nav-left cat-right
cat-right

ऎक्ट्रेस इन्द्राणी तालुकदार को “दादा साहेब फाल्के फैशन आइकॉन लाइफस्टाइल अवार्ड 2021 से नवाजा गया...

बॉलीवुड अभिनेत्री इन्द्राणी तालुकदार को हाल ही में मुम्बई के फाइव स्टार होटल सहारा स्टार में हुए ग्रैंड अवार्ड शो “दादा साहेब फाल्के फैशन आइकॉन लाइफस्टाइल अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। वह यह बहुमूल्य ट्रॉफी पाकर काफी प्राउड महसूस कर रही हैं। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

गौरतलब है कि मिस स्नेहा गोगोई द्वारा इस शानदार अवार्ड शो का आयोजन किया गया था जहाँ इन्द्राणी तालुकदार के अलावा टीवी और बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर ज़ुबैर के खान, ऎक्ट्रेस पायल घोष, डॉ परिन सोमानी, शमीम खान, शम्स राठौड़, दीपक चतुर्वेदी, ताहिर कमाल खान को भी अवार्ड से नवाजा गया।

ऎक्ट्रेस इन्द्राणी तालुकदार को इस अवार्ड के लिए बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला चल पड़ा है। इन्द्राणी तालुकदार ने अपने सभी दर्शकों, फैन्स का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि दादा साहेब फाल्के के नाम का सम्मान मिलना मेरे लिए बेहद प्राउड की बात है। मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है और एक जिम्मेदारी का एहसास भी बढ़ गया है।

आपको बता दें कि इन्द्राणी तालुकदार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रिटर्न ऑफ रणवीर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म फनफ्लिक्स पर खूब देखी और पसंद की जा रही है। इस फिल्म में इंद्राणी ने एक धनवान और चुलबुली लड़की ‘निक्की’ का किरदार निभाया है।

इंद्राणी तालुकदार इन दिनों अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिनका खुलासा जल्द किया जाएगा।

——–Fame Media

ऎक्ट्रेस इन्द्राणी तालुकदार को “दादा साहेब फाल्के फैशन आइकॉन लाइफस्टाइल अवार्ड 2021 से नवाजा गया...

बॉलीवुड अभिनेत्री इन्द्राणी तालुकदार को हाल ही में मुम्बई के फाइव स्टार होटल सहारा स्टार में हुए ग्रैंड अवार्ड शो “दादा साहेब फाल्के फैशन आइकॉन लाइफस्टाइल अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। वह यह बहुमूल्य ट्रॉफी पाकर काफी प्राउड महसूस कर रही हैं। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

गौरतलब है कि मिस स्नेहा गोगोई द्वारा इस शानदार अवार्ड शो का आयोजन किया गया था जहाँ इन्द्राणी तालुकदार के अलावा टीवी और बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर ज़ुबैर के खान, ऎक्ट्रेस पायल घोष, डॉ परिन सोमानी, शमीम खान, शम्स राठौड़, दीपक चतुर्वेदी, ताहिर कमाल खान को भी अवार्ड से नवाजा गया।

ऎक्ट्रेस इन्द्राणी तालुकदार को इस अवार्ड के लिए बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला चल पड़ा है। इन्द्राणी तालुकदार ने अपने सभी दर्शकों, फैन्स का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि दादा साहेब फाल्के के नाम का सम्मान मिलना मेरे लिए बेहद प्राउड की बात है। मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है और एक जिम्मेदारी का एहसास भी बढ़ गया है।

आपको बता दें कि इन्द्राणी तालुकदार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रिटर्न ऑफ रणवीर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म फनफ्लिक्स पर खूब देखी और पसंद की जा रही है। इस फिल्म में इंद्राणी ने एक धनवान और चुलबुली लड़की ‘निक्की’ का किरदार निभाया है।

इंद्राणी तालुकदार इन दिनों अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिनका खुलासा जल्द किया जाएगा।

——–Fame Media

यशी फिल्म्स की लंदन लिस्ट से खेसारी लाल यादव और प्रमोद प्रेमी का नाम गायब, क्या ये पवन-खेसारी विवाद का नतीजा?...

