nav-left cat-right
cat-right

Mahi Goswami – The national level gymnastics player of textile city Bhilwara has started the journey to prove herself in a new field...

वस्त्र नगरी भीलवाड़ा की राष्ट्रीय स्तर जिमनास्टिक खिलाड़ी माही गोस्वामी ने एक नए क्षेत्र में स्वयं को सिद्ध करने का सफर शुरू कर दिया है

भीलवाड़ा के मध्यम वर्गीय परिवार की वह बेटी जो अपने असफल वैवाहिक जीवन के कारण माता पिता के साथ रहने पर विवश है इस सामाजिक दंश को पराजित करते हुए ” मिस  एंड मिसेज इंडिया यूनिवर्स 20 20 ” प्रतियोगिता की टॉप  15 फाइनलिस्ट में अपना स्थान बना कर नारी शक्ति व आत्मनिर्भरता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है

आयोजक यश गुप्ता के अनुसार यह प्रतियोगिता ” वायरस फिल्म एंड एंटरटेनमेंट” द्वारा आगामी सितंबर माह में रियलिटी शो के माध्यम से दिल्ली में आयोजित की जाएगी l

बहुमुखी प्रतिभा की धनी मिसेज माही गोस्वामी का प्रतियोगिता के सभी चरणों के सभी स्तरों पर इतनी मेहनत अभ्यास व अनुभव निश्चय ही उन्हें व हमारी वस्त्रनगरी को एक नई पहचान जरूर दिलवाएंगे

Mrs Cosmos Fashion Icon 2020 Ropes In Kerala-Based Entrepreneur Abhini Sohan Roy As Brand Ambassador...

  • Abhini is the Executive Director of Indywood Fashion Premier League (IFPL)
  • Initiated the fashion theme named “A walk for a cause,” for promoting the weaver’s community in India through IFPL Season 3

Dubai: Prominent Indian fashion choreographer Dalu Krishnadas has announced Kerala-Based Entrepreneur and Abhini Sohan Roy as the brand ambassador of prestigious Mrs. Cosmos Fashion Icon 2020, presented by Dalu Fashion Factory. He made the announcement in his Facebook post.

An unfathomable amalgam of art and trade, Abhini Sohan Roy is a woman with the power to dream and live it. She is everything from Producer at BizTV Network, Managing Director of Aries Telecasting Pvt Ltd, Aries Interiors LLC, the movie production, television, and interior wings of Aries Group of Companies to a graceful dancer. Her abundant aura of self-confidence, is the sheer reason behind her success, making her beyond perfect to be the brand ambassador of this venture.

All the showcased designs during the grand event of Indywood Fashion Premier League Season 3 at Taj Connemara in Chennai on Feb 14th, 2020, were handpicked by Abhini Sohan, who is well known for her impeccable design sense. The fashion and glam event was lined with numerous models and eminent designers of the fashion world. Recognizing the relevance of age-old weaving tradition of India and the significant role it played in shaping the fashion world for ages, IFPL season 3 was themed “A walk for a cause,” which unveiled a more substantial cause of promoting the weaver’s community in India.  Abhini is also the wife of Sohan Roy, who is the CEO of Aries Group of companies based in UAE. Traveling around the world and imbibing fashion from varied cultures and nations, her choice of clothes showcased in the event was subject to great appreciation.

Mrs. Cosmos Fashion Icon 2020 by Dalu Fashion Factory is a platform that encourages women to pursue their fashion dreams even after marriage. Virtual Beauty Pageant MR & MISS COSMOS FASHION ICON 2020 presented by Dalu Fashion Factory, will be the one of a kind event marking history in the world of beauty pageants.

Dalu is striving to bring up numerous married women to achieve their long-term fashion aspirations through this virtual beauty pageant competition. Interested women can contact 9995291089 for more details.

Miss Masala Dosa Hindi Film Team Gets Ready For Final Shooting Schedule The Film By Alok Shrivastava...

Miss Masala Dosa hindi film team is ready to go for final and last shooting schedule in Mumbai & outdoor very soon with accordance with the norms and guidelines framed by Government of India & Film Federation. In the wake of novel COVID – 19 pandemic outbreak producers suggest every citizen to stay safe keep social distancing, using of Mask when they are at public places and using Hand Sanitizer frequently for their safety.

Miss Masala Dosa the subject of the film is  a romcom of todays world The Film is written & directed by  Alok Shrivastava and  is being produced  under the Banner of  AJ Digital Entertainment & Gold Coin Entertainment.

The film Stars Ojas Rawal,  Hiten Tejwani,  Manu Punjabi, Mrinmai Kolwalkar,  Lavina Israni, Sajid Bubere, Brijendra Kala, Anil Dhavan,  Shalini Kapoor,  Hitesh Rawal, Ashutosh Sinha, Niharika Rana, Gaurav Dixit, Raghav Vohra & others. Producers Alok Shrivastava & Jatin Upadhyay.

 

Dop: Ashok Jamuar & Bharni Kannan. Music Bappi lahiri & Rsr.singers Bappi Lahiri, Shabab Sabri & Sana Aziz.

PRODUCER DIRECTOR MUSTAQ PAASHA’S YEH HAI MERA WATAN POSTER-5 LAUNCHED...

फिल्म “ये है मेरा वतन” के पांचवे पोस्टर से खड़ा हो सकता है बवाल !
जैसे की आप जानते ही हैं लेखक, निर्माता, निर्देशक “मुश्ताक़ पाशा” की फिल्म “ये है मेरा वतन” के पोस्टर जैसे-जैसे रिलीज़ होते जा रहे है वैसे-वैसे लोगों की जिज्ञासा फिल्म के प्रति बढ़ती जा रही है। शुरू से अगर हम रिलीज़ हो चुके पोस्टरों पर नज़र डालें तो-
सबसे पहले “प्रमोद माउथो” अपने पोस्टर में कह रहे हैं 
“हम तो खुशकिस्मत थे कि पाकिस्तान आ गए उनके बारे में सोचो जो नहीं आ पाए…।”  

इसके बाद “यशपाल शर्मा” ने अपने पोस्टर में कहा
“तुम पाकिस्तान तो चले गए ! मगर पाकिस्तानी आज तक नहीं कहलाये मुहाजिर कहलाते हो मुहाजिर” 

तीसरे पोस्टर में “विष्णु शर्मा” ने कहा
“इससे पहले की टेरेरिस्ट अपना ट्रेनिंग कैंप छोड़ कर जाये हम अपने मिसाइल उनपर छोड़ देंगे”

जहर उगलते चौथे पोस्टर में शक्कू राणा ये कहते हुए नज़र आये
“इस आग से पाकिस्तान को जलाओगे क्या ?, बचाके रखो इसे इंडिया को जलाने के लिए”

अनलॉक के बाद अब पांचवा पोस्टर आ गया है और पांचवे पोस्टर से निकले हैं “राणा जंग बहादुर” जिनके मुंह से निकला ये डायलॉग वतनपरस्ती पर खड़े करता है कई सवाल ! राणा के मुँह से निकला ये विवादित सवाल
“ओये कबूतरा !! ईद के दिन गले मिलने से घबरा रहा है कहीं तूने कमर पे बम तो नहीं बांध रखा है ? “

श्रोतागण हम तो सचमुच कन्फुज हो गए है इस घडी,
देखते है मुस्ताक पाशा कहाँ से कहाँ जोड़ते हैं वतनपरस्ती की कड़ी।

– अरुण कुमार कमल  +91-9833001167

Krishna Verma Excited About Release Of Films On OTT Platform...

फिल्मो में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने से उत्साहित है कृष्णा वर्मा

छोटे पर्दे का बड़ा एक्टर कृष्णा वर्मा

मुंबई की मायानगरी भले ही आज करोना महामारी की वजह से परेशान है वरना इस शहर ने बेशुमार संघर्षशील इंसानों और कलाकारों को पनाह दी है और उन्हें एक पहचान भी। लखनउ से मुंबई आने वाले एक्टर कृष्णा वर्मा के स्ट्रगल की कहानी भी किसी और स्ट्रगलिंग एक्टर की तरह ही रही मगर उनकी सफलता नए लोगो के लिए प्रेरणा का एक स्रोत है। आइसीई बालाजी से एक्टिंग की बारीकियां सीखने वाले कृष्णा वर्मा ने कई टीवी धारावाहिकों में अहम भूमिकाएं निभाई हैं। सोनी टीवी के पॉपुलर शो इतना ना करो मुझसे प्यार में कृष्णा वर्मा ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जिसे ऑडिएंस ने बेहद पसंद किया। दूरदर्शन के शो पलटन और दिया और बाती हम मेे उन्होंने कैमियो रोल किया। क्राइम पेट्रोल और स्टार भारत चैनल के शो चन्द्र शेखर मेे भी वह कैमियो रोल से अपने प्रशंसकों का दिल जीत चुके हैं। मुंबई मेट्रो और चेंज योर माइंड जैसी कई शॉर्ट फिल्मों में भी कृष्णा वर्मा अपनी अदाकारी के जौहर दिखा चुके हैं। टीवी शो सजना साथ निभाना मेे भी उन्होंने सेकंड लीड प्ले किया है। मौजूदा दौर में सिंगल म्यूज़िक वीडियो के बढ़ते चलन को देखते हुए वह जल्द ही जी म्यूज़िक के एक म्यूज़िक वीडियो में दिखाई देने वाले हैं।

देखा जाए तो कृष्णा वर्मा ने मनोरंजन जगत के हर प्लेटफॉर्म पर अपने अभिनय की छाप छोड़ी है, चाहे वह छोटे पर्दे के धारावाहिक हों या फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म पे मौजूद शॉर्ट फिल्मे हों या फिर म्यूज़िक वीडियो हों। अब उनका फोकस बड़े परदे की ओर है और वह विश करते हैं कि जल्द ही देश से कोरॉना जैसी महामारी और लॉक डॉउन ख़तम हो तो फिर सिनेमाघर इत्यादि शुरू हों और वहीं रौनक सबके चेहरों पे आ जाए।

    

कृष्णा वर्मा आज के हालात में ओटी टी प्लेटफॉर्म पे रिलीज़ हो रही बड़ी फिल्मों के चलन से भी उत्साही हैं और इसे एक बड़ा बदलाव और एक नई लहर मानते हैं। उनका कहना है कि बेशक डिजिटल प्लेटफॉर्म ही आज की सच्चाई है और धीरे धीरे उसे सबको कुबूल करना होगा।

वह हर तरह के किरदारों को निभाना चाहते हैं और कुछ अलग किस्म के रोल को अपने लिए चैलेंज मानते हैं।