nav-left cat-right
cat-right

Rashtriya Karyakarni meeting of Vishwa Hindu Seva Sangh decided to support BJP unconditionally in the elections of Uttar Pradesh – Goa – Uttaranchal – Gujarat and Punjab...

दिनाँक 08/11/2021 विश्व हिन्दू सेवा संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्तर प्रदेश,  गोवा, उत्तरांचल एवं गुजरात, पंजाब के चुनाव में बिना शर्त भाजपा का समर्थन करने का निर्णय लिया

दिनांक 08/11/2021 को विश्व हिन्दू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र के. द्विवेदी नें प्रेस वार्ता की और पत्रकारों को बताया कि आगामी 2022 में होनें वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में विश्व हिन्दू सेवा संघ बिना शर्त भाजपा का समर्थन करेगी और प्रत्येक राज्य में विशेष कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जनसभाओं का आयोजन करते हुए रैलियां निकालेगी ग्राम और नगरों तक भाजपा द्वारा किए हुए कार्यों को जन जन तक पहुंचाएगी विश्व हिंदू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र के. द्विवेदी नें बताया कि आज उत्तर प्रदेश का नाम विश्व पटल पर हो गया है  ।

आज माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के कार्यों की सराहना पूरे देश में हो रही है और माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के कड़े निर्णय के कारण गुंडे बदमाश एवं अराजक तत्व बिलों में छुप गये हैं या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं माननीय मुख्यमंत्री जी की कानून व्यवस्था के कारण नागरिक व्यापारी एवं महिलाएँ अपने आप को भयमुक्त महसूस कर जीवन व्यतीत कर रहे हैं पिछली बसपा और सपा की सरकारों ने जिस तरह से जातिवाद और बदमाशों की सोशल इंजीनियरिंग के तहत सत्ता हासिल की और उत्तर प्रदेश की छवि को पूरे देश में खराब किया, उत्तर प्रदेश में जातिवाद का जहर घोला और चारों तरफ अराजकता फैलाई ।

भाजपा के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी की सरकार बनते ही पूरे प्रदेश में जातिवाद भेदभाव खत्म किया गया तथा अराजक तत्वों को उनके असली स्थानों पर पहुंचाया गया तथा सनातन धर्म और उत्तर प्रदेश को विश्व विख्यात बनाया गया माननीय योगी आदित्य नाथ जी के इन्हीं कार्यों को देखते हुए विश्व हिंदू सेवा संघ नें निर्णय लिया कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से माननीय योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनें। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवींद्र के. द्विवेदी नें बताया कि भाजपा को पूर्ण बहुमत से सफल बनाने के लिए चुनाव के प्रचार – प्रसार के लिए विश्व हिंदू सेवा संघ की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती रुचि रवींद्र द्विवेदी को महिला कार्यकर्ताओं से संपर्क हेतु तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी शैलेन्द्र पांडे, राष्ट्रीय महामंत्री देवेश तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता, उत्तर प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष प्रखर द्विवेदी और राम किशन निषाद को पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी गई है  ।

रवींद्र के. द्विवेदी नें कहा कि जल्द ही अपने गृह क्षेत्र जिला फतेहपुर विधानसभा जहानाबाद के ब्लॉक अमौली में पंडित बलदेव कृष्ण इंटर कालेज से भारी सभा करके चुनावी आगाज करेंगे ।

       

Rashtriya Karyakarni  meeting of Vishwa Hindu Seva Sangh decided to support BJP unconditionally in the elections

Little Known Facts About Pooja Bhalekar

ABOUT ME

—Pooja Bhalekar

I started my journey of martial arts from school time as I was never particularly interested in studies and always looked only towards sports activities

I started off with Yoga and then my interest shifted on to being an athlete, 100 meters’ sprint, high jump, 400 meters hurdles being my forte.

One day i saw some guys practicing kicks and punches, wearing white uniforms and i I got to know that it’s a form of martial arts called Taekwondo. . I had an instinctive feeling that this is what my true calling was I i told my family about my decision and especially my mother was really supportive and my martial arts journey kick started.

Yoga helped me with my flexibility whereas my athletic background helped me with my endurance and strength and within a few years i got many recognitions in Taekwondo competitions

Was just focusing on my training day after day and year after year, when one day I got a call from Ram Gopal Varma, who somehow found out about me to ask if i could come to Mumbai to meet him.

That one meeting with him changed my life and made it take a very different turn… RGV is obsessed with Bruce Lee and his philosophy and through Rgv’s understanding of him. I too got hooked onto BRUCE LEE and started learning the particular fighting style of Bruce Lee called JEET KUNE DO to prepare myself for my role in LADKI

No one in the world, ever can be BRUCE LEE but I am thrilled with the opportunity of getting to do the role of BRUCE LEE’S biggest fan in my debut film LADKI

As Bruce Lee himself said, we are all here for a short time in life and the best times of our lives are even more shorter ..Being wise is not only for one to live one’s life in the best way possible, but it is also to live it in a way, what you yourself think is best for you.

It is impossible that any of us can satisfy everyone else around us and actually in the process of trying to do that is, when you will lose your own individuality and your uniqueness.

I consider my body and my fighting skills as my most valued possessions along with my dedication and my perseverance

All these I take them as God or nature given attributes and i worked very hard on making them my strengths.

First time ever on screen, I am getting an opportunity to show my body not just as a sensual female body but in a power equation as much as male action stars like Tiger Shroff, Hrithik Roshan etc and here I have an opportunity to make a style statement on behalf of all like-minded women

I believe that a woman’s ultimate weapon is being a woman and that includes her sensual quotient and that also is a truest example for the ultimate woman empowerment

Woman empowerment is not about equal opportunities for a woman at work, but it’s also about treating her sensuality with respect and give it it’s due respect.

Through my photos, videos, songs and films, I want to push the limits of my capacity to make powerful weapons out of every part of mine whether it’s my body or my spirit or my skills or my sensuality by applying an intense but extremely disciplined determination.

Lastly I quote the legend himself

“No Limit Should Be Your Limit “

————- Bruce Lee

About me, you can visit my website http://www.poojabhalekar.com

    

Any more details on my above website.

Ram Gopal Varma’s Unique Tribute To Bruce Leela With Indo-Chinese Production Ladki – Enter the Girl Dragon’s Trailer Release...

इंडो-चायनीज प्रॉडक्शनच्या लड़की- एन्टर द गर्ल ड्रॅगन’चा ट्रेलर रिलीज ब्रूस लीला राम गोपाल वर्मांची अनोखी आदरांजली

यशस्वी चित्रपट निर्माते राम गोपाल वर्मा इंडो-चायनीज प्रॉडक्शनसह त्यांच्या सर्वात महत्वाकांक्षी आणि त्यांच्या कारकिर्दीतील सगळ्यात महागड्या  ‘लड़की: एन्टर द गर्ल ड्रॅगन’ या चित्रपटाने पुन्हा प्रेक्षकांसमोर येत आहेत.

भारत आणि चीनमध्ये गलवान संघर्ष झाल्यानंतर चीनमध्ये प्रदर्शित होणारा हा पहिला भारतीय चित्रपट असणार आहे. ‘लड़की: एन्टर द गर्ल ड्रॅगन’ या मार्शल आर्ट्सवर आधारित सिनेमाने भारत आणि चीनला पुन्हा एकत्र आणल्याचाच हा पुरावा आहे.

RGV आरजीव्ही नावाने ओळखल्या जाणाऱ्या रामगोपाल वर्मा चीनची ग्रेट वॉल पार करणारा पहिला भारतीय निर्माता ठरला आहे. सीमेच्या पलीकडे चीनमध्ये आणि आपला भारतातही तो त्याचा हा नवा चित्रपट ‘लड़की: एन्टर द गर्ल ड्रॅगन’ रिलीज करणार आहे. आज त्यांनी त्यांच्या अधिकृत यूट्यूबवर चॅनेलवर या सिनेमाचा हिंदी आणि चीनी भाषेत ट्रेलर रिलीज केला. त्यांच्या या ट्रेलरला प्रेक्षक आणि बॉलिवूडमधील सगळ्यांचा प्रचंड प्रतिसाद मिळत आहे.

“सरकार हा जसा हॉलिवूडच्या सुपरहिट गॉडफादर सिनेमाला माझी श्रद्धांजली होती, तसाच पूजा भालेकर अभिनीत ‘लड़की- एंटर द गर्ल ड्रॅगन’ हा माझा ब्रूस लीला श्रद्धांजली आहे.” असे सिनेमाचा ट्रेलर रिलीज करताना रामगोपाल वर्मा यांनी म्हटले.

मार्शल आर्ट्सवर आधारित या सिनेमाने भारत आणि चीन पुन्हा एकत्र आले आहेत. या दोन्ही देशांमध्ये गलवान संघर्षानंतर चीनमध्ये रिलीज होणारा ‘लड़की- एंटर द गर्ल ड्रॅगन’ हा पहिला भारतीय चित्रपट असेल.

आर्टसी मीडिया आणि चायनीज प्रोडक्शन कंपनी बिग पीपल द्वारे निर्मित,  ‘लड़की- एंटर द गर्ल ड्रॅगन’ हा इंडो चायनीज कंपन्यांची सहनिर्मिती असलेला सिनेमा आहे. याचे शूटिंग मुंबई, गोवा आणि चीनमध्ये झाले आहे.

    

इंडो-चायनीज प्रॉडक्शनच्या लड़की- एन्टर द गर्ल ड्रॅगन’चा ट्रेलर रिलीज

Director Shamas Siddiqui Indulges In High Octane Boxing Session Amidst His Choc-O-Block Schedule...

Director Shamas Nawab Siddiqui, who is awaiting the release of his feature directorial debut Bole Chudiyan has now been indulging himself into an extensive boxing training between his packed schedules.

Shamas Siddiqui shares, “I am really thrilled to resume boxing training again. I had won several competitions during my college days in Dehradun but couldn’t continue it due to my passion for filmmaking. Currently, I am improving my strength and technique.”

Besides Bole Chudiyan, Shamas was in the news recently for his short film Zero Kilometres which is doing the rounds across the International film festivals. He has other short and long-format projects also to release in 2022.

  

Director Shamas Siddiqui indulges in high octane boxing session amidst.

Ram Gopal Varma Pays Tribute To Bruce Lee By Releasing The Trailer Of Indo-China Joint Production Ladki – Enter The Girl Dragon...

राम गोपाल वर्मा ने भारत-चीन के संयुक्त प्रोडक्शन ‘लड़की – एंटर द गर्ल ड्रैगन’ का ट्रेलर रिलीज कर ब्रूस ली का दी श्रद्धांजलि

राम गोपाल वर्मा हमेशा से ही अलग तरह की फ़िल्में बनाए जाने‌ के‌ लिए जाने जाते हैं.

अब राम‌ गोपाल वर्मा ने अब तक की अपनी सबसे महत्वाकांक्षी और सबसे महंगी फिल्म ‘लड़की – एंटर द गर्ल ड्रैगन’ के ज़रिए सिनेमा के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई हासिल करने की कोशिश की है.  ग़ौरतलब है कि इस फिल्म का निर्माण भारत और चीन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुए संघर्ष के बाद ‘लड़की – एंटर द गर्ल ड्रैगन’ ऐसी पहली भारतीय फ़िल्म है, जो चीन में प्रदर्शित की जाएगी. चीन में इस फिल्म को प्रदर्शित किया जाना इस बात का सबूत है कि मार्शल आर्ट्स और सिनेमा ने चीन और भारत को सिनेमा के पटल पर फिर से साथ ला खड़ा कर दिया है.

इस फिल्म के माध्यम से राम गोपाल वर्मा ऐसे पहले फिल्ममेकर बन गये हैं जिन्होंने चीन की ऊंची दीवार को लांघते हुए इस फिल्म को भारत के साथ-साथ चीन में प्रदर्शित करने का ज़िम्मा उठाया है. फ़िल्म की रिलीज़ से पहले राम गोपाल वर्मा ने फ़िल्म के हिंदी और चीनी ट्रेलर को अपने आधिकारिक यूट्यूब पर अपलोड किया है. उल्लेखनीय है कि फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों के साथ-साथ दोनों इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की भी ख़ूब वाहवाही मिल रही है.

राम गोपाल वर्मा कहते हैं, “मैंने सरकार के ज़रिए ‘द गॉड फ़ादर’ को ट्रिब्यूट दिया था. उसी तरह से मैंने पूजा भालेकर को लेकर बनाई गई फ़िल्म ‘लड़की – एंटर द ड्रैगन गर्ल’ के‌ माध्यम से ब्रूस ली को लेकर बनाई गई विश्व की सबसे महान मार्शल आर्ट्स फ़िल्म ‘एंटर द ड्रैगन’ को विनम्र आदरांजलि देने‌ की कोशिश है.”

ग़ौरतलब है कि पिछले साल गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद ‘एक लड़की : एंटर द गर्ल ड्रैगन’ चीन में रिलीज की जानेवाली पहली भारतीय फ़िल्म होने का गौरव हासिल करेगी.

इस फ़िल्म को आर्ट्सी मीडिया और चीन के नामी फ़िल्म‌ प्रोडक्शन हाउस बिग पीपल ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. भारत और चीन के सहयोग से बनी इस फ़िल्म‌ को मुम्बई, गोवा के कई लोकेशन समेत चीन में भी शूट किया गया है.

      

फिल्म के ट्रेलर