nav-left cat-right
cat-right

Special screening of Hindi Film Rizwan Based On The Life Of Famous Social Worker Mr. Rizwan Aditya Was Organized on 14th April 2019 at Mumbai...

कहते है सोना को ही बार बार तपाया जाता है और जितना तपय जाता है उतना ही चमक आता है निश्चय ही अच्छा कार्य करने में परेशानियो का सामना करना पड़ता है लेकिन परिणाम बेहद अच्छा होता है 2015 में रिज़वान अदतिया फाउंडेसन की शुरुआत किया गया जो कि भारत के साथ कई और देशो में गरीबों के लिए उनके स्वास्थ्य ,शिक्षा पे कार्य करने वाली रिज़वान अदतिया फाउंडेशन को  वर्ल्ड रिकार्ड आफ इंडिया में अपना रिकार्ड दर्ज कराने का मौका मिला  रिकार्ड के प्रमाणपत्रो   से नवाजा गया।  फाउंडेशन की सेवाओ का  करीब   5 लाख से अधिक लोग लाभ उठा  चुके है। यह  फाउंडेशन  भारत,अफ्रीका सहित अन्य देशों में लोगो की भलाई के लिऐ काम करता है । इस मौके पर रिजवान आदितया ने कहा कि उन्हे वर्ल्ड रेकॉर्ड इंडिया के अवार्ड मिलने पर वह अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे है ।
   

फाउंडेसन के फाउंडर श्री रिज़वान अदतिया ने मीडिया को बताया कि मेरे जिंदगी में दो बार गौरव के क्षण को मैं कभी नही नही भूल पाऊंगा एक तो जब मुझे संघ प्रमुख मोहन जी भागवत द्वारा माननीय उपराष्ट्रपति जी की मैजूदगी में सम्मान मिला और उमके साथ मंच पे बिताये कुछ पल बड़े ही अच्छे लगे।आपको बताते चले रिज़वान अदतिया जी भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से भी 3 बार मुलाकात कर चुके है कि बड़े राजनीतिक चेहरो से सम्मान मिल चुका है।लेकिन आज जब रिज़वान अदतिया फाउंडेशन को इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड से नवाजा गया तो फाउंडेशन से जुड़े लोगों का खुशी का ठिकाना नही था। अगर देखा जाय तो आज का ये पल बेहद ही अच्छा था क्योंकि फाउंडेशन ने जो एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

Gagan Kumar Has Designed Couture Garments For Many Celebrities Like Sushmita Sen Anil Kapoor...

Gagan Kumar is a designer born in Odisha and now creating wonders in garment design field. Gagan studied designing from J D Institute of Fashion Technology, Delhi. After finishing  his fashion designing studies he got settled in Mumbai. The trend, glamour, Beauty and make somebody happy with the beautiful outfit for her/his special day- really whom you don’t know personally, still you try hard to make them look gorgeous made Gagan inspire towards design field.

Gagan loves to design outfits of bright colour with work of zari and sequence, which are basically inspired from Rajputana collection and says hits his speciality. Gagan also use drape, zari with sequence makes the outfit look grand using rich fabrics like satin, broked, cotton silk, raw silk, pure silk, sambalpuri silk (being from Odhisa he prefer this material). Gagan kumar has been designing garments for a lots of regional films and has designed couture garment for many celebrities like Sushmita Sen, Anil Kapoor, Raveena Tandon, mink brar, Koena Mitra, Tina Dutta, Sameera reddy, Rashmi Desai, Anita Hansnadani, Mrunal jain, Manasvi mamgai, Sana Saeed, Pooja Chopra, Prachi Mishra , mandana Karimi , Bruna Abdullaha , Sneha Ullal , arbaz khan ,Sonu Sood and many more supermodels.

  

Gagan showcased his collection in many renowned fashion weeks in India and abroad. Recently at Delhi times fashion week 2019 on 7th April he showcased his collections associated by Dinesh aneja (danj entertainment). Sayali Bhagat was the show stopper for his collection. His Collection was inspired from royal of Rajasthan, there were Lots of bright Colors,  Different type drapes and Best spoken men collection.

Trailer Launch Of Film Never Give Up – A Revenge Story Held In Mumbai Film Releasing on 10th May 2019...

मर्डर मिस्ट्री ‘नेवर गिव अप – ए रिवेंज स्टोरी’ १० मई को रिलीज होगी

मित्तल एडवरटाइज़िंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी कर रही है फिल्म को रिलीज़

बॉलीवुड में आजकल थ्रिलर मूवीज का जमाना है। ऐसी ही एक थ्रिलर फिल्म जल्द रिलीज़ होने जा रही है, जिसका नाम है ‘नेवर गिव अप’ ए रिवेंज स्टोरी। बदले की भावना की कहानी पर आधारित यह फिल्म १० मई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की मार्केटिंग और रिलीज़ की जिम्मदारियां मित्तल एडवरटाइज़िंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी निभा रही है।

पिछले दिनों मुंबई के अंधेरी में स्थित द व्यू थियेटर में इस फिल्म का प्रमोशनल इवेंट रखा गया जहां फिल्म के निर्माता निर्देशक और सभी कलाकार उपस्थित थे।

