खेसारी लाल यादव की फ़िल्म ‘बाप जी’ का गाना “मछरिया” ने 14 घंटे में 3 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल से भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘बाप जी’ का फुल टू धमाल गाना “मछरिया” रिलीज किया गया है। जिसे इतना ज्यादा पसंद किया गया है कि मात्र 14 घंटे में 3 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर पार कर लिया है। यह रिकॉर्ड वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ही कर सकता है, जो हमेशा अच्छे गानों व फिल्मों को प्रोमोट करते हैं।
यह गाना काफी मनोरंजन पूर्ण है। इस गाने में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी ने काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया है। उनका लुक और ड्रेस काफी शानदार है। इस गाने गाया है खेसारीलाल यादव और खुशबू तिवारी केटी ने।
गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से ही फ़िल्म बाप जी का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसमें बाप और बेटे के रिश्ते की अनोखी दास्ताँ दिखी है। बेटे की भूमिका में खेसारीलाल यादव और बाप के किरदार में मनोज टाईगर हैं। उनकी कमेस्ट्री फुल इंटरटेनिंग है। फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि यह फिल्म बाप जी दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी। फिल्म के निर्देशक देव पांडेय ने फ़िल्म की कहानी को बखूबी पर्दे पर उतारा है।
उल्लेखनीय है कि गोविंदा एंड सागर फिल्म्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म ‘बाप जी” के निर्माता रामजी जयसवाल (गोविंदा) हैं। फिल्म के निर्देशक देव पाण्डेय हैं। फिल्म के सहनिर्माता श्यामजीत बरई हैं। लेखक अरबिन्द तिवारी हैं। संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह, यादव राज और कुंदन प्रीत हैं। फिल्म के डीओपी आर आर प्रिंस, एडिटर गुरजंट सिंह, एक्शन मास्टर एस मलेश, डांस मास्टर रिक्की गुप्ता, कला निर्देशक सतीश गिरी हैं। कार्यकारी निर्माता संतोष वर्मा और मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं।
फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, ऋतू सिंह, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, राजबीर, रीतू पाण्डेय, सी पी भट्ट, सम्भावना सेठ, बृजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा हैं।