nav-left cat-right
cat-right

Uttar Bhartiya Chamber of Commerce and Industries Established In New Mumbai On 13 Dec 2020...

मुंबई में हुई “उत्तर भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज” की स्थापना

भोजपुरी ऐक्टर सुदीप पाण्डेय इस संस्था के संस्थापकों में से एक हैं

उत्तर भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की स्थापना नवी मुंबई में 13 दिसम्बर, 2020 को की गई है। इसके संस्थापक मशहूर अभिनेता और नेता सुदीप पांडे हैं। इस स्थापना कार्यक्रम के अवसर पर संस्थापक सुदीप पाण्डेय, महाराष्ट्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष रवींद्र मानगावे, बिनोद चौबे, नवीन शर्मा, एस बी ठाकुर मौजूद थे।

यह संस्था विशेष रूप से उत्तर भारत में व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित की गई है। इसका हेड क्वार्टर मुंबई से सटे नवी मुंबई में है और यह चैंबर उद्योगों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेगा। साथ ही सरकार और व्यापार, उत्तर भारत के औद्योगिक क्षेत्र के बीच एक सेतु के रूप में भी काम करेगा। यह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में भी काम करेगा और विभिन्न क्षेत्रों और संस्थानों के बीच बातचीत के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा।इस मौके पर चैंबर के संस्थापकों द्वारा दिए गए बयान के अनुसार, यह संगठन सभी समुदाय के व्यापारियों की मदद करेगा हालांकि इसका नाम उत्तर भारत पर रखा गया है।

आपको बता दें कि उत्तर भारतीय श्रमिकों के लिए अलग-अलग संगठन हैं, फिर भी उत्तर भारतीय व्यवसायों के लिए इस तरह का कोई संगठन नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि उत्तर भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की स्थापना बहुत ही बेहतर पहल है, जिसके दूरगामी परिणाम मिलेंगे।

Prabha Khaitan Foundation Website Formally E-launched By Union Minister Nitin Gadkari...

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रभा खेतान फाउंडेशन की वेबसाइट को किया ई-लॉन्च

17 दिसंबर 2020, कोलकाता / नई दिल्लीकेंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने एक औपचारिक समारोह में सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था प्रभा खेतान फाउंडेशन की वेबसाइट (https://pkfoundation.org)को औपचारिक रूप से लॉन्च किया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में भारत के अलावा विभिन्न देशों के विदेशी अतिथि शामिल हुए। प्रभा खेतान फाउंडेशन (पीकेएफ) कोलकाता में पंजीकृत सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट, एक साहित्यकार, उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय डॉ. प्रभा खेतान द्वारा इसकी स्थापना की गयी, जिन्होंने महिलाओं की मुक्ति के लिए अथक रूप से काम किया।

स्वर्गीय डॉ. प्रभा खेतान की विरासत इस ट्रस्ट की सराहना करते हुए श्री गडकरी ने कहा, “स्वर्गीय डॉ. प्रभा खेतान का मिशन था, कर्म ही जीवन (काम ही जीवन) है, उन्होंने गरीबों और वंचितों के प्रति सामाजिक संवेदनशीलता और जिम्मेदारी दिखाई और महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता पैदा की। कला, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा और सामाजिक कार्य क्षेत्र, उनकी छुपी हुई प्रतिभा को निखारता है। मुझे खुशी है कि प्रभा खेतान फाउंडेशन, स्वर्गीय डॉ. प्रभा खेतान के अच्छे काम और विरासत को निरंतर आगे बढ़ा रही है। ”

“हम एक ऐसा आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते हैं जहां जाति, विचारधारा, धर्म, भाषा और लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। मुझे विश्वास है कि प्रभा खेतान फाउंडेशन जैसे संगठन समाज में बदलाव लाएंगे और हम एक दिन समाज में अपने सामाजिक लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। ”

वर्तमान में, प्रभा खेतान फाउंडेशन भारत के अग्रणी सामाजिक कल्याण संगठनों में से एक है, जो महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए विभिन्न सामाजिक कल्याणमूलक कार्य में लगा हुआ है। यह संस्था देश के भीतर और बाहर भारतीय कला, संस्कृति, साहित्य और लोक विरासत को बढ़ावा देने वाले प्रमुख निजी संगठनों में से एक है, जो अक्सर समान विचारधारा वाले भारतीय और विदेशी संगठनों को एक सूत्र में बांधे रखने में मदद करती है।

