nav-left cat-right
cat-right

Shwetha Wins Mrs Worldwide 2019 – Special Queen Ambassador At International Pageant...

Shwetha Niranjan, a Bangalore based charming personality, Global Procurement Manager by Profession, an MBA by education bags a big Title of Mrs. Worldwide 2019 Special Queen Ambassador at International Pageant held at Singapore.  Shwetha has made her country proud by winning this crown which has paved a path to make her dreams a reality. She proudly represented India at an International Pageant “Mrs Worldwide “ which was held in Singapore during Oct 2019 and 38 Countries across the world participated.

She is also a Brand Ambassador of Reach4Cause connecting 4500 NGO’s across the globe. As a social activist, she is involved in teaching dance to children that are differently-abled with the intention to bring some joy into their life.

She comes from a humble background and blessed with an amazing family. Morality is the foundation of her principles in life and her family is her highest priority. She has pushed herself through several obstacles in life and she can confidently say that She is proud of who she is . Her life goal is to inspire and motivate women who have lost faith in their existence and build their confidence to achieve greatness in thier own definition and be independent. She is a  passaionate dancer with a charming personality.

    

Her Journey starts by Winning Mrs Karnaraka during Feb 2018 held in Bangalore and then represented Karnataka at National pageant and won Mrs India IMP during Dec 2018 held at Jaipur and recently to the 3rd stage of internationals Mrs Worldwide 2019 organized in Singapore has been a great success

I am thankful to Mrs. Justina Quek the International Director and Mrs Jazpreet Kaur the National Director for giving me this  great lifetime opportunity. And also not forgetting I would like to thank my parents, my sister and my son who have been always supportive and been my back bone and making me who I am today.

Thankful to Alok Sharma who has been motivating coaching and helped me to reach here.

Rakhi Sawant And Ajaz Khan Song From Rakesh Sawant’s Movie VINASHKAAL...

JAYAS FILM AND MUSIC MOVIE VINASHKAAL ACTOR’S RAKHI SAWANT AJAZ KHAN IN SPECIAL SONG LEAD Produced by Gajanan Films & Jaya Films. Directed by Rakesh Sawant singer : Imran, Arshad Warsi. Music : Imran Warsi. Lyrics : Ahmad Siddiqui. ACTORS JAI AKASH NUPOOR MEHTA ( jo bole so nihal fame opp sunny deol ) KOTA SRINIVAS AND JEEVA SOUTH TOP ACTORS ( sarkar and abtak chappa fame ) SEEMA SINGH SHRAVAN AND RAJESH VIVEK TOP BOLLYWOOD ACTOR ( LAGAN VERANA BANDID QUEEN FAME).

  

Film editor – Anil Bonthu Promo Editor – Avishek. K Mandal Assistant editor – Varun Kashyap.

Actress Divyajyoti Sharma Has Passion For Acting

अभिनय के प्रति जुनून रखती हैं अभिनेत्री दिव्यज्योति शर्मा

दिव्यज्योति शर्मा एक ऐसी एक्ट्रेस का नाम है जिन्होंने बचपन में ही अपने हुनर का प्रदर्शन कर दिया था। स्कूल और कॉलेज फंक्शन्स में उन्होंने कई नाटकों में काम किया था। फिर दिल्ली में उन्होंने कमर्शियली अपना काम शुरू किया क्योंकि वह दिल्ली से सम्बन्ध रखती हैं और पिछले 21 साल से मुंबई में सेटल हैं। एक्टिंग के प्रति उनका जुनून देखने लायक होता है। बचपन से ही कैमरा फ्रेंडली रहीं दिव्यज्योति बहुत क्रिएटिव, ड्रामेटिक, ट्रैवलर और सपने देखने वाली लड़की रही हैं। वह हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषाएं जानती हैं। किशोर नमित एक्टिंग इंस्टीट्यूट से उन्होंने अभिनय की बाकायदा ट्रेनिंग हासिल की है। ग्रेजुएट की डिग्री रखने वाली दिव्यज्योति ने ड्रामों से अपनी शुरुआत की। वर्षों तक थियेटर का अनुभव उन्होंने हासिल किया। सलमान ख़ान के साथ बिग बॉस 12 के प्रोमो सहित उन्होंने कई विज्ञापन में काम किया जिनमें बस्किन ऐंड रॉबिंस, दांडी नमक, ऑनीडा ए सी, सोनी टीवी शो मन में है विश्वास प्रोमो, आशीर्वाद पाइप्स, ब्रिटानिया सुगर फ्री एड, चिंग्स मसाला, डीबी एस बैंक, सेंटर फ्रेश इत्यादि उललेखनीय है। उन्होंने कई म्यूज़िक वीडियो भी किए हैं। आशा भोंसले द्वारा गाए रसना उत्सव म्यूज़िक वीडियो को तमाम म्यूज़िक चैनल पर चलाया गया। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है जैसे रितेश देशमुख के साथ बैंक चोर, शबाना आजमी जूही चावला के साथ चाक ऐंड डस्टर, सन शाइन म्यूज़िक टूर्स ऐंड ट्रेवल्स, शौर्य, दे ताली, मुंबई से आया मेरा दोस्त, क्राइम स्टोरीज, माई हसबंड्स वाइफ़, हॉर्न ओके प्लीज़, मेरी मर्जी इत्यादि।

  

उन्होंने स्टार प्लस के शो दिल बोले ओबेरॉय, एक हजारों में मेरी बहना है, मान ना मान मै तेरा मेहमान, राजा की आएगी बारात, केसर, लेफ्ट राइट लेफ़्ट, क्या दिल में है, संतान, धूम मचाओ धूम, अपने मेरे अपने, देस परदेस, हम पांच, सी आई डी, कहानी घर घर की, कोई दिल में है, कहता है दिल, शरारत, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, गुमराह, ससुराल गेंदा फूल, सावधान इंडिया, ये है आशिकी जैसे कई टीवी धारवाहिकों में काम किया है। उन्होंने व्हिस्लिंग विंडोज़ के लिए एक शॉर्ट फिल्म वाया कारगिल और दूरदर्शन के लिए ऐसा हो तो कैसा हो जैसी शॉर्ट फिल्मे भी की है। वह वेब सीरीज के इस दौर को बेहद पसंद कर रही हैं और डिजिटल प्लेटफॉर्म पे अभिनय करना चाहती हैं।

Mary Ann English High School Celebrates Diwali 2019 With Ashok Singh Trusty And Business Tycoon...

मुम्बई। दीवाली के शुभ अवसर पर   भांडुप विलेज सिटीजन एडुकेशन सोसाइटी ट्रस्ट द्वारा मेरी एन इंग्लिश हाई स्कूल में दीवाली सेलिब्रेशन दीप जलाकर किआ गया, साथ दो नये कार्यालय का भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया,इस अवसर पर श्री अशोक सिंह बिज़नेस टाइकून अंड ट्रस्टी,मोनिका यादव प्रिंसिपल,इसरा सिद्दीकी प्राइमरी इन्चार्ज,D R सिंह रिटायर्ड अध्यापक,और तमाम अध्यापक व अभिभावक मैजूद रहे

     

गौरतलब हो कि दीपावली सेलिब्रेशन का मकसद केवल इतना था कि पटाखे ना जलाये,शोर शराबा ना करे शांति पूर्ण अपना  त्योहार मनाये, साथ ही साथ लोगो से अपील किआ गया कि कुछ पैसे निकालकर उनकी मदद करे जो लोग पैसे के अभाव में दीवाली नही मना पाते,ऐसे लोगो को मदद जरूर करे, अशोक सिंह जी बताते है कि हमारा मकसद होता है कि हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त हो, कोई पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित ना रह पाये और क्या कुछ कहा देखिए पूरा वीडियो

Wishing One And All Happy Diwali 2019

Wishing One And All Very Very Happy Diwali from the team of Wonder Web World & News Broadcasting Service.

Wishing all our Patrons, Readers, Clients, Reporters, Advertisers, Contributors, PRO’s, Visitors of Website and one and all A Very Very Happy Diwali 2019.

———Admin