nav-left cat-right
cat-right

Priyanka Meena A beauty With Brain Assistant Manager HR in Steel Authority of India limited Won Mrs Diva of India International 2019...

Crowned by Shazahn Padamsee on 14th july at delhi. Paegant was organised by Virus Films And Entertainment Grp, Mumbai.

Pageant started from 12th July and grand finale held on 14th July in which Priyanka Meena won the title of mrs Diva of India International Universe 2019. She toped all the rounds like talent round, fitness round, traditional wear round, western wear round, gown round. She also topped question answer round with her very intelligent answer.

She also won 3 subtitles in competition, mrs Charismatic, Mrs Body Beautiful, Mrs Ramp walk.  Priyanka meena is Assistant manager (personnel) in Bhilai steel plant.

 

Priyanka has keen interest in fitness and nutrition. She is doing course on fitness and nutrition from Institute of Nutrition and Fitness Science. She wants to become Fitness model too.  She was first runner up in Mrs Rajasthan 2019. She is a fitness and fashion freak.

All Show Houseful Of Vinod Yadav’s Film GUNDA In PVR Of Bareilly UP...

बरेली यूपी के पीवीआर में विनोद यादव की फिल्म ‘गुंडा’ के सभी शो हाउसफुल

भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ,पवन सिंह ,दिनेश लाल यादव , रानी चटर्जी ,आम्रपाली ,अक्षरा सिंह ,काजल राघवानी की जहा भोजपुरी फिल्मे प्रदर्शित नही होती वही एक नई भोजपुरी फिल्म ”गुंडा” के हीरो वनोद यादव की फिल्म प्रदर्शित हुई पीवीआर में जिस के सभी शो हाउस फुल चल रहे है ! विनोद यादव के चाहने वाले इतने है बरेली में खुद विनोद यादव को भी पता नही था ! इस फिल्म के प्रदर्शित होने से पहले विनोद बहुत नर्वस थे की फिल्म फिल्म का अगर ओपनिंग नही लगी तो मेरा फ़िल्मी कैरियर बहुत खरब हो जायेगा मगर यूपी के सभी सहर गोरखपुर ,वनारस ,मिर्जापुर ,प्रागराज ,जौनपुर और बरेली के पीवीआर में अच्छी ओपनिंग से विनोद बहुत खुस हु !

   

वो सभी दर्शकों का धन्यवाद करना चाहते है जिन लोगो ने फिल्मो को देखा और फिल्म की सराहना की है ! फिल्म विनोद यादव और अंजना सिंह की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है ! फिल्म के गाने एक से बढ़ कर एक है जिस का संगीत धनञ्जय मिश्रा ने तैयार किया है !

Aartii Naagpal Has Launched Her Son Vedant Nagpal With The Music Video ELEPHANT HEAD In Home Production – AKS STUDIOS...