प्रभा खेतान फाउंडेशन स्वर्गीय प्रभा खेतान के जीवन और कार्यों से प्रेरित और निर्देशित है। पिछले कुछ दशकों में, पीकेएफ ने दुनिया भर में प्रतिष्ठित एवं प्रतिभाशाली सम्मानीय लोगों और कई अन्य संगठनों के साथ जुड़कर सांस्कृतिक क्षेत्र में एक मजबूत नेटवर्क के रूप में बहुत सारी सांस्कृतिक पूंजी बनाई है।

अपने जीवन के अनुभव पर प्रकाश डालते हुए श्री गडकरी ने कहा, “जो लोग गरीबों के लिए अच्छा काम करते हैं, उन्हें उनका आशीर्वाद मिलता है। वर्ष 2004 में नागपुर के पास मै एक सड़क हादसे का शिकार हो गया था। वहां खड़े सभी लोगों ने इस दुर्घटना को देखा, सभी लोगों को ऐसा लगा कि इस दुर्घटना में कोई भी बच नहीं सकता है। हालांकि, मैं, मेरी पत्नी, बेटी, बेटा, निजी सहायक और चालक बच गए। मैं लोगों को बताना चाहता हूं, कि मैंने हजारों हृदय रोगियों को चिकित्सा के लिए सहायता प्राप्त करने में मदद की थी, और कई दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान करवाया हैं। मुझे लगता है कि यह उनके सामूहिक आशीर्वाद का फल था जिसके कारण हम बच गए।”

सुश्री अपरा कुच्छल, अहसास की महिला मानद संयोजक, राजस्थान, प्रभा खेतान फाउंडेशन) ने कहा, प्रभा खेतान फाउंडेशन साहित्य, लेखन, कला, वन्यजीव संरक्षण और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न साहित्यिक अध्याय का एक प्रर्वतक है। यह संस्था साहित्य और सांस्कृतिक गतिविधि और कई विश्वविद्यालयों और समान विचारधारा वाले सहयोगी लोगों के साथ दुनियाभर में काम करती है। फाउंडेशन की महिला शाखा ‘एहसास’ महिलाएं जीवन के सभी क्षेत्रों की महिलाओं का एक समूह है जो विश्व स्तर पर कार्य करती हैं। स्वर्गीय डॉ. प्रभा खेतान की दृष्टि में यह संस्था बेहतर कल की मार्गदर्शक हैं।”

मनीषा जैन (संचार और ब्रांड प्रमुख, प्रभा खेतान फाउंडेशन) ने कहा,”प्रभा खेतान फाउंडेशन वेबसाइट देश की सांस्कृतिक राजधानी को बनाए रखने के साथ विदेशों में भारतीय संस्कृति और साहित्य को बढ़ावा देने के प्रयास में मददगार साबित होती है। साहित्य, संस्कृति और विरासत, बुनियादी शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक कल्याण प्रेरणा फाउंडेशन के पांच स्तंभ हैं। यह संस्था विश्वभर के 35 शहरों में फैली है और इसके वेबसाइट में लगभग एक हजार क्रियाकलापों को सूचीबद्ध किया गया है। यह उन मासिक समाचार पत्रों को भी होस्ट करता है, जो इंटरैक्टिव होते हैं और आनेवाले आगंतुक को हमारे कार्यक्रमों और इससे जुड़े लेख पहुंचाते हैं।”

प्रभा खेतान फाउंडेशन ने 35 से अधिक शहरों में प्रतिष्ठित और महत्वाकांक्षी लेखकों, कलाकारों को मंच प्रदान कर एक लेखक की दोपहर, किताब, द राइट सर्किल, एक मुलाकात, लफ़्ज़, टेटे-ए-टी, कलम आदि जैसे साहित्यिक और सामाजिक कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन कर प्रसिद्धि प्राप्त कर चुकी है।

MRS INDIA I Am Powerful 2020 And India’s Charming Face Pageant 2020 Grand Finale Concluded In Goa...

From confident walk on ramp to models showcasing Western , Traditional & indo western desinger outfits  ..This was the amazing scene of MRS INDIA I am powerful 2020 Ms India Curvy and Indias charming  face Pageant 2020 Grand finale . The competition was being organised by Aster Fine Arty Education in North Goa panjim at The Fern Kadamba  on 28th November 2020 Saturday evening .

The Show was enograted by the Director of Aster Fine Arty Education Jazpreet , Mr Ajay Sarathy (Chief Guest)and Nandanj nagrajan (Social Activist) , Shweta& Sapna  , sukhwinder , Rehan ,Vandana, abigail  ,previous winner and Actor actresses did the  judging show  Competitors from across the nation participated in this beauty pageant with 20 mrs 10 boys and 10 best girls ,There were 6 rounds in the competition (Talent round,Fitness round, Personal Interview round , Questionnaire ,Ramp walk & other tasks respectively) ..

After the very tough judgement n such superb talents showcased by the top competitors

The winners of Mrs India IMP Bhawna Sharma, Divya Rao, Vani Reddy ,Poonam pathak , Divya Naveen

And winners of Ms India curvy were Shreedevi appacha and Karthika Shyam, In Mr category  Mr Deepak Kadam and Jay Surya bagged the title of Universe and world and in Miss category Priyanka and Keerthana ,  Ambassador of AFAE was Mr Shreedhar sahu and Abigail Sena ,Special crowning was done with a new launch of titles Simran deol as ICF Miss India petite  Nandani Nagaraj Universe charming face and Rahul Dhanwani as Goodwill Ambassador.

  

Thx to our supporters  Gautam Faldu photography,celebrity Anchor Serino goerino designer outfits  Nisha/Shikha ( STYLE LOFT) production patner Imran ji , Sohail Rafic Videography and colabration with Mr Sayed, special thx to Dalvinder ji owner (BollywoodAdda) Amarpali kharat , Serino, Amandeep Chauhan Anushka Subramanian  & team (special phoyography )and pannel of State directors Alveera Fernandes, Jiss Victor,RajeshRanjan .

Dr Indranee Talukder has been appointed as a Deputy Secretary of human Rights Affair by United Nexus Organisation...

Dr.Indranee Talukder, is an Indian awarded actress seen in various national as well as regional cinema,has been doing all social and humanitarian work since many years to grant relief and assistance to the needy victim of such as famine,earth quick flood,fire etc. She has also joined United Nexus Organizations, an International Non Government Organization associated with International Humanitarian Organizations and Royal Houses.

Dr. Indranee Talukder has been continuously very active during this pandemic situation. She has been actively providing food, masks, cloth, books to the poor section of the society irrespective of race, color, caste and creed. Recently.

Dr.Indranee Talukder has been appointed as a “Deputy Secretary of Human Rights Affairs of United Nexus Organization. She has also been felicited as youth Ambassador of India by United Nexus Organizations.

Dr Indranee Talukder has received so many national and International  prestigious awards and recognition from all over the globe for her contribution for this noble cause. She has also received Best performance Award in Education and social work by Access to Human Right International(AHRI).

Dr. Indranee Talukder has also received “Global Educator of the Decade Award” by the Leadership in education Academy and Development (LEAD) during the celebration of the 20th year Anniversary of the Organization in Quezon City, Philippines.

Dr Indranee Talukder has also been awarded “Certificate of dedication “by the Council for Media and Setellite  Broadcasting(CMSB) Government of National territory of Delhi for her serving awareness programme of Covid 19 as specified by World Health Organization.

She has been struggling since years for the issues of Crime against women, child labour, human trafficking, domestic violence etc.  Apart from her social and humanitarian activities, she is active in Bollywood movies as a lead actress.

             

She has shared screen play with so many famous Bolliwood actor such as Nawazuddin Siddique, Rajpal yadav, Zeenat Aman etc.

She is having some big Bollywood projects also in pipeline opposite to renowned heros of B town that will be revealed by her very soon. Now she has been focusing to  devote her full efforts to all the humanitarian work for the betterment of mankind.

Lantern 2.0 Released By Chhote Baba Basahi As A Singer Actor First Music Video...

छोटे बाबा बसही का बतौर सिंगर ऐक्टर फर्स्ट म्यूज़िक वीडियो “लालटेन 2.0” हुआ रिलीज़

अनोखे म्यूज़िक वीडियो “लालटेन 2.0” से चमक रहे हैं छोटे बाबा बसही

संगीतकार छोटे बाबा बसही अब बने परफॉर्मर, पहले म्यूज़िक वीडियो में विदेशी मॉडल्स के साथ नज़र आ रहे हैं

भोजपुरी सिनेमा जगत की कई सुपरहिट फिल्मों में मधुर संगीत दे चुके सुप्रसिद्ध संगीतकार छोटे बाबा अब सिंगर के साथ-साथ ऐक्टर भी बन गए हैं। जी हां भोजपुरी संगीतकार छोटे बाबा बसही ने अब एक नई पहल किया है और वह अपना पहला म्यूज़िक विडियो “लालटेन 2.0” लेकर आ गए हैं। जिसे उन्होंने खुद गाया भी गई और एक्टिंग भी की है। म्यूज़िक टोन द्वारा यह गाना रिलीज किया गया है। इस गाने की विशेषता यह है कि इसमें छोटे बाबा बसही तीन विदेशी मॉडल्स के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को ये गाना रिलीज हुआ है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।

आज के युवा दर्शकों के लिए छोटे बाबा बसही का यह एलबम एक शानदार गिफ्ट है, जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है। संगीतकार, गायक से एक्टर बने छोटे बाबा बसही के इस लैवेश सांग को डायरेक्ट किया है विभांशु तिवारी ने, जो पंजाबी म्यूज़िक वीडियो के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम हैं। इस स्पेशल सांग के बारे में विडियो डायरेक्टर कहते हैं “इस गाने की खासियत यह है कि इसमें एक भोजपुरी लोक गीत को वेस्टर्न टच दिया गया है। छोटे बाबा ने इसे गाया है और वह पहली बार किसी विडियो में परफॉर्म भी कर रहे हैं। अब वह परफॉर्मेंस के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है। इस वीडियो की शूटिंग दिल्ली में की गई है। इसमें साउथ अफ्रीका की मॉडल एलीना ने छोटे बाबा के साथ परफॉर्म किया है। इसमें दो रशियन मॉडल्स एनीका, गेलीना भी नजर आ रही हैं। इसको बिल्कुल फिल्मी अंदाज में शूट किया गया है। पंजाबी एलबम्स के बड़े डीओपी शाकिर अली ने इस गाने का फिल्मांकन किया है। कोरियोग्राफर रौनक राउत हैं, जो ढेर सारे पंजाबी म्यूज़िक वीडियो कोरियोग्राफ कर चुके हैं।  छोटे बाबा की स्टाइलिस्ट दीक्षा त्रिपाठी हैं, वह भी पंजाब की मशहूर स्टाइलिस्ट हैं। विडियो के प्रोडक्शन की जिममेदारियां मित्रों प्रोडक्शन ने बखूबी निभाई हैं।”

लालटेन 2.0 के निर्देशक विभांशु तिवारी ने बताया कि शूटिंग के समय ऐसा नहीं लग रहा था कि छोटे बाबा पहली बार विडियो में काम कर रहे हैं क्योंकि वह वर्षो से संगीत जगत में सक्रिय हैं। इनके साथ हम आगे भी कई प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि भोजपुरी के लोक गीतों को वेस्टर्न स्टाइल में दर्शको के रूबरू क़िया जाए। खेसारी लाल यादव का कई साल पहले आया एक गीत लालटेन काफी हिट हुआ था, छोटे बाबा ने उसी गीत का रीमेक क़िया है जिसका नाम रखा गया है लालटेन 2.0″।

अब तक लगभग 20 से ज़्यादा पंजाबी म्यूज़िक वीडियो डायरेक्ट कर चुके विभांशु तिवारी बताते हैं कि एक रात को 12 बजे उनके पास छोटे बाबा का फोन आया कि वह इस तरह का एक विडियो बनाना चाहते हैं। इसके म्यूज़िक प्रोग्रामर पंजाब के विख्यात प्रोग्रामर और रैपर जे डी हैं जिन्होंने इसमें रैप भी किया है। एक बात आपको बताऊं कि छोटे बाबा के इस एलबम में पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री से जुड़ी कई प्रतिभाओं ने काम किया है लेकिन दिलचस्प पहलू यह है कि वे सारे लोग यूपी बिहार के ही हैं जो पंजाबी म्यूज़िक वीडियो के लिए काम करते आ रहे हैं।

इस सांग को गाया है छोटे बाबा (बसही) और विनी उपाध्याय ने जबकि लिरिक्स आज़ाद सिंह के है और इनके री लिरिक्स लिखे हैं सुमित चंद्रवंशी ने। इसका मिक्स मास्टर सागर भाटिया ने किया है। म्यूज़िक प्रोड्युसर और रैपर जयदीप वर्मा जे डी हैं। इस एलबम का कांसेप्ट और डायरेक्शन विभांशु तिवारी का है। इस शानदार विडियो में छोटे बाबा एक रॉक स्टार और रैपर के लुक मेे दिखाई दे रहे हैं। नए गाने के बोल बहुत प्यारे हैं।