nav-left cat-right
cat-right

राखी सावंत को मिला बेस्ट आइटम डांसर का अवार्ड, फिल्म ‘मुद्दा 370 जेएंडके’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022” में हुईं सम्मानित...

बॉलीवुड की सबसे चर्चित आइटम क्वीन राखी सावंत को उनकी फिल्म ‘मुद्दा 370 जेएंड के’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022″ में बेस्ट आइटम सॉन्ग के अवार्ड से नवाजा गया। राकेश सावंत के निर्देशन में बनी यह फिल्म कश्मीर से हुए पलायन के दर्द की कहानी बयान करती है। राखी सावंत ने सर्वश्रेष्ठ आइटम डांसर का पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि इस फ़िल्म के सांग के लिए मुझे अवार्ड मिला और सबसे खास बात यह है कि मैंने जिस गीत पर डांस किया उसे आशा भोंसले ने गाया है। मैं फ़िल्म के निर्देशक राकेश सावंत का शुक्रिया अदा करती हूँ। यह फ़िल्म बहुत बड़ा मैसेज देती है और कड़वी सच्चाई बयान करती है।”

आपको बता दें कि हितेन तेजवानी, मोहन जोशी, जरीना वहाब और अंजली पांडे की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में राखी सावंत ने जिस स्पेशल सॉन्ग पर परफॉर्मेंस पेश की है उसे बॉलीवुड की लीजेंड सिंगर आशा भोसले जी ने आवाज़ दी है. इस फिल्म की काफी शूटिंग उत्तराखण्ड में की गई थी।

फ़िल्म की स्टोरी एक कश्मीरी पंडित लड़के और एक कश्मीरी मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी पर बेस्ड है। अनुच्छेद 370 की वजह से क्या असर पड़ा, फ़िल्म में यही प्रभावी रूप से दिखाया गया है. फ़िल्म में जरीना वहाब ने पहली बार एक कश्मीरी पंडिताइन की भूमिका निभाई है. उनके पति का रोल मनोज जोशी ने अदा किया है. फिल्म में हितेन तेजवानी, अंजली पांडे, मनोज जोशी, राज जुत्शी, जरीना वहाब, पंकज धीर, अनीता राज, मोहन कपूर, सुजाता मेहता, अंजन श्रीवास्तव, शाहबाज खान, मास्टर अयान और राखी सावंत के अलावा आदिता जैन और तन्वी टंडन जैसे कई कलाकार हैं.

कश्मीरी पंडितों की तकलीफ और दुखों को दिखाती यह एक काफी गंभीर और संवेदनशील फिल्म है.

इस फिल्म के संगीतकार सय्यद अहमद, साहिल मल्टी खान और राहुल भट्ट हैं जबकि गीत लिखे हैं निसार अख्तर, सीमा भट्ट, शाहिद अंजुम ने. फिल्म में आशा भोसले, शान, पलक मुछाल, असीस कौर, शाहिद माल्या, मुद्दसर अली जैसे सिंगर्स हैं.

यह फिल्म उन विस्थापित कश्मीरी पंडितों की दास्तां कहती है, उनके जख्मों, उनके दर्द और उनकी पीड़ा को दिखाती है जो अपनी ही जमीन पे शरणार्थी जैसे बन गए थे।

राखी सावंत को मिला बेस्ट आइटम डांसर का अवार्ड, फिल्म ‘मुद्दा 370 जेएंडके’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022” में हुईं सम्मानित

Stations of The Cross at Don Bosco Centre Karjat Draws Pilgrims And Nature Lovers...

Mumbai, 4th April 2022: A small town Don Bosco Centre in Karjat near Mumbai, which installed a Stations of The Cross – depicting the crucifixion of Christ, has become a local centre of attraction. Karjat town is located in the outskirts of Mumbai city in Raigad district of Maharashtra. Besides Christians, believers of other faiths visit the 67-acre Don Bosco Centre property with rolling hills for nature walk, prayer and meditation.

The Stations of The Cross, also known as The Way of the Cross, is a depiction of the crucifixion of Jesus Christ and accompanying prayers. The resurrection of Christ from the dead is celebrated as Easter – the oldest of Christian festivals. The 54-piece life-size tableau, installed by Church Art of Kolkata, start with the condemnation of an innocent man, forcefully loading the cross on him, and making him carry the instrument of his death to the hill of execution on Calvary. Notable among the representations are – the moment Jesus meets his mother; women who weep over the sufferings of Jesus; woman who dares to do an act of kindness toward Jesus; or a stranger pressed in to help Jesus carry the cross.

“The Stations of The Cross installed by Church Art before Easter has become an added attraction for groups of pilgrims and also others who arrive here by bus or train. The people come to seek peace, tranquility and appreciate the unique spiritual atmosphere. The pilgrims start out on the nature trail with devotional props like wooden crosses, crown of thorns and nails signifying the instruments of torture inflicted on Jesus in His final moments before crucifixion,” says Director of the Centre, Salesian Fr. Anthony Santarita.

Church Art is a Kolkata-based firm which creates a wide variety of aesthetically-appealing works of art and undertakes spiritual and artistic projects as per the canonical concepts and guidelines. Church Art has so far installed over 14 Stations of The Cross across India and abroad, including the one at the famous Bandel Church in Hoogly district of West Bengal.

“Most of the The Stations of The Cross installed by Church Art across India and abroad have a spiritual and artistic appeal which draws people from all walks of life,” said Mr Subrata Ganguly, founder of Church Art.

With the onset of spring season, April is a month of religious and cultural festivities in India cutting across different religions and geographies. For the Christians the holy season of Lent with its 40 days of prayer and penance will end on Saturday 16th April culminating on Easter Sunday marking the resurrection of Jesus Christ from the dead.

For Christians, the week in which occurs Good Friday and Easter is considered Holy Week which starts from Holy Thursday marking the institution of the Holy Eucharist and remembering Jesus washing the feet of his twelve disciples setting an example of servant leadership before his torture, crucifixion and death on the cross.

The Stations of The Cross at the Don Bosco Centre at Karjat is spread over one-kilometer trail offering nature walks and free counselling to people of all faiths on every Friday of the year since the beginning of Lent. Pilgrims are also welcomed daily during the holy season of lent which started on 2nd March and will end on 16th April 2022.

Santarita says, “Several people who came with knee and spinal complaints and due for surgery, testify that after the completion of the way of the cross they experienced healing.” One of the helpers at Don Bosco Centre Salesian Br. Alister has collected some of the healing testimonies on video.

The Don Bosco Centre at Karjat under Salesian Fathers are a part of the Bassein East India Association also called the East Indians of Bassein. The first Catholics of Bassein came before the arrival of Portuguese and had set up a Catholic church at Supara in the 14th Century.

Stations of The Cross  at Don Bosco Centre Karjat Draws Pilgrims And Nature Lovers

सबसे छोटी उम्र के ऑर्गनाइज़र शम्स राठौड़ के रियलिटी शो “हम हैं गली गाइस” का ग्रैंड ट्रेलर हुआ लांच !...

15 अप्रैल को एपेक्स प्राइम पर होगा रिलीज़, दर्शक 3 सवालों के सही जवाब देकर 25 लाख रुपए का कैश इनाम जीत सकते हैं

दुनिया के सबसे छोटी उम्र के ऑर्गनाइज़र शम्स राठौड़ के यूनिक रिएलिटी शो “हम हैं गली गाइस बॉयज एंड गर्ल्स” का बहुत ही अच्छा ट्रेलर मुम्बई के रेड बल्ब में भव्य रूप से लांच किया गया। इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन, सुनील पाल, राजकुमार कनौजिया, निशा देसाई, स्नेहा गोगोई, बबिता सिंह वर्मा, विशाल भगत, जीत राय दत्त, इकबाल वोहरा सहित कई हस्तियां गेस्ट के रूप में मौजूद रहीं। सभी ने रियलिटी शो के कांसेप्ट और इसके ट्रेलर को खूब पसन्द किया और 11 साल के शम्स राठौड़ की काफी प्रशंसा की जिन्होंने सराहनीय कार्य किया है।

आपको बता दें कि 15 अप्रैल 2022 से ओटीटी प्लेटफार्म एपेक्स प्राइम पर यह रिएलिटी शो आ रहा है।

इस ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर प्रिया राठौड़ ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दर्शक तीन सवालों के जवाब देकर 25 लाख रुपए का कैश इनाम भी जीत सकते हैं।

ओटीटी प्लेटफार्म एपेक्स प्राइम की हेड सौम्यता दास ने बताया कि इस रियलिटी शो का कॉन्सेप्ट हमें बेहद यूनिक लगा इसलिए इसे हम अपने ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं। एपेक्स प्राइम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर आनंद शर्मा का भी मानना है कि यह शो दर्शकों द्वारा खूब पसन्द किया जाएगा, क्योंकि इसका कंटेंट काफी देसी है।

यहां दिलीप सेन ने कहा कि मैं इस छोटी सी उम्र में शम्स की प्रतिभा देखकर हैरान हूं। इस अनोखे रियलिटी शो की शूटिंग के वक्त भी मैं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद था। वहां जिस तरह का सेट बनाया गया था, कैमरा साउंड स्टेज ज्यूरी सदस्यों से लेकर तमाम तरह का बेहतरीन इंतेजाम था। ऐसा लग रहा था कि किसी बड़े टीवी चैनल का कोई शो शूट हो रहा है।

कॉमेडियन सुनील पाल ने कहा कि शम्स राठौड़ ने दुनिया के सबसे कम उम्र के रियलिटी शो के ऑर्गनाइजर के रूप में “हम हैं गली गाइस बॉयज एंड गर्ल्स” का आयोजन करके सबको हैरान कर दिया है।

