nav-left cat-right
cat-right

Ashwin Rajput The Quintessential 21st Century Guy

Looking For Fashion Goals? Meet Ashwin Rajput Pageant Organiser And Curator, Founder Of All In One Ventures

‘’Fashion Is Art And You Are The Canvas’’

The Person We Are About To Introduce To You Today Is No Stranger To Limelight.He Is One Of The Most Well Known And Sought After In The Pageant Industry. In His Career Has Organised,Curated And Managed Many Events.He Is The Founder And Owner Of All In One Ventures.

Ashwin Rajput Is Currently Based In The City Of Mumbai.He is An Entrepreneur,Fashion Curator And Event Planner.This Very Versatile And Dynamic Guy Holds A Degree Of Bachelors Of Business Administrations (BBA)

He Belives In that The Art Of Living Is The Art Of Giving.His Aim Is To Provide A Credible Platform To Individuals From All The Sectors Of The Nations To Showcase Thier Talents And Skills.

He Mentioned That There are a lot of talent and capable people in our nations who can who wonders however due to lack of support and oppurtunities they hesitate to come forward.My Motive is to encourage them to come forward and show the world what they are capable of doing.I want to touch as many lives as i can in this venture of mine.I believe that talent has no boundaries and it should stay hidden.If An Individual Has something Special In Him/Her Then the world Should know about it.

   

Currently He Serves As The Part Of The Arcsshar Group,A Pageant Organisation Headquarted In India.He is Driving A Force Behind The Success Of Mrs India Universe

Mrs India Universe Is To Empower Women With Their Dream Of Making Their Future More Confident To Give Women A Platform To Showcase Their Talents.

Sanjay Pandey BJP State Secretary Maharashtra The Chief Guest At Kajari Mahosatsav Mumbai...

भारतीय जनता पार्टी और अभियान सामाजिक सांस्कृतिक संस्थान की ओर से सभी बहनों को “कजरी महोत्सव” की शुभकामनाएं देते हुए संजय पांडे ने उनकी और उनके परिवार की खुशहाली की कामना करते हुए वर्सोवा विधानसभा जोगेश्वरी के वागड़ विशा हॉल में आयोजित कजरी महोत्सव में सावन व कजरी से जुड़ी मीठी यादों को अनेक परिवारों के साथ साझा किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित बहनों ने उनके पुरे परिवार के साथ इस महोत्सव का भरपूर आनंद लिया। इस महोत्सव के जरिये बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के हमारे प्रण को ओर मजबूत करने का सन्देश भी दिया।

   

आपको बता दे भारतीय जनता पार्टी के संजय पांडे मेडिकल कैम्प,स्वच्छता अभियान,जलहै तो कल है,इस तरह के कई कार्यक्रम को लगातार करते आ रहे है।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज्यमंत्री अमर्जित मिश्र,संजय पांडे,सुनील यादव,राज यादव,मनोज सही हजारो की संख्या में उत्तर भारतीय समाज सहित स्थानीय लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम में करीब बारह पंडितो ने वैदिक मंत्रोच्चारण भी किया ।

Follow On :

https://twitter.com/BJPSanjayPandey/status/1162671399737020422

Rohit Pathak Bakrid Releasing On 23rd August 2019

It cannot be denied that the fan base of Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam film industry is increasing rapidly. The gap between Bollywood and the south cinema world has narrowed down over the years. In fact, there are many Hindi film actors working in South film Industry. Rohit Pathak who got fame in south film industry through Theeran is riding high now days. His next film Bakrid ready to hit theater on 23rd August where he is playing villain. Rohit shared some working still with Vikranth and team on his social media.

   

The teaser of the movie has already been released and it has made good rounds on the internet. This is India’s first camel based film.  Bakrid starring Vikranth, Vasundhara, Rohit Pathak and The camel (Sarah). Written, directed and cinematography by Jagadeesan Subu, this movie is produced by M.S.Murugaraj under his banner M10 Productions.

——–Pigeon Media (Abhishek Dubey)

The Kajri Festival 2019 Organised by Mumbai Vishwa Vidayala Hindi Department and Abhiyan Trust Celebrted With Great Funfare...

मुम्बई विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग व अभियान ट्रस्ट के तत्वावधान में कजरी महोत्सव 2019, का आयोजन किया गया, इस अवसर पर अमरजीत मिश्रा स्टेट मिनिस्टर महाराष्ट्र, करुणा शंकर उपाध्याय हिन्दी विभाग अध्यक्ष मुम्बई विश्वविद्यालय, डॉ शीतल प्रसाद दुबे कार्याध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, डॉ रामजी तिवारी प्रोफेसर एवम पूर्व अध्यक्ष हिन्दी विभाग मुम्बई विश्वविद्यालय, डॉ सूर्यबाला विरिष्ठ कवित्री, कृष्णा प्रकाश विशेष पोलिस महानिरीक्षक, अभिनेता अली खान,कॉमेडियन सुनील पाल,दिलीप सेन म्यूजिक डायरेक्टर,गीता सिंह,किरण अमरजीत सिंह,अशोक सिंह,राकेश सिंह,आनंद सिंह,सतीश सिंह,ममता गुप्ता,अनुराग शुक्ला, नरेंद्र सोनकर,महाश्रय दीक्षित,जगनारायण दीक्षित,और आयोजक शम्भू सिंह मैजूद रहे

