nav-left cat-right
cat-right

Jay Lodhiya Actor Appeals For Justice For Hathras Victm...

Actor Jay Lodhiya appeals to government to give justice to family of victim of Hathras Case. He also urge UP Government should take this case on Fast Track Court and give severe punishment to the culprit.  Indian government now should take  necessary steps  for Womens Safety all over  India, so that womens should feel safe all the  time whenever they are out of home or when they are lonely.

He even appeals to everyone to respect womens, Kids and senior citizens and should help them whenever it is possible, then only our society will live happily for ever with pleasant and friendly atmosphere in India.

Jay Lodhiya  who has the distinction of having won 2 times  prestigious Awards No body can believe that an actor on his debut  short film MD The Killer will be appreciated by one and all and gets the most respected award for his acting and continuing his acting commitment he earned the prestigious Dada Saheb Phalke Film Foundation Award 2018, continuously for second time.

He has also been awarded as Mr. Maharashtra 2018 Jai Lodhiya hails from Akola Maharashtra.

Pakhi Hegde music video ZAROORAT Released By Viral Motani’s Music Company Beyond Music Went Viral As Soon As It was Released...

पाखी हेगड़े, विरल मोटानी की म्यूज़िक कम्पनी बियोंड म्यूज़िक द्वारा रिलीज़ हुआ म्यूज़िक वीडियो “जरूरत”, रिलीज होते ही हुआ वायरल

 

सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघन सिन्हा की आवाज़ भी है पाखी हेगड़े के इस नये सांग “जरूरत” में

आज दुनिया को एक दूसरे के साथ खड़े रहने की जरूरत है, ज़माने को एकता की जरूरत है। प्यार की जरूरत है और साथ उठ खड़े होने की जरूरत है। इसी इंस्पायरिंग थॉट के साथ एक वीडियो सांग रिलीज़ हुआ है, जिसका नाम है जरूरत। यह वीडियो सांग रिलीज होते ही वायरल हो गया है। इस सांग को मात्र एक ही दिन में एक मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं। पाखी हेगड़े, विरल मोटानी की म्यूज़िक कम्पनी बियोंड म्यूज़िक द्वारा रिलीज़ हुए इस विडियो में एक बेहतरीन मैसेज भी है। इस गीत से शत्रुघन सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी जुड़ा हुआ है, क्योंकि इन दोनों ने अपनी आवाज़ में कुछ पंक्तियां कही हैं और वीडियो में नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघन सिन्हा का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है, जो पिता पुत्री इस विडियो के लिए आगे आए हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा के साथ देश के कई बड़े चेंजमेकर्स ‘ज़रूरत’ सांग के लिए एक साथ आये हैं। उन्होंने अपने सोशल एकाउंट पर पोस्ट भी किया है। हिट गीत “गुज़र जाएगा” के निर्माता ने यह खूबसूरत सांग रिलीज़ किया है। इस समय की बढ़ती अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए बियॉन्ड म्यूज़िक और व्हाइट बिलियनेयर रिकॉर्ड्स के सहयोग से रिपब्लिक ऑफ म्यूज़िक ने ‘ज़रूरत’ सांग रिलीज करके एक म्यूजिकल इनीशियेटव की बुनियाद डाली है। यह गाना दरअसल उम्मीद की एक किरण और एक मुहिम भी है। इस गाने में दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा कुछ पंक्तियां अदा करते हुए नज़र आ रहे हैं। देखा जाए तो ऐसा फर्स्ट टाइम हो रहा है, जब एक म्यूज़िक वीडियो में पिता-पुत्री एक साथ आये हैं। एच. ई डॉ किरण बेदी, पद्मा विभूषण डॉ सोनल मानसिंह (सांसद), लक्ष्मी अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और एनी चोइंग ड्रोलमा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के बड़े चेहरे इस म्यूज़िक वीडियो में नजर आ रहे हैं। श्रवण पुंडीर द्वारा लिखित इस प्रेरणादायक गीत को सिमरन चौधरी, अजय केसवानी, श्रुति अनवाइंड, रैपर मुफाड़ और वायलिना जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों ने आवाज़ दी है। इस गाने को रिपब्लिक ऑफ म्यूज़िक के संस्थापक और प्रबंध निर्देशक वरुण प्रभु दयाल गुप्ता और बियॉन्ड म्यूज़िक के संस्थापक विरल मोटानी द्वारा क्यूरेट किया गया है। इस अनोखे विडियो को वरुण प्रभूदयाल गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। इस गाने को लेकर उत्साहित शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि “हमें इस गाने और उसके नरेशन के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया जानने का बेसब्री से इंतज़ार है। यह गाना, इसका नरेशन और रैप बहुत ही खूबसूरती से लिखा गया है। यह गाना लोगों के लिए आशा की एक किरण है, जो हमारे वर्तमान और भविष्य की आवश्यकता है। इस म्यूज़िक इनिशियेटिव से जुड़े सभी कलाकारों को बहुत सारी शुभकामनाएं। ‘ज़रूरत’ गीत आज के हालात की जरूरत है और हमें उम्मीद है कि यह गीत लोगों को एक दूसरे के प्रति दयालु होने के लिए प्रेरित करेगा।”

बियॉन्ड म्यूजिक के संस्थापक विरल मोटानी का कहना है कि “इस गीत को प्रस्तुत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। अपने सहयोगियों – देहरादून के सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग चौहान, पाखी हेगड़े और मनोज लखियानी के शुक्रगुजार हूँ। उन्होंने इस पहल के लिए हम पर विश्वास किया। हम उम्मीद करते हैं कि इस गाने द्वारा दिए गए संदेश का प्रभाव सभी पर पड़े।” इसका मोशन विडियो आसिफ शेख ने डिजाइन किया है। ‘ज़रूरत’ गीत अब सारे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

फिल्म एक्ट्रेस पाखी हेगड़े जो म्यूज़िक लेबल बियोंड म्यूज़िक की ओनर भी हैं वह जरूरत नामी इस सांग को लेकर काफी उत्साहित हैं।

पाखी हेगड़े का कहना है कि ज़रूरत असल में एक कैंपेन है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। यह कहानी आप सब की है। इस कोरोना काल में यह स्टोरी हर एक की है। इसके बोल प्यारे हैं और इसे लिखने का सफर भी बड़ा यादगार रहा है।

यह म्यूज़िक विडियो रिपब्लिक ऑफ म्यूज़िक, बियोंड म्यूज़िक इंडिया द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जिसके डायरेक्टर वरुण गुप्ता हैं जबकि क्रिएटिव प्रोड्युसर और राइटर श्रवण पुंडीर हैं।

उललेखनीय है कि  बियॉन्ड म्यूजिक कंपनी के ओनर पाखी हेगड़े और विरल मोटानी हैं। जबकि इस विडियो के प्रोड्युसर वरुण गुप्ता, सुभाष बिहानी, विरल मोटानी, पाखी हेगड़े हैं। जबकि को-प्रोड्युसर नीतू सिंह और अनुराग चौहान हैं। इस विडियो का कांसेप्ट वरुण गुप्ता ने तैयार किया है। जबकि इसको क्यूरेट किया है रिपब्लिक ऑफ म्यूज़िक ने, इसके एक्सक्लूसिव रेडियो पार्टनर रेड एफएम हैं।

आपको बता दें कि पाखी हेगड़े बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में वर्षों से सक्रिय हैं। हिंदी धारावाहिक, बॉलीवुड मूवीज़ के साथ साथ उन्होंने मराठी और कई रीजनल सिनेमा में भी अपनी अदाकारी के जलवे दिखाए हैं। पाखी हेगड़े को अमिताभ बच्चन के साथ भी काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मराठी फिल्म में उन्होंने महेश मांजरेकर जैसे कलाकार के साथ भी अदाकारी की है। और अब अपनी कम्पनी बियोंड म्यूज़िक के द्वारा नए और उभरते सिंगर्स और म्यूजिशियन को मौके दे रही हैं।

The Best Thrillers On Sky9 OTT Will Get Your Heart Racing From The Comfort Of Your Couch...

Whodunits, murders mysteries and edge-of-the-seat suspense thrillers, Bollywood has dazzled us with several tales based on these themes. From the era of black-and-white films to the present day, we have witnessed an avalanche of iconic Suspense thrillers. These movies will keep you hooked till the very end and you just cannot take your eyes off of them. Now it’s time to treat yourself with these amazing suspense thrillers that are sure to keep you at the edge of your seat with their twisted endings. Sky 9 OTT  is coming with Another Big Suspense thriller web Series “BOND OF LOVE” written and directed by Dhananjay Kumar Singh. The web series  is under post production produced by Elchika Some Narayin under the banner of EKM Series starring Jiya Chauhan, Paras Sharma, Suraj Bhardwaj, Ankita Dubey, Irfan Ali, Manav sakaria, Niti sakaria, Jagdish k Maharana, Manish Nahar And Angali.

Sky 9 OTT is coming with unique concept Watch Sky 9 OTT  to earn some money! No its not fake news, its 100% true! Sky 9 OTT has launched an exciting new initiative for their loyal viewers called Sab Dekho Sab Jito contest. The Best Thrillers on Sky 9 Will Get Your Heart Racing from the Comfort of Your Couch.

Rahul Boss Has Been Signed For Telgu Film Akhila Produced By Shri S CHIRANJEEVI...

Rahul Boss has been signed by welknown producer respected Shri  S  CHIRANJEEVI for the coming Telgu film Akhila to be directed by  Mohan Rao . The film is scheduled to go on shoot from 15th October 2020. Rahul Boss has been many successful released and completed films to his credit.

In this  mega project he will be seen with actress  Aksha  Pardasany in the main lead. Rahul Boss  the young dashing actor  was born in Gujarat and educated and brought up in Varanasi is now situated with his office and business in Mumbai.

He has climbed the success with his dedication and sincerity of hard work, in the earlier stage after leaving studies he joined Import Export Company to get basic knowledge of business and have the distinction of joining politics at his young age.

Some of his coming films ready or almost completed films are Shubhratri, Something Wrong, Waqt Tham Sa Gaya Hai, Intezar Aaj Bhi Hai, Ranjha, Gun Point and many more.

Dev Negi Sung The Title Track Of Director Sameer Khan’s Hindi Film Dil Mein Utar Ke Dekho Na...

A wonderful romantic song has been recorded in Mumbai in the voice of singer Dev Negi, who has sung the song “Mumbai Dilli Di Kudiyan” from Karan Johar’s “Student of the Year 2”, Varun Dhavan’s film Judwaa 2’s hit song Chalti Kya 9 se 12, Sushant Singh Rajpoot’s film “Kedarnath”‘ song “sweet heart” and the title track of “Badrinath Ki Dulhaniya”.

The title track of Producer Sayyed Alam and director Sameer Khan’s next Hindi film “Dil Mein Utar Ke Dekho Na” is sung by Dev Negi which is composed by Pawan Muradpuri and written by Raghib Irshad.

Sameer Khan, who has directed a Bollywood movie “Tishnagi” earlier, said that this song comes on very important situation in the film. The film will have total of four songs. The music of the film will be its plus point. The recording of this title song was accompanied by a Muhurat of the film.

The hero of this film will be Qais Tanvi who was the main hero of Sameer Khan’s previous film “Tishangi” and his acting was praised by all. Sameer Khan told that the story of this film is quite different. The film is being made under the banner of Kashf Films Productions. The

Shooting of this Love Story inspired from Real Incidents will begin in the first week of November in Uttarakhand. The DOP of film “Dil Mein Utar Ke Dekho Na” is Pappu K Shetty, Art Director is Sandeep Berra and Editor Will be Ashfaq Makrani.

The story of this film is quite different. Sameer Khan, who introduced a psyco lover in Bollywood for the first time in the movie Tishnagi, is very excited about this new project. The songs of this film will be sung by the big Bollywood singers. The film’s heroine, villain and the rest of the cast are yet to be finalized but will be known faces.

Source say that there will be some big names of Bollywood in this movie but you have to wait for the official announcement. Producer Sayyed Alam claims that this Hindi film will attract the people to reach the cinema hall.

   

निर्देशक समीर खान की हिंदी फिल्म “दिल में उतर के देखो ना” का टाइटल ट्रैक सिंगर देव नेगी की आवाज़ में रिकॉर्ड

वरुण धवन की फिल्म जुड़वां 2 के हिट गीत चलती है क्या 9 से 12, करण जौहर की फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” के गीत “मुंबई दिल्ली दी कुड़ियां”, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म “केदारनाथ” के गीत “स्वीट हार्ट” और “बद्रीनाथ की दुल्हनिया” का टाइटल सॉन्ग गा चुके सिंगर देव नेगी की आवाज़ में मुंबई में एक रोमांटिक गीत रिकॉर्ड किया गया। निर्माता सय्यद आलम और निर्देशक समीर खान की अपकमिंग हिंदी फिल्म “दिल में उतर के देखो ना” का टाइटल ट्रैक देव नेगी ने गाया है जिसे पवन मुरादपुरी ने कमपोज किया और रागिब इरशाद ने लिखा है।

“तिशनगी” जैसी बॉलीवुड मूवी डायरेक्ट कर चुके समीर खान ने बताया कि यह गीत फिल्म में बेहद अहम सिचुएशन पर आता है। इस फिल्म में कुल चार गाने होंगे जिन्हें बड़े सिंगर्स गाएंगे। फिल्म का म्यूज़िक इसका प्लस प्वाइंट होगा।

इस टाइटल गीत की रिकॉर्डिंग के साथ ही इस फिल्म का मुहूर्त भी कर दिया गया। इसके प्रोड्युसर सय्यद आलम हैं।

इस फिल्म के हीरो कैस तन्वी होंगे जो समीर खान की पिछली फिल्म

”तिशनगी” मेे भी हीरो थे और उनकी एक्टिंग की तारीफ सभी ने की थी।

समीर खान ने बताया कि कशफ फिल्मस प्रोडकशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म की कहानी काफी डिफरेंट है। रियल इंसिडेंट से इंस्पायर इस लव स्टोरी की शूटिंग नवम्बर के पहले हफ्ते से उत्तराखंड में शुरू होगी।

फिल्म “दिल में उतर के देखो ना” के डी ओपी पप्पू के शेट्टी, आर्ट डायरेक्टर संदीप बेरा और एडिटर अशफाक मकरानी होंगे।

इस फिल्म की कहानी काफी अलग किस्म की है। तिशनगी फिल्म में पहली बार एक साईको लवर को बॉलीवुड में एक नये अंदाज़ में पेश करने वाले समीर खान अपने इस नए प्रोजेक्ट से बेहद उत्साहित हैं।

इस फिल्म के गीतों को बॉलीवुड के बड़े – बड़े गायक अपनी आवाज देंगे। फिल्म की हेरोइन, विलेन और बाकी कलाकारों का चयन अभी बाकी है मगर सभी जाने पहचाने चेहरे होंगे। बॉलीवुड के गलियारों में यह चर्चा है कि इस फिल्म में इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम शामिल होंगे, जिनके बारे में जल्द ही ऑफिशियल एनौंस्मेंट की जाएगी।

प्रोड्युसर सय्यद आलम का दावा है कि यह हिंदी फिल्म लोगों को सिनेमा हॉल तक लाने को मजबूर करेगी।