nav-left cat-right
cat-right

Pramod Premi Yadav – Guru Dubey Starrer Mega Budget Film Roop Mere Pyaar Ka First Look Launched...

प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे स्टारर मेगा बजट फ़िल्म “रूप मेरे प्यार का” का फर्स्ट लुक हुआ लांच

भोजपुरी सिनेमा के यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी यादव और नवोदित हीरो गुरु दूबे के मुख्य अभिनय से सजी मेगा बजट फ़िल्म “रूप मेरे प्यार का” का आज भव्य पैमाने पर मुम्बई में फर्स्ट लुक लांच कर दिया गया। इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों में अभी से उत्सुकता कायम है ऐसे में फैन्स के लिए इसके फर्स्ट लुक का तोहफा दे दिया गया है। रेड आई मूवी क्रिएशन के बैनर तले भव्य पैमाने पर निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म रूप मेरे प्यार का जल्द ही धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है। इस फिल्म की गोरखपुर के रमणीय लोकेशन पर शूटिंग की गई है। केन्द्रीय भूमिका में प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे, मणि भट्टाचार्य और आकांक्षा दूबे हैं। उनकी केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है।

टैलेंटेड निर्देशक दिलीप जान ने बताया कि स्वस्थ मनोरंजनपूर्ण व संपूर्ण पारिवारिक यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। ताकि पूरे परिवार के लोग एक साथ बैठकर यह फिल्म देख सकें।

फिल्म निर्माता गिरीश्वर दूबे ने कहा कि यह फिल्म बड़े पैमाने पर काफी महंगे बजट के साथ बनाई गई है। फ़िल्म आपको बॉलीवुड की किसी हिंदी फिल्म की तरह लगेगी।

फ़िल्म की सह निर्मात्री दीपिका दूबे ने कहा कि प्रमोद प्रेमी के हम आभारी हैं जिन्होंने इस फ़िल्म की शूटिंग से लेकर अब तक काफी सपोर्ट किया है। यह एक बेहतरीन सिनेमा बना है।

फर्स्ट लुक लांच के अवसर पर निर्माता निर्देशक सहित एसआरके म्यूज़िक के रौशन सिंह, संगीतकार कृष्णा बेदर्दी, फाइट मास्टर हीरा यादव मौजूद रहे।

प्रमोद प्रेमी ने यहां कहा कि मैं इस फ़िल्म में शादी में फोटोग्राफी करने वाले का रोल कर रहा हूँ। लोगों का आशीर्वाद है कि मेरे गाने काफी हिट हो रहे हैं। इस फ़िल्म को गिरीश्वर दुबे ने प्रोड्युस किया है। फ़िल्म में गुरु दूबे ने बेहतरीन अभिनय किया है। दर्शकों से अपील करूँगा वह यह फ़िल्म सिनेमाघरों में देखें।

रौशन सिंह ने कहा कि इस फ़िल्म के गाने काफी अच्छे हैं। संगीतकार कृष्णा बेदर्दी ने बताया कि इसके गाने फ़िल्म के अनुसार अच्छे बनाए गए हैं।

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म रूप मेरे प्यार का के निर्माता गिरीश्वर दूबे, छायाकार व निर्देशक दिलीप जान, सह निर्मात्री दीपिका दूबे हैं। कथा पटकथा व संवाद संजय महतो ने लिखा है। संगीतकार कृष्णा बेदर्दी व अनुज तिवारी, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, कृष्णा बेदर्दी, शेखर मधुर, विनय निर्मल, विवेक व अशोक अलबेला हैं। फाइट मास्टर हीरा यादव, डीओपी जोगिंदर सिंह हुंडल पाजी हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।

मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे, मणि भट्टाचार्य, आकांक्षा दूबे, मनोज सिंह टाइगर, अयाज खान, अनूप अरोरा, हीरालाल यादव, माधव राय, मालती चौधरी, ललिता पांडेय, विकास पांडेय, सुयश पांडेय, दिव्या शर्मा, राजन जी, सतीश देहाती, डॉ रमेश, संजय महतो, अनुज लाल भोजपुरिया, दीपक दीवाना, प्रदीप कुमार, रागिनी यादव, नीरज महतो, सागर सिद्दीकी, टी एन पाठक, प्रदीप कुमार भोजपुरिया, मन्नू मलिक, कृष्णा, रवि, योगेन्द्र प्रजापति, धीरज व बाल कलाकार ओजस दूबे, तेजस दूबे हैं ।

The Film Street Light Ready For Theatrical Release In Telugu And Hindi...

फ़िल्म “स्ट्रीट लाइट” तेलुगु और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार

फ़िल्म का टीजर हुआ आउट, जल्द होगा ट्रेलर लॉन्च, मिला सेंसर सर्टिफिकेट

मूवी मैक्स के बैनर तले प्रसिद्ध निर्माता और वितरक श्री ममीडाला श्रीनिवास द्वारा निर्मित फ़िल्म “स्ट्रीट लाइट” तेलुगु और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फ़िल्म का टीजर आउट हो गया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है और अब जल्द ही इसका ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। फ़िल्म को सेंसर सर्टिफिकेट भी मिल गया है। इस फ़िल्म में तान्या देसाई, अंकित राज, काव्या रेड्डी और वरिष्ठ नायक विनोद कुमार ने अभिनय किया है। गौरतलब है कि यह ओरिजिनल हिन्दी मूवी है। हिन्दी ट्रेड के लिए सर्टिफिकेट मिला है। यह फिल्म तेलगु से हिन्दी में डब की हुई नहीं है।

निर्माता अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए ‘थिएटर बचाओ’ का नारा भी लेकर आए हैं।

निर्माता ममीडाला श्रीनिवास का कहना है “हिंदी दर्शक हमेशा कुछ नया पसंद करते हैं। क्राइम, लव, रोमांस, फैमिली इमोशन्स इस मैसेज ओरिएंटेड फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म की पृष्ठभूमि इसपर आधारित है कि कैसे आपराधिक विचार और यौन विकृतियां बदलती हैं, खासकर स्ट्रीट लाइट के नीचे अंधेरे में होने वाली घटनाओं के साथ।

यह रिवेंज ड्रामा एक रहस्यपूर्ण कहानी है कि कैसे एक युवा महिला अपने अपराध जीवन का आनंद लेती है और निर्दोष लोगों के जीवन के साथ खेलती है। फिल्म को तेलुगु और हिंदी दोनों में एक साथ शूट किया गया था। पिक्चर को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। निर्देशक विश्व प्रसाद ने बहुत मेहनत की। टीजर को सपोर्ट करने के लिए दर्शकों का शुक्रिया।

हालाँकि हमारे पास मूवी मैक्स, ओटीटी नामक एक कंपनी है, हम काफी लोगों से हमारा परिचय कराने से पहले अपनी फिल्म को ओटीटी में रिलीज़ करना चाहते थे। लेकिन ओटीटी केवल कुछ के लिए आजीविका प्रदान करता है।

मैं सभी से नम्रतापूर्वक आग्रह करता हूं कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में इस विचार के साथ रिलीज करें कि एक ही थिएटर कई लोगों को आजीविका प्रदान करेगा। साथ ही, मेरी ओर से हम अपनी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर रहे हैं ताकि ‘थिएटर बचाओ’ का नारा मेरे साथ शुरू हो सके।

फिल्म बहुत अच्छी बनी है। पोस्ट-प्रोडक्शन का जश्न मनाते हुए, हमारी “स्ट्रीट लाइट” फिल्म को हिंदी में सेंसर मिल गया है और जल्द ही तेलुगू सेंसर भी मिल जाएगा। ट्रेलर जल्द ही आ रहा है। थियेटर में रिलीज होने के बाद ‘स्ट्रीट लाइट’ को ओटीटी में रिलीज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं दिल से चाहता हूं कि दर्शक हमारी फिल्म को देखें।

इस फ़िल्म में मुख्य कलाकारों में तान्या देसाई, अंकित राज, सीनियर हीरो विनोद कुमार, चित्रम श्रीनु, धनराज, शाकालाका शंकर, ईश्वर, काव्या रेड्डी, वैभव, कोंडा बाबू, साई कीर्तन, डॉ परमहंस, पवित्र, बालाजी नागलिंगम का नाम उल्लेखनीय है।

विश्व द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म के निर्माता ममिडाला श्रीनिवास, डीओपी रवि कुमार, संगीतकार विरिंची,

  

एडिटर शिव, कला निर्देशक एस श्रीनिवास, फाइट मास्टर निखिल, कोरियोग्राफर पॉल मास्टर और स्टूडियो यू एंड आई है।

International Glory Awards – 2021 Glamorous Event Held In Goa Organized By VkonnectStar Events And Entertainment...

इंटरनेशनल ग्लोरी अवार्ड 2021का भव्य आयोजन गोआ में संम्पन हुआ

कोरोना महामारी से पिछले 18 महीनों से हम सब झुंज रहे थे  हर्षोउल्लास के लिए तलाश में थे कि आई जे ए  कार्यक्रम की खबर आ गयी फिर क्या जब इस अवार्ड शो में सोनू सूड़, वी आई पी  लक्ष्मी त्रिपाठी, सोहिनी शास्त्री  का नाम आ गया मानो सोने पर सुहागा वाली बात हो गई  ।

गोआ में आयोजित इस भव्य समारोह में हर वर्ग के लोंगो को समानित किया गया इंदुस्टेयल, बिज़नसमेन, टीचर्स इत्यादि को सोनू सूद के हाथों समानित किया गया  । आयोजिका अमृता रॉय  विकोंनेक्ट स्टार एवेमट्स & एंटरटेनमेंट आई जी ए ने कहा कि आज बड़ी खुशी का दिन हैं ।

 

इस अवार्ड शो ने बड़ी वाहवाही बटोरी और बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ ।

 

 

International Glory Awards – 2021 Spectacular Show Held In Goa Organized By VkonnectStar Events And Entertainment...