इंडियन सिनेमा मेकर्स के बैनर तले बनी फिल्म नेवर गिव अप’ ए रिवेंज स्टोरी के प्रोड्यूसर शलाका मिलिंद निकम और युके (उन्मेष काब्रे) एवं डायरेक्टर युके (उन्मेष काब्रे) हैं। फिल्म में सरिश कनुगो, अरी दबास, पिक्सी महाजन, अक्षता दयाल मल्होत्रा, पियूष गोडसे, योगिता चौधरी, रत्नेश रूप श्रीवास्तव और शोकी सैनानी ने अहम भूमिकाएं अदा की है।

फिल्म की शूटिंग गोवा और पुणे में की गई है। इस हिंदी मर्डर मिस्ट्री के लेखक ऋता विनीत कोचरेकर हैं। फिल्म की कहानी पीटर (अरी दबास) के परिचय से शुरू होती है, जो शहर के टॉप वकीलों में से एक है। निशा उसकी गर्लफ्रेंड है जो कैंडी की साथी है। कैंडी (अक्षता दयाल मल्होत्रा) एक इवेंट मैनेजमंट कम्पनी की मालिक है। एक दिन कैंडी अपने एम्पलाई विलियम्स (पियूष) को ऑफिस के मैटर पर डिस्कस करने के लिए अपने घर बुलाती है। इसके बाद आता है कहानी में टर्न और ट्विस्ट।

फिल्म में 4 बेहतरीन गाने हैं जिसके कम्पोज़र हैं सिद्धार्थ बोस और रितेश कुमार नलिनी जबकि इसके गीतकार हैं अनन्या बोस, राकेश सिंह और बी आर बी। फिल्म के गीतों के बोल है “अधूरी कहानी मेरी यह जिंदगानी, बन जा तू मेरा हीरो राउडी, इश्क मजा लेले और “तुझ पे यकीन मै कैसे करूं”।

इस फिल्म के आर्टिस्ट में दिव्या पांडेय, प्रवीण खेडेकर, लीलाधर जगताप, तरुण दैया, सुनैना कदम, रुजुता कुलकर्णी, गिरीश गायकवाड़, अविनाश पांडेय, श्रीनिवास नायडू (मैगी), आकाश, सोमाया शंके, स्नेहंद्र शाह, गणेश खेडेकर और श्रीरंग जाधव भी शामिल हैं।

Ambedkar Jayanti 2019 Celebrated by Siddharth Vikas Mitra Mandal Mahatma Jyotiba Phule Nagar Kurar Village Malad East...

डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल को मुम्बई व महाराष्ट्र समेत पूरे देश मे बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है, इस दिन को समानता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि  जीवन भर संघर्ष करने वाले डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर को समानता व ज्ञान का प्रतीक कहा जाता है,14 अप्रैल के दिन उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है, डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की पहली जयंती सदाशिव रनपीसे उन्होंने 14 अप्रैल 1928 को पुणे शहर में मनाई थी,रनपीसे बाबासाहेब के अनुयायी थे उन्होंने अम्बेडकर जयंती प्रथा शुरू की थी, साथ ही महामानव डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिन पर चैत्यभूमि दादर में लाखों के तादात में भीम सैनिक इकट्ठा होकर अभिवादन करते है

इसी कड़ी में महात्मा ज्योतिबा फुले नगर कुरार विलेज मलाड पूर्व सिद्धार्थ विकास मित्र मंडल द्वारा अम्बेडकर जयंती बहुत ही जोरदार तरीके से सम्पन्न हुआ इस अवसर पर अस्थानिक आमदार व पूर्व मुम्बई मेयर सुनील प्रभु,मंडल अध्यक्ष धनेश नारायण कामले, राजू भाई पलके, और उत्तर पछिम जिला अध्यक्ष त्रिभुवन विश्वकर्मा व तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे आपको बता दे कि आमदार सुनिल प्रभु ने बाबासाहेब के प्रतिमा को फूल अर्पित किआ और बच्चों को बुक वितरण कार्यक्रम किया,साथ ही सुनिल प्रभु ने बात चीत में कहा कि बाबासाहेब की 128 वीं जयंती पूरे दिंडोसी विधानसभा में क्रान्ति नगर, भिम नगर, ज्योतिबा फूले नगर में हमारे सारे भीम सैनिक बड़े हुरसोउल्लास से मना रहे है और क्या कुछ कहा चलिये सुनते है

BORN 2 DANCE APP – GRAND Launching Of A Unique APP Held In Mumbai...

Amma Charitable Trust launched a marvelous Born 2 Dance App in which a person can register himself and upload his profile and learn Dance at his home. With various more functions. This unique app is the great idea of Shree Babloo Pardesi a Welknown Choregrapher & Event Organiser. This App will be available on Play Store from 22nd April 2019.

Born 2 Dance App was launched by the respected welknown personalities Honorable General Secretary Federation of Western India Cine Employees Shri Ashok Dubey,  Honorable President Federation of Western India Cine Employees Shri B N Tiwari, Honorable Treasurer Federation of Western India Cine Employees &  Honorable General Secretary, Film Studio Setting & Allied Mazdur Union – Shri Gangeshwar Shrivastva @ Sanju.

The launching ceremony was held with many celebrities, members of Federation, media persons and guests. The team members of BORN 2 Dance displayed the video in which all functions was displayed. Everybody present there praised the efforts and idea of Born 2 Dance App.

   

Amma Charitable Trust has started this unique app with intention of providing platform for all people sitting at home and learn Dance – ab sabko milega dance ka chance. A Boon to New Comers in the field of Dancing.