भोजपुरी की मेगा बजट फिल्मों का निर्माण करने वाली अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स लंदन में 12 फिल्में और कुछ एलबम्स शूट करने जा रही है। इन एक दर्जन फिल्मों में इंडस्ट्री के छोटे से लेकर बड़े स्टार धीरे धीरे लंदन की धरती पर जा रहे हैं। और कुछ पहुंच भी गए हैं। यशी फिल्म्स की लिस्ट में पावर स्टार पवन सिंह, प्रदीप पाण्डेय चिन्टू, रितेश पांडेय, अरविंद अकेला कल्लू और काजल राघवानी के साथ कई अन्य कलाकार होंगे। यहां तक यशी फिल्म्स के बैनर तले अंकुश राजा की भी फिल्में हो सकती हैं। लंदन की सरजमीं पर प्रियांशू सिंह के निर्देशन में प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की ‘याराना’ बनने वाली है। वही 28 दिसंबर को रिकार्ड मशीन पॉवर स्टार पवन सिंह लंदन के लिए रवाना होंगे। इस समय भोजपुरी फिल्म जगत में पॉवर स्टार का बोलबाला ही नजर आ रहा है। उनके गाए गाने एक के बाद एक हिट होते जा रहे हैं। यही कारण है कि हर कंपनी पवन सिंह के साथ काम करने को तैयार है। पवन सिंह के हालिया रिलीज गाने मिलियन क्लब के साथ यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहे हैं। बरहाल पवन सिंह 28 को लंदन के लिये उड़ान भरने को तैयार हैं।

लेकिन इन सब के बीच एक चौकाने वाली खबर ये सामने आई हैं कि इस लिस्ट में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नाम दूर दूर तक कहीं नहीं है। कही ऐसे तो नहीं है कि हालही में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच हुए विवाद के कारण इस लिस्ट में खेसारी के नाम से दूरी बनाई गई है। अंततः क्या बात हुई कि ख़ेसारी लाल को यशी फिल्म्स की आगामी परियोजनाओं से दूर रखा गया है। इसके अलावा इस लिस्ट में पहले अभिनेता प्रमोद प्रेमी का नाम भी शामिल था, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि उनका नाम भी लिस्ट से गायब हो गया है। इस पर जब यशी फिल्म्स से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली।

यशी फिल्म्स के एमडी अभय सिन्हा ने बताया कि इन 12 फिल्मों में पवन सिंह और प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की 3, रितेश पांडे और अरविन्द अकेला कल्लू 2 फिल्में होंगी। यशी फिल्म्स के साथ अंकुश राजा की भी फिल्म आने वाली है। इसके अलावा कई अल्बम की शूटिंग भी होगी। इसलिए कई भोजपुरी सिंगर्स भी लंदन जाएंगे। सिंगरों की लिस्ट में भोजपुरी इंडस्ट्री के बवाल सिंगर नीलकमल सिंह और देसी स्टार समर सिंह का नाम सामने आया है।

अभय सिन्हा का कहना है कि इन 12 फिल्मों के लिए निर्देशक रजनीश मिश्रा,अनंजय रघुराज, सन्तोष मिश्रा, इश्तियाक शेख बंटी, विष्णु शंकर बेलु के साथ डीओपी प्रमोद पांडेय, वासु, महेश वेंकट जा रहे हैं।  काजल राघवानी, स्मृति सिन्हा, अनारा गुप्ता, प्रियंका रेवड़ी, हर्षिका पुनिचा, सहर अफ्शा, पिरान्हा रेवाड़ी और पूजा चौरसिया समेत अन्य कई अभिनेत्रियां भी लंदन जा रही हैं।

याशी फिल्म्स एक बार फिर लंदन की खूबसूरत लोकेशन्स पर भोजपुरी माटी की खुशबु बिखेरने की तैयारी में लग गई है। याशी फिल्म्स की टेक्निकल टीम लंदन के लिए उड़ान भर चुकी है जिनमे जिसमें प्रमोद पांडेय, यशी फिल्म्स के सीओ पंकज तिवारी, एग्जीक्यूटिव हेड अंजनी, प्रोजेक्ट हेड दीपेश, फोटोग्राफर आदित्य, एसोसिएट डायरेक्टर अनुराग मिश्रा, डायरेक्टर प्रेमांशु सिंह हैं।

यशी फिल्म्स की लंदन लिस्ट से खेसारी लाल यादव और प्रमोद प्रेमी का नाम गायब, क्या ये पवन-खेसारी विवाद का नतीजा?

दिनेशलाल यादव निरहुआ ने प्रतापगढ़ में भोजपुरी फ़िल्म “गोबर धन” के सेट पर बनाई गाय के गोबर से गणेश जी की मूर्ति...

