nav-left cat-right
cat-right

Young Entrepreneur Ankush Aggarwal Is All Set To Create Magic In Bollywood...

Ankush Agarwal the owner of juteberry from kolkata had recently formed a new production house Name Purple Mango Production in collaboration with director Arzad Naaz of Film Junkies had produced some of the really big music video with Karishma sharma Gaurav Bajaj as well as Sana khan and Bigg boss Fame Simba Nagpal and Rishabh sinha…

The millenial is still trying to find out more but they just got few on location  pictures.

It’s seems to some big massive collaboration..we tried to reach Ankush Aggarwal.

But he quoted Let the right time comes to reveal.

When we asked him the reason to enter into industry.

He said I meet loads of model everyday in kolkata who are talented but not able to get the right platform.so i decided to take initiative.

I had few contacts in the bollywood and a very close friend name Mrinalini who contacted me with Naaz and we decided to take it over..

      

Young Entrepreneur Ankush Aggarwal Is All Set To Create Magic In Bollywood

पवन सिंह, निधि झा की फ़िल्म प्यारी चांदनी का धमाकेदार ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस से रिलीज होते ही मचा रहा बवाल...

भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार और रेकॉर्ड मशीन पवन सिंह और लूलिया गर्ल निधि झा की फ़िल्म प्यारी चांदनी का धमाकेदार ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस से रिलीज होते ही बवाल मचा रहा है। इन दोनों की जोड़ी को लाखों दर्शक पसन्द करते हैं. पवन सिंह के साथ निधि झा ने इसमे गजब डांस किया है और दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है। फ़िल्म का ट्रेलर एक्शन, रोमांस, रोमांच, विरह, वेदना और म्यूज़िक से भरपूर है।

पवन सिंह और निधि झा स्टारर फिल्म ‘प्यारी चांदनी’ के ट्रेलर को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होनेवाली है. दर्शक इस फिल्म का इन्तेजार कर रहे हैं. फिल्म जल्द ही सिनेमा के पर्दे पर दिखाई जाएगी।     2+36*-

बता दें कि पवन सिंह और निधि झा की यह फिल्म एक फैमिली फिल्म है परन्तु इसमें रोमांस के साथ खतरनाक एक्शन भी है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर पवन सिंह हैं. जबकि इसका लेखन और निर्देशन चंद्र भूषण मणि जी ने किया है.

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज ट्रेलर को कुछ घंटों में लाखों व्यूज मिल रहे हैं.

मां अम्माँ फ़िल्मस के बैनर तले बनी पवन सिंह और निधि झा स्टारर फिल्म ‘प्यारी चांदनी’ की कहानी चंद्र भूषण मणि जी ने लिखी है. जबकि फिल्म का संगीत छोटे बाबा ने दिया है. फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हीरा यादव है. इस फिल्म के गानों की कोरियोग्राफी संजय कोर्बे ने की है. डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं।

इस फिल्म में पवन सिंह, निधि झा के अलावा मंटू सिंह, दीपक सिन्हा, अयान सिंह, बीणा पांडे अहम कलाकार हैं.

   

Pawan Singh – Nidhi Jha’s film Pyari Chandni  Trailer created a ruckus as soon as it was released from Worldwide Records

विनोद यादव के लिए वरदान साबित होगी बल और बलिदान – लेखक मनोज पांडे...

भोजपुरी फिल्म जगत में अपनी लेखनी से सभी को मंत्रमुग्ध करने वाले चर्चित लेखक मनोज पांडे ने राइजिंग स्टार विनोद यादव की आगामी भोजपुरी फिल्म बल और बलिदान की कहानी लिखी है। दबंग सरकार, बबली के बारात, शुभ विवाह, रक्तभूमि, लड़ाई, कालिया, मर्द तांगेवाला, लाल दुपट्टे वाली, मुख्तार, बेमिसाल खिलाड़ी,  तेरे संग यारा, वादा कर ले साजना, प्रतिघात, कहर, लग्न पत्रिका, प्रेमरंग जैसी बेहतरीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानी लिखने वाले कहानीकार मनोज पांडे ने बल और बलिदान की कहानी लिखी है। जिसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुम्बई जोरो शोरो से शुरू है। हाल ही में फिल्म की एडिटिंग खत्म हुई है।

वे कहते हैं कि विनोद यादव के फिल्म सफर का टर्निंग पॉइंट साबित होगी बल और बलिदान। ये कहानी अब तक कि मेरी लिखी सभी कहानियों से बहुत ही भिन्न है। जिसमें त्याग और समर्पण को बखूबी एक अलग ढंग दर्शाया गया है। वैसे कहते हैं कि हर फिल्म हीरो या हीरोइन का करेक्टर दमदार होता है लेकिन बल और बलिदान में मैंने सभी भूमिकाओं को एक दूसरे से बंधा है। अगर में एक शब्द में कहूँ तो इसे विनोद यादव के सिवा कोई और नहीं कर सकता हैं। ये फिल्म विनोद के कैरियर को एक अलग ऊंचाई पर ले जाने वाली है। क्योंकि इसका निर्देशन इंडस्ट्री के बेहतरीन निर्देशक आंनद डी गहतराज ने किया है। फिल्म में पद्मश्री उदित नारायण और दीपा नारायण ने अपनी मधुर आवाज में गाने भी गाए हैं।

