nav-left cat-right
cat-right

कवयित्री शशि की नई कविता – कंप्यूटर...

कवयित्री : शशि

_____

” कंप्यूटर ”

____

एक दिन हमारे परम मित्र बोले

कंप्यूटर का बटन दबाओ

जो चाहो सो पाओ

आव देखा न ताव

कंप्यूटर का बटन दबाया

हम बोले महात्मा गांधी के बारे में कुछ बताओ,

कंप्यूटर बोला,

वे बड़े ही खूंखार थे,

उनके पास चीनी हथियार थे,

नाश्ते में सिर्फ़ अंडे खाते थे,

आधा मुर्गा कच्चा चबाते थे,

हमने कहा शर्म नहीं आती,

राष्ट्रपिता के नाम पर कलंक लगाते हुए,

कंप्यूटर बोला प्यारे,

तुम्हें शर्म नहीं आती,

महात्मा गांधी की जगह

चंगेज खां का बटन दबाते।

सौजन्य से :

अरुण शक्ति

मैनेजिंग डायरेक्टर

एमको म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड

कवयित्री शशि की नई कविता – कंप्यूटर

शम्स राठौड़ को मिला “दादा साहेब फाल्के फैशन आइकॉन लाइफस्टाइल अवार्ड”...

शम्स राठौड़ ने केवल 11 साल की छोटी सी उम्र में रिएलिटी शो “हम हैं गली गाइस बॉयज एंड गर्ल्स” का सफल और भव्य आयोजन करके दुनिया के सबसे कम उम्र के रियलिटी शो के ऑर्गनाइजर के रूप में सुर्खियों में छाए हुए हैं। अब उनके नाम एक और कारनामा जुड़ गया है और वह यह कि हाल ही में मुम्बई के पांच सितारा होटल सहारा स्टार में हुए ग्रैंड अवार्ड शो “दादा साहेब फाल्के फैशन आइकॉन लाइफस्टाइल अवार्ड 2021 से शम्स राठौड़ को नवाजा गया है। वह अपने हाथ मे दादा साहेब फाल्के के नाम की ट्रॉफी लेकर बेहद गौरवांवित महसूस कर रहे थे।

आपको बता दें कि मिस स्नेहा गोगोई और दीपक चतुर्वेदी द्वारा इस शानदार अवार्ड शो का आयोजन किया गया जहाँ फिल्मी सितारों का मेला लगा हुआ था। इस अवसर पर टीवी और बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर ज़ुबैर के खान, ऎक्ट्रेस पायल घोष, मुस्कान शर्मा, डॉ परिन सोमानी, शमीम खान, शम्स राठौड़, इन्द्राणी तालुकदार, छोटु दादा (मालेगांव), अकरम खान (एक्टर डायरेक्टर), दीपक चतुर्वेदी, दिलशाद खान (एडिटर मुम्बई हलचल), ताहिर कमाल खान को भी अवार्ड से नवाजा गया। इस शो के डायरेक्टर दीपक चतुर्वेदी थे।

शम्स राठौड़ ने यह पुरुस्कार  हासिल कर कहा कि यह अवार्ड पाना मेरे लिए बेहद ऑनर की बात है। मुझे यह ट्रॉफी लेकर काफी खुशी हो रही है और हम आगे और भी मेहनत व लग्न के साथ काम करेंगे।

गौरतलब है कि मुम्बई में शम्स राठौड़ अनोखे रियलिटी शो गली गाइस का भव्य आयोजन करवा चुके हैं जहां चीफ गेस्ट के रूप में बॉलीवुड के महान संगीतकार दिलीप सेन मौजूद थे। इस रियलिटी शो के ज्यूरी मेम्बर्स में एक्टर सलमान शेख, स्नेहा गोगोई, कल्पेश मेहता, निशा देसाई इत्यादि शामिल थे।

दादा साहेब फाल्के फैशन आइकॉन लाइफस्टाइल अवार्ड 2021 के इवेंट मैनेजमेंट और पीआर की जिम्मेदारी फेम मीडिया (वसीम सिद्दीकी और नजमा शेख) द्वारा बखूबी निभाई गई।

 

————Fame Media

Kajal Chauhan Sensational Beauty In Bollywood

Millions of people dream of being a star, but in this race, only a few make it to the top. And believe it not the road is filled with struggles and those who carve their own path stand out.

Kajal Chouhan a simple girl from Jabalpur (MP) dreamt of being an Actress, but it wasn’t just a dream for her, and obviously, it wasn’t easy for her. Anyone who is aware of the industry knows that it is filled with nepotism and sexism. But Kajal had firm plans for herself. Nothing could have taken her down.

Kajal did her MBA from Jabalpur,(MP) after attaining such a prestigious degree, she wasn’t happy, because she knew that she is made for something bigger than this. After which she started pursuing her dream career. And hats off to all her hard work, she even managed to do lots of catalogs in Surat. And the proudest moment of all she made it to the hoardings of surat.

After which she signed her first song with singer Altab Raja name Bewafa Yaad Mujhko Na. the song was released by the Venus company. The song has over a million views and Kajal was appreciated by the audience for her graceful performance. And the journey has now started for her, she signed another music video with a sunshine music company and singer Vardhan Singh & the song is named Tera Roothna Zaruri Hai, even this crossed 1 million.

She aspires for an amazing breakthrough in the industry, and we are excited to see her future endeavors. Because this industry needs more people like her.

Instagram: https://instagram.com/kajalchouhan_official

    

Kajal Chauhan sensational beauty in Bollywood