैरियर की शुरुआत किया। इसके पहले वे मारुति कार कंपनी में दस साल तक जनरल मैनेजर रह चुके हैं और बाद में इस कंपनी से त्यागपत्र देकर अपनी मेहनत और इमानदारी से फिल्म लाईन में कुछ करने के लिये मुंबई आगये और बिगत पांच साल में लगभग ३२ फिल्में करके एक मूकाम हासिल किया। इनकी पिछले महीने चालबाज दगाबाज, दबंग सरकार, मंदिर वहीं बनायेंगे जैसी फिल्में रिलीज हुयीं वहीं दिलवर, जलाकर राख कर दूंगा, दिल धक धक करेकी शुटिंग भी कृष्णा कुमार ने समाप्त किया। आगे उनके पास पहला पहला पहला प्यार, एकता, एक्शन जैक्शन, माफिया राज, बस गईलू तू दिलो जान में और ऐ सनम तेरे लिये जैसी दस फिल्में कतार में हैं। कृष्न्णा कुमार अपनी सफलता का राज अपनी मेहनत और लगन तथा निर्माता, निर्देशक सहित पुरी टीम को देते हैं।