इंटरनेशनल ग्लोरी अवार्ड 2021का भव्य आयोजन गोआ में संम्पन हुआ

कोरोना महामारी से पिछले 18 महीनों से हम सब झुंज रहे थे  हर्षोउल्लास के लिए तलाश में थे कि आई जे ए  कार्यक्रम की खबर आ गयी फिर क्या जब इस अवार्ड शो में सोनू सूड़, वी आई पी  लक्ष्मी त्रिपाठी, सोहिनी शास्त्री  का नाम आ गया मानो सोने पर सुहागा वाली बात हो गई  ।

गोआ में आयोजित इस भव्य समारोह में हर वर्ग के लोंगो को समानित किया गया इंदुस्टेयल, बिज़नसमेन, टीचर्स इत्यादि को सोनू सूद के हाथों समानित किया गया  । आयोजिका अमृता रॉय  विकोंनेक्ट स्टार एवेमट्स & एंटरटेनमेंट आई जी ए ने कहा कि आज बड़ी खुशी का दिन हैं ।

   

इस अवार्ड शो ने बड़ी वाहवाही बटोरी और बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ ।

 

Engrossing film Crime Factory written and directed by KK Binojee reaps audience’s applause...

Crime Factory Now Streaming Review

Rating  : EXCELLENT

Banner  : Sara Film Factory

Produced by : Munaf Baluch & Sanjog Singh.

Writer Director : KK Binojee.

Cast : Akkash Basnet, Sushil Pandey, Vikram Singh Sodha, Ashish Warang, Meenakshi Pandey, Maya Gehlot, Nimesh Soni, Nakul Tomar, Sushma Bhagwat, Ali Ahmed, Chand Khan and others

The very first dialogue of Crime Factory “ Paisa kahan hai..”mouthed by the gangster Jahangir Khan, played brilliantly by Sushil Pandey and the deep and relaxed voice over of Vijay Raaz running all through the film, repeatedly underlining the same question “Paisa kahan hai…” sets the tone of the newly released film Crime Factory. It prepares the viewer to mentally get engaged to the plot line weaved around money.

Going by the look and feel generated through their posters, trailers and promos, the makers were successful in conveying that the film is violent, grey and intense. Within the first few minutes into the film itself the audience is transported into a violent and grey slum called Crime Factory and introduced to the main characters of the story Sallu, Bikroo, Ajjal, Pappu and Bulbul. Boys who were abandoned and left to fend for themselves, with nowhere to go and no one to go to. They take to petty crimes to survive under the local gangster Narsing Yadav. Their life story is beautifully narrated by Vijay Raaz who speaks to the audience from the point of view of the slum. He is the slum; Crime Factory. In it’s body it sure is a violent film, but in it’s soul it is an emotional drama interlaced with thrilling and exciting elements that form the crux of the screenplay.

Writer Director KK Binojee, who has worked with Ram Gopal Varma takes the path of storytelling through powerful and hard hitting dialogues and a tight screenplay. The shot compositions, the background music, the color, the performances and the edit show how sure he is of what he wants to extract from his cast and crew.

Crime Factory is an independent film which is raw, rustic and realistic but does not fall into the category of arty films. It is filmy and entertaining with elements of thrills, laughs, romance, suspense and tears that make it a complete package. Having won 8 awards and 7 official nominations at various film festivals, one may be tempted to think that it is an art film, which is dark,  deep and falls into the genre of docudramas. On the contrary the film keeps one hooked to the story and empathetic with the characters with it’s fast paced narrative.

Brilliant performances by the actors, most of who are from the theatre, give depth and finesse to the characters they play. Hindi cinema has seen some great actors taking centre stage in films and web series off late, and Crime Factory sure does provide a fantastic platform to introduce some more of them from the same clan of brilliant actors from the theatre. One thing that enhances the film’s viewing experience is the sound design of the film which shows that KK Binojee has given utmost importance to the aspect and importance of audio in filmmaking. The realistic locations, the ambience, the identifiable real life characters, the music, the tone, the superb writing and direction makes Crime Factory a don’t miss entertainer. The film ends, just as it starts with “Paisa kahan hai…??” and isn’t that the question that looms large in each one of our minds?

    

You can watch Crime Factory on MX Player, Hungama Play and Vodafone Movies.