nav-left cat-right
cat-right

निर्माता सुमित कुमार को मिला बेस्ट प्रोड्यूसर का दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस...

भारतीय सिनेमा की महान हस्ती दादा साहेब फाल्के के नाम का अवार्ड हासिल करना किसी भी प्रोड्यूसर के लिए सबसे बड़ा पुरुस्कार होता है और यह ईनाम प्राप्त किया है यंग निर्माता सुमित कुमार ने।

निर्माता सुमित कुमार को दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस से नवाजा गया हैं। सुमित कुमार को मुम्बई के आर्किड होटल में आयोजित “दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस (DPIAF) 2021″ से बतौर बेस्ट प्रोड्यूसर सम्मानित किया गया।

सुमित कुमार को यह अवार्ड मिलने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है। सुमित कुमार ने सभी चाहने वालों का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि दादा साहेब फाल्के के नाम का अवार्ड मिलना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मुझे इस पुरस्कार के काबिल समझा गया।”

बता दें कि निर्माता सुमित कुमार की चर्चित शार्ट फ़िल्म “गुड मॉर्निंग ईएमआई” को कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से भी नवाजा गया और अब वह पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म “भाभी मां” को भव्य रूप से निर्मित कर रहे हैं, जिसे जयप्रकाश मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। आपको बता दें कि भाभी मां निर्माता प्रत्यूष सुमित जय की तिकड़ी द्वारा काफी भव्य रूप से बनाई जा रही है। इस फ़िल्म के हीरो प्रत्यूष मिश्रा हैं जबकि हीरोइन रानी चटर्जी और सोनालिका प्रसाद हैं।

फैमिली ड्रामा फ़िल्म “भाभी मां” पीएसजे मीडिया विज़न द्वारा निर्मित जो आल ओवर इंडिया रिलीज होगी। मधुर और कर्णप्रिय म्यूज़िक से सजी यह एक साफ सुथरी सामाजिक फ़िल्म है जिसमें दर्शकों को मनोरजंन के साथ साथ एक सन्देश भी दिया जाएगा।

सुमित कुमार ने बताया कि पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म “भाभी मां” में प्रत्यूष मिश्रा राम लक्ष्मण के किरदार को अदा कर रहे हैं। हिंदी शार्ट फ़िल्म “गुड मॉर्निंग ईएमआई” में प्रत्यूष मिश्रा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है। इसलिए इस फ़िल्म से सभी को उम्मीदें हैं। हम लोगों ने भाभी मां के सब्जेक्ट पर और इसकी स्क्रिप्ट लेखन पर काफी मंथन किया है। नदिया के पार जैसी फीलिंग देने वाली यह फ़िल्म होगी जिसकी स्क्रिप्ट राईटिंग पर महीनों काम हुआ है

सुमित कुमार ने आगे बताया कि लोग कमर्शियल फ़िल्म बनाने की होड़ में इंडियन कल्चर संस्कारों को भूल जाते हैं। मां के बाद परिवार में भाभी का दर्जा होता है इसलिए उन्हें भाभी मां कहा जाता है मगर कुछ रीजनल गानों और फिल्मों में भाभी के नाम पर जो कुछ हो रहा है, वह जग जाहिर है। ऐसे में हम तीनों भाइयों का पीएसजे मीडिया विज़न द्वारा भाभी मां जैसी फ़िल्म का निर्माण करना अपनी जड़ों से जुड़ने की एक कोशिश है।

निर्माता सुमित कुमार को मिला बेस्ट प्रोड्यूसर का दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस

वर्सटाइल अभिनेता प्रत्यूष मिश्रा को मिला बेस्ट एक्टर का दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस...

बॉलीवुड के फाइन एक्टर प्रत्यूष मिश्रा को दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस से नवाजा गया है। प्रत्यूष मिश्रा को मुम्बई के आर्किड होटल में आयोजित “दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस (DPIAF) 2021″ से बतौर बेस्ट ऎक्टर, प्रोड्यूसर सम्मानित किया गया। जहां काफी फ़िल्म और टीवी पर्सनालिटी मौजूद रहीं।

इस प्रतिष्ठित अवार्ड शो से जब प्रत्यूष मिश्रा को इस अवार्ड से नवाजा गया है, उन को बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला चल पड़ा है। प्रत्यूष मिश्रा ने अपने सभी फैन्स, चाहने वालों, दोस्तो का दिल से आभार अदा करते हुए कहा कि दादा साहेब फाल्के के नाम का अवार्ड जीतना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है, यह लम्हा मेरे लिए यादगार रहा। मुझे बेहद खुशी हो रही है और एक रिस्पांसिबिलिटी का एहसास भी बढ़ गया है। अब हमें और बेहतर काम करना है और दर्शकों की उम्मीद पर खरे उतारना है।”

गौरतलब है कि जय प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में बनी चर्चित शार्ट फ़िल्म “गुड मॉर्निंग ईएमआई” में प्रत्यूष मिश्रा ने अपनी बेमिसाल अदाकरी दिखाई थी। इस फ़िल्म को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरुस्कारों से भी नवाजा गया और अब वह पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म “भाभी मां” में मेन लीड रोल निभा रहे हैं। इस फ़िल्म को भव्य रूप से बनाया जा रहा हैं जिसका फर्स्ट लुक लांच होते ही सुर्खियों में आ गया है। आपको बता दें कि प्रत्यूष मिश्रा न केवल एक वर्सटाइल एक्टर हैं बल्कि एक सफल निर्माता भी हैं। भाभी मां निर्माता प्रत्यूष सुमित जय की तिकड़ी द्वारा प्रोड्युस की जा रही है। मुम्बई में प्रत्यूष मिश्रा फ़िल्म भाभी मां की शूटिंग एक भव्य सेट पर कर रहे है। इस फ़िल्म के हीरो प्रत्यूष मिश्रा हैं जबकि हीरोइन रानी चटर्जी और सोनालिका प्रसाद हैं।

फैमिली ड्रामा फ़िल्म “भाभी मां” पीएसजे मीडिया विज़न की एक ग्रैंड प्रेजेंटेशन है। बेहतरीन म्यूज़िक से सजी यह एक साफ सुथरी सामाजिक फैमिली फ़िल्म है जिसमें दर्शकों को मनोरजंन के साथ साथ एक सन्देश भी दिया जाएगा। प्रत्यूष मिश्रा इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं

प्रत्यूष मिश्रा का कहना है कि भाभी मां एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को झिंझोड़ कर रख देगी। दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड मिलना मेरे लिए गौरवांवित होने की बात है और मैं इस सम्मान की हमेशा कद्र करुंग।

वर्सटाइल अभिनेता प्रत्यूष मिश्रा को मिला बेस्ट एक्टर का  दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस

Bible Mission Gooty Church of India announced as the world’s largest church...

Recognised as the world’s largest church by the world book of records – London, Bible Mission Gooty Church is situated in Anantpur district of Andhra Pradesh. Founded and established on 31st January 1938 the church is the symbol of faith, integrity and love for many. Along with Pastor .Rev. B Adbutha kumar and 30 other members the church ministry was formed on 26th June 1992. Managing and operating its 114 branches spreading across the states of Andhra Pradesh, Telangana and Karnataka the church acts as the path from darkness to light.

Situated In the serene locale of Gooty Anantpur district of Andhra Pradesh the church is built on 61 acres of vast land with a sitting accommodation of 60,000 people. Along with 225 pillars and 14 feet height the majestic church is constructed with a modern touch which constitutes of facilities like prayer tower, Bible College, mega kitchen, water tanks and compound walls. By the gods grace the church has been blessed with number of devotees who take part in number of gospel meetings and love feast. Each month nearly 50,000 students participate in the church prayers as well.

Apart from this, the church has also conducted number of free marriages for economically poor people and offered rice, vegetables and food during the time of period of covid -19. Associated with number of social works the church also looks towards the upliftment of people. Without any foreign aid or offerings the church has been built with the help of number of devotees from various districts of Andhra Pradesh who partook in the completion of this programme.

 

Listed in the world book of records as world’s largest church, Bible Mission Gooty Church as brought immense pride and honour for the people of Andhra Pradesh and India.

Grand event of Second International Print Biennale India By Lalit Kala Akademi From 5th Dec To 13th Dec At Jehangir Art Gallery Mumbai...

149 artworks of artists from India and abroad will be displayed in this art exhibition

On the occasion of 75 years of India’s independence and under the banner ‘Azadi ka Amrit Mahotsav’

The “Second International Print Biennial India” is being organized by Lalit Kala Akademi at Jehangir Art Gallery, Mumbai from 5th Dec to 13th Dec, 2021, in which about 149 works of artists from India and abroad will be displayed. Apart from this, a special section and an invitee section will also be displayed to commemorate the birth centenary year of iconic artist Somnath Hore.

Hon’ble President of Lalit Kala Akademi, Dr. Uttam Pacharne said that five prizes of Rs 2 lakh each and ten honorable mentions will be presented by the Akademi in the International Print Biennial.

We would also to tell that from the last six decades, Akademi is striving for the promotion of arts and artists through its art programs, activities and schemes. International Print Biennale is one such effort through which national and international level printing artists are provided a platform for performing arts and exchange of genres.

The first Print Biennale was organized by the Akademi in the year 2018, in which 177 works of artists from India and abroad were displayed.

Chhapakala is famous all over the world, this genre has its own importance in the country and abroad, so through the organization of this biennale, the Akademi has been providing an international platform to the artists of Chhapakala.

In the exhibition of this print about 149 works of artists from Argentina, Bangladesh, France, Germany, Israel, Nepal, Mexico, Netherlands, Peru, Poland, Russia and America along with artists from India. will be displayed. This will be a golden opportunity for art lovers.

   

———–Fame Media

Grand event of Second International Print Biennale India By Lalit Kala Akademi From 5th Dec To 13th Dec At Jehangir Art Gallery Mumbai...

149 artworks of artists from India and abroad will be displayed in this art exhibition

On the occasion of 75 years of India’s independence and under the banner ‘Azadi ka Amrit Mahotsav’

The “Second International Print Biennial India” is being organized by Lalit Kala Akademi at Jehangir Art Gallery, Mumbai from 5th Dec to 13th Dec, 2021, in which about 149 works of artists from India and abroad will be displayed. Apart from this, a special section and an invitee section will also be displayed to commemorate the birth centenary year of iconic artist Somnath Hore.

Hon’ble President of Lalit Kala Akademi, Dr. Uttam Pacharne said that five prizes of Rs 2 lakh each and ten honorable mentions will be presented by the Akademi in the International Print Biennial.

We would also to tell that from the last six decades, Akademi is striving for the promotion of arts and artists through its art programs, activities and schemes. International Print Biennale is one such effort through which national and international level printing artists are provided a platform for performing arts and exchange of genres.

The first Print Biennale was organized by the Akademi in the year 2018, in which 177 works of artists from India and abroad were displayed.

Chhapakala is famous all over the world, this genre has its own importance in the country and abroad, so through the organization of this biennale, the Akademi has been providing an international platform to the artists of Chhapakala.

In the exhibition of this print about 149 works of artists from Argentina, Bangladesh, France, Germany, Israel, Nepal, Mexico, Netherlands, Peru, Poland, Russia and America along with artists from India. will be displayed. This will be a golden opportunity for art lovers.

   

———–Fame Media