आपको बता दु की कजरी पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध लोकगीत है। इसे सावन के महीने में गाया जाता है। यह अर्ध-शास्त्रीय गायन की विधा के रूप में भी  जाना जाता है,और इस गायन में बनारस घराने की ख़ास झलक नज़र आती है। कजरी गीतों में वर्षा ऋतु का वर्णन विरह-वर्णन तथा राधा-कृष्ण की लीलाओं का वर्णन अधिकतर मिलता है। कजरी की प्रकृति क्षुद्र है।इसमें श्रींगार रस की प्रधानता होती है। उत्तरप्रदेश एवं बनारस में कजरी गाने का प्रचार खुब है!

कजरी लोकगीत ब्रज क्षेत्र के प्रमुख लोक गीत में से एक लोक गीत है  सावन में झूला झूलते समय गाया जाता है| प्राचीन काल से ही उत्तर प्रदेश का कजरी गायन के प्रारम्भ देवी गीत से ही होता है। उनकी याद में कजरी गाया जाता है । श्रावण मास का विशेष महत्त्व है यह मुख्यतः बनारस, बलिया, चंदौली और जौनपुर जिले के क्षेत्रों में गाया जाता है

     

साथ ही आपको बताता चलु की अभियान संस्था के माध्यम से पूरे सावन महीने । मुम्बई के कोने कोने में कजरी महोत्सव का आयोजन किया जाता है ! अभियान का मकसत केवल इतना है की जो महिलाएं मुम्बई में अपने मायके से दूर रहती है ! उनको अपने मायके की याद ना आये ! इसलिये झूला,मेहंदी कजरी का ऐसा वातावरण तैयार किया जाता कि महिलाएं यहाँ आकर कुछ पल के लिए इसे मायका महसूस करती है ! और इस पर शुरेश शुक्ला और राधा मौर्या का सुमधुर आवाज लोगों झूमने पर मजबूर कर देती है ! वही इस अवसर पर अमरजीत मिश्रा, कृष्ण प्रकाश IPS और तमाम मेहमानों का क्या कहना था,आइये सुनवाता हु आपको

BJP Leader Shri Vishal Bhagat Celebrates Raksha Bandhan At Ambuj Wadi And Opening Of Jan Sampark Karylaya By Shri Vinod Shelar BJP North Mumbai President...

भाजपा नेता  विशाल भगत का अम्बुज वाड़ी में रक्षाबंधन के सुभ अवसर पर भव्य स्वागत किया गया

मुम्बई :आज देश भर में आजादी की सालगिरह के जश्न के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी जोर शोर से मनाया गया ! भाई और बहन के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। ये त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्‍ते, प्‍यार, त्‍याग और समर्पण को दर्शाता है। राखी बांधकर बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख की कामना करती हैं। वहीं, भाई उन्हें वादा देते हैं कि वो उनकी जिंदगीभर रक्षा करेंगे ! वही गुरुवार को भाजपा नेता  विशाल भगत का अम्बुज वाड़ी में रक्षाबंधन के सुभ अवसर पर भव्य स्वागत किया गया ! और सैकड़ो मुहबोली बहनों ने रखी  बांधकर लंबी उम्र की कामना की ! इस अवसर पर परम पूज्य महामंडलेश्वर डॉ उमाकान्तानन्द सरस्वती जी,अनुष्का चौहान,उज्वल सिंह,नंदन सिंह, सतेंद्र यादव, राममोहन संजीव पांडेय व तमाम अस्थानिक लोग मौजूद रहे ! वही विशाल भगत बताते है कि पिछले 5 साल से लगातार ये कार्यक्रम करते आ रहे है ! कही भी रहूँ यहाँ जरूर आता हूं इनके बीच रक्षाबंधन मनाकर मुझे  बड़ा सुकून मिलता है !

आपको बता दे कि गुरुवार को आज़ादी के सालगिरह पर ! भाजपा जनसंपर्क कार्यालय का  उदघाटन  विनोद शेलार भाजपा उत्तर मुम्बई अध्यक्ष ! के हाथों फीता काटकर किआ गया ! इस अवसर पर विनोद शेलार,विशाल भगत भाजपा महामंत्री बिहारी प्रकोष्ठ,नंदन सिंह,ननरेंद्र राठौड़,व तमाम अस्थानिक कार्यकर्ता मौजूद रहे,

आपको बता दु की इस कार्यालय उद्घाटन का मकसद केवल इतना है कि ! कई सालों से वर्सोवा मढ़ाइलैंड फ्लाईओवर ब्रिज लंबित है ! इस विषय पर मीडिया को सम्बोधित करते हुऐ विनोद शेलार ने कहा कि यह फ्लाईओवर ब्रिज भाजपा की पहली प्राथमिकता है,

   

फ्लाईओवर की मांग की कई वर्षों से हो रही है,

फ्लाईओवर ना होने से स्थानिक नागरिकों बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,अब इसको बहुत जल्द पूरा कर लिया जायेगा और क्या कहा आइये सुनवाते है आपको