nav-left cat-right
cat-right

टीवी शो ” भाभीजी घर पर हैं ” फेम अभिनेत्री जागृति सिंह परिहार कर रही हैं 2 साउथ फिल्मे और अल्बम्स...

मध्यप्रदेश के छोटे इलाके दमोह से मुम्बई फ़िल्म इंडस्ट्री तक पहुंचने की जागृति की कहानी है काफी प्रेरणादायक, अभिनेत्री जागृति सिंह परिहार को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। टीवी शो भाभीजी घर पर हैं  में अपनी भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाने के लिए वह काफी लोकप्रिय हैं। अभिनेत्री जागृति सिंह परिहार सिर्फ एक शो में कई किरदारों को निभाने का पूरा श्रेय निर्माताओं को देती है। गौरतलब है कि जागृति ने इस शो में करीब 12 किरदार निभाए हैं।
वह कहती हैं “मैं वाकई भाभीजी घर पर है का हिस्सा बनकर भाग्यशाली हूं। मुझे एक ही शो में कई भूमिकाएं निभाने का सौभाग्य मिला है। मुझे नहीं लगता कि ऐसा किसी एक्टर ने भी किया है। एक एयर होस्टेस की भूमिका निभाने से लेकर एक पड़ोसी से लेकर, एक ठग से लेकर नौकरानी तक, मैंने कई तरह की भूमिकाएँ की हैं, जो सभी एक-दूसरे से अलग हैं।”
जागृति का मानना है कि “किसी भी शो का कैरेक्टर स्केच सबसे ज्यादा मायने रखता है। यदि किरदार आकर्षक है और अच्छी तरह से लिखा और ढाला गया है, तो दर्शको को याद रह जाता है।”
जागृति सिंह परिहार मध्यप्रदेश के दमोह जिला की रहने वाली हैं। स्कूल की पढ़ाई दमोह से ही की और आगे की पढ़ाई के के लिए भोपाल गईं। मास्टर इन स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी की डिग्री हासिल की। मिस भोपाल के पेजेंट में वह रनरअप रहीं। कई ब्यूटी पेजेंट्स में विनर भी रहीं। मुम्बई के नानावती अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम शुरू किया। साथ ही वह एक्टिंग के लिए ऑडिशन भी देती रहीं। 4-5 महीने नानावती अस्पताल में काम करने के बाद उन्हें विख्यात सीरियल भाभी जी घर पर हैं में काम मिल गया।
छेदी सिंह की पत्नी गुलबिया के रोल में उनकी इस शो में एंट्री हुई थी बाद में मास्टरजी की पत्नी सहित कई रोल किए। चिड़ियाघर, हप्पू की उल्टन पलटन, जीजा जी छत पर हैं सहित और भी कई सीरियल्स में जागृति ने काम किया है। पिछले डेढ़ दो साल से उन्हें म्यूज़िक वीडियो के भी ऑफर आ रहे हैं। उनके दो गाने “हार ले” और “देसी” रिलीज होकर लोकप्रिय हो चुके हैं। इनके अलावा 4-5 सांग्स आने वाले हैं उनमें से एक “हंजू” गीत इसी माह आने वाला है।
सीरियल, म्यूज़िक वीडियो के अलावा 2 तेलगु फिल्मों में भी वह नजर आने वाली हैं। एक फ़िल्म की शूटिंग कम्प्लीट हो गई है जबकि एक फिल्म की शूटिंग चल रही है।
बचपन से ऐश्वर्या राय की बहुत बड़ी फैन रही जागृति सिंह परिहार ऐश्वर्या के गानों पर डांस करती थीं। स्कूल में जब वह डांस पेश करती थीं तो उनकी सहेलियां बहुत इम्प्रेस होती थीं और उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाने के लिए कहती थी। कॉलेज में भी जागृति को लोग हीरोइन बनने की बात कहते थे। उन्हें ऎक्ट्रेस बनने के लिए मोटिवेट करते थे लेकिन जागृति पढ़ाई लिखाई को प्राथमिकता देने में विश्वास रखती हैं। उन्होंने कभी नहीं सोचा कि पढ़ाई बीच मे अधूरी छोड़कर अपना शौक पूरा करने के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री में संघर्ष करें।
मिस वर्ल्ड ग्लोरी में थर्ड रनरअप रहीं जागृति सिंह परिहार कहती हैं कि अगर आपके अंदर कोई कला है तो वह छुपती नहीं है। मुम्बई शहर तो वैसे भी आर्ट प्रेमी रहा है।
चूंकि वह छोटे से शहर से बिलॉन्ग करती हैं इसलिए उन्होंने कभी भी पढ़ाई के दौरान घरवालों को ऎक्ट्रेस बनने के अपने शौक के बारे में नहीं बताया। जब भाभी जी घर पे हैं में उनका सेलेक्शन हो गया, शूट हो गया और पहला एपिसोड टेलीकास्ट हो गया तब उन्होंने घरवालों को अभिनय के बारे में बताया। चूंकि यह सीरियल उनके घरवाले, तमाम रिश्तेदार देखते थे, आज भी देखते हैं तो उन्होंने जब पहली बार उन्हें टीवी पर देखा तो वे सब हद से अधिक खुश हो गए उन्होंने जागृति से पूछा कि अरे तुम वहां कैसे पहुंच गई?
वह मानती हैं कि एजुकेशन इंसान को जिंदगी में कुछ भी सिस्टम से करना सिखा देती है। शिक्षा आपको इंटेलिजेंट बनाती है, ग्रूम करती है। एमपी के दमोह जैसे छोटे शहर की वो लडकिया जो एक्टिंग में रुचि रखती हैं और मुम्बई जाकर अपना ख्वाब पूरा करना चाहती हैं उनके लिए जागृति कहती हैं कि मैं इनसे कहूँगी कि आप अपनी शिक्षा सबसे पहले पूरी करें। एजुकेशन आपको अपने पैरों पे खड़े रहना सिखाती है। जो लड़कियां पढ़ाई छोड़कर मुम्बई आ जाती हैं उनके लिए करो या मरो की स्थिति होती है। कई लड़कियां बाद में अफसोस करती हैं कि उन्होंने पढाई पूरी नहीं की।
जागृति कहती हैं कि साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने का अनुभव कमाल का रहा। वहां बड़ा पंक्चुअल काम होता है और कलाकारों को बड़ा सम्मान मिलता है।

https://www.indiaforums.com/article/quoti-am-really-fortunate-to-be-a-part-of-bhabhiji-ghar-par-haiquot_124246

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

 

Angel Tetarbe Received INTERNATIONAL PEACE AMBASSADOR Award in USA – 2021-2022...

Miss Glamourface World INDIA ,Angel Tetarbe Recieved- ” International PEACE Ambassador   Award in USA  in Global Film &Music Festival.  2021-2022

“Namaste to USA and Namaste to Indians Global. Hello to everyone.

Am very Thankful for such a great Honour and pretigious Award to me as  “International PEACE Ambassador”.

It’s great god’s blessings to me.

My  heartful Thanks to Festival Director Mrs Seema Sethi, Mr Bharat Garodia and the  honourable jury for selecting me for this Wonderful Award.

We are Peace loving people and we are born to spread Peace ,love ,and happiness in life.

We are not here for hatred or jealousy .

We all  r god’s children from same blood ,we should respect,love n protect each other.”

“Humanity is the biggest religion .

Being Human is the most important Quality of human being.

We should be  helping to each other as much as possible.”-Angel

Angel Tetarbe lives in New York.

.She won her first Beauty Crown as Country winner ”

“,Miss Glamourface World INDIA” ,then Represented country India in Germany,and got INDIA win in the world for  “Best National Costume” 2018.

She was chosen as  “Popular Queen of Universe” 2019″

She also  recieved ” “Fashion style Icon &Performer” Award

and

“World PEACE Messenger” Award in Los Angeles in 2019″

She got prestigious “Legend Dadasaheb phalke” Award ,2020 for her International Achievements in INDIA.

“Mission World PEACE-” Initiated by Angel 2021″

“Thank you so much my loving  mom Jyotsna Bala Tetarbe,she has been my  strong support always in  life.

Thank u so much my dad Ashok Kumar Tetarbe &sis Honey for  being my  strength.

Thank you so much my well wishers n Freinds in life.”

 

” Mission World PEACE”

Pls join hands with me for World Peace”

World needs Peace.”

Angel Tetarbe – International PEACE Ambassador

Jai Hind

Angel Tetarbe Received INTERNATIONAL PEACE AMBASSADOR Award in USA – 2021-2022

South Heroines collab with Srilankan Airlines for MysouthDiva Calendar Shoot...

In its continued endeavor to support the country’s tourism revival efforts whilst fortifying connectivity in its single largest market India, SriLankan Airlines hosted yet another exceptional group of Indian celebrities and influencers. The group comprised of social media influencers, youtubers & actors specifically from the South Indian cities and arrived in Colombo on Saturday, 26th March.

For six days,  these influencers toured across the island through a curated itinerary featuring Sri Lanka’s rich ecological and cultural vibrancy entwined with the inherent island attributes of luxury, wellness and hospitality.

The influencers group includes names like Avika Sameer Gor (famous celebrity and renowned by its character of Anandi in Indian Television History), Gehna Haresh Sippy (Tollywood Actor of Chor Bazaar fame), Apoorva Srinivasan Aringundrum (Vloggers from MySouthDiva) Ruhani Sharma (Tollywood celebrity) Tanya Hope (Telugu, Tamil & Kannada Celebrity) and Manoj Kumar Katokar ( celebrity photographer and creator of Mysouthdiva ). Through their individual social media platforms, their stories of travel have been reaching lakhs of their followers and travellers in India.

The group stayed at Cinnamon Bentota Beach for the entire duration and will travell across nearby scenic destinations. The group will also visited a nearby rainforest reserve area for “tree plantation” activity. The ground services were handled by Sri Lanka’s leading DMC (Destination Management Company), Walkers Tours.

MySouthDiva has also planned their annual calendar shoot with the influencers at the property with Sri Lanka in the backdrop. The trip has been a huge success.

South Heroines collab with Srilankan Airlines for MysouthDiva Calendar Shoot

अदाकारा सुजाता मेहता को मिला बेस्ट ऎक्ट्रेस व लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, फिल्म ‘मुद्दा 370 जम्मू एंड कश्मीर’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल” में हुईं सम्मानित...

सिनेमा की विख्यात अदाकारा सुजाता मेहता को उनकी फिल्म ‘मुद्दा 370 जम्मू एंड कश्मीर’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022″ में बेस्ट ऎक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया, साथ ही उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया गया। राकेश सावंत के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म कश्मीर से हुए पलायन के दर्द की कहानी बड़े पर्दे पर पेश करती है। सुजाता मेहता ने बेस्ट ऎक्ट्रेस और लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त करने के बाद कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि इस फ़िल्म के लिए मुझे यह सम्मान मिला। मैं फ़िल्म के निर्देशक राकेश सावंत और पूरी टीम को धन्यवाद कहना चाहती हूँ। साथ ही इस अवार्ड के आयोजक और ज्यूरी मेम्बर्स का भी दिल से शुकिया। यह रोल मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था और यह फ़िल्म बेहद प्रभावी बनी है।”

आपको बता दें कि सुजाता मेहता ने बॉलीवुड की ढेर सारी फिल्मों में अभिनय किया है। प्रतिघात (1987) में उन्होंने लीड रोल किया था जबकि यतीम (1988) और गुनाह (1993) में उन्होंने सपोर्टिंग रोल किया था। उन्होंने नेशनल अवार्ड विनर मलयालम फ़िल्म पुरुषार्थम (1987) में लीड रोल किया था।

उल्लेखनीय है कि हितेन तेजवानी, मोहन जोशी, जरीना वहाब और अंजली पांडे की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में राखी सावंत का एक आइटम नंबर भी है उसे बॉलीवुड की लीजेंड सिंगर आशा भोसले जी ने आवाज़ दी है. इस फिल्म की काफी शूटिंग उत्तराखण्ड में की गई थी।

फ़िल्म की स्टोरी एक कश्मीरी पंडित लड़के और एक कश्मीरी मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है। धारा 370 की वजह से क्या असर पड़ा, फ़िल्म में यही दर्शाया गया है. फ़िल्म में जरीना वहाब कश्मीरी पंडिताइन के रोल में है. उनके पति का रोल मनोज जोशी ने अदा किया है. फिल्म में हितेन तेजवानी, अंजली पांडे, मनोज जोशी, राज जुत्शी, जरीना वहाब, पंकज धीर, अनीता राज, मोहन कपूर, सुजाता मेहता, अंजन श्रीवास्तव, शाहबाज खान, मास्टर अयान और राखी सावंत के अलावा आदिता जैन और तन्वी टंडन जैसे कई कलाकार हैं.

इस फिल्म के संगीतकार सय्यद अहमद, साहिल मल्टी खान और राहुल भट्ट हैं जबकि गीत लिखे हैं निसार अख्तर, सीमा भट्ट, शाहिद अंजुम ने. फिल्म में आशा भोसले, शान, पलक मुछाल, असीस कौर, शाहिद माल्या, मुद्दसर अली जैसे सिंगर्स हैं.

यह फिल्म उन विस्थापित कश्मीरी पंडितों की दास्तां कहती है, उनके जख्मों, उनके दर्द और उनकी पीड़ा को दिखाती है जो अपनी ही जमीन पे शरणार्थी जैसे बन गए थे।

अदाकारा सुजाता मेहता को मिला बेस्ट ऎक्ट्रेस व लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, फिल्म ‘मुद्दा 370 जम्मू एंड कश्मीर’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल” में हुईं सम्मानित

डायरेक्टर राकेश सावंत को फिल्म ‘मुद्दा 370 जेएंडके’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022” में मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड...

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राकेश सावंत को उनकी फिल्म ‘मुद्दा 370 जेएंड के’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022” में बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड से नवाजा गया। यह फिल्म कश्मीर के ज्वलंत मुद्दों और कश्मीर से हुए पलायन के दर्द की दास्ताँ बयान करती है। राकेश सावंत ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा कि मैं इस अवार्ड के लिए इस शो के सभी आयोजकों का शुक्रिया अदा करता हूँ। यह फ़िल्म दरअसल टीम वर्क का नतीजा है। बड़ी मुश्किलों से हमने कश्मीर के मुद्दे पर यह फ़िल्म बनाई थी और रिलीज की थी जिसे दर्शकों ने सराहा और आज इस फ़िल्म के लिए अवार्ड मिलना मेरे लिए प्राउड मोमेंट है। मेरे सभी कलाकार, टेक्नीशियन टीम का धन्यवाद, जिन्होंने इसे बनाने में अहम योगदान दिया है। मै खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे फ़िल्म इंडस्ट्री में राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका मिला, उन्हें डायरेक्ट करने का अवसर मिला।

इस फ़िल्म में भी मुझे हितेन तेजवानी, मोहन जोशी, जरीना वहाब जैसे कलाकारों के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

गौरतलब है कि हितेन तेजवानी, मोहन जोशी, जरीना वहाब और अंजली पांडे की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में राखी सावंत का एक स्पेशल सॉन्ग भी है जिसे आशा भोसले ने गाया है. इस फिल्म की 50 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखण्ड में की गई है।

राकेश सावंत का कहना है कि एक कश्मीरी पंडित लड़के और एक कश्मीरी मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी का अनुच्छेद 370 की वजह से क्या हुआ?  फिल्म में यह दर्शाने का प्रयास किया गया है. इस फिल्म में अनुच्छेद 370 के लगने की वजह और उसके असर को भी दिखाया गया है. फ़िल्म में जरीना वहाब ने पहली बार एक कश्मीरी पंडिताइन की भूमिका निभाई है. उनके पति का रोल मनोज जोशी ने अदा किया है. फिल्म में हितेन तेजवानी, अंजली पांडे, मनोज जोशी, राज जुत्शी, जरीना वहाब, पंकज धीर, अनीता राज, मोहन कपूर, सुजाता मेहता, अंजन श्रीवास्तव, शाहबाज खान, मास्टर अयान और राखी सावंत के अलावा आदिता जैन और तन्वी टंडन जैसे कई कलाकार हैं.

कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती यह एक बेहद गंभीर और संवेदनशील फिल्म है. फिल्म में आशा भोंसले ने एक आइटम सॉन्ग गाया है जिसे राखी सावंत पर फिल्माया गया है. इस फिल्म के संगीतकार सय्यद अहमद, साहिल मल्टी खान और राहुल भट्ट हैं जबकि गीत लिखे हैं निसार अख्तर, सीमा भट्ट, शाहिद अंजुम ने. फिल्म में आशा भोसले, शान, पलक मुछाल, असीस कौर, शाहिद माल्या, मुद्दसर अली जैसे सिंगर्स हैं.

यह फिल्म जम्मू और कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है। यह फिल्म उन विस्थापित कश्मीरी पंडितों की दास्तां कहती है, उनके जख्मों, उनके दर्द और उनकी पीड़ा को बयां करती है जो अपनी ही जमीन पे शरणार्थी जैसे बन गए थे।

डायरेक्टर राकेश सावंत को फिल्म ‘मुद्दा 370 जेएंडके’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022” में मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड