nav-left cat-right
cat-right

Great Grand Opening Of 7th Global Literary Festival Noida 2021...

New Delhi: “The Literary festival is directly connected to culture of the country it has become more auspicious when being inaugurated on the special occasion of Hindi Diwas. I extend my heartiest congratulations to the organizers- Asian Academy of Arts for their valuable addition,” said H.E. Bhagat Singh Koshyari Governor of Maharashtra while inaugurating the 7th Global Literary Festival Noida 2021 online.

“It is interesting to be global but do not forget the mother land and mother tung. You can always express better and powerfully in the language you have been brought up with. We have to admire our country where we have love and respect for large number of our own languages. We must also learn to respect the art and culture of other countries to bring in cordial relations,” added Bhagat Singh Koshyari.

“We at Asian Academy of Arts believes that love peace and unity can be. brought to the land through art and culture. The literature is the base of protection of any culture. The level of society can be measured with the level of literature,” said Sandeep Marwah President of   Festival and Marwah Studios while giving the description of the formation of Asian Academy of Arts and Global literature Festival.

Present on the occasion H.E.  Dilshod Akhatov Ambassador of Uzbekistan expressed the strong relationship between India and Uzbekistan. He also invited the delegates to the forth coming Tashkent International Festival.

H.E. Dr. Roger Gopaul High Commissioner of Trinidad and Tobago congratulated the organizers and thanked for the inviting Trinidad and Tobago as partners of the   event. He emphasized on the reading habits and supporting publishing of books.

Head of the Consular Affairs Embassy of Burkina Faso Coulibaly D Herve, Charter President of Lions Club Gaurav Gupta, Chairman of MSMECCI Indrajit Ghosh, and Dr. Shikha Director AAFT University also spoke on the occasion.

“This time 12 major events, 60 countries, 3 award function including Suraj Parkash Marwah Sahitya Ratan Award, Dr. Sarojni Naidu International Award for Working Women and Atal Bihari Vajpayee National Award for Promotion of Art and Culture will be presented in the next three days informed Festival Director Sushil Bharti.

  

The event was supported by International Chamber of Media and Entertainment Industry, World Peace Development and Research Foundation, International Film And Television Club and AAFT University of Media and Arts.

Priyanka Sahu Small Town Girl Dreams Big To Achieve Her Goals Is Winner Of Many Pageant And Subtitles...

I am passionate for doing makeup and dancing. my dream is to become Femina Miss India . My achievement: first runner up of Ms & mrs India 2020 Glitterz Pageant. Opera Miss India finalist 2021. Miss Sankranti queen 2021. Judge of MS Ananya Gajapati. Miss Teen India Universe Subtitle I got Miss Teach Diva and so many other sub titles .

She is small town girl but she dream big to achieve her goals.

Priyanka Sahu / Paralakhemundi, Gajapati, Odisha –  India

Student at Centurion Public School.

Judge For Miss Ananya Gajapati & Winner of  other Subtitles like

  • Miss perfect
  • Miss popular
  • Miss hospitality

Priyanka is daughter of Premlata Sahu and Ashok Kumar Sahu

She has participated at Indian Next Super Model as Showstopper

Her mother supported her in each and every step.

Full Bio Details

Name: Priyanka Sahu, At-

PalaceSstreet, Odisha –  India

Age:18,

DOB : 9th July,

language: odisha,

height:5.4

       

Priyanka Sahu Small Town Girl Dreams Big To Achieve Her Goals.

Singer Sandeep Will Mesmerize You With Her Latest Song Right To Left...

‘राइट टू लेफ्ट’ गाने के साथ एक बार फिर धूम मचाने आ रही हैं संदीप

मुम्बई। सिंगर संदीप एक बार फिर अपने नए गाने ‘राइट टू लेफ्ट’ के साथ धूम मचाने आ रही हैं। के2 रिकॉर्ड्स एंड मैक जी द्वारा प्रस्तुत इस गीत को मशहूर गीतकार कप्तान ने लिखा है जो बॉलीवुड सनसनी सिंगर नेहा कक्कड़ के कई गीतों को लिख चुके हैं। इसके पहले संदीप की तीन गीतों ‘जट्टी दी यारी, चॉकलेट और गोली वरगी’ ने म्यूजिक मार्केट में तहलका मचा दिया है।

आपको बता दें कि भारतीय मूल की पंजाब के बरनाला में जन्मी संदीप का बचपन से ही संगीत की ओर झुकाव था। आज भारत की यह बेटी यूके में रहती है किंतु अब भी अपने जन्मभूमि की मिट्टी से जुड़ी है। इन्होंने पढ़ाई करते हुए अनेक संगीत प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। बचपन के शौक को उन्होंने पूरे जद्दोजहद से अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाया। इसके लिए संदीप ने विधिवत शास्त्रीय संगीत की शिक्षा उस्ताद हरविंदर सिंह मोहनी के संगीत अकादमी से ग्रहण की जो पंजाब के मोहाली में स्थित है।

संदीप को 50 और 60 के दशक के क्लासिक गाने सुनना बेहद पसंद है। उनके पसंदीदा गायक लता मंगेशकर, आशा भोंसले और मो. रफी हैं।

सुखविंदर, आतिफ़ असलम, श्रेया घोषाल और अरिजीत भी संदीप के पसंदीदा गायक हैं। वहीं पंजाबी गायक निमरत खैरा, सुनंदा शर्मा और रूपिंदर हांडा उनके पसंदीदा गायक गायिका और प्रेरणा स्त्रोत हैं। वर्तमान समय के पंजाबी गायिका अफसाना खान और गुलरेज अख्तर के गाने संदीप को बेहद पसंद है और इनके गाने उन्हें आगे बढ़ने और गायन क्षेत्र में कुछ नया और अलग करने की प्रेरणा देते हैं। 60 के दशक के फिल्मी गानों को सुनने की वह जबरदस्त शौकीन है।

विद्या बालन उनकी प्रिय अभिनेत्री है। वह निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्मों को ना देखे ऐसा संभव ही नहीं हैं। संदीप को कविता, सूफी गीत और साहित्यिक पुस्तकें पढ़ना अच्छा लगता है।

संदीप कहती हैं कि वर्तमान समय में मैं यूके में रहती हूँ, जो मेरे जीवन का बेहतरीन समय है। मैं एक माध्यम वर्गीय पंजाबी परिवार की लड़की हूँ। भले ही मैं यूके में रहती हूं पर पंजाब मुझसे दूर नहीं है और यूके की सबसे अच्छी बात यह है कि यहाँ मुझे भारत की हर वस्तु आसानी से उपलब्ध हो जाती है, चाहे वो खाने पीने की वस्तु हो या बाजार, गुरुद्वारा और मंदिर। लेकिन मैं यूके की संस्कृति को भी सीखने की कोशिश कर रही हूँ।

मेरे अभी तक तीन अलबम रिलीज़ हो चुके हैं। के2 रिकॉर्ड्स मेरी रिकॉर्ड कंपनी और मैनेजमेंट है। इन्होंने मुझे बड़े बजट के गाने दिलवाए हैं और मेरे सभी गानों को दुनिया भर में रिलीज किया गया। जिसे संगीत प्रेमियों और दर्शकों ने खूब सराहा। तीनों गीत को यू ट्यूब और सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज और शानदार कमेंट्स मिले। मेरी अगली रिलीज़ ‘राइट टू लेफ्ट’ विश्व प्रसिद्ध डॉक्टर ज़्यूस के साथ में हैं जिसे प्रसिद्ध पंजाबी गीतकार कप्तान ने लिखा है। इस गीत के म्यूजिक वीडियो को यूके की ऐतिहासिक शहर ऑक्सफ़ोर्ड में फिल्माया गया है। जिसका प्रीमियर जल्द ही पूरी दुनिया में किया जाएगा। यह भी के2 रिकॉर्ड के यूट्यूब चैनल के द्वारा प्रदर्शित की जाएगी। इसका ऑडियो (गाने) सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे जिओ सावन, आईट्यून्स, स्पॉटफी आदि में उपलब्ध होगा।

संदीप आगे कहती हैं कि अभी मेरे पास दो गीत विश्व प्रसिद्ध रैपर और संगीत निर्माता रोच किला द्वारा निर्मित गीत है। इसके गीतकार मेरे पसंदीदा गीतकार कप्तान ही हैं। गीतकार कप्तान द्वारा लिखे सभी गानों को एक साथ एक संपूर्ण एल्बम के रूप में पेश करने की सोचा जा रहा है। जिसके लिए पूरी दुनिया से विभिन्न प्रकार के प्रसिद्ध म्यूजिक निर्माताओं को एक ही स्टेज में साथ लाने की योजना बना रहे हैं, जल्द ही इसकी घोषणा के2 रिकॉर्ड द्वारा कर दी जाएगी। मेरे पास कई फिल्मों के प्रस्ताव आ रहे हैं, लेकिन मैं 2022 तक अपनी कंपनी की ओर से अपनी पहली फ़िल्म निर्माण की योजना बना रही हूं। इसकी तैयारी के लिए फ़िल्म कलाकारों का एक ग्रुप हमारे पास है।

के2 रिकॉर्ड्स मुझे प्रमोट कर रहा है और जिस तरह एक पॉप आर्टिस्ट को यूके में प्रमोट किया जाता है उसी पैटर्न में मेरे करिअर को आगे बढ़ने के लिए के2 मुझे प्रमोट कर रही है। उनकी एक निश्चित योजना है जिसके तहत मेरी हर चीज की जिम्मेदारी उनकी है। के2 रिकॉर्ड्स द्वारा उपलब्ध कराए गए विशेषज्ञयों के द्वारा मेरी छवि, मेरा पहनावा, मेरे रंगरूप आदि की देखभाल की जाती है। मेरे पास मेरे लुक्स और छवि को उभारने और सजाने के लिए मेरे साथ काम करने वालों की एक टीम है।

जाने-माने लेखकों का एक समूह मेरे लिए गीत लिख रहा है। मेरा काम अपनी सिंगिंग और अपनी फिटनेस पर ध्यान देना है। मेरे जीवन के सभी पहलुओं को के2 रिकॉर्ड्स ने संभाल लिया है। मुझे उम्मीद है कि एक दिन मैं पार्श्वगायक के रूप में बॉलीवुड में काम करूंगी।

  

बॉलीवुड में पार्श्वगायक के रूप काम करना मुझे पसंद है और मेरा सपना है। यूके में स्थित अपने परिवार और के2 रिकार्ड्स तथा उसके पूरे स्टॉफ, साथ ही चंडीगढ़ के सारे स्टाफ सहित मुम्बई के राहुल को मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद देती हूँ।

Anushka Prakash Harake Winner Of Many Pageants Awards In Teen Category...

I am Anushka Prakash Harake. I am 10 years old. I got recognition in an International Beauty Contest held in the year 2021, besides some other awards.

I am a young and dynamic kid from Pune Maharastra. As I am a school-going kid with my unique thinking, I am praised for thinking beyond the limitations of society and family.

I have a distinctive and scholastic approach towards life, which enables me to always optimistically analyze things. There is a positivity that always resigns me. This energy within me makes me a keen learner and a problem solver. I have the confidence to handle the challenges of life courageously and with total exuberance.

I dream of being a role model for kids and contributing something positive to this society by using the positive qualities within me. My hobbies are modeling, acting, singing and dancing. I enjoy outdoor sports like swimming, chess, badminton, and skating to keep me healthy and energized.

I want every girl to believe in her and make their own identity in this male-dominated society by following their dreams. I want to pass on the message that some people want to pull down powerful women. This must not hinder the growth of women, and she must strive with a more challenging attitude to achieve her set goals.

I have succeeded with titles like Winner of Cool Teen Miss Mrs Mr 2017, Winner of Little Miss Maharastra 2019, 1st runners-up in ZEEAL Miss India 2021. Some other feathers added in my cap are Komal Baby Sarees Shoot 2018, 1st Runners up in Teen Glam Walk PCMC 2018, Teen Miss and Mrs Universe 2021 winner for beautiful hair, winner of Kids Runway 2K19 PCMC. I have also got an opportunity to be the Brand Ambassador of Junior Fashion Week, India’s Cutest Kid Season 4, Calendar Model Hunt. I also won best kids for the competition called Me and Mom. I always believe to be a woman of substance and strive for success.

I believe that these awards have only strengthened me and helped me be a beautiful person inside out. My internal beauty has always made me approach the world with confidence and build positivity among the people around me. In this beautiful short journey of my life, the most important lesson I gained is hard work can make every impossible dream come true.

I was delighted to represent India at this prestigious international event. I owe my success to my parents and the teachers without whose support it wouldn’t be possible to taste this success. They have always supported me wholeheartedly in whatever I wanted to do in my life. They guide me and encourage me to achieve my goals. Talking about my preparation for the international pageant, I take care of my diet and exercise; I try to keep myself motivated and happy all the time. I try to eat healthy food. I practice yoga for good health and a focused mind. As a child, I love to act in the school theatre.

I am always excited about new events, and I look forward to meeting new people from different countries, learn new things and keep everyone happy along with myself.

My all details are here:-

Date of birth:- 11th July 2011

My Instagram handle is anushka_celebrity_official

My facebook handle is Prakash Harake

Here is my g-mail: anushkaharake@gmail.com

      

My motto is just to believe in yourself and be a beautiful person inside out.

Pandit Suvir Mishra (GST Commissioner Mumbai) Song Recording Full Story...

कैसे रिकॉर्ड हुआ पंडीत सुविर मिश्रा (GST कमिस्नर मुम्बई) का गाना ।

मुम्बई मे पिछ्ले दीनों पन्डीत सुविर मिश्रा जी के अवाज मे मशहूर संगीतकार दिलीप सेन ने गाना रिकॉर्ड किया,सुविर मिश्रा जी वैसे तो सिविल सर्विस करते है । मुम्बई बांद्रा कुर्ला कॉमप्लेक्स मे GST कमिस्नर के पद पे कार्यरत है ।  पर पन्डीत सुविर मिश्रा जी को रुद्र वीणा बजाने मे महारथ हासिल है,इस गाने को संगीत बद्ध किया है दिलीप सेन जी ने ।

अपको बता दु की ओम मोशन इंटरटेनमेन्ट बैनर तले गाना रिकॉर्ड किया गया, वही पन्डीत सुविर मिश्रा ने मिडीआ को जानकारी देते हुये कहा की,ये गाना बिल्कुल और गानों अलग है । अलग इसलिए है की,भगीरथ गंगा को धरती पर लाना चाहते हैं थे ।

लेकीन गंगा को धरती पर लाये कैसे,गंगा की धारा इतनी तेज थी की सीधे धरती पर लाने का मतलब तबाही, तब भगीरथ ने एक बार फिर तपस्या कर भगवान शिव से मदद की गुहार लगाई, भगवान शिव प्रसन्न होकर गंगा को अपनी जटाओं से होकर धरती पर जाने को कहा,तब जाके गंगा धरती पर अवतरित हुई ।

  

इस गाने की खास बात ये है की रुद्र वीणा पहली बार भगीरथ ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिये बजाई थी,दुसरी बार पन्डीत सुविर मिश्रा जी ने बजाई, रुद्र वीना है क्या, इसको कैसे बजाते है, तो जानने के लिये खुद जानिए पन्डीत सुविर मिश्रा जी से ।