nav-left cat-right
cat-right

Director B S Ali’s Film Maya Ka Badla will be a film inspired by true events...

सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म होगी निर्देशक बी एस अली की फिल्म “माया का बदला”

बॉलीवुड में इन दिनों रियलिस्टिक सिनेमा का दौर है जहां सच्ची घटनाओं से प्रेरित होकर फिल्मे बनाई जा रही है। अब इसी तरह की एक रियल घटना से इंस्पायर्ड फिल्म बनने जा रही है जिसका नाम है “माया का बदला”। निर्माता निर्देशक बी एस अली की इस फिल्म का भव्य मुहूर्त पिछले दिनों मुंबई में किया गया जहां फिल्म से जुड़ी पूरी टीम मौजूद थी। ग्रीन वर्ल्ड मीडिया प्रोडकशन के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म को लेकर बी एस अली बेहद उत्साहित हैं। यहां मीडिया से बात करते हुए बी एस अली ने कहा कि इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग मुंबई में होगी जिसकी शूटिंग दिसम्बर के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी और फिल्म को २०२० में रिलीज़ करने का प्लान है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा की माया का बदला हॉस्टल की कहानी पर बेस्ड है। यहां एक लड़की का मर्डर हो जाता है जिस रूम में कई और लड़कियां भी रहती हैं। इस लड़की की हत्या के बाद राज़ का खेल शुरू होता है। फिल्म दर्शको को बांध कर रखेगी और उन्हें कुछ सोचने पर भी मजबुर करेगी।

इससे पहले फिल्म “लव स्टोरी” प्रोड्युस कर चुके निर्माता निर्देशक बी एस अली ने कहा कि सस्पेंस थ्रिलर होने के बावजूद फिल्म में म्यूज़िक का भी बड़ा स्कोप है और फिल्म में 6 सिचुएशनल गाने हैं जो कहानी को आगे बढ़ाते हैं। फिल्म का संगीत जितेंद्र विश्वकर्मा ने दिया है जबकि एक गीत रिकॉर्ड हो चुका है।

निर्माता निर्देशक बी एस अली ने यहां आगे बताया कि यह फिल्म एक रियल घटना से प्रेरित है। हॉस्टल और बोर्डिंग स्कूलों के सन्दर्भ में कई तरह की खबरें आती रहती हैं मैंने उन्ही सच्ची घटनाओं को आधार बनाकर इसे बनाया है।

फिल्म के लिए कुछ कलाकारों का सिलेक्शन हुआ है जबकि कुछ और आर्टिस्ट का चुनाव बाकी है।

Pranab Mukherjee Appreciated The Biography of Sandeep Marwah...

New Delhi: “I am feeling great and obliged by giving first copy of my biography, “A Walk Into The Corridor of Eternity” book written by Sheerya Katyal to His Excellency Bharat Ratna Dr. Pranab Mukherjee, the former President of India,” said Dr. Sandeep Marwah President of Marwah Studios and Chancellor AAFT University while handing over the book. 

“I am happy to receive this beautiful well-presented book on Sandeep Marwah  and his journey in media.Let this book be a motivation for many. I wish him all the success in his endeavor,” blessed Dr. Pranab Mukherjee.

Dr. Pranab Mukherjee appreciated the efforts of Sandeep Marwah in media and entertainment industry and his expertise in media education. He was more than happy to note that Dr. Marwah has done well in this industry and created some wonderful records for himself.

 

The formal release of book has been planned separately as a public function informed Marwah. Dr. Sandeep Marwah has been in films, television and media for 40 years. Five times Doctorate, Seven times World Record holder, recipient of seven hundred awards, interacting with 145 countries of the World, associated with five thousand events, teacher to twenty thousand media professionals and chairing hundred national and international organizations, Marwah has been a well recognized name in the media industry.

Incredible India Film To Be Released On 21 February 2020...

