nav-left cat-right
cat-right

WOW MAHASA 2019 Was Organised By The WOW LADY Shobhaa Arya on 8th May 2019...

WOW MAHASA 2019 …was Organised by the WOW LADY Shobhaa Arya on 8th May 2019 at At The club, DN NAGAR ANDHERI WEST, MUMBAI. FROM 9 AM TO 6M

This Wow Mhahsa is WOW MENTAL HEALTH AND ALTERNATE HEALING SUMMIT AND AWARDS.

THIS EVENT WAS ATTENDED BY THE TOP FEW DOCTORS ,CELEBRITRIES  AND ALTERNATE HEALING EXPERTS IN VARIOUS FEILDS .

     

THE CELEBRITIES WHO GRACED THIS OCAASION WERE SANDIP SOPARRKAR ,ANJALI MUKHERJEE, JUUHI BABBAR SONII,KAVITA KAPOOR,AMRITA RAICHAND ,LAXMI NARAYAN TRIPATHI,DR.SONIA TEKCHANDANI,LARRA SHAH,MICKEY MEHTA, and a few others .

There were wellness speakers present feom PAN INDIA like MV PRIYANK from Delhi

Dr monika Singh from dehradhun

Ms.Biindu Khuraana from mumbai

Dr anju sharma from delhi and mrs rinku rane from mumbai .

Wow mhahsa rocked the event with its 2 panel discussions

First on Alternate healing where theoderator was TERRY MANCHANDA and second on MENTAL HEAlth where the moderator was Dr anu mehta .

Wow mhahsa 2019 is planned to bring tbis awareness on mental health to bollywood soon within next few mnths so v can spread this as much as possible .

With the huge and grand successs  of this event  Shobhaa Arya  the organisor of wow is going to expand and spread her wings to bollywood soon .

Yeh Hai India Title Track Released Staring Gavie Chahal And Deana Uppala...

Songs can be very powerful. And when it comes to Bollywood, the Hindi gaano ka tadka, mixed with inspiring lyrics and some peppy beats, can lift your spirits and raise your hope even when everything seems lost.

Over the years we’ve found some very inspiring pieces of music from some of our most renowned B-town composers and so, here are makers of Yeh Hai India released title track from the movie.  The song Yeh Hai India (Title Track) from the film Yeh Hai India released. Yeh Hai India (Title Track) is picturized on Gavie Chahal and Deana Uppal. The lyrics of Yeh Hai India are by Tapesh R Panwar. It has been sung by Shahid Mallya and Tapesh R Panwar. The music has been composed by Tapesh R Panwar. The film is going to release on 24th May 2019.

Dadasaheb Phalke Film Foundation Awards 2019 Will Be Held On 11th May 2019...

The DadaSaheb Phalke Film Foundation Awards 2019″ is scheduled to be held on 11 May 2019 at mahad ground, Andheri-west, Mumbai. Dadasaheb Phalke film foundation award is one of the most prestigious awards in Indian cinema and is the highest official recognition for film personalities in the country.

In previous year, Bollywood Badshah Shah Rukh Khan, Priyanka Chopra, Ashwarya Rai Bachchan, Tiger Shroff, Rajkumar Rao, Sherman Joshi, Shreyash Talpade, comedian Bharati Singh, Krishna and Sudhesh, Television artist Karanveer Bohra, Ravi Dubey etc had bagged the prestigious Dadasaheb Phalke film foundations awards for their outstanding contribution to the entertainment industry.

 

Dadasaheb Phalke –The father of Indian cinema who had brought revolution to the Indian film industry. The film fraternity owes its evolution and success to the great Dadasaheb Phalke. To commemorate his valuable services to film industry, Dadasaheb Phalke foundation under chairmanship Mr.Ashfaque Khopekar,Sr.vice president Mr. Babubhai Thiba, General Secretary Dr. Abdul Rahman Vanoo.  presents Dadasaheb Phalke film foundation awards to felicitate to various individuals from the entertainment industry for their outstanding contribution to the growth and development of Indian cinema. The main aim of these awards is to honor artist, technician for their contribution toward the industry. Dadasaheb Phalke film foundation awards is the only awards supported by Federation of western India Cine employees (FWIC) and Ddadasaheb Phalke  Family.

show is executed by Dadasaheb Phalke Film Foundation  presented by hind Foundation These are the only awards which felicitate the technicians and is nominated and voted by 27 prominent film association across the country.

The Dadasaheb Phalke film foundation awards 2019 is organized by the Afreen Khopekar and Hannan Fahad  they  have worked in the entertainment and media space, creating content for multiple media platforms like film, television, internet etc.

11 मई को होगा दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड्स 2019 का आयोजन 

दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड्स 2019 का आयोजन 11 मई 2019 को मुंबई के अंधेरी-पश्चिम स्थित म्हाडा ग्राउंड में होने वाला है। दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार भारतीय सिनेमा में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है और देश में फिल्म हस्तियों के लिए सर्वोच्च आधिकारिक मान्यता है।

पिछले साल शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन, टाइगर श्रॉफ, राजकुमार राव, शर्मन जोशी, श्रेयश तलपड़े, कॉमेडियन भरत सिंह, कृष्णा और सुदेश, टेलीविजन कलाकार करणवीर बोहरा, रवि दुबे आदि को प्रतिष्ठित दादासाहब फाल्के अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है।

भारतीय सिनेमा के पिता कहे जाने वाले दादासाहेब फाल्के ने जिन्होंने फिल्म उद्योग में क्रांति ला दी थी। फिल्म बिरादरी ने अपने विकास और सफलता का श्रेय महान दादासाहेब फाल्के को दिया है। उनकी मूल्यवान सेवाओं की सराहना करने के लिए, दादा साहब फाल्के फाउंडेशन के चेयरमैन अशफाक खोपेकर, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट बाबूभाई थीबा, महासचिव डॉ अब्दुल रहमान वनू द्वारा दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार भारतीय सिनेमा के विकास और उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए मनोरंजन उद्योग से विभिन्न व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है। इस पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य कलाकार व तकनीशियन को उनके योगदान के लिए सम्मानित करना है।

दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार एकमात्र पुरस्कार है, जिसे फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (एफ डब्ल्यू आई सी) और दादासाहेब फाल्के परिवार का समर्थन प्राप्त है।

दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड शो हिन्द फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत किया जाता है और देश भर में 27 प्रमुख फिल्म एसोसिएशन द्वारा नामित और वोट किए जाते हैं।

दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड्स 2019 का आयोजन आफरीन खोपेकर और हन्नान फहद द्वारा किया जाएगा, जोकि मनोरंजन और मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फिल्म, टेलीविजन, इंटरनेट आदि के लिए कंटेंट तैयार करते हैं।

Naughty Gang Hindi Films Trailer Launched

The trailer of Trayambkam Productions’ comedy film “Naughty Gang” was launched at The View auditorium of Hard Rock Cafe, Andheri west, Mumbai recently. All four songs were also shown after trailer launch. It’s a Paanch Parmeshthi Productions Pvt. Ltd. presentation. The film is being produced by Rajendra Kumar, Sundar Kishan and Ritu Jain trio as well as written directed by Pankaj Kumar Virat. It has music by Paresh A. Shah, lyrics by Kumar, Rashmi Virag and Pankaj K. Virat. Singers are : Sonu Nigam, Palak Muchhal, Naqqas Aziz, Yaseer Desai and Malini Awasthi. It has choreography by Dev Thape n Pankaj Virat, art by Deepak Chakraborty, choreography & Editor  by Mayuresh Sawant and cinematography by Rajeev Shrivastava.

         

It starts, Viren Bika, Rashmi Mishra, Kaif Khan, Monika Ravan, Ramanjeet Singh, Sonia Bansal, Vividha Kirti, Parmendra Rawat, Firdous Mevawala, Vijay Patkar, Adi Irani, Mehnaz Shroff, Gauransh Chauhan, Rajkumar Kanaujia, Muqqdas Khan, Ranjeet and Mukesh Tiwari. The film is slated to release allover on May 31st

निर्देशक पंकज कुमार विराट की फिल्म “नॅाटी गैंग” का म्यूज़िक और ट्रेलर लांच

निर्माता राजेन्द्र कुमार ,सुन्दर किशन और रितु जैन की कॉमेडी फिल्म 31 मई को रिलीज होगी

लेखक निर्देशक पंकज कुमार विराट की फिल्म ‘नॅाटी गैंग’ का म्यूज़िक और ट्रेलर लॉन्च मुंबई के द व्यू में बड़ी धूमधाम से हुआ, जहां फिल्म के कलाकारों, पूरी टीम और मेहमानों के साथ साथ भारी संख्या में मीडिया के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। पंच परमेश्ठी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और त्रयंबक्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी नॅाटी गैंग के निर्माता राजेन्द्र कुमार ,सुन्दर किशन और रितु जैन हैं। जिसका फिल्मांकन गोवा, मुंबई सहित देश की विभिन्न मनोरम लोकेशंस पर किया गया है।

चुरू राजस्थान के रहने वाले वीरेन बीका की इस फिल्म से फिल्मी दुनिया में शुरुआत होने जा रही है।

रंगमंच के बेहतरीन एक्टर वीरेन इस मूवी में नायक की भुमिका निभा रहे हैं।  इस मूवी में वीरेन बीका , रमनजीत सिंह और कैफ खान के साथ अपनी कलाकारी और अदाओं के जलवे बिखेरने वाली नायिकाएं हैं रश्मि मिश्रा ,मोनिका रावण, विविधा कीर्ती और सोनिया बंसल। इन सबके साथ नॅाटी गैंग में मुकेश तिवारी ,रंजीत,विजय पाटकर, पदमिंदर रावत , फिरदौस मेवावाला, महनाज़ और राजकुमार कनोजिया जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भुमिकाएं निभा रहे हैं।

सिचुएशनल कामेडी , हास्य व्यंग और मधुर संगीत से सजी नॅाटी गैंग में अलग अलग तीन गैंग हैं। पहला गैंग बल्लू और उसके दो दोस्तों का है जो बचपन से ही अमीर बनने की चाह लिए अपने कारनामों से पूरे गांव को दुखी करते हुए बड़े होते हैं और एक बड़ी चोरी में फंस कर गांव से भाग जाते हैं। दूसरा गैंग  लीला का है जो तीन लड़कियों व कुछ और साथियों के साथ हीलींग व थैरेपी के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करती हैं। तीसरा गैंग लीला के प्यार में पागल डॉन का है, यह रोल मुकेश तिवारी ने किया है। घटनाएं कुछ ऐसे घटती हैं कि कहानी के एक मोड़ पर तीनों गैंग आपस में टकराते हैं और फिर हेरा फेरी, लुका-छुपी का खेल

शुरू होता है।

निर्देशक पंकज कुमार विराट ने इस अवसर पर बताया कि जीवन में बड़ा बनने के लिए शार्टकट अपनाना कितना महंगा पड़ सकता है यही नॅाटी गैंग की कहानी है। इस फिल्म का संगीत इसका प्ल्स प्वाइंट है। कुमार , रश्मि विराग और पंकज कुमार विराट द्वारा लिखित गीतों को परेश ए शाह ने बेहतरीन संगीत से सजाया है और सोनु निगम , पलक मुछाल , नक्काश अजीज ,मालिनी अवस्थी, यासीर देसाई ने इन गीतों को स्वरबद्ध किया है। निर्देशक पंकज कुमार विराट की कॉमेडी फिल्म 31 मई को रिलीज होगी।

The Black Violin – Announced With First Look

Mediacraft Entertainment in Association with Singh multimedia creation Announced The Hindi Horror movie “THE BLACK VOILIN” with first look poster. The film is being produced by Sanjeev Chauhan and Jaspal Singh as well as directed by Parmod P. Kumar. The film is written by Sandip V. Rale, music by Abhishek – Amol, choreography by Raju Ray, cinematography by Pramod Pandey and publicity design by Rahul Kakde. It stars, new find Rohit Suryavanshi with Monika Ravan and Ruthvi Singh. Rest cast and crew are under finalisation. The film mount the sets  on various  Location of Goa with  a three week start to finish schedule in the first week of October. Some major  Portion of the film will be shoot in Mumbai.

 

कंट्री क्लब में हुआ फिल्म “द ब्लैक वायलिन” का फर्स्ट लुक लॉन्च

निर्माता संजीव चौहान और जसपाल सिंह की हॉरर म्यूजिकल फिल्म में रोहित सूर्यवंशी, मोनिका रावण और रूथ्वी सिंह की मुख्य भूमिकाएं

बॉलीवुड में “स्त्री” की सफलता ने एक बार फिर हॉरर फिल्मों की ओर निर्माताओं और निर्देशकों का ध्यान खींचा है, शायद इसी ट्रेंड को देखते हुए

पिछले दिनों मुंबई के कंट्री क्लब में हुए एक शानदार इवेंट में फिल्म “द ब्लैक वायलिन” का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया। निर्माता संजीव चौहान और जसपाल सिंह की इस फिल्म में रोहित सूर्यवंशी, मोनिका रावण और रूथ्वी सिंह की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म की घोषणा और मुहूर्त के समय मीडिया के लोग भी मौजूद थे और सबने फिल्म के फर्स्ट लुक की प्रशंसा की।

इस अवसर पर प्रोड्यूसर जसपाल सिंह ने कहा कि फिल्म के टाइटल में ही इसकी थीम छुपी हुई है। टाइटल में वायलिन है तो इसका अर्थ यह है कि यह एक म्यूजिकल फिल्म होगी, जबकि ब्लैक भी टाइटल में है तो यह हॉरर भी है। इस मूवी को हॉरर जौनर में रखते हुए म्यूजिकल रखा गया है जो इसकी युएस्पी होगी। फिल्म अक्तूबर तक फ्लोर पर जाएगी जबकि इसे मार्च 2020 तक रिलीज करने का प्लान है। फिल्म के निर्देशक प्रमोद पी कुमार हैं।

मीडिया क्राफ्ट एंटरटेनमेंट इन ऐसोसिएशन विद सिंह मल्टीमीडिया क्रिएशंस प्रस्तुत इस फिल्म के संगीतकार अभिषेक अमोल होंगे। फिल्म में चार अलग अलग तरह के गाने होंगे।

कई फिल्मों में काम कर चुकी मोनिका रावण की एक और फिल्म नॉटी गैंग भी जल्द रिलीज होने वाली है जबकि वह प्रशांत नारायणन की फिल्म एंड काउंटर में भी अभिनय कर चुकी हैं। फिल्म की सेकण्ड लीड रूथ्वी सिंह टीवी शोज और वेब सीरीज में अभिनय कर चुकी हैं। एक्टिंग का प्रशिक्षण ले चुकी रुथ्वी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं।