nav-left cat-right
cat-right

Crown Unveiling of Reigning Mrs India 2019 Presented By Monika Shaikh...

It was a great evening on 19th may 2019 when Mrs India 2017 Monika Shaikh and her team unveiled the beautiful crowns of “Reigning Mrs India 2019” at Deccan Harvest Pune in collaboration with Mercedes Benz and Trinity motors (aghatge group venture) was witnessed last evening in Magarpatta city Pune.
Mrs Monika Shaikh is a well known personality in fashion industry she was ‘Mrs Maharashtra 2016’, ‘Mrs Maharashtra style icon’, ‘Mrs Maharashtra beauty with purpose’, ‘Mrs India 2017’ and ‘Mrs India glamorous’.

 
Regarding Reigning Mrs India 2019, she says that every woman is of substance it’s only the matter of exploring it on a right platform with accurate guidance given by highly experienced professionals.
Co-founder is Imran Shaikh who unveiled the crown along with Mrs.Monica Shaikh and there core team Mrs. Gauri Upadhyay, Mrs. Veena Pardeshi, groomer and curator Chaitanya Gokhale Shweta and Shailendra from Mercedes-Benz and lots of media persons.
मोनिका शेख की “रेनिंग मिसेज़ इंडिया २०१९” भव्य क्राउन लॉन्चिंग।
हाल ही में पुणे शहर की वह भव्य शाम थी , जब ‘मिसेज़ इंडिया २०१७’ विजेता मोनिका शेख़ एवं उनकी टीम ने “रेनिंग मिसेज़ इंडिया” की शानदार क्राउन लॉन्चिंग, का आयोजन किया। यह समारोह पुणे शहर के मगरपट्टा में डेक्कन हार्वेस्ट में मर्सेडीज़ बेंज एवं ट्रिनिटी मोटर्स (अगाथे ग्रुप वेंचर), के संग किया।
मिसेज़ मोनिका शेख, फैशन जगत की जानी पहचानी हस्ती हैं, ये ‘मिसेज़ महाराष्ट्र २०१६’, ‘मिसेज़ महाराष्ट्र स्टाइल आइकॉन’, ‘मिसेज़ महाराष्ट्र ब्यूटी विथ पुरपसज’, ‘मिसेज़ इंडिया २०१७’ और ‘मिसेज़ इंडिया ग्लैमयर्स’ की विजेता रह चुकी हैं।
इस अवसर के बारे में मोनिका शेख का कहना है, हर स्त्री की अपनी पहचान होनी चाहिए, सही मार्गदर्शन से वह स्वयं अपनी पहचान बना सकती है, और हमारा यही प्रयास है।
सह-संस्थापक इमरान शेख ने मोनिका शेख के साथ क्राउन लॉन्च किया। इस अवसर पर उनके सहयोगी मिसेज़ गौरी उपाध्याय, मिसेज़ वीना परदेसी, ग्रूमर और क्यूरेटर चैतन्य गोखले, श्वेता एवं शैलेन्द्र (मर्सेडीज़ बेंज), साथ ही मीडिया के कई लोग उपस्थित थे।

Legend Singer Asha Bhosle Sings Song For Rakhi Sawant Film Kashmir Dhara 370...

आशा भोसले ने राखी सावंत के लिए गाया आइटम नंबर

मशहूर गायिका आशा भोसले ने आइटम गर्ल राखी सावंत के लिए एक आइटम नंबर गाया, आशाजी राखी को इस गाने की सफलता के लिए आशीर्वाद भी दिया।

अपनी खनकदार आवाज़ के लिए मशहूर गायिका आशा भोसले ने आज शाम मुंबई में एक आइटम नंबर रिकॉर्ड किया। इस गाने की खासियत है कि इसे सुनकर आपको फिल्म कुर्बानी का सुपरहिट सॉन्ग ‘लैला मैं लैला’ की याद जरूर आएगी। थोड़ी अरबी, थोड़ी उर्दू-फारसी और बाकी हिन्दुस्तानी भाषा का प्रयोग कर लिखे गए इस गाने की कहानी है कि यह गाना पाकिस्तान में नौटंकी में नाचने वाली लड़की के लिए है, जो अपनी कातिल अदाओं और खूबसूरत हुस्न के के जलवे से कश्मीरी जवानों को जिहाद के रास्ते पर भेजती है।

   

इस पाकिस्तानी लड़की का किरदार राखी सावंत निभा रही हैं और इसी गाने को आशा भोसले ने अपनी खनकदार आवाज से सजाया है। हाल ही में राखी सांवत ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह पाकिस्तान के झंडे को सीने से लगाए दिख रही हैं। राखी की यह तस्वीर फिल्म ‘कश्मीर धारा 370‘ की शूटिंग के दौरान की थी। यह गाना उसी फिल्म के लिए रिकॉर्ड किया गया है।

आशा ताई ने यह गाना करीब एक घंटे में रिकॉर्ड कर लिया। वह स्टूडियो में पहुंची और सबसे पहले पूरा गाना खुद अपनी राइटिंग में लिखा और याद किया और थोड़े ही समय में उन्होंने गाने की रिकॉर्डिंग पूरी भी कर ली। आशा ताई ने गाना रिकॉर्ड होने के बाद राखी सावंत और फिल्म के निर्देशक राकेश सावंत के साथ फिल्म के विषय पर भी चर्चा की। राखी सहित फिल्म की पूरी टीम को फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया और राखी के साथ गाने के बोल पर ठुमके लगाने में भी पीछे नहीं रहीं।

फिल्म ‘कश्मीर: धारा 370’ कश्मीर समस्या और कश्मीरी पंडितों पर आधारित है। निर्देशक राकेश सावंत बताते हैं, ‘हमारी फिल्म का नाम है कश्मीर: धारा 370, हमने पिछले दिनों ही फिल्म की शूटिंग देहरादून और कश्मीर में पूरी कर ली। देहरादून में हम 1947 के समय का कश्मीर दिखा रहे थे, जो बहुत मुश्किल था। लकड़ी के जो मकान होते थे, उस जमाने में, हमने वही सब देखकर फिल्म की शूटिंग की। फिल्म में हितेन तेजवानी अहम भूमिका में हैं। 2 नई लड़किया हैं, अंजली पांडे और तन्वी टंडन। मनोज जोशी मेरी फिल्म में कश्मीरी पंडित का रोल निभा रहे हैं, उनकी वाइफ का रोल कर रही हैं, जरीना वहाब जी और उनके बेटे के रोल में हितेन तेजवानी हैं।’
‘फिल्म में एक मुस्लिम परिवार की भी अहम भूमिका है। पंकज धीर और अनीता राज पति-पत्नी के रूप में हैं, जो कश्मीर का एक मुस्लिम परिवार है, इनकी बेटी अंजली पांडे हैं। हकीकत तो यह है कि बहुत से लोग यह नहीं जानते कि धारा 370 है क्या? मैं दुनिया के सामने धारा 370 की सच्चाई लाने के लिए यह फिल्म बना रहा हूं। यह फिल्म बीजेपी की है। मैं यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट करूंगा, क्योंकि यह मुद्दा भी मोदीजी का ही है। हमने इस फिल्म को इसी साल अगस्त के पहले सप्ताह यानी 7 अगस्त को रिलीज़ करना तय किया है।’

Our Courtsey To Navbharat Times

https://navbharattimes.indiatimes.com/movie-masti/news-from-bollywood/legend-singer-asha-bhosale-sang-item-number-for-rakhi-sawant-film-kashmeer-dhaara-370/articleshow/69378605.cms

Manoj Dwivedi Is Popular In Bhojpuri films

भोजपुरी फिल्मों में मनोज द्विवेदी का दबदबा

भोजपुरी फिल्मों के लिए मनोज द्विवेदी का नाम अब जाना पहचाना सा है। मनोज ने अपने अभिनय के दम पर अपनी पहचान बनाई। इससे पहले वे हिंदी फिल्में और सीरियलों में भी काम कर चुके हैं, लेकिन भोजपुरीभाषी होने के कारण भोजपुरी फिल्मों से जुड़ गए।

 

बता दें कि मनोज द्विवेदी ने हिंदी फ़िल्मो मे ‘दबदबा’, ‘सितमगर’, ‘हाले- दिल’ और सीरियल्स मे ‘अंधविश्वास’, ‘गुलशानोवर’, ‘रावण’, ‘कैसी ये ज़िंदगानी’ और भोजपुरी फ़िल्मो में ‘बैरी भैले सैंया हमार’, ‘गंगा मीले सागर से’, ‘कंगना खनके पिया के अंगना, ‘कब आए डोलिया कहार’, ‘हमार मदर इंडिया’, ‘बीरजावा’,, ‘पिया तोसे नैना लगे’, ‘सत्यमेव जयते’,  ‘हमार ललकार’, ‘चिरकूटवा बनाल विधायक’, गजब सिटी मारे सैंया पिछवारे, बुलंदी, लहू पुकारेला, कट्टा चलल दुपट्टा पर, ठोक देब ‘, जैसे ५० से ज्यादा फिल्मो में काम कर चुके है. मनोज द्विवेदी बहुत जल्दी ही बॉलीवुड में सिरकत करने वाले है फिल्म की शूटिंग कम्प्लीट हो चूका है और जल्द ही बड़े परदे पर रिलीज़ होगी।  मनोज ने कहा कि पहले हिंदी फिल्मों और सीरियलों में काम करने की ललक थी, लेकिन भोजपुरी भाषा के लगाव ने मुझे इसकी ओर खींच लिया।

Mahurat Launch Of Kiran Patel’s – Love Life..Wife – Short Film...

The modern era is again seeing transformation in the interest of audience towards watching more and more short films.

Roughly between 1920s till 1970s – short films were generally termed as short subjects when confined to two 35mm reels or less, for a film of three or four reels. But the modern era has broken all the barriers and boomed the internet market – therefore these days we see audience inclined towards more creative content on OTT platforms with more flexible options and quality outcome. And that is the reason why investors and producers are getting launched with fulfilling their dreams of filmmaking.

  

Recently, producer Kiran Patel from his Adorned Affairs Entertainment production did the Mahurat launch of his upcoming short film – ‘Love Life…Wife’. While interacting with media he shared that he is quiet confident taking the subject and his team. Director S. Pyarelal said that Kiran being physically challenged how he is inspiring everyone which is quiet motivating to the whole team.

The film is directed by S. Pyarelal starring actors Mahi Khan, Dilip Kataria, Hitesh Ghatekar and Pooja Singh. ‘Love Life…Wife’ short film will get release on online platforms soon in next month of June.

Spotted – Hollywood Italian Actress Antonella Salvucci At The Airport...

Hollywood  Italian Actress Antonella Salvucci  spotted at the International airport. The actress is directly here from  Cannes with International designer S. Kumar.

   

She received a warm welcome at the airport by her fans & media.