nav-left cat-right
cat-right

Actor Brajesh Rai & Sanchi Rai Film JEENE KI UMMEED TUMSE HI Releasing On 12th March...

Bollywood movies on Indian politics have been made for years now. There are several movies that made it big at the box office. Bollywood is one of those film industries that have advanced immensely in the following years. From retro romantic movies to that of content-driven and real-life incident-based movies — Bollywood has emerged as one of the most known film industries. One of the genres that have been followed in Bollywood is the movies based on Indian politics and political incidents. There are several Bollywood movies on Indian politics that have left a remarkable mark in the industry. Bollywood actor Brajesh Rai is coming with another social drama “JEENE KI UMMEED TUMSE HI” written & directed by Brajesh Rai and Brijendra. The story revolves around various social majorly Corona Pandemic and political issues of rural and urban India like unemployment, poverty and corruption, where Vijay (Brajesh Rai) fights the bad elements of society and tries to improve life of the poor and needy. This is India’s first Hindi film which is based on the Corona pandemic. Actress Sanchi Rai played the lead opposite Brjesh Rai. Others actors are featuring Sonia bansal, Asha Singh, Pankaj Chaudhary, Rajnish Tiwary, Irfan Qureshi, Maqsood Ahmad, Sunil Dutt Pandey, Panwati Sharma, Parvati Devi, Durgesh Saxena, Rahul Kumar, Vijay Kumar. Music by Soni Bros.

Actor Brajesh Rai Said, “I’m really happy my film is going to release on 12th March 2021. My debut movie trailer and song out now and getting good response from people. This is a social drama I gave my best to entertain the audience so I request all the people of India please watch “Jeene Ki Ummeed Tumse Hi” near your theatre”.

         

“JEENE KI UMMEED TUMSE HI”  is produced by Brajesh Rai under the banner of Rai Creative Production. The film is slated to release soon on 12th March 2021.

Haancock OTT App – First Look of Web Series System Update Released Watch Web Series On Haancock OTT...

हैंकॉक (Haancock)ओटीटी एप पर  दिखेगा। वेब सिरीज़ “सिस्टम अपडेट”का फर्स्ट लुक जारी ।

हैंकॉक (Haancock)ओटीटी एप की वेब सिरीज़ “सिस्टम अपडेट” का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। बिग बॉस में नजर आ चुके ऐक्टर एजाज़ खान लीड कैरेक्टर प्ले में नज़र आ  रहे हैं। एजाज़ खान इस वेब सिरीज़ में एक सरदार आई पी एस अधिकारी के स्ट्रॉन्ग रोल में दिख रहे है। इस वेब सिरीज़ की कहानी बेहद दिलचस्प है और बहुत थ्रिलर भी। 11 लड़कियों के अपहरण से पूरा सिस्टम हिल जाता है और इस केस को सुलझाने के लिए इस सीनियर आईपीएस ऑफिसर को नियुक्त किया जाता है। एजाज़ खान का लुक भी इसमें बहुत अलग और प्रभावी दिख रहा है है।

साथ ही इस वेब सिरीज़ में अभिनेता इमरान हसनी भी दिखेंगे। जिन्होंने बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी काम किया है। बॉलीवुड में इन्होने पान सिंह तोमर फिल्म से अपने अभिनय की शुरुआत की, जिसमे ये इरफ़ान खान के बड़े भाई के रोल में दिखाई दिए थे। द डर्टी पिक्चर, पी एम नरेंद्र मोदी जैसी कई फिल्मों में इमरान हसनी ने काम किया है। उन्हें अब हैंकॉक ओटीटी एप की वेब सिरीज़ “सिस्टम अपडेट” में देखा जाएगा। इस वेब सिरीज़ में एजाज़ खान और इमरान हसनी को साथ देखना दिलचस्प होगा।

रोहित चौधरी इस वेब सिरीज़ को डायरेक्ट किये हैं।

“सिस्टम अपडेट” वेब सिरीज़ फ्यूचर विजुअल्स प्रोडकशन हाउस के बैनर तले बन रही है। इस वेब सिरीज़ के प्रोड्युसर कांजी भाई मुलजी भाई हैं और को- प्रोड्युसर नगमा खान हैं। इस वेब सिरीज़ के लेखक प्रेम नाथ हैं। इस वेब सिरीज़ में ऐक्टर मेहुल भोजक भी काम कर रहे हैं जिन्होंने वंस अपौन ए टाइम इन मुंबई और धूम जैसी फिल्मों में काम किया है।

दर्शकों को इस शो में कुछ अलग कंटेंट देखने को मिलेगा जिसमें क्वालिटी भी होगी और थोड़ा डिफरेंट भी हो। हैंकॉक ओटीटी एप की वेब सिरीज़ “सिस्टम अपडेट” वास्तव में एक अलग किस्म का वेब शो है।

नाम से लग लग रहा है कि शायद यह सिस्टम को बदलने वाली कोई कहानी होगी। फ़र्स्ट लुक से लग रहा है कि अब आपको इसके लिए ज़्यादा इंतेज़ार नहीं करना पड़ेगा।

Nisha Dubey Actress Singer Signed By Worldwide Records...

