nav-left cat-right
cat-right

J Om Prakash Filmmaker and Hrithik Roshan’s Grandfather Passes Away Aged 93...

J Om Prakash, veteran filmmaker and Hrithik Roshan’s maternal grandfather, passed away on Wednesday in Mumbai. He was 93. Several Bollywood celebrities, including Amitabh Bachchan, Dharmendra, and Jeetendra arrived at J Om Prakash’s funeral to pay their last respects to the veteran filmmaker.

Hrithik, along with his father Rakesh Roshan, performed the last rites at a crematorium next to Pawan Hans crematorium in Vile Parle.

Abhay Sinha – JAIHIND The Most Expensive Film Of Yashi Films...

जयहिंद याशी फिल्म्स की सबसे महंगी फ़िल्म है- अभय सिन्हा

आज जबकि भोजपुरी फिल्म बनाना पुरी तरह घाटे का सौदा है ऐसे में जाने माने निर्माता अभय सिन्हा ने अपने बैनर याशी फिल्म्स की 60 वीं फ़िल्म जयहिंद को पूरा कर इसे 9 अगस्त को रिलीज करने की घोषणा कर दी है।याशी फिल्म्स की ये सबसे महंगी फ़िल्म मानी जा रही है जिसका बजट 2 करोड़ दस लाख है।अभय सिन्हा ने एक साथ पांच बड़ी भोजपुरी फिल्म बनाने की भी घोषणा कर सबको चौका दिया है। अभय सिन्हा को सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दी जारही है। ये फिल्मे हैं। जयहिंद जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह मुख्य भूमिका में हैं।इसे फिरोज खान ने निर्देशित किया है। दुसरी फिल्म है भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव के साथ सईंया अरब गईलेना जिसे प्रेमांशु निर्देशित कर रहे हैं। तीसरी फिल्म है भोजपुरी सुपरस्टार दिनेशलाल यादव की मुख्य भुमिका वाली फिल्म राजपथ जिसे अनिल अजिताभ निर्देशित करेंगे। अभय सिंहा ने पवन सिंह के साथ एक और फिल्म घातक की घोषणा की है जिसे टीनू वर्मा निर्देशित करेंगे। उनकी एक अन्य फिल्म है राबिनहुड पांडे जिसमें रितेश पांडे और मधुशर्मा की मुख्य भुमिका होगी। इस फिल्म को इस्तियाक शेख बंटी निर्देशित करेंगे। अभय सिंहा की कंपनी याशी फिल्म्स को साफ सुथरी पारिवारिक फिल्में बनाने के लिये जाना जाता है। पिछले साल उनकी फिल्म मां तुझे सलाम, गुलामी और चैलेंज कामयाब फिल्म में मानी जाती  है। पेश है अभय सिन्हा से हुयी बातचीत के मुख्य अंश-

याशी फिल्म्स को साफ सुथरी पारिवारिक फ़िल्म बनाने के लिए जाना जाता है।जय हिंद भी क्या इस परंपरा को आगे बढ़ाएगी ?

– बिल्कुल, आप यकीन कीजिये जय हिंद को आप पूरे परिवार के साथ याशी फिल्म्स की दूसरी फिल्मों की तरह परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं।

-इस फ़िल्म के बजट को लेकर खूब चर्चा है।माना जा रहा है कि याशी फिल्म्स की ये फ़िल्म 2 करोड़ से ऊपर से बनी है?

– जी हां जयहिंद याशी फिल्म्स की अब तक की सबसे महंगी फ़िल्म है।इसका बजट दो करोड़ दस लाख रुपये है।इस फ़िल्म की शूटिंग हमने जोधपुर,अहमदाबाद,लखनऊ और मुम्बई में किया है।

– फ़िल्म के निर्देशक फिरोज खान जी के बारे में क्या कहेंगे?

-फिरोज जी को पहली बार बतौर निर्देशक हमने लांच किया और हमें खुशी है कि जयहिंद के जरिये वे कसौटी पर पूरी तरह खरे उतरे।

– इस फ़िल्म में भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह जी की मुख्य भूमिका है।पवन सिंह जी के बारे में क्या कहेंगे आप?

– पवन सिंह जी कमाल के एक्टर हैं।जयहिंद में 100 प्रतिशत उन्होंने अपना परफार्मेंश दिया है।

– फ़िल्म की नायिका मधु शर्मा जी के बारे में आपकी राय?

– मधु जी हमारे बैनर की लकी हीरोइन हैं।उन्होंने हमारे बैनर की जितनी फिल्में किया सब सुपरहिट हुई हैं।वे लाजवाब एक्ट्रेस हैं।

– इन दिनों भोजपुरी में पाकिस्तान सीरीज की फिल्मों की बाढ़ आई है ऐसे में दूसरी फिल्मो से जय हिंद अलग कैसे होगी?

– हमारी हर फिल्म दूसरी फिल्मो से अलग होती है।हम किसी की कॉपी नहीं करते।जयहिंद का थीम अलग है।आप बस फ़िल्म देखिए आप खुद कहेंगे कि जयहिंद दुसरी फिल्मो से अलग है।इस फ़िल्म को यू ए सर्टिफिकेट सेंसरबोर्ड ने दिया है।

– आज जब भोजपुरी फिल्में बनाना घाटे का सौदा है आप इतनी फिल्में एक साथ बना रहे हैं?

-आपकी बात सही है लेकिन दो चीजे हैं अगर आपको सिनेमा बनाने की समझ है तो भोजपुरी फिल्में बनाना घाटे का सौदा नहीं है। दुसरी चीज है कि मेरी कंपनी सेटेलाईट की नंबर वन बाईंग कंपनी है तो घाटे का तो सवाल ही नहीं।

– आपने अपनी फिल्मों के जरिये भोजपुरी मेगास्टार मनोज तिवारी और रविकिशन से लेकर रितेश पांडे के साथ भी फिल्में बनाया या बना रहे हैं। पुराने स्टारों से नये स्टारों को क्या सीखना चाहिये?

-सबसे पहले तो नये स्टारों को लगन से काम करना चाहिये। कौन सी फिल्म करें और कौन सी नहीं । पैसे से ज्यादा उन्हे कहानी और प्रोडक्शन हाउस पर ध्यान देना चाहिये।

– भोजपूरी फिल्मों में आज कहानी और क्वालिटी की कमी भी देखी जारही है? 

-मैं कभी भी अपनी फिल्मों में क्वालिटी से समझौता नहीं करता। याशी फिल्म्स के साथ जिस फिल्म का नाम जुड़ जाता है मानकर चलिये कि वह फिल्म आपको निराश नहीं करेगी। अगर मेरी फिल्म की कहानी में लंदन है तो उसकी शुटिंग लंदन में ही होगी। जय हिंद की डिमांड विदेश नहीं था इसलिए हमने इसकी शूटिंग जोधपुर,लखनऊ,अहमदाबाद और मुम्बई में किया।

 

– भोजपुरी फिल्मों से अब भोजपुरी की महक भी तो नदारत है?

– उनकी फिल्मो में आपको भोजपुरी कहीं नहीं नजर आयेगी जो यूपी बिहार से नहीं जुड़े हैं। मैं तो बिहार का ही रहने वाला हूं।

– फिल्म की सफलता के लिये कहानी जरुरी है या स्टार?

-कहानी और उसके बाद उस कहानी के हिसाब से स्टार। मैं पहले कहानी तैयार कराता हूं और उसके बाद निर्देशक मुझे बताते हैं कि मुझे ये कलाकार चाहिये तो मैं उस स्टार और कलाकार को साईन करता हूं।

– आप एक तरफ भोजपुरी मिट्टी की महक की बाते करते हैं और दुसरी तरफ आपकी फिल्मों की शुटिंग विदेश में भी होती है? ये नहीं लगता कि ये दो तरीकेकी बात है?

– जी नहीं, आज भोजपुरी भाषा के लोग पुरी दुनिया में हैं। अगर वहां की कहानी होगी तो मैं जरुर वहां शुटिंग करुंगा और ये मैं समझता हूं जरुरी भी है।

-आप द्वारा कराये जारहे विदेश मे भोजपुरी अवार्ड समारोह की भी बहुत चर्चाहोती है। इस बार ये अवार्ड समारोह कहां होने जारहा है?

– इस बार सिंगापुर में होगा भोजपुरी अवार्ड समारोह। संभवत: सितंबर में यह होगा।

– आप तो स्टार मेकर हैं। आपकी कंपनी टेलिविजन शो भी बनाती है। कौन कौन सा शो बन रहा है इस समय ?

-हमारी एक और कंपनी याशी म्युजिक बहुत तेजी से ग्रोथ कर रही है। ५० लाख से ज्यादा उसके सब्सक्राईबर हैं। दिवानापन मजनुआ तो इस पर छा गया है। इसके अलावा तमाम टेलीविजन चैनलों के लिये हमारी कंपनी शो बना रही है जिसमें बिग मैजिक के लिये बिग मेम साब, रागदरबारी आदि प्रमुख है।

– आज भोजपुरी मेगास्टार मनोज तिवारी जी रविकिशन जी सांसद हैं। आप भोजपुरी फिल्मों को आगे बढ़ाने के लिये उन्हे क्या कहना चाहेंगे?

-हम चाहेंगे कि मनोज जी और रविकिशन जी साफ सुथरी पारिवारिक फिल्मों को हर स्टेट में सब्सिडी दिलायें और अच्छी पारिवारिक फिल्मों को मराठी फिल्मों की तर्ज पर मल्टीप्लेक्स में एक शो लगाना अनिवार्य करायें। साथ भी भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसुचि में शामिल करायें।

-चलते चलते भोजपुरी फ़िल्म जयहिन्द के कास्ट एन्ड क्रेडिट के बारे में कुछ डिटेल दे दीजिए ?

– इस फिल्म  जयहिंद में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और मधुशर्मा की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर नजर आयेगी। साथ में होंगी आकांक्षा अवस्थी, प्रियंका पंडित,निधि झा, ब्रिजेश त्रिपाठी, अनुप अरोड़ा, सरवर मीर और संजय पांडे।  अभय सिंहा और इसमाईट्रीप.कॉम प्रस्तुत और टनाटन टाकिज तथा याशी फिल्म्स के सहयोग से बनी इस फिल्म जय हिन्द को निर्देशित कर रहे हैं फिरोज खान। फिल्म की कहानी भी खुद फिरोज खान ने लिखी है। फिल्म के निर्माता हैं अभय सिंहा, प्रशांत जम्मूवाला, अपर्णा सिंह, विशाल गुरनानी और समीर आफताब। सहयोगी निर्माता हैं मेड्स मूवीज। फिल्म के कैमरामैन हैं बासू। क्रियेटिव हेड पंकज तिवारी हैं। संगीत दिया है छोटेबाबा, पंकज तिवारी, गोविन्द ओझा और अमन श्लोक ने। गीत लिखा है राजेश मिश्रा, पंकज तिवारी, गोविन्द ओझा, विवेक बक्शी, सुमित सिंह चंद्रवंशी और शेखर मधुर ने। फिल्म की पटकथा तैयार किया है फिरोज खान, राकेश त्रिपाठी और एस.ए. ने। संवाद लिखा है राकेश त्रिपाठी ने। संपादन किया है गुरुजंत सिंह ने जबकि एक्शन दिया है अंदलिप पठान ने। नृत्य निर्देशक हैं कानू मुखर्जी, संजय कोरबे, विन्नी। कला अजय मोर्या का है। पार्श्वसंगीत दिया है असलम सुरती ने जबकि ध्वनि राजीव कुमार का है। यह फ़िल्म 9 अगस्त को रिलीज होगी।

Grand Unveiling Of Imran Qureshi New Music Label INBOX MUSIC Under The Able Guidance Of His Father Sajid Qureshi- Inbox Pictures CMD...

Imran Qureshi – Young Visionary, Innovator & the driving force behind creativity at “Inbox Music”
His superpower? As a creative mind:- exploring genre shifting trends.
5th August, 2019- In the present landscape, Imran Qureshi S/o Sajid Qureshi (Inbox Pictures) CMD is definitely one of the elite and enterprising names emerging in the business. He undoubtedly has the highly coveted dual qualities of being a respected dramatic.
With the exemplary vision for Inbox Music, founder- Imran Qureshi strives to reach phenomenal heights.  Imran Qureshi has an indigenous philosophy towards musical arts system. He believes that the music should be soul stirring & should have pervasive influence on mind & heart. He himself is a Mozart music fan.
Inbox Music will also venture into producing & releasing music videos for Music Albums in Hindi & Punjabi languages & for independent artist & singers. With a focused, well thought of strategy, coupled with an intuitive mind, he aims to catapult  Inbox Music  to multi-product, multi-functional company and a force to be reckoned with in the world music industry.


