nav-left cat-right
cat-right

With The Efforts Of Shiv Sena Corporator Raju Pednekar – The Dialysis Center Of Milat Hospital Starts...

शिवसेना नगरसेवक राजू पेडणेकर के प्रयत्नों से मिल्लत हॉस्पिटल के डियलिसिस केंद्र आज से शुरू।

मुम्बई-जोगेश्वरी पश्चिम स्तिथ मिल्लत हॉस्पिटल में पिछले दो तीन दिनों से कोरोना  पॉजिटिव के मरीजों के इलाज के लिए पूरा मेडिकल स्टाफ परेशान था, कारण डियलिसिस की प्रक्रिया के उपकरण सम्पूर्ण रूप से बंद थे।

शिवसेना के पार्षद राजू पेडणेकर ने इसे गंभीरता से लेकर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पालकमंत्री आदित्य ठाकरे, परिवहन मंत्री एडवोकेट अनिल परब, व मुम्बई के महापौर किशोरी पेडणेकर से निरन्तर संपर्क किया। साथ ही नगरमहापालिका के प्रशासकीय अधिकारी आयुक्त प्रवीण परदेशी, अतिरिक्त आयुक्त (आरोग्य विभाग) सुरेश काकाणी, उपायुक्त रमेश पवार, कार्यकारी आरोग्य अधिकारी श्रीमती केसकर, के पश्चिम जोन के उपायुक्त श्री ढाकने, सहायक आयुक्त के पश्चिम श्री विश्वास मोटे, वैद्यकीय अधिकारी श्रीमती गुलनार खान, इन सभी के सहयोग से दो दिन में ही डियलिसिस केंद्र की शरूआत संभव हुआ।

    

फेम मीडिया के वसीम सिद्दीकी एव नज़मा शेख ने भी राजू पेडणेकर का भरपूर साथ दिया।

राजू पेडणेकर ने सबका आभार व्यक्त किया है ।

Actress Muskan Verma – Little Known Facts About Welknown Actress...

मुस्कान वर्मा रुड़की में जन्मे  और देहरादून में पली-बढ़ी मुस्कान  आज किसी  पहचान की मोहताज नहीं है, अपनी फैमिली में तीन भाई बहन में सबसे बड़ी मुस्कान बचपन से ही डांस में महारत हासिल कर चुकी थी मां ममता वर्मा जो एक टीचर हैं पापा सुरेन्द्र वर्मा जो एक अखवार में प्रेस रिपोर्टर है,एक साधरण परिवार से तलूक रखने वाली मुस्कान का फिल्मी सफर इतना आसान नही था ।   अपने परिवार के खिलाफ जा कर मुम्बई आयी मुस्कान का फिल्मी स्ट्रगल पूरे 2 साल तक चला पहले अपनी फैमिली को मुम्बई जाने देने को लेकर मनाना,पर पिताजी अपनी जवान बेटी को मुम्बई भेजने को लेकर  मना कर चुके थे,फिर फैमली के किलाफ जाकर देहरादून से अंजान शहर मुम्बई आकर अपने दम पे अपना पहचान बनाना पर मुस्कान की जिद ओर फ़िल्म में एक्ट्रेस बनने का जुनून ही था जो आज आपनी अलग पहचान बना चुकी है वह एक Tv Ad से सफर सुरु करने वाली मुस्कान आज कई हिंदी और साउथ की फिल्में लीड कर रही है ।

मुस्कान ने अभी  हाल ही में ही साउथ की फ़िल्म जर्नी ऑफ लव का शूट खत्म किया है,उस फिल्म के निर्देसक है इरफान खान,फिर क्रेजी डांस जिसका निर्देशक है सनोज मिश्रा,फिर स्टेज सिंगर जिसका निर्देसक है फैज अनवर ओर आगे उनकी एक फ़िल्म है गैंग्स ऑफ बिहार जो एक रियल गैंगवार पे आधारित हिंदी फिल्म है जिसमे मुस्कान एक अहम रोल अदा  कर रही गैंग्स ऑफ बिहार फ़िल्म के निर्देशक है कुमार नीरज,, मुस्कान के लिए इतना आसान नहीं था मुम्बई  का सफर यहां पहचान बनाना बिना कोई गॉड फादर का बहुत मुश्किल होता है,पर मुस्कन जुनूनी थी उसको अपने पे भरोसा था कुछ कर गुजरने का जुनून था,मुस्कान 2 साल पहले देहरादून से मुंबई आई थी जैसे सभी लोग स्ट्रगल करते है,पर मुम्बई में फिल्मी पहचान और सपोर्ट हो तो आपका स्ट्रगल छोटा हो जाता है,पर मुस्कान के लिए दोनों ही नही थे ना कोई फ़िल्म लाइन में पहचान ना कोई सपोर्ट, मुस्कान स्ट्रगल कर कर के थक चुकी थी,उसने देहरादून लौटने का फैसला किया उसने अपने पिताजी सुरेन्द्र वर्मा से कॉल पे बापस आने के बारे में बताई आम तोर पे ऐसे टाइम घर वाले खुस  हो जाते है । पर मुस्कान के पिता जी सुरेन्द्र वर्मा कुछ और मिट्टी के बने थे वो अपनी बेटी के जुनून को समझ चुके थे वो जान गए थे अगर मुस्कान वापिस देहरादून आयी तो उसका हेरोइन बनने का सपना  अधूरा रह जायेगा,ओर फिर सुरेन्द्र जी ने समाज और फैमली को अनसुना कर उन्होंने अपनी बड़ी बेटी मुस्कन का सपना पूरे करने का निर्णय लिया ओर खुल कर मुस्कान को सपोर्ट कर दिया ।

   

मुस्कान फिल्मी ऑफिस के चक्कर लगा लगा कर निराश हो जाती थी तो उसके पापा सुरेन्द्र वर्मा उसको हिम्मत हौसला बढ़ाते  थे, धीरे-धीरे मुस्कान अपनी पहचान कुछ कास्टिंग डायरेक्टर से बना चुकी थी एक दिन अचानक एक कास्टिंग डायरेक्टर का एक Tv Ad के लिए कॉल आया वो ऐड था टाटा स्काई का जिसमें सुनील शेट्टी के साथ मुस्कान को लेने चाहते थे,,मुस्कान ने वो Ad के लिए खुशी खुशी हां कर दी । फिर मुस्कान कभी पीछे मुड़कर नहीं देखी और अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गयी,और आज मुस्कान कई अच्छी हिंदी प्रॉजेक्ट कर रही है कई और न्यू प्रोजेक्ट भी साइन की है,जो जल्दी सुरु होगी,, मुस्कान से स्ट्रगल करते कुछ लड़कियों के लिए पूछा तो वो बोली,,मुंबई में कुछ अच्छे लोग भी हैं कुछ बुरे लोग भी हैं आपको पहचानना है अच्छे लोगों को, जो आपको आपके टैलेंट पे काम देंगे,  मुस्कान बताती है उसकी जुनून ही थी जिसको देख कर मुस्कान के नाराज़ पिता जी भी उसको सपोर्ट में आगये,इसलिए अपने अंदर हिम्मत जुनून रखिये आप का टैलेंट दुनियाँ देखेगी ।

Dubai Based Immigration Consultancy Vazir Group Eyes The Indian market Announces Its India Plan...

Immigration Expert Gaetano Giornofelice of Dubai’s Vazir Group: Investment of Rs. 25 lakhs could get you  immigration under the Canadian Foreign Worker Program

New Delhi 08/04/2020:  Dubai headquartered Immigration consultancy Vazir Group has announced a Free ‘Immigration Through Invest Mentoring Tour’ along with one-on-one consultancy sessions in Delhi, Ahmedabad, Chandigarh and its neighbouring cities later this year. The Expert organization that has been in the immigration business for over a decade, has successfully assisted over thousands of families to immigrate to their destinations of choice.

The Company specializes in Immigration for Investors & Entrepreneurs and the Canadian Foreign Worker program and has successfully ventured into multiple geographies like Sri Lanka, Bangladesh, Lebanon and Egypt over the past few years, through its offices in Canada and the UAE. It has assisted several individuals and families with their immigration intricacies.

Gaetano Giornofelice, Senior Immigration Mentor, Vazir Group said,”During the India visit, Vazir Group will be introducing aspiring individuals to the Canadian Foreign Worker program where individuals can move to Canada in as early as six months and for as little as 50,000 dollars, which is about Rs 25 lakhs and the Canadian Entrepreneur Program that grants permanent residence while the applicant is in their home country. What’s more,  the Canadian Immigration for Entrepreneurs can be procured in  record processing times.”

It is noteworthy that the number of Indians who became permanent residents in Canada increased from 39,340 in 2016 to 80,685 in 2019, through the first 11 months of 2019, an increase of more than 105%, according to a National Foundation for American Policy (NFAP) analysis of Immigration, Refugees and Citizenship Canada data. Full-year Canadian statistics show more than 85,000 Indian immigrants in 2019.

The Vazir Group has also unveiled its exclusive Cyprus immigration program at a cost that is over 75% less than that prevailing. The investment which is mainly in the real estate sector normally costs between 2.5 to 2.9 million Euros. However, Vazir Group is the only consultant across the region that offers the same immigration at a mere 6,88,000 Euros through a financing program.

Gaetano Giornofelice further said ,”In spite of the comparatively high level of investment required, Cyprus remains a leading choice for business professionals across the region owning to the passport’s powerful status. Our exclusive program now makes the EU citizenship even more accessible for a wider cross section of applicants. In addition to Cyprus, we have devised similar programs for Greece and Turkey, which obviously come at a fraction of the cost. We aim to make the acquisition of residencies more accessible for desirous applicants through our experience and service network across these regions.”

The Vazir Group Consultancy series of events are scheduled for later this year. It is pertinent to state here that  the India venture will be a prelude to establishment of  Vazir Group’s largest branch office in India.

Sums up Giornofelice, “India is undoubtedly a bustling pool of aspiring talent and ideas and we have been fortunate enough to assist several applicants in securing their future through our Dubai offices. However, realizing the recent surge and increase in investors from India, a service on homeground was the obvious move. Our team and process involves our in house legal professionals, documentation auditors with governmental experience and expert consultants that allow us to maintain our  99% + success rate for desirous applicants.”

Bollywood Joins Global Artists As Storytellers With Save The Children During Lockdown...

– Celebrities read children’s books, spreading warmth and supporting child rights charity

New Delhi, 2 April: As the world adapts to limitations imposed by the lockdown, there has been myriad new material made available for children. Swamping the cyber space with creative ways to keep children engaged, the online cultural race has shifted to another, less likely target: the humble children’s story.

Dia Mirza, Bollywood Actress and Artist Ambassador, Save the Children, and Soha Ali Khan joined Hollywood celebrities Jennifer Garner and Amy Adams on social media in telling the world their favourite children’s story through #SaveWithStories. Other Bollywood celebrities are soon catching up in support of the child rights organisation that works for the most vulnerable children and marginalized communities, to bring some levity during the ongoing national lockdown, as experts extol the importance of regular routines for children.

In a post on Instagram, Dia Mirza, who read a Shel Siverstein story called The Giving Tree, wrote, “While our kids will stay safely in our home, many children who live on the fringes of society without shelter or protection, leaving them more vulnerable and exposed than ever. The story I have chosen is dedicated to those children across the world. We can HELP children in India now by supporting @savethechildren_india @savewithstories who will continue to reach children at risk of disease and infection through their programmes. It’s simple, #SavewithStories – grab a tale for kids that inspired you when you were young or a story you discovered as i did looking for good books to share with children, put out a book reading video on a post or a story and ask your friends to #SlowTheCurve by donating at www.savethechildren.in/savewithstories

I nominate @sakpataudi @nehadhupia @varundvn @bipashabasu @gulpanag @karanjohar to pick up and read their favourite story for children #StayHomeStaySafe”.

Soha Ali Khan in turn tagged five other celebrities to host the storytelling session in support of Children living on the fringes of society. With the lockdown affecting stars just as much of the rest of the population, film and television artistes are joining the viral moment in harmony. The Children’s story trend is also reaching beyond the usual celebrity circles, with media personalities adding their name to the list of storytellers.

#SavewithStories is an initiative of Save the Children to help children from marginalized communities have continued access to nutrition, health services, education and social protection, more so in the current time when children are getting most affected.

About Save the Children

Save the Children works across 20 states of India and in 120 countries, on issues related to education, health, protection and humanitarian/DRR needs of children, especially for those who are the most deprived and marginalized. Save the Children’s association with India is more than 80 years old. Visit www.savethechildren.in for more information.

Akshara on Instagram and Kajal on Facebook Being Liked By Their Fans...

इंस्टाग्राम पर अक्षरा और फेसबुक पर काजल का है जलवा

आज कल सोशल मीडिया का जमाना है। सो आम आदमी से लेकर हर छोटे बड़े सेलिब्रेटी भी इसका जमकर उपयोग कर रहे हैं। सभी को अपनी मन की बात कहने का यह एक बेहतर प्लेटफार्म भी है। रिस्पांस भी तुरंत मिलना शुरू हो जाता है। भोजपुरी की सभी अभिनेत्रियां भी सोशल मीडिया का जमकर उपयोग कर रही हैं। लेकिन भोजपुरी में इन दिनों सक्रिय अभिनेत्रियों में किसको आम आदमी कितना पसंद कर रहे है। इस पर हम एक नज़र डाले तो पता चलता है कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लोग अक्षरा सिंह और फेसबुक पर काजल राघवानी को पसंद करते है।

पहले हम बात करते है इंस्टाग्राम की। तो इस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लोग अक्षरा सिंह को पसंद करते हैं। यहां इनके फ़ॉलोअर्स की संख्या 12 लाख है। दूसरे नंबर पर काजल राघवानी हैं। इनको 10 लाख लोग फॉलो करते हैं। तीसरे नंबर पर आम्रपाली दुबे हैं। इन्हें 9 लाख 66 हज़ार लोग फॉलो करते हैं, । जबकि शुभी शर्मा को 6 लाख 80 हज़ार, रानी चटर्जी को 5 लाख 63 हज़ार और अंजना सिंह को 5 लाख 55 हज़ार लोग फॉलो करते हैं।

 

अब अगर हम बात करें फेसबुक की तो यहां पर काजल राघवानी के प्रोफाइल को 9 लाख 56 हज़ार लोग फॉलो करते हैं। दूसरे नंबर पर अक्षरा सिंह हैं, जिनके पेज को 5 लाख 94 हज़ार लोग फॉलोअर्स व 4 लाख 39 हज़ार लाइक मिले हैं। तीसरे नंबर शुभी शर्मा हैं, जिनके पेज को 4 लाख 95 हज़ार लाइक मिले है। फॉलोअर्स कितने है अस्पष्ट है। उसके बाद रानी चटर्जी आता है। इनके पेज को 4 लाख 51 हज़ार फॉलोअर्स व 3 लाख 54 हज़ार लाइक अब तक मिल चुके है। अंजना सिंह के पेज को 3 लाख 48 हज़ार से ज्यादा लाइक हैं। फॉलोअर्स अस्पष्ट है। वहीं हम बात करे चर्चित अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की तो फेसबुक पर उनके कई अकाउंट है, पर कोई भी वेरीफाई अकाउंट नही है।

नोट:- ये आंकड़े इन अभिनेत्रियों के वेरीफाई अकाउंट के 31 मार्च 2020 को ली गई है।

—— Team Ranjan