आपको बता दें कि अन्नी फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी ‘बल और बलिदान’ का निर्देशन अवॉर्ड विनर निर्देशक आनंद डी गहतराज कर रहे हैं, वही फिल्म की को-प्रोड्यूसर साक्षी यादव हैं। फिल्म में म्यूजिक एस कुमार, प्रसार प्रचार आरआरजे मीडिया, डीओपी नरेंद्र पटेल, डांस मास्टर ज्ञान सिंह, आर्ट डायरेक्टर राजेंद्र नाथ गुप्ता, ईपी विजय प्रसाद, प्रोडक्शन असिस्टेंट अमरजीत दास है। फिल्म में अभिनेता विनोद यादव, सुदीक्षा झा, अनूप अरोरा, सोनू पांडे, सुधा झा, विद्या सिंह, बृजेश त्रिपाठी, माही निशा, अजय यादव, रवि शेखर, प्रकाश जैस सहित कई कलाकार हैं।

Bal Aur Balidaan will prove to be a boon for Vinod Yadav – Writer Manoj Pandey

‘क्या दिन क्या रातें थी ‘कुमार नीरज के निर्देशन में बनी एल्बम “माँ ” 1मिलियन पार ।...

कुमार नीरज फिल्म्स प्रस्तुती  हिंदी एल्बम “माँ”1मिलियन क्रॉस किया।माँ एक ऐसा शब्द है जिसे दुनिया का हर बच्चा अपने मुंह से इस दुनिया में आने के बाद सबसे पहले लेता है। माँ और उसके बच्चे के रिश्ते से पवित्र इस दुनिया में कोई भी रिश्ता नहीं हो सकता। और इसी पवित्र रिश्ते का दमदार चित्रण स्पार्क मीडिया के बैनर तले बनी एल्बम माँ सोंग में दर्शाया गया है। हाल ही में रिलीज हुआ यह एल्बम माँ सोंग 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज के आंकड़े को पार कर चुका है। दर्शकों को एल्बम को अपना स्नेह तथा अच्छी प्रतिक्रिया देने के लिए धन्यवाद देते हुए एल्बम के निर्देशक कुमार नीरज ने बताया कि दर्शकों के लिए कुछ नया तथा समाज को प्रेरित करने वाला बनाने का हमारा प्रयास रहता है।

एक माँ-बेटे के रिश्ते से अच्छा और क्या हो सकता है, यही सोचकर इस बार हम अपने दर्शकों के लिए इस एल्बम सॉन्ग को लेकर आए हैं। एक माँ और उसके बच्चे के बीच का अटूट प्रेम दर्शाने का हमने अपने इस एल्बम के माध्यम से प्रयास किया है। इस एल्बम में हमने दर्शाया है कि भले ही किसी कारण से एक माँ और उसके बच्चे बिछड़ जाते हैं परंतु वह मरते दम इस रिश्ते को नहीं भुला पाते हैं और जीवन के एक पड़ाव पर आकर पुनः उसी माँ के आँचल के लिए तरसने लगते हैं। कुमार नीरज ने बताया कि मुझे दर्शकों का प्यार देखकर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि उन्होंने एक माह के छोटे से अंतराल में ही 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज के आंकड़े को पार कराके हमारे इस प्रयास को सफल बना दिया है।

गौरतलब हो कि इस माँ सोंग में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राजवीर सिंह,रणवीर शेखावत एंड नीतू  शेखावत मुख्य भूमिका में नजर आए है। वहीं स्पार्क मीडिया के बैनर तले बनी इस माँ सोंग के निर्माता मुन्नी सिंह, बीना शाह, वैशाली देव,एंड खुशबू सिंह है। जबकि गाने को अपने सुरेले स्वर से सोंग को गाया है सिंगर अस्तित्व कर्ण ने।डीओपी हैं राहुल तिवारी, और म्यूजिक दिया है अनुपमा ने। टीम के अन्य लोगों ने दर्शकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।

  

Album MAA directed by Kumar Neeraj crossed 1 million Views

Sandip Soparrkar and his son Arjun Soparkar walk as showstoppers for India Kids Fashion Week – IKFW...

Sandip Soparrkar, is one name that needs no introduction. We all know how he is ruling the world of dance for decades. He is known for his charming personality and excellent dancing and acting skills as well as good looks. But have you seen his son Arjun? Looks like we have another Sandip in the making.

This father son duo walked the ramp as showstopper for the grand finale of India Kids Fashion Week season 8, powered by Club Mahindra for Designer Avira, which was choreographed by Shakir Shaikh. Both Sandip and Arjun wore identical black tuxedo making their walk further charming. 10 years ago in the year 2012 they both had walked as showstoppers for the same India Kids Fashion Week held in Mumbai.

While talking to Media Sandip Soparrkar Said, “Walking as a Showstopper with my son Arjun was absolutely special to me at the same time very nostalgic as well, when Arjun was 7 years old we were on the same ramp and today he is 17 years old. Just see how time flies and how fast kids grow.”

Indeed, Arjun did look dapper as a show-stopper at India Kids Fashion show and Sandip was nothing less but proud of his teenage son who is all set to take on the world with his suave personality.

 

Sandip Soparrkar and his son Arjun Soparkar walk as showstoppers for India Kids Fashion Week (IKFW)