Posted by admin on Oct 15, 2019 in Latest Films | Comments Off on HITEN TEJWANI Starrer Film MUDDA 370 J&K A Film By Rakesh Sawant Releasing On 15th Nov 2019 Through MATES ENTERTAINMENT
First Film Ever Made On Kashmir Article 370 Movie MUDDA 370 J&K Based On 1990 Real Facts Exile Of Kashmiri Pandits Film Releasing On 15th Nov 2019 Through MATES ENTERTAINMENT.
The Entire Shooting has been completed of SUBHARTI MEDIA LTD & JAYAS FILMS (MUDDA 370 J&K) The Entire team is busy with post production work to release the film on 15th Nov. 2019. Produced by Dr ATUL KRISHNA & Co. Produced by BHANWAR SINGH PUNDIR. A film by Rakesh Sawant.
Many top singers have given their golden voice for this film’s songs AASHA BHOSLE, Shaan, Palak Munchal, Asees Kaur, Javed Ali, Shahid Malya, Muddasar Ali. The Film is based on one of top current issue of our Nation MUDDA 370 J&K.
The Film Stars HITEN TEJWANI, MANOJ JOSHI, RAJ ZUTSHI, ZAREENA WAHAB, PANKAJ DHEER, ANITA RAJ, MOHAN KAPOOR, SUJATA MEHTA, ANJAN SRIVASTAV, BHANWAR SINGH PUNDIR, SHABAZ KHAN, BRIJ GOPAL, MASTER AAYAN AND RAKHI SAWANT. INTRODUCING 3 NEW TALENTS ANJALI PANDEY, TANVI TANDON AADITA SURBHI JAIN…
Posted by admin on Oct 15, 2019 in Business News | Comments Off on THE FLYING SAUCER CAFE MAKES ITS WAY TO MUMBAI
Plot no B10, CTS No 608, Gopi Chamber, 2nd Floor, Oshiwara Link Road, Opp. City Mall, Andheri West, Mumbai 400053.
Opening Hours- 6:00 pm- 1:00 am HIGHLIGHTS- 1. Spearheaded by Priyank Sukhija & Navin Agarwal
2. Pocket-Friendly Bar with an out of the world experience
3. Global Cuisine
4. Different brands of liquor in all shapes and sizes at inexpensive rates and a specially curated menu to indulge in gastronomical delights
5. Two levels- Bar & lounge with a rooftop
6. Live Screenings of popular sporting games
7. Commercial music by renowned National & International Djs along with live music sessions
12th October 2019 in Mumbai- One of Delhi’s favorite bars, The Flying Saucer Cafe is all set to open its doors in Mumbai. Known for their live music and acoustic sessions, the cafe is a boon for all music lovers and foodies. The place will be ready to open doors to the public on Sunday, 13th October 2019.
For the party enthusiasts of Mumbai, “THE FLYING SAUCER CAFE” is the latest foray into the world of bars and lounges. The impeccable launch will see the very fashionable faces of Mumbai alongside some of the regular faces of the social circuit.
Priyank Sukhija & Navin Agarwal exclaim “We assure that The Flying Saucer Cafe will be your best bet when you need to unwind after a long week! We believe that while the place will leave a pleasant and long-lasting impression to all its visitors, it will also appeal to a broader canvas of customers.” Flying Saucer Cafe is here to provide you with an out of the world experience at a pocket-friendly price in your most happening suburb; Andheri Mumbai.
The Launch was hosted by Zulfi Syed and Shaawar Ali and had celebrities like Randeep Hooda, Parth Samathan, Aarti Chabria, Dj Shiezwood, Dj Akbar Sami, Smita Gondkar, Khalid Siddiqui, Shantipriya, Hansa Singh, Prashant Virendra Sharma, Madhuri Pandey, Aziz Zee, Nivedita Basu, Aditya Singh Rajput, Rakesh Paul, Rajeev Paul, Azhar Morani, Ali Quili mirza, Swaraaj Kapoor, Dhrashti Dhami, Aditi Sharma, Ramji Gulati, Hemant Chadha, Champak Jain, Shomu Mitra, DJ Rohit Gida, Suved Lohia, Toshi Sharib, Roma Navani, Arshi Khan, Ramji Gulati, Biba Singh, Bob Brahmbhatt, Sabyasachi Sathpathy, Asif Bhamla Abhishek Chabria and many more.
WANT TO KNOW ABOUT THE ULTIMATE FLYING SAUCER EXPERIENCE? KEEP
READING…
Food & Drinks – The place boasts of a brilliant bar & kitchen with an indulgent menu of different global cuisine delights such as Persian, Chinese, Mediterranean, Indian and American. The Flying Saucer Cafe serves deeply researched, mystical recipe secrets to creating progressive fascinating cuisines. The extensively explored twist makes The Flying Saucer Cafe boast the most strikingly rare menu ever designed, comprising of
comprising of Whiskey Garlic Prawns, Cornflake Paneer Cigars, PaniPuri Chicken Tikka, Burrah Chop, Madras Curry Risotto, Liver Pate with Pao, Wok Fried Ice Cream and the Seafood Paella. Known for its pocket-friendly rates, the range of cocktails & mocktails has also been dug out from unexampled experiments between stately monarchical tastes & contemporary mixes to create exclusive drinks.
Ambiance – The place offers two different levels according to the mood of the guests- indoors and outdoors. The interiors are a fusion of class and an old school wooden feel, while a beautiful and cozy rooftop seating area adds to the rustic charm. Well-lit decor coupled with micro detailing and vintage vibes leads to the ultimate experience at The Flying Saucer Cafe. The state-of-the-art interiors and contemporary ambiance at the city’s newly opened lounge will play background to a luxury experience; equipped with audio, lighting and video systems, The Flying Saucer Cafe is serving the need for a true entertainment venue.
Hospitality- A warm welcome by the staff of The Flying Saucer Cafe gives the guests their first few moments of comfort while being committed to providing the consumers with the highest level of hospitality services. The bar & lounge aims to create a niche and set new benchmarks in quality, efficiency, and service.
Posted by admin on Oct 15, 2019 in Latest News | Comments Off on International Pride Women 2019 Concluded With Great Fanfare In Goa
इंटरनेशनल प्राइड वीमेन 2019 गोवा में धूमधाम से संपन्न
बॉलीवुड के जाने माने स्क्रिप्ट राइटर एंड फिल्म डायरेक्टर हरविंदर मांकड़ द्वारा निर्देशित इंटरनेशनल प्राइड वीमेन अवार्ड्स का शानदार आयोजन हुआ. गोवा की प्राकृतिक लोकेशंस के बीच सभी प्रतियोगियों का कैलेंडर शूट किया गया. पहली बार पूरे विश्व में अपनी तरह का यह अकेला शो था जिसमें अवार्ड्स को क्राउन की शक्ल में दिया गया. कलाकार और वजूद- एक पहचान द्वारा आयोजित इस अवार्ड्स में फॉउंडर और शो होस्ट ऋतू वैष्णव ने बताया की यह कांसेप्ट अपने आप में लाजवाब इसलिए भी है क्योंकि किसी भी नारी को हमेशा एक क़्वीन की तरह ही देखा जाना चाहिए। हर नारी अपने आप में एक शक्ति है और अपने वजूद ताकत और अपना रुतबा रखती है.
शो डायरेक्टर हरविंदर मांकड़ के अनुसार उनका यह कांसेप्ट नारी शक्ति को दिखाना ही है.कोई नारी न किसी से कम होती हैं और न कमजोर होती है ,इसीलिए सबको बिना हार जीत के बराबर के अवॉर्ड्स दिए गए. .उनको उनकी उपलब्धियों के आधार पर उनके टाइटल दिए गए जो उनके काम और इनर पावर को प्रदर्शित करते हैं.
अवार्ड्स शो की मुख्य अतिथि मिस इंडिया सिमरन आहूजा रही.उन्होंने इस मौके पर कहा की किसी भी नारी को अपनी पहचान खुद बनानी पड़ती है.और वो अपने आप में एक पूरी सृष्टि हैं.सो सभी अवार्डीज़ न केवल इस अवॉर्ड की हकदार है बल्कि वो इंटरनेशनल प्राइड वीमेन की ब्रांड एम्बैस्डर भी हैं. यह अवार्ड्स SAVE WATER एंड SAVE EARTH को समर्पित थे..
इस शो के मुख्य स्पोंसर ROXX Always special थे और Rotary Club Madgaun Midtown Goa के सहयोग अपने आप में सराहनीय था। कबीर अली
Posted by admin on Oct 15, 2019 in Music Directors | Comments Off on Kashmiri Music Director Sahil Multy Khan Gave Music For Rakesh Sawant’s Coming Film Mudda 370 J&K
Young handsome & talented Kashmiri music director Sahil Multy Khan has given musical score music in Bollywood movie Mudda 370 J&K which is based on Kashmiri pandit from Kashmir valley. Movie is directed by Mr Rakesh Sawant.
In this film Sahil recorded 3 beautiful hindi Kashmiri songs with all top Bollywood singers like Palak Muchhal , Javed Ali, Asees Kaur, Mudasir Ali and Avik Dojan Chatterjee.
The movie is schedule to be released on 15Th November 2019
Movie promotion has been started and entire team of Mudda 370 J&K is very excited.
Posted by admin on Oct 15, 2019 in Singers | Comments Off on Thailand’s Superstar Singer Ann Mitchai Launches Her First Hindi Romantic Music Album Priyavatar In Mumbai
थाईलैंड की सुपर स्टार सिंगर एन. मित्चाइ ने मुंबई में अपना पहला हिंदी रोमांटिक म्यूज़िक एलबम ” प्रियावतार ” किया लॉन्च
इन दिनों थाईलैंड की सिंगर एन. मित्चाइ चर्चा में हैं। दरअसल, थाईलैंड की स्टार सिंगर एन. मित्चाइ ने मुंबई में अपना पहला हिंदी रोमांटिक म्यूज़िक एलबम ” प्रियावतार ” लॉन्च किया। होटल सी प्रिंसेस में आयोजित एक भव्य पार्टी में निर्माता शीतल अरविंद दहिवालकर (रेड वाइंड्स प्रोडकशन) द्वारा निर्मित इंटरनेशनल सिंगर एन. मित्चाइ के इस एलबम लॉचिंग इवेंट के चीफ गेस्ट मेहुल कुमार, मधुश्री, पंकज बेरी, दिलीप सेन जी द्वारा अल्बम को लाँच किया गया. जबकि यहां कई सितारे मेहमान के रूप में हाजिर हुए जिनमें आरती नागपाल, दिनेश मेहता, बॉबी वत्स, कीर्ति अदारकर, पीहू चौहान, के रवि, हैरी वर्मा, राजू टांक, वर्षा चौहान और रमाकांत मुंडे (मुंडे मीडिया) उपस्थित हुए. नवीन गोरे सीईओ (रेड वाइंडस प्रोडकशन) और डांस डायरेक्टर चेतन कनेटकर इत्यादि का नाम उललेखनीय है।
इस गाने का नाम है “चॉकलेटी संईया ” इस अवसर पर सिंगर एन. मित्चाइ ने लाईव परफॉर्म किया। उन्होंने मशहूर हिंदी गीत ” इन्हीं लोगों ने ” गीत भी गाया।
” मेरे करण अर्जुन आयेंगे “, ” एक चुटकी सिंदूर ” और ” थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब प्यार से लगता है, जैसे कई विख्यात डायलॉग को भी उन्होंने बखूबी बोल के दिखाया। कमाल की बात है कि वह भरत नाट्यम और कथ्थक डांस के साथ बेली डांस भी जानती हैं। करण जौहर के साथ काम करना चाहती इस सिंगर की फेवरेट बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित हैं। आपको बता दें कि एन मित्चाइ एक थाई – हिंदी सिंगर और एक अभिनेत्री हैं जिनकी पृष्ठभूमि बहुत अच्छी है।
एशिया के 70 महत्वपूर्ण लोगों में उनके नाम का उल्लेख भी किया गया है। मुख्य रूप से उनका लिके (म्यूज़िकल फोक ड्रामा) नामक एक बैंड है. जो पूरे थाईलैंड में पिछले 25 साल से परफॉर्म करता आ रहा है। यह बैंड काफी लोकप्रिय हो गया है जहां वह अपनी टीम के साथ प्रदर्शन करती आ रही हैं। जब उनकी उम्र महज 5 साल थी तबसे वह प्रदर्शन करती आ रही हैं। वह असली थाई शो थ्रोन (राजा और रानी) के सामने भी पेश करती रही हैं. 2010 के बाद उन्होंने थाई और बॉलीवुड थीम को एक साथ जोड़ा
और तब से वह दोनों देशों में लोकप्रिय हो गई है। दोनों देशों में उनके प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा वह दुनिया के कई देशों में प्रदर्शन कर चुकी हैं। वह थाईलैंड में हाईस्ट पेड सिंगर्स में से एक हैं।
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर ‘ वैष्णव जन ‘ गाने के लिए प्रसिद्ध थाई सिंगर एन मित्चाई को भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर पर बधाई दी। फिलहाल वह भारतीय प्रोडक्शन कंपनी के साथ बॉलीवुड म्यूज़िक वीडियो कर रही है। आर एस प्रमोशन के साथ वह तीन संगीत एल्बम कर चुकी हैं। चैनल 7 पर एक ड्रामा सीरीज के लिए साउंडट्रैक का गाना करने का अवसर भी उन्हें मिला।
यह गीत हिट था और आज तक थाई देश के संगीत की दुनिया का सदाबहार गीत बन गया। एन मित्चाई ने अपने परिवार की कंपनी के तहत डीवीडी और 2 म्यूजिक एल्बम के रूप में 200 से अधिक लीके प्रस्तुतियां दीं। उनके संगीत की शैली समकालीन देशी संगीत है और चैनल 7, चैनल 3, और थाई टीवी पर उन्होंने एक्टिंग परफॉर्मेंस पेश की साथ ही, टेलीविजन नाटक के लिए कई साउंडट्रैक गाए। हालांकि, उन्होंने टीवी शोज पे प्रदर्शन का ज़्यादा काम नहीं लिया क्योंकि वह अपना ज़्यादातर समय लाइके के साथ लाइव शो के लिए बिताती थी। 25 साल से अधिक थाईलैंड के हर प्रांत में एन मितचाई ने परफॉर्म करने के लिए यात्रा की। 2014 में उन्होंने यूनिवर्सल म्यूजिक के साथ एक अनुबंध साइन किया।
2013 में, उन्होंने राजीव खंडेलवाल के साथ अपनी पहली फिल्म इश्क़ एक्चुअली से बॉलीवुड में प्रवेश किया। जिसमे 2 ओरिजनल हिन्दी – अंग्रेजी साउंडट्रैक ” लकी टू नाइट ” और ” फॉर एवर मोर ” जो इन्होंने गाया था। उनका अगला कदम अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एल्बम है। उन्हें कई अवॉर्ड्स मिले हैं जिनमे से एक उत्कृष्ट लोक कलाकार होने के लिए थाईलैंड के राजा से सम्मान पुरस्कार प्राप्त हुआ । रमाकांत मुंडे पिछले 25 वर्षों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। अपने इतने वर्षों के अनुभव के साथ उन्होंने बॉलीवुड मूवीज के लिए “मुंडे मीडिया बॉलीवुड पी आर” के नाम से पी आर एजेंसी शुरू की है जिसके अन्तर्गत उन्होंने कई ग्रैंड इवेंट किए हैं। थाईलैंड की इंटरनेशनल सिंगर एन मित्चाइ का पहला हिंदी एलबम लॉन्च करने की पी आर की ज़िम्मेदारी मुंडे मीडिया ने बखूबी अदा की और इस तरह देखा जाए तो मुंडे मीडिया का यह फर्स्ट इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है, जिसकी चर्चा काफी हो रही है।