निशा दूबे जुडीं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से

भोजपुरी सिनेमा की टैलेंटेड सिंगर एक्ट्रेस निशा दूबे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से जुड़ गई हैं। जी हाँ, वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने निशा दूबे को अपने कई प्रोजेक्ट के लिए एक्सक्लूसिव साईन किया हैं। उम्मीद की जाती है कि अब सिर्फ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से ही निशा के एल्बम के गाने ऑडियो वीडियो रिलीज होंगे। और संभवतः इस कंपनी से बनने वाली फिल्मों में भी सिंगिंग व एक्टिंग करती नजर आएगी।

गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार ने अपनी म्यूजिक कंपनी के माध्यम से अच्छे अच्छे कलाकारों को प्रोत्साहित करते रहते हैं और नए कलाकारों को प्लेटफार्म भी देते हैं। बात करें निशा दूबे की तो निशा बहुत ही बेहतरीन सिंगर व ऐक्ट्रेस हैं। कई भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। उनके अदा एवं नृत्य का जादू दर्शकों पर खूब चलता है।

उनके गाये हुए हाल ही में कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं, जोकि काफी पसंद किया जा रहा है और यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहा है।

Pramod Premi Is Shooting For His Bhojpuri Film Prem Rang In Varanasi...

प्रमोद प्रेमी वाराणसी में कर रहे हैं अपनी भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम रंग” की शूटिंग

आजकल उत्तर प्रदेश में फिल्मो की काफी शूटिंग हो रही है। पिछले दिनों वाराणसी में एक भोजपुरी फिल्म “प्रेम रंग” का मुहूर्त किया गया और वहीं इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।

इस फ़िल्म में भोजपुरी सिनेमा के यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी यादव और दिव्या द्विवेदी की जोड़ी नजर आएगी। डी एन सिनेमा के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्देशक आनंद सिंह और डीओपी साहिल जे अंसारी हैं।

फ़िल्म में प्रमोद प्रेमी यादव और दिव्या द्विवेदी के अलावा संजय पांडेय, समर्थ चतुर्वेदी, बालेश्वर सिंह, रजनीश पाठक, बबलू खान, साहब लालधारी, सुधा झा, कल्याणी झा और अयाज़ खान जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

           

जैसा कि फ़िल्म का नाम है प्रेम रंग, तो यह फ़िल्म प्रेम के रंग में डूबी हुई एक शानदार कहानी है। बनारस में इस फ़िल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर हो रही है। इस म्यूज़िकल रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म में प्रमोद प्रेमी एक अलग ही लुक में दिखेंगे जबकि उनके किरदार को लेकर अभी एक सस्पेंस कायम है मगर कहा जा रहा है कि इस मूवी में उनका किरदार काफी मेचियोर होगा जो उनके फैन्स के लिए एक सरप्राइज़ पैकेज होगा।

Bollywood Biggies Get Emotional As Suniel Shetty’s Ahan Gears Up For His Film TADAP Release...

Mumbai: Releasing in September Tadap stars Ahan Shetty and Tara Sutaria and is directed by Milan Luthria.

Bollywood is set to welcome yet another star in the making as Suniel Shetty’s son Ahan Shetty gears up for his debut release. The film’s posters were shared by Bollywood’s megastars lent support to the newbie by sharing the poster on social media platforms. Ahan Shetty, son of Suniel Shetty, will be seen opposite Tara Sutaria in the lead role and the film is helmed by noted director Milan Luthria.

Noted celebrities such as Akshay Kumar, Ajay Devgn, Abhishek Bachchan, Riteish Deshmukh among many others shared emotional wishes to the new kid on the block. A Sajid Nadiadwala production, the film is supposedly a remake of Telugu blockbuster ‘RX100’ featuring Kartikeya Gummakonda and Payal Rajput in lead roles. ‘Tadap’ is a romantic-drama and will hit the theatres on September 24, 2021.

 

Ahan’s entry into Bollywood would mean both children of Suniel Shetty would join the filmdom. Suniel’s daughter is also an actress, who debuted in 2015 with ‘Hero’ opposite Sooraj Pancholi. She has acted in a couple of films since such as Mubarakan and Motichoor Chaknachoor.