इस टैलेंट हंट शो के ऑर्गनाइजर शम्स राठौड़ ने कहा कि इस रियलिटी शो में सभी तरह के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। इस के लिए न तो कोई फीस ली गई थी और न ही ऑडिशन रखा गया था।

प्रिया राठौड़ ने बताया कि शम्स ने इस उम्र में जो कारनामा कर दिखाया है, वो हमारे लिए गर्व की बात है।

इस रियलिटी शो में इवेंट मैनेजमेंट एंड पीआर की जिम्मेदारी फेम मीडिया (वसीम सिद्दीकी और नजमा शेख) द्वारा बखूबी निभाई गई।

सबसे छोटी उम्र के ऑर्गनाइज़र शम्स राठौड़ के रियलिटी शो “हम हैं गली गाइस” का ग्रैंड ट्रेलर हुआ लांच !

2nd April Asian Unity Day Celebrated by Asian Unity Alliance...

New Delhi: “The love for Asia has induced us to name our all organizations after the word Asian. Few years back we also proposed that there must be a day marked for the unity of Asian Countries and an Alliance was created to high light the relations between these 48 countries of the continent. And we have been celebrating 2nd April as Asian Unity Day under the leadership of Asian Unity Alliance,” said Dr. Sandeep Marwah President of Asian Unity Alliance and Chancellor of AAFT University of Media and Arts.

A powerful program represented by the different organizations including Asian Unity Alliance, International Chamber of Media and Entertainment Industry, Marwah Studios, Asian Business School, Asian Law College, Asian School of Business, Asian Academy of Film and Television, Asian School of Media Studies.  Asian News Agency, Asian Event Management and AAFT University were also the participants.

Asia is home to the world’s earliest civilizations. Its indigenous cultures pioneered many practices that have been integral to societies for centuries, such as agriculture, city planning, and religion. The social and political geography of the continent continues to inform and influence the rest of the world.

“We are trying our best to bring people of Asia close to each other through art and culture. Our statement that love, Peace and Unity can be brought to the World through Art and Culture is now getting popular day by day,” added Dr. Sandeep Marwah.

Dr Lalitya Srivastava Director Asian Education Group, Saurab Sharma Director Marketing AEG and Gurdeep Singh Director Branding AEG also spoke on the occasion. A poster was released to mark respect to The 2nd April as Asian Unity Day.

2nd April Asian Unity Day Celebrated by Asian Unity Alliance

दिनेश लाल यादव निर्देशक मनोज नारायण की फ़िल्म “निरहुआ बनल करोड़पति” की कर रहे हैं शूटिंग...

भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ भोजपुरी फ़िल्म रोमियो राजा बना चुके निर्देशक मनोज नारायण अब उनके साथ दो और फिल्मे लेकर आ रहे हैं। एक्शन फिल्म रोमियो राजा को बोक्स ऑफिस पर बहुत ही शानदार रेस्पॉन्स मिला था और उसके बाद दिनेश लाल यादव और मनोज नारायण की जोड़ी सफल एक्टर डायरेक्टर की जोड़ी मानी जाने लगी। यही वजह है कि दिनेश लाल यादव मनोज नारायण के साथ दो और फिल्मे कर रहे हैं।

एक तरफ जहां फ़िल्म “निरहुआ बनल करोड़पति” की शूटिंग नेपाल में शुरू है जबकि फ़िल्म “निरहुआ हाजिर हो” पूरी हो गई है।

आपको बता दें कि दिनेश लाल यादव पहली बार बैक टू बैक किसी डायरेक्टर के साथ 2 फिल्मों में काम कर रहे हैं। साथ ही पहली बार बाहर के निर्माता निर्देशक के साथ निरहुआ लगातार काम कर रहे हैं।

जेपी स्टार पिक्चर्स के बैनर तले बन रही दिनेश लाल यादव की इन दोनों फिल्मों के निर्माता उमा शंकर प्रसाद और एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं। लेखक निर्देशक मनोज नारायण की फ़िल्म में संगीतकार मधुकर आनंद, एक्शन मास्टर रौशन श्रेष्ठ, डिओपी रामशरण, कोरियोग्राफर कबिराज हैं। फ़िल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ प्रियंका रेवड़ी, सुदेक्षा झा,अयाज़ खान अमृत नारायण,माही सिंह,रणजीत सिंह,साहिल शेक,बबलू सिंह ,इत्यादि हैं।

फ़िल्म के राईटर डायरेक्टर मनोज नारायण ने बताया कि दिनेश लाल यादव जी के साथ लगातार दो फिल्मों को बनाना यादगार अनुभव है। फ़िल्म निरहुआ हाजिर हो और निरहुआ बनल करोड़पति दोनों फिल्मों का टाइटल जितना अलग है, इन की कहानी और कांसेप्ट भी काफी डिफ्रेंट है जो दर्शकों को पसन्द आएगी।

दिनेश लाल यादव निर्देशक मनोज नारायण की फ़िल्म “निरहुआ बनल करोड़पति” की कर रहे हैं शूटिंग