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने गाय के गोबर से गणेश मूर्ति बनाई है और जल प्रदूषण रोकने का संदेश भी दिया है कि “अगर गाय के गोबर से देवी-देवताओं की मूर्ति बनाकर उनकी पूजा अर्चना की जाय और जब पानी मे विसर्जन किया जाय तो जल प्रदूषित नहीं होगा।”  यह मूर्ति निरहुआ ने फिल्म गोबर धन के निर्माता जयंत घोष को भेंट दिया। दरअसल पिछले 1 महीने से अब तक की सबसे अलग बन रही भोजपुरी फिल्म “गोबर धन” की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ के बाँसी गाँव एवं आसपास के क्षेत्रों मे कर रहे हैं। इसी फ़िल्म के सेट पर उन्होंने यह अनोखी और स्पेशल मूर्ति बनाई है। जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है। निरहुआ कलाकार हैं, मगर वे मूर्तिकला में भी माहिर हैं। यह उनके फैन्स के लिए भी एक सरप्राइज है।

बता दें कि स्थानीय लोगों में फिल्म “गोबर धन” की शूटिंग को लेकर काफी उत्साह है। गाँव के लोगों से काफी सहयोग भी मिल रहा है। दिनेशलाल यादव निरहुआ इसमें एक ऐसे किरदार को जीवन्त कर रहे हैं जो गाँव का भोला-भाला बेरोजगार नवयुवक है। किन्तु एक समय में ऐसा कुछ कर गुजरता है कि जिला जवार सहित पूरे प्रदेश के लोग भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं। फ़िल्म “गोबर धन” में दिनेशलाल यादव निरहुआ और साउथ अभिनेत्री मेघाश्री की जोड़ी दिखाई देंगी। फिल्म के कुशल निर्देशन की बागडोर फिल्म निर्देशक मंजुल ठाकुर संभाल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जेआर प्रोडक्शन हाउस बैनर के तले निर्मित की जा रही इस फिल्म के निर्माता जयंत घोष, प्रवीण कुमार, कलीम खान हैं। प्रवीण कुमार बिहार, झारखंड के जाने माने फिल्म वितरक हैं और इस फ़िल्म से प्रोड्यूसर के रूप में नई पारी शुरू कर रहे हैं। फ़िल्म के लेखक अरबिंद तिवारी ने जानदार स्क्रीनप्ले और चुटीले संवाद लिखे हैं। डीओपी सरफराज आर खान हैं। संगीतकार छोटे बाबा ने फ़िल्म के कर्णप्रिय मधुर गीत कम्पोज़ किए हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, मुख्य सहायक निर्देशक राम वृक्ष गोंड, कला महेंद्र सिंह, ड्रेस डिजाइनर गुरजीत कौर, मेकअप गुड्डू शेख, स्टील खालिद रहमान, कैमरा अजय त्रिपाठी, लाइट जय अम्बे इंटरप्राइजेज, प्रोडक्शन हेड अरशद शेख पप्पू, नीरज शर्मा, राहुल शर्मा हैं। लोकल प्रोडक्शन कन्ट्रोलर पंकज यादव हैं। प्रचार प्रसार आरआरजे मीडिया कर रही है।

फ़िल्म की स्टार कास्ट में दिनेश लाल यादव निरहुआ, मेघाश्री, मनोज सिंह टाईगर, किरण यादव, अनूप अरोड़ा, प्रेम दूबे, राम नरेश, रत्नेश बरनवाल, रूपा सिंह, संजना सिंह, सनी शर्मा, ऊदल यादव, बंधु खन्ना सहित कई कलाकार हैं।

A Mesmerising Rendition Of Nazar Nazar Se By Sameer Khan On Tips Official’s Youtube Channel For Skoda Presents Tips Rewind...

Produced by- Kumar Taurani, sung by- Sameer Khan, Co- singer- Abdul Shaikh, Lyricist- Tasneem Farooqi , Additional lyricist – Priyanka Raina Bala, Music composer – Jagjit Singh, Additional music composer – Shamir Tandon, Anchor- Priya Malik,  Curated by- Saksham Tandon, Couture- Fatiz, Agency partner- Media Vantage

Tips released another ghazal from the series of Tips Rewind, titled “Nazar Nazar Se” by singer Sameer Khan.

Sameer Khan says “The longing, the pain of separation, unrequited love, silent admiration,  his ghazals touched upon these emotions beautifully. He expressed all that and more in a silken voice that captivated the listener in no time”

Tips Rewind platform will bring together India’s most talented and popular artists, who will showcase & perform the mesmerising renditions of Jagjit Singh’s on the same stage. Artist line up includes – Sonu Nigam, Hariharan, Babul Supriyo, Shaan, Sameer Khan, Ankit Tiwari, Talat Aziz, Amit Mishra, Bandish, Ash King, Shahid Mallya & Navraj Hans.

Watch The Video