21 फरवरी 2020 को प्रदर्शित होगी ‘‘इन्क्रेडिबल इंडिया‘’

आर आर बैनर तले बनी हिन्दी फिल्म ‘‘इन्क्रेडिबल इंडिया’’ निर्माता राज सिंह राजपूत, रेणुका सिंह राजपूत, निर्देशक राज सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि यह फिल्म वल्र्ड वाईड के साथ 13 भाषाओं में एक साथ 21 फरवरी को प्रदर्शित होगी। बता दें की बाॅलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार कोई फिल्म 13 भाषाओं में रिलीज हो रही है जिससे एक बाॅलीवुड में एक अविस्मरणीय पहल है। इन्क्रेडिब्ल इंडिया, फिल्म का म्यूजिक व ट्रेलर 7 जनवरी को रिलीज होगा। निर्माता व निर्देशक ने बताया कि इस फिल्म की कमाई का 25ः देश के वीर जवान जो शहीद हुए व जरूरतमंद किसान के परिवार को देंगे। निर्देशक राज सिंह राजपूत ने बताया कि यह फिल्म देशभक्ति के इर्द-गिर्द हाॅरर, काॅमेडी, सस्पेंस व एक्शन थ्रिलर के साथ मनोरंजन से भरपूर है, कहानी का पटाक्षेप; फिल्म में दो देशों की आत्माओं की गैंग की लड़ाई को दर्शाया गया है। फिल्म की कहानी में एक पहलू ये भी है जो इंसान जीते जी कुछ नहीं कर पाये वो आत्मायें मरने के बाद हिन्दुस्तान को बर्बाद करने की कोशिश करती हैं, मगर हिन्दुस्तान ‘‘बसुधैव कुटुंबकम’’ की धारणा को अपनाने वाला देश है, तो कैसे संभव हो सकता है कि बुरी आत्मायें हिन्दुस्तान का कुछ बिगाड़ सकें ? अधिक जानने के लिए देखें इन्क्रेडिबल इंडिया हिन्दी फिल्म।
     

निर्माता राज सिंह राजपूत, रेणुका सिंह राजपूत निर्देशक राज सिंह राजपूत, कथा पटकथा एवं संवाद मोहम्मद अतीक गीत मोहम्मद अतीक संगीत आशिफ चंदवानी जाकिर सडानी छायांकन हेमंत पाटील, कार्यकारी निर्माता अवधेश वर्मा, विनयकुमार, अनिल अनुज, कोरियोग्राफर एफ.ए. खान, राजू राॅय, मिष्टी, कला राजेश बिष्ट एक्शन रियाज सुल्तान, कास्टिंग विनय कुमार (पेव्स फिल्म) मेकअप बादशाह भाई, ड्रेसमैन आरिफ भाई, पोस्ट प्रोडक्शन पी. आर स्टूडियो (परवेज आलम), सहायक निर्देशक विमल सिंह, शशांक सैनी (जय), निकिता माने, ज्योति दीक्षित, सर्वेश खान हैं लीड कास्ट- विशाल देसाई, विजय सिंह पटेल, कपिल सोलंकी, नागेन्द्र पटेल, राम चरण पटेल, रूख्सार खान, एडी, पूर्वी शिरके, शोभा सिंह राजपूत, दीप सोनी, पूजा पाण्डया लीड विलेन-प्रशांत पुण्डीर, तनुश्री मुखर्जी, रमेश गोयल, दिलीप केदार, सचिन चैरे, देवेन्द्र दीक्षित, अवधेश वर्मा, स्टार कास्ट-राजपाल यादव, मुश्ताक खान, अली खान, गजेन्द्र चैहान, कमाल मलिक, बशीर खान, गुलशन पाण्डेय, शिवपूजन तिवारी, सुनील देसाई, सुप्रिया देसाई, गौरी वानखेडे़, वैशाली घोष, गरिमा अग्रवाल, पूजा देसाई, साक्षी तिवारी, सन्नी तिवारी, श्वेता सिन्हा, नीलम अरोड़ा, रविश कांत, राजू हरसाना, धर्मेन्द्र बच्चन, जतिन शर्मा, मिथलेश कुमार, विनोद पटेल, कृष्णा सिंह, रणवीर वाधवानी, पूजा नाइक, ममता पाठक, सीमा शर्मा, मीता मित्रा शर्मा, अजीत आर्यन, अनिल अनुज, इशा परिख नीलू शर्मा, मनीष कुमार, ए के रजा, जाकिर खान, गब्बर सिंह, प्रदीप चैबे, लक्की ठाकुर, रिंकी चैधरी, शेराज आलम, बंधु खन्ना, जीवन वढेरा,, तनुज खण्डेलवाल, पवन जी, श्याम सोनी, नीरज राठौड, जय प्रकाश झा, रंजीत दास, शाहिल, जगदीश पाटिल, मोहम्मद इस्लाउददीन सौदागर, इम्तियाज खान, इरशाद अहमद रंगरेज, तबरेज शेख, रामू यादव, नैतिक ठक्कर, गुलाब पटेल, प्रशांत जादूगर, मनोज गुर्जर, चंद्रेश गोटेचा, दीपक कुमार, हरशिता, राची चैरे, ममता हिरानी, हिमांगनी (आईटम डांसर), कस्तूरी (आइटम डांसर) आदि।

Indywood Distribution Network with Bala’s Theatrical Rights successfully enters the second week of its run in UAE and GCC Countries...

Dubai: It has been a week since the release of Ayushmann Khurrana’s  Bala is running successfully in the box-office. The movie continues in a good number of screens in the UAE and other GCC Countries with high occupancy. The film has been well received with positive reviews and praises have been showered upon the actor.

‘Bala’ is Ayushmann’s biggest release till date. The film released across 3000 screens in India and more than 550 screens in the overseas markets.

Indywood Distribution Network owns the distribution rights of the overseas market and is all set to release the movie in Saudi Arabia on 14th November.

Ayushmann Khurrana, who has given 6 consecutive hits, is coming back to the screen after a brief break with Bala. The actor will be joined by two of his phenomenal co-stars Bhumi Pednekar and YamiGautam.

Actors Seema Pahwa and Javed Jaffrey also play a pivotal role in the film. Bala attempts to take a satirical twist on a middle-aged man suffering from hair receding through slapstick comedy.

Bhumi will play his love interest in the film. Helmed by director Amar Kaushik, the movie is produced by Dinesh Vijan.

Akshara Singh And Kallu Pair For The First Time On The Big Screen...

बड़े परदे पर अक्षरा सिंह और कल्लू की जोड़ी पहली बार।

काफी समय से दर्शक जिस जोड़ी को बड़े परदे पर एक साथ देखना चाहते है उनकी वह तम्मना अब पूरी होने जा रही है.खूबसूरत अदाकारा अक्षरा सिंह और युवा स्टार अरविंद अकेला कल्लू की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर धमाल मचाने आ रही है.निर्देशक चंदन उपाध्याय की फ़िल्म ‘शुभ घड़ी आयो’ में यह जोड़ी दर्शको के बीच आएगी.सिलेमा फिल्म्स के बैनर तले इस फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है.इस फ़िल्म के गाने के रिकॉर्डिंग के साथ फ़िल्म का मुहूर्त मुंबई में किया गया है.

संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारेलाल कवि राज,कुंदन प्रीत द्वारा फ़िल्म का संगीत सजाया गया है.फ़िल्म के लेखक और निर्माता आशुतोष सिंह है.फ़िल्म के मुहूर्त के मौके पर कल्लू ने बताया ‘ यह फ़िल्म काफी अलग और बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है फ़िल्म में अक्षरा जी मेरे अपोजिट है और अक्सर ही दर्शक हमे एक साथ देखना चाहते थे और अब अब वह पूरा होने जा रहा है.”

    

वही अक्षरा सिंह ने फ़िल्म के बारे में बताया’ यह फ़िल्म काफी अच्छी और एक नए सब्जेक्ट को लेकर बनाई जा रही है.निर्देशक चंदन उपाध्याय एक बहुत अच्छे निर्देशक है जिनके साथ मे पहली बार फ़िल्म करने जा रही हूं और साथ ही कल्लू जी के साथ भी पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रही है जिसके लिए काफी उत्त्साहित हूँ’.