nav-left cat-right
cat-right

VVMC Commissioner Misuses Power Shows Apathy Towards COVID-19 patients – BVA Party Workers...

Activists and party workers have accused Municipal Comissioner of the Vasai-Virar City Municipal Corporation (VVMC), D Gangatharan, of misuse of power and outraging women’s modesty on duty.

Rita Sawariya, corporator of Bahujan Vikas Aghadi (BVA), alleged that she was moved out of the Commissioner’s cabin. “He spoke in a  rash manner to me and called a security guard to lead me out of the cabin. I was denied entry into the cabin after that,” she said.

The corporator said she had gone over to Commissioner to submit a letter regarding COVID-19 assistance. “But he refused to entertain me and said he will work on his own terms. He also said it was his decision whether or not to speak with me,” Sawariya said.

BVA partymen had earlier also alleged that the Municipal Commissioner had showed apathy in handling the COVID-19 pandemic crisis which led to rising cases in  the district.

The Municipal Commissioner has been accused of not paying attention to quarantined patients and supplying essentials to the ones in need.

Rapper Hiteshwar’s New Song For The Labours Went Viral...

मज़दूर के लिए रैपर हितेश्वर का नया सोंग हुआ वायरल।

सारी दुनिया और अपने देश मेे भी करोना महामारी का प्रकोप जारी है, लेकिन ऐसे में कलाकार गीत संगीत के जरिए भी लोगों का हौसला बढ़ा रहे हैं। मशहूर रैपर हितेश्वर ने हाल ही में  मज़दूर भाई के लिए रैप सॉन्ग रिलीज़ किया है। करोना है एक महामारी बीमारी के नाम से रैपर हितेश्वर ने इसमें प्रभावी ढंग से रैप किया है। करोना करोना वाह रे करोना जैसे शब्दों के साथ हितेश्वर ने बतौर रैपर अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया है।

आपको बता दें कि हितेश्वर का भोजपुरी रैप  सांग ‘माई की गोद में” काफी हिट हुआ था, जिसके बाद गीत “बिहार के बानी” भी  रिलीज़ हुआ जिसे लोगों ने बेहद सराहा था और उनका नया अंदाज श्रोताओं और दर्शकों के दिलों पर असर कर गया था।

करोना महामारी पर अपने नए गाने को गाया इसके बाद अब मज़दूर भाई के लिए अलग अंदाज़ रैप सांग गया ।  इस गाने को उन्होंने ही लिखा भी है.माई की गोद में नामक अपने गाने को अपनी माँ को समर्पित करनेवाले हितेश्वर ने “बिहार के बानी” को बिहार के सभी युवाओं को डेडिकेट किया था। हितेश्वर को हालही में बिहार के बानी रैप सांग्स के लिए अवार्ड  मिला है।

    

रैप सॉन्ग के द्वारा हितेश्वर गीत संगीत के क्षेत्र में कुछ अलग सा लेकर आ रहे है। कई नए तरह के कांसेप्ट पर वर्क आउट कर रहे हितेश्वर जल्द कई और प्रोजक्ट्स भी अपने फैन्स के लिए लेकर आने वाले हैं.

करोना, लॉक डॉउन और देश दुनिया के बदले हालात पर हितेश्वर का यह रैप सोंग श्रोताओं और दर्शकों को जरूर सुनना देखना चाहिए।


Actor Rajveer Singh Of Punjab Is Very Excited About The Punjabi Film ROSHNI...

पंजाब के फाइन अभिनेता राजवीर सिंह पंजाबी फिल्म “रौशनी” को लेकर हैं बेहद उत्साहित।

पंजाबी स्टार गुरदास मान के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं राजवीर सिंह।

पंजाब से सम्बन्ध रखने वाले अभिनेता राजवीर सिंह इन दिनों बेहद उत्साहित हैं क्योंकि उनके हाथ एक बड़ी पंजाबी फिल्म लगी है जिसमें उन्हें गुरदास मान जैसे कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करने को मिलेगा। इश्मित सिंह अकेडमी द्वारा प्रस्तुत इस पंजाबी फिल्म का नाम “रौशनी” है जिसके लेखक निर्देशक विक्रांत सालसकर, निर्माता जतिंद्र सिंह सराभा, माता परवीन अकथर हैं।  लॉक डॉउन खुलने के बाद इसकी शूटिंग शुरू होगी जिसमें गुरदास मान, राजवीर सिंह और सोनल मोंटरियो दिखेंगे।

आपको बता दें कि निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म ‘राम की जन्मभूमि” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता राजवीर सिंह आजकल देश में चल रही करोना महामारी और लॉक डॉउन से विचलित हैं मगर फिर भी उनमें उम्मीद की किरणे ज़िंदा है कि हालात जल्द ठीक हो जाएंगे। वह सबको अपने घरों मेे सुरक्षित रहने को कह रहे हैं। इस पंजाबी फिल्म के अलावा उन्होंने सनोज मिश्रा की अपकमिंग हिंदी फिल्म श्रीनगर की शूटिंग पूरी कर ली हैं जिसमें वह एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

राजवीर सिंह का रोल इस फिल्म में ग्रे शेड्स लिए हुए है और उन्होंने इस लिए ऐसा रोल स्वीकार किया ताकि वह अपनी अभिनय की काबलियत दिखा सकें। इस फिल्म की शूटिंग लखनउ की खुबशुरत लोकेशन्स पे की गई है और उनके लिए इसे शूट करना एक यादगार अनुभव रहा है। राजवीर सिंह को इस फिल्म में गोविंद नामदेव और ज़ाकिर हुसैन जैसे एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है। इन तमाम एक्टर्स से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है।

फिल्म श्रीनगर के डायरेक्टर सनोज मिश्रा, निर्माता संजय धिमन, दीपक पंडित रवि है जबकि इसे पायोनियर फिल्मस और रुद्राक्ष एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। राजवीर सिंह के अलावा फिल्म में विकास चौधरी, श्रावणी सहाय, गोविंद नामदेव, ज़ाकिर हुसैन और ओमकार दास मानिकपुरी जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है।

श्रीनगर के अलावा राजवीर सिंह जल्द ही,कुमार नीरज के निर्देशन में बनने जा रही  फ़िल्म गैंग्स ऑफ बिहार मेे बहुत दमदार रोल में  भी नजर आने वाले हैं।  पंजाब भटिंडा के एक बेहद मध्यम वर्गीय परिवार के रहने वाले राजवीर को बचपन से ही फिल्मों का शौक रहा है। राजवीर सिंह पॉज़िटिव और निगेटिव किरदारों की कैटगरी के चक्कर में नहीं पड़ते बल्कि हर रंग के कैरेक्टर मेे खुद को ढाल लेना चाहते हैं।

राजवीर सिंह ने कुछ शॉर्ट फिल्मो मेे भी अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया है। हमेशा कुछ नया और डिफरेंट करने की कोशिश करने वाले राजवीर खुद को दोहराना नहीं चाहते।

गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी जैसे एक्टर्स के साथ काम करके उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। फिल्मों को वह सिर्फ काम नहीं बल्कि अपना पैशन मानते हैं। राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली, अनुराग कश्यप, मेघना गुलज़ार जैसे निर्देशक उन्हें बेहद प्रभावित करते हैं।

Don Cinema Releases Oscar Nominee Director Majid Majidi’s Film Muhammad The Messenger of God...

Don Cinema releases Oscar nominee Director Majid Majidi’s film ‘Muhammad The Messenger of God” which is releasing on Don Cinema OTT platform in June, Music by Oscar winner Music Director  A R Rehman. Trailer released this Eid on 25th May on Don Cinema.

Majid Majidi is one of the well-known awarded director, He has directed many iranian, english and hindi films. Recently he had directed the hindi film Beyond The Clouds with Ishaan Khattar.

The founder of Don Cinema Mehmood Ali says ‘it is an Iranian movie with an exceptional concept and is a 300 Crores budget. Mehmood Ali said that there are many upcoming hindi, English and regional blockbuster films and web series as well which was about to release, it got delayed due to lockdown. Soon it will be released with a big bang!

डॉन सिनेमा रिलीज करेगा ऑस्कर नामित निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म ‘मुहम्मद द मैसेंजर ऑफ गॉड’

डॉन सिनेमा द्वारा ऑस्कर नामित ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म ‘मुहम्मद – द मैसेंजर ऑफ गॉड’ को रिलीज़ किया जा रहा है, जो जून के इसी महीने में डॉन सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म का संगीत ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक ए आर रहमान द्वारा दिया गया है। इस फ़िल्म का ट्रेलर 25 मई को ईद के मौके पर डॉन सिनेमा रिलीज करेगी।

आपको बता दें कि माजिद मजीदी जाने-माने निर्देशक में से एक हैं, उन्होंने कई ईरानी, ​​अंग्रेजी और हिंदी फिल्मों का निर्देशन किया है। हाल ही में उन्होंने शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर को लेकर हिंदी फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ निर्देशित की थी।

डॉन सिनेमा के संस्थापक महमूद अली कहते हैं कि यह एक ईरानी फिल्म है जो एक असाधारण कॉन्सेप्ट पर बनी है और 300 करोड़ इस फ़िल्म का बजट है। महमूद अली ने कहा कि इस समय कई आगामी हिंदी, अंग्रेजी और रीजनल ब्लॉकबस्टर फिल्में और वेब सीरीज हैं जो रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के कारण विलंबित हो गई है। जल्द ही यह एक बड़े धमाके के साथ रिलीज होगी।

———Fame Media

 

JAY LODHIYA’S SHORT FILM JAHAN DARINDE RAHTE HAI

Jay Lodhiya Presents  you the very sad story about Rape  a Short Film, JAHAN DARINDE RAHTE HAI Is  a story and message to society & our legal system.

Jay Lodhiya has come up again with a nice short film on a very different subject but the burning topic of the present situation of India.

We hope abortion gets legal again !!

Because being murdered is far away better than Being Raped !

A girl is not raped because of her attire, she is not raped because of her dress , she is not raped because she goes for job at night , she is not raped because she demands independent life ,

she is raped Because She is raped !!

I stand against rape !

Let’s together kick this evil act out of society!

Little Know Facts About Jay Lodhiya

Jay  Lodhiya  who has the distinction of having won 2 times  prestigious Award Dada Saheb Phalke Film Foundation Award for 2017 & 2018

First  Year he won Dada Saheb Phalke Film Foundation Award 2017  for his short film MD The Killer… this movie was about drugs awareness. His acting was well appreciated by public, media and critics. Second time he has won prestigious award  for his short  Best negative role  in short film Shapit 2018  This movie is a nice concept of Afreen Khopekar.  His acting was well appreciated by public, media and critics though he has played a negative role. This is a rare achievement he got which no one can even dream of it.

No body can believe that an actor on his debut  short film MD The Killer will be appreciated by one and all and gets the most respected award for his acting and continuing his acting commitment he earned the prestigious Dada Saheb Phalke Film Foundation Award 2018, continuously for second time.

He has also been awarded as Mr. Maharashtra 2018

Jai Lodhiya hails from Akola Maharashtra. He was felicitated in  award ceremony in Mumbai, , Foundation President Ashfaqe Khopekar and other Bollywood  Film  Actors, Celebrities were honoured with the award ceremony along with Jay Lodhiya.

He Can Be contacted at

Jaylodhiya01@gmail.com