“Inbox Music”  focus lies to contribute many fresh talents – each brilliant in its own creative fields “Yes, Inbox Music  will be home to the most loved & commercially successful artist but we want to encourage fresh talent as well. There are so much of  talent and artistes in the city of dreams , in pursuit of their dreams,I intend to give them a platform to  perform and connect with music connoisseurs .
“I want to create opportunities for them  to showcase their work and connect them with the audiences”  says Imran Qureshi .
He will set precedence and promote independent original Music and his great planning for his dream venture .
Today the music company sets its doors open to scale new heights and horizon in the field of music .

Phonographic Performance Ltd. License Holders Can Now Play Popular Hits like SCATMAN – HATMAN And Money Maker...

The music licensing company has acquired the public performance collection rights for 9122 Records.

Mumbai, 5th August 2019: Phonographic Performance Ltd. adds 9122 Records to its long list of Record labels by signing an exclusive agreement for all of 9122 Records properties including hits like ‘Money Maker’, ‘SCATMAN and HATMAN’ among others. 9122 Records is a Mumbai-based vibrant record label that promises to get some of the most prolific international music to India.

The agreement monetizes 9122 Records’ public performance rights and radio rights across India with Phonographic Performance Limited (PPL), India’s largest collective rights management organization. Association with 9122 Records is a great way to establish a connect with the international music from independent labels around the world. This tie-up gives PPL access to sound recordings from pop/dance to reggaeton, from rap/hip hop to dancehall, from reggae to EDM. The agreement is an opportunity for PPL License Holders for access to variety of international music.

PPL has seen a rapid growth in the membership over the past year, currently representing 370+ music labels with more than 1.5 million international and 0.9 million domestic songs in their repertoire. The agreement with 9122 Records will further expand the company’s foothold into the Indian market. For PPL’s thousands of license holders, this new agreement will mean the legal right to publically perform a plethora of International hits like plastic Toy – Try Me [Paris], Lie To Me” by Swiss Based Veronica Fusaro among others.

Commenting on this massive deal, Mr. Rajat Kakar, CEO & MD of PPL India said “PPL is delighted to welcome 9122 as it consolidates it’s presence as the dominant Confederation for international Music for users of Public Performance and Radio rights of its members. Sunil understands the international music space very well and we look forward to licensing his repertoire of international chartbusters!”

Commenting on the association, Sunil D’Sa, Founder, 9122 Records said, “Happy to partner with PPL for increased monetization of our content given its widespread reach and expertise in collections. Am looking forward to this association on being a beneficial one for both stakeholders”.

About PPL:

PPL India is a Collective Rights Management Organization affiliated globally to IFPI (International Federation of Phonographic Industries) and represents the vast majority of Indian and Global Record Labels for monetization of their Public Performance rights and also licenses Radio Broadcasts for its members. It represents over 317 Music Labels and over 800,000 Indian works and more than 1.5 Million International Works, which it licenses to users of these in a professional and transparent manner. It is actively embracing Global best practices and is taking giant strides to enhance value for its members by increasing licensing coverage in India and overseas.

Sushma Swaraj Took Her Last Breath on Tuesday Night In AIIMS Hospital At Delhi...

Mumbai: Former External Affair Minister Sushma Swaraj took her last breath on Tuesday night in AIIMS hospital at Delhi following a cardiac arrest. She was the first woman external affairs minister of India.

Sushma was one of the prominent personalities of the country. As soon as the news occurred it left whole politics fraternity shocked the tribute and condolences started pouring in public platform.

The 67-year-old leader, who had served her fourth term in Lok Sabha had long been her party’s most prominent woman face. She was the youngest cabinet minister at 25 when she joined the Haryana government in 1977 and the first woman chief minister of Delhi.