आरती नागपाल ने किया वेदांत नागपाल के पहले म्यूज़िक विडियो एलबम ” एलिफैंट हेड ” को लॉन्च किया, वेदांत इसमें एक्टर, संगीतकार, गीतकार, एडिटर, रैपर और डायरेक्टर भी हैं, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आरती नागपाल ने समाज में बढते अत्याचार और औरतों के साथ हो रही बदतमीज़ी पर एक प्रभावी शॉर्ट फिल्म ‘ एब्यूज ’ बनाई थी। जींस फिल्म को हाल ही में दादासाहेब फाल्के गोल्डन केमेरा अवार्ड से नवाजा गया हैं ,ऊन्हेाने न केवल इस लघु फिल्म में एक्टिंग की थी बल्कि कहानी भी लिखी और निर्देशन भी किया था। अब आरती नागपाल का बेटा वेदांत नागपाल भी बॉलीवुड में एंट्री कर चुका है लेकिन सिर्फ बतौर एक्टर हि नहीं बल्कि संगीतकार, गीतकार, एडिटर, रैपर और डायरेक्टर के रूप में वेदांत ने अपना पहला म्यूज़िक विडिओ लॉन्च किया। वो अपने पर नाना श्री विठट्लदास जी जिन्होंने १९२२ से लगभग ४० फ़िल्मों मे एक कलाकार के अलावा दिगदर्शन और प्रोड्यूस की जीन में से कई फ़िल्मों में उन्होंने संगीत दिया, गीत लिखें, एक्टिंग भी की हैं। वेदांत फ़िल्म इंडस्ट्री में चौथी जनरेशन हैं ।
अक्स स्टूडियो प्रस्तुत सिंगल ‘ एलिफैंट हेड ‘ से वेदांत नागपाल इंट्रोड्यूस हो रहे हैं वह इस एलबम के संगीतकार, गीतकार, एडिटर, रैपर, डायरेक्टर हैं साथ ही वीएफएक्स, प्रोडकशन भी किया। इसके म्यूज़िक विडिओ में आरती नागपाल, वेदांत नागपाल और अनन्या शर्मा नजर आ रही हैं। इसके डिओपी यश जयसवाल, म्यूज़िक कम्पोज़िशन ऋषि सिंह, आरती नागपाल कि बेटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर प्रियांशी नागपाल, सिंगर तिशिका जैन, पेंटिंग विजय लक्ष्मी, प्रोडकशन डिजाइनर प्रिंसी नगडा, कोरिॉग्राफर रुचि शर्मा काकडे, मेकअप जयवंत ठाकरे, हेयर प्रिया जविया और ग्राफिक डिजाइनर त्रीश ठाकुर हैं। कॉस्ट्यूम डिजाइनर प्रियांशी नागपाल स्टूडेंट है लेकिन भाई को सपोर्ट करना है तो प्रियांशी ने प्यार से स्टाईलिंग, ड्रेस डिजाइन से सजाया.
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित इल्युमिनाटी में इस एलबम की भव्य लॉचिंग पार्टी रखी गई जहां इस एल्बम से जुड़ी पूरी टीम मौजूद थी. भारी बारिश के बावजूद यहां मेहमानों और मीडियाकर्मियों की काफी संख्या थी। लॉचिंग पार्टी मे शामिल हुए मेहमान राम मिरचंदानी (इरॉस नॉव), विशाल सुदर्शनवार संग पत्नी एल्सा निलाज, गिरीश वानखेड़े, इस्माईल जी, हॅरी वर्मा, ऊसके अलावा उनके ख़ास अहमदाबाद से आये हूए द्वारकेश डिवाईन के पार्टनर केतन शेठ जिसकी आरती ब्रांड ऐबेसेडर हैं वो भी आये हूये थे. सब ने वेदांत की इस पहली कोशिश की खूब सराहना की।

                

अपने पहले म्यूज़िक विडिओ को लेकर बेहद उत्साहित वेदांत नागपाल ने कहा कि एक बार गणपति विसर्जन की वजह से ट्रैफिक में वह घंटो फंसे थे, उससे प्रभावित होकर उन्होंने एक रात में यह गीत लिखा। इस गीत का थॉट यह है कि अगर गणपति जी आज यहां होते तो क्या सोचते?’
अपनी माता के साथ पीछले दो साल से वो धर में ही मीट्टी के गणपति बाप्पा बनाकर धर में ही विसर्जन करते हैं ।
हिंदी के बजाय अंग्रेजी में इस एलबम को जारी करने की वजह बताते हुए वेदांत ने कहा कि मैं दिल से लिखता और सोचता हूं। यह गाना भी मैंने दिल से लिखा है। मै अंग्रेजी में अपने जज्बात को एक्सप्रेस ठीक से कर सकता हूं।”

अपनी माँ आरती नागपाल के बारे में वेदांत ने कहा कि वही मेरी मां हैं और मेरे पिता भी। उनके सपोर्ट के बिना मै कुछ भी नहीं कर सकता।”
अपने पुत्र के इस पहले कदम से बेहद उत्साहित और इमोशनल आरती नागपाल ने कहा कि अभी तक वेदांत की इंजिनीयरिंग का रिजल्ट भी नहीं आया है, लेकिन फिल्म के तकनीकी क्षेत्र में इसकी रुचि बेहद गहरी है। मेरी शॉर्ट फिल्म अब्यूज में इन्होंने प्रोडकशन का काम किया था। आज दुनिया भर में ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, विसर्जन की वजह से नेचर के साथ गड़बड़ ना हो,किसी इंसान को कोई परेशानी ना हो। इस विडिओ में यह मैसेज दिया गया है। मै सबसे अपील करूंगी कि ईको फ्रेंडली चीजों को बढ़ावा दें।”
आरती नागपाल इस विडिओ में कत्थक करती हुई भी नज़र आ रही है। इस बारे में इन्होंने कहा “मैंने बचपन में भरतनाट्यम सीखा हुआ है। इस वीडियो में मैने कथक नृत्य पहली बार कुछ ही घंटों की रिहर्सल के बाद किया है।”

वेदांत ने यहां कहा कि मुझे बड़ी ख़ुशी है कि यहाँ कई मेहमान शामिल हुए और सब ने मेरी इस छोटी सी कोशिश को सराहा। सारे मेहमानों ने मुझे इसके लिए ढेर सारी बधाई दी, और मेरा हौसला बढ़ाया। इस मौके पर विवान उनके कज़ीन भाई का बर्थ डे होने के कारण एक स्पेशल केक काटकर इसका जश्न सब लोगों ने मनाया, विघिका नागपाल भी अपने भाई के सपोर्ट के लिये मौजूद थी।”  इस एलबम के मीडिया प्रचारक हैं मुंडे मीडिया.

….. छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

World Record India – The Team Gave A Record To Two Ganpati Pandals...

Ganesh Utsav is being celebrated with great pomp in the entire country including Mumbai. On the other hand, the Ganesh statue of Eco-friendly paper was given to Teju Kaya Mitra Mandal in Lalbagh area. On the other hand, Sahyadri Kridal Mandal Tilak Nagar Chembur is the largest pandal in the area.  Was being made for two months. His record was recorded in his name.  And World Record India founder Pavan Solanki conferred the certificate.  There was a lot of happiness in this event.

At the same event, Rishi Sarode, the founder of the Skating World’s Roll Models Skaters Director, who has made several feats including World Record India in particular, also received the honor on the stage and Rishi Sarode had the privilege of visiting Ganpati Bappa with his family.  Sarode was accompanied by his younger son Jash Sarode, who at such a young age made a record of skating by tying a black band in his eyes.  Received the most in a uniquely This is the child’s eye PE can read it after the bar, can identify the note Roll Models Skaters.

           

During this time many respected people also reached.

Pavan Solanki, the founder of World Record India, reached these pandals and handed over a certificate of record to them.

Chandani Singh Bags Double Awards at Bhojpuri Sabrang Awards 2019...

चांदनी सिंह को मिला डबल अवार्ड

चांदनी सिंह भोजपुरी फिल्मों की सबसे फिट और सेक्सी एक्ट्रेश मानी जाती हैं जिसके लिये वे कड़ी मेहनत भी करती हैं। वे आये दिन अपने वर्कआउट फोटो और विडियो सोशल मीडिया तथा फेसबुक पर शेयर करती रहती हैं। यूट्यूब की तो वे क्वीन हैं। चांदनी सिंह को पिछले दिनों सबरंग भोजपुरी अवार्ड समारोह २०१९ में बेस्ट प्रमोशिंग एक्टर और यूट्यूब क्वीन का अवार्ड दिया गया। दो दो अवार्ड पाकर चांदनी सिंह काफी खुश दिखीं। उन्होने अपनी लाईफ में पहलीबार किसी अवार्ड समारोह में परफारमेंश भी किया और वह भी हजारों लोगों की भीड़ में । चांदनी सिंह को जब ये अवार्ड दिये जारहे थे तो सबने उनका जोरदार स्वागत किया। चांदनी सिंह इसका पूरा श्रेय अपने दर्शकों को देती हैं।

 

वह कहती हैं मैं आज जो कुछ हूं वह दर्शकों और चाहने वालों के बल पर हूं। चांदनी सिंह अपने फैन्स के साथ साथ भोजपुरी फिल्मों के निर्माता, निर्देशक तथा स्टारों और डांस डायरेक्टरों सहित सभी लोगों का धन्यवाद देती हैं। चांदनी सिंह को इस डबल अवार्ड पर भोजपुरी इंडस्ट्रीज के दिग्गजों ने उन्हे बधाई दी है।