nav-left cat-right
cat-right

भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को नितिन देसाई की संगीतमय श्रद्धांजलि! अप्रैल महीने के अंत में होगा एनडी स्टूडियो में सांस्कृतिक महोत्सव !...

बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर , चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और तीन बार  फिल्मफेयर जीत चुके कला निर्देशक नितिन देसाई एक बार फिर खबरों में हैं। लता दीदी को नजदीक से जाननेवाले नितिन देसाई के लिए सुर कोकिला की अमरगाथा को श्रद्धांजलि देने का एक नेक मौका मिला है।

जी हा, महाराष्ट्र की कला, संस्कृति और विरासत को महोत्सव के प्रचंड रूप में आयोजन करके,कर्जत में 52 एकड़ में फैले एनडी फिल्म स्टूडियो में भारत रत्न लता मंगेशकर को संगीतमय श्रद्धांजलि दी जाएगी।

28 अप्रैल से 1 मई तक ये महोत्सव चलेगा जो सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक होगा,जहा, कला, संस्कृति, नाटक, फिल्में, भोजन और कार्यशालाओं, फैशन आदि का पूरा भंडार होगा। महोत्सव के कण कण में लता दीदी के नाम की अनुभूति होगी।

बात करे नितिन देसाई के शानदार करियर की तो उन्हें किसी पहचान की।जरूरत नहीं , हर बड़े से बड़ा दिग्गज नितिन देसाई के काम का कायल हैं।  हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास, 1942 – ए लव स्टोरी, जोधा अकबर, परिंदा, खामोशी, माचिस जैसी कल्ट फिल्मों के साथ नितिन देसाई के दो दशकों से अधिक के शानदार करियर  की चमक स्पष्ट रूप से इस महोत्सव में दिखेगी।

हाल ही में स्लमडॉग मिलियनेयर, प्रेम रतन धन पायो जैसे मेगास्टार फिल्में के लिए उन्हें ख्याति मिली।, नितिन देसाई को आशुतोष गोवारिकर, विधु विनोद चोपड़ा, सूरज आर बड़जात्या, राजकुमार हिरानी और संजय लीला भंसाली जैसे बड़े निर्देशकों के साथ उनके काम के लिए सम्मानित और सराहा जाता है।

यह मानते हुए कि यह त्यौहार महाराष्ट्र के गौरवशाली इतिहास के लिए एक श्रद्धांजलि है, ऐसा लगता है कि हम एक रंगीन सांस्कृतिक उत्सव के लिए कोविड युग के बाद के एरा का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को नितिन देसाई की संगीतमय श्रद्धांजलि! अप्रैल महीने के अंत में होगा एनडी स्टूडियो में सांस्कृतिक महोत्सव !

Sanjiv Kumar Kushwaha turns Producer with Ruthna Manana starring Paras Mehta and Anjali Arora...

Anjali Arora who has many a blockbuster music videos like Temporary Pyaar, Aashiq Purna, Tere Bargi in her kitty and has currently getting the eye balls due to Ekta Kapoor’s show ‘Lock Upp’ hosted by Kangana Ranaut will be seen in a romantic number titling – Ruthna Manana which will be released worldwide by  Zee Music Company on April 18, 2022.

The music video has been produced by Sanjiv Kumar Kushwaha and directed by Team DS Creations ™,  a firm founded by renowned Director Dinesh Sudarshan Soi. