nav-left cat-right
cat-right

Joil Entertainment Presents Teen Mr Miss Mrs Supranational 2021 Mumbai Auditions Concluded...

Teen Mr Miss Mrs Supranational 2021 Mumbai Auditions were recently concluded In Andheri, Mumbai.

Some contestants gave their auditions and displayed their talent in front of Jury ans many contestants gave Virtual auditions from the comfort of their home which was also an option given by Sandy Joil, so that all contestants have an opportunity to show their talent to respected Jury members.

The Finale is going to be held In Goa after completing the auditions of many cities from where the participants have applied.

Respectable Jury Members were for Mumbai Auditions: Khushboo Khan, Sandy Joil, Ashwin Rajput and  Yash Thorat.

Contestants who gave the auditions in front of Jury were Aishwarya Patil, Nisha Shau, GIRISH RAJBHOJ and For Teen Category child Diya Anabhavane who came long way from home to give her life’s first Audition.

    

Our Team Wishes all the contestants present their or who gave Virtual Audditions best of Luck.


Ritesh Pandey – Neelam Giri Change The Trend Of Bhojpuri Songs...

रितेश पांडे, नीलम गिरी ने भोजपुरी गानों का माहौल किया चेंज

भोजपुरी सिने जगत में हमेशा नया करने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने एक बार फिर नई पहल की है। जी हां, वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल युट्यूब चैनल से भोजपुरी गानों का माहौल चेंज करने वाला गाना घंटी रिलीज किया गया है। जिसमें सुपरस्टार रितेश पांडे और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी की लाजवाब केमिस्ट्री पति-पत्नी के रूप में कमाल की लग रही है।  वाकई इस गाने ने भोजपुरी सांग के माहौल को चेंज कर दिया है।

घंटी गाने को लेकर रितेश पांडे ने कहा कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार की सोच बड़ी अच्छी थी कि कुछ हटकर गाना बने। वैसा ही उन्होंने परिवर्तन भी किया है। इतना अच्छा पारिवारिक गाना बनाने में जो विशेष सहयोग है, वह वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स का है।

गौरतलब है कि पति की कथा और पत्नी की व्यथा को प्रस्तुत करने वाला यह गाना घंटी की सबसे खास बात यह है कि होली के माहौल में इस गाने का आना बहुत ही बड़ी बात है। यह दो स्टोरी पर गाना बनाया गया है, एक तरफ पति कथा करने में व्यस्त है तो दूसरी तरफ पत्नी की व्यथा का वर्णन किया गया है। जोकि बहुत ही सराहनीय है। लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे ही गाने आने चाहिए तभी भोजपुरी एल्बम के गानों में बदलाव आएगा, ताकि हर वर्ग के दर्शकों का फुल टू धमाल मनोरंजन हो सके और भोजपुरी एल्बम के गानों पर उंगली ना उठ सके। लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने में नयापन फील हो रहा है और  कंपनी की क्रिएटिविटी भी इस गाने में दिखती है। इससे पता चलता है कि म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स का मकसद साफ दिखता है। कि आने वाले दिनों में ऐसे गानों की वजह से ही भोजपुरी अल्बम सांग की मेकिंग में परिवर्तन दिखेगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत घंटी नामक इस गाने को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है जबकि इसको लिखा है जेडी बहादुर ने। इसका संगीत छोटू रावत ने तैयार किया है। परिकल्पना छोटन पांडे ने की है, डायरेक्टर रवि पंडित हैं। कोरियोग्राफर राहुल रितिक, एडिटर दीपक रावत हैं।

आप भी एक बार देखें रितेश पांडे और नीलम गिरी का धमाल सांग ‘घंटी”, आप इसे बार बार देखना चाहेंगे।

Find Studioz Introduces Singer NK Naga (Nagaland) Shines in Mumbai With Music Album Kaise Jiyun...

नागालैंड के सिंगर एन के नागा के साथ रूस की एलेना का रोमांस ‘कैसे जीयूँ’

मुम्बई। नागालैंड के सिंगर एन के नागा ने अलका याग्निक के स्टूडियो में 5 हिंदी गाने रिकॉर्ड किया है। उनका म्यूजिक एल्बम ‘कैसे जीयूँ’ मुंबई में लॉन्च किया गया। जिसके वीडियो का निर्माण फाइंड स्टूडियोज प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हुआ है। अल्बम में गायकी के साथ एन के नागा ने गीत भी लिखे हैं जिसके निर्माता रेबेका चांगकीजा सेमा, निर्देशक शिराज हेनरी और करण हेनरी, संगीतकार अबुजार रिज़वी और डीओपी नेहाल शाह हैं।

मुंबई में फाइंड स्टूडियोज प्रोडक्शन हाउस ने 10 साल पूरे कर लिया है। रेबेका चांगकिजा सेमा और निर्देशक शिराज हेनरी ने अपनी यात्रा को साझा करते हुए बताते हैं कि उनके प्रोडक्शन ने 5 हिंदी कमर्शियल मूवी और 2 डॉक्यूमेंट्री का निर्माण किया है। पहली फिल्म ‘द डार्क सीक्रेट्स ऑफ टोनही’ 2014 में रिलीज हुई थी। जो एक ऐसी महिला की कहानी है जिसे ग्रामीण लोग टोनही या काला जादू वाली महिला कहते हैं। यह मध्य भारत में ग्रामीणों का अंधविश्वास ही कहा जा सकता है। दूसरी हिंदी फिल्म ‘लिटिल बॉय’ 2019 में आयी। इसकी शूटिंग अरूणाचल प्रदेश में हुई और पूर्वी भारत के प्रतिभाशाली कलाकारों ने काम किया था।

नागालैंड निवासी एन के नागा हिंदी, बंगाली, असमिया, मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, भोजपुरी, पंजाबी, कन्नड़, नेपाली, गुजराती, राजस्थानी, अंग्रेजी, स्पेनिश, मैक्सिकन कई भाषा में गीत गाते हैं। इस एल्बम में एन के नागा के साथ एलेना टुटेजा ने अभिनय किया है।

          

रूस के मास्को में जन्मी एलेना फ़िल्म और टीवी शो अभिनय कर रही है। एलीना ने ‘ज़ीरो’ फिल्म में शाहरुख खान और धारावाहिक “पार्टनर्स” में जॉनी लीवर के साथ भी काम किया। वह सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल और सीआईएफ जैसे कई सीरियल में नज़र आयी है।




Celebs – Miss India Beauties – Dignitaries Grace Pro-Panja League Tournament At Radio Club Mumbai...

India’s favourite pastime is now in a competitive avatar! Panja or arm-wrestling is one of the most iconic sports of all times. Having successfully drawn people across all ages and genders, Parvin Dabas and Preeti Jhangiani’s Pro-Panja League, let the forearms of their participants do the talking. Emulating the league format, arm-wrestling, a sport seeped in Indianness, saw a tough competition. Harman Mann vs Sameer VT saw Sameer VT’s victory. Similarly, Attar Singh vs Mohammed Hashim saw Mohammed Hashim emerge victorious.

In the women’s segment, Karishma Kapoor vs Parampreet Kaur saw the latter’s win while Madhura KN vs Anslet Jose saw Madhura KN triumphant. In a bid to promote inclusiveness of the specially abled, Manish Kumar vs Butta Singh was scheduled which saw Manish Kumar score an inspiring victory. Both Manish and Butta have been battling polio! Apart from these, the audiences also witnessed interesting line-ups featuring Sanjay Deswal vs Syed Mahaboob and Shruti Bawa vs Jincy Jose which saw Sanjay Deswal and Jincy Jose triumph over their opponents.

The co-main event for the 80kgs Champion belt, Karaj Virk vs Sachin Goyal which, interestingly, was actually a rematch which saw Karaj Virk retain his championship. The main event for the Mega Champion Belt and the title of the No. 1 Arm-Wrestler of India at the Pro-Panja League saw Sunil Kumar vs Dilshad that saw Sunil emerge victorious!

This eventful line-up for the Pro-Panja League was followed by inspiring performances for the eager and energetic crowds. Besides Parvin Dabas and Preeti Jhangiani, the tournament held at Radio Club Pier, Colaba, witnessed actor Ranvir Shorey, Miss India World Manasa Varanasi, Miss Grand India Manika Sheokand and Miss India Runner Up Manya Singh, Pran Pratim Chaliha (Treasurer of Indian Arm Wrestling Federation), Hashim Reza Zaveth (President of Indian Arm Wrestling Federation), Mustafa Ali (Head Referee of Indian Arm Wrestling Federation) among other dignitaries and participants of the league. 

An interesting facet of the evening was that the newly crowned Miss India Beauties had a special entry.

     

The tournament evening was concluded with prizes and the Pro-Panja League trophy distribution to the winners by the guests and dignitaries!

—–Naarad PR & Image Strategists

Achievement – Chandni Singh Gets Another Big Film MLA DARJI...

अचिवमेंट- चांदनी सिंह को मिली एक और बड़ी फिल्म एमएलए दर्जी

अब इसे अचिवमेंटं ही तो कहेंगे। चांदनी सिंह भोजपुरी वर्ल्ड की एक मात्र एैसी नायिका हैं तो म्युजिक वर्ल्ड से भोजपुरी फिल्मों में  बतौर नायिका आईं और आते ही छा गई तथा लगातार बड़े- बड़े कलाकारों के साथ काम कर रही हैं वह भी मुख्य भुमिका में।

शुरू में उन्होने कुछ फिल्मों में स्पेशल सांग किए फिर मुख्य नायिका बन गईं। चांदनी सिंह इन दिनों निर्माता दीपक शाह की भोजपुरी फिल्म एमएलए दर्जी की शुटिंग गुजरात में कर रही हैं। इस फिल्म में उनके नायक हैं जाने माने गायक और स्टार रितेश पांडे। एमएलए दर्जी को निर्देशित कर रहे हैं निर्देशक धीरू  यादव।

इस फिल्म में मणिभट्टाचार्य भी सेकेंड लीड में हैं। इस फिल्म के डीओ पी प्रकाश अन्ना हैं। इस फिल्म को लेकर चांदनी सिंह काफी उत्साहित हैं। वह कहती हैं दीपक शाह जी भोजपुरी फिल्मों के बड़े नाम हैं। उनके साथ काम करना वाकई मेंरे लिए बढ़ी खुशी की बात है।    

धीरू यादव जी के साथ मैने पहले भी काम किया है और रितेश पांडे जी का तो जवाब नहीं। बहुत अच्छी टीम है दर्जी एमएलए की। मैं उम्मीद करती हूं कि यह फिल्म मेरे कला और कैरियर को और आगे तक लेजाने में मेरी मदद करेगी।

———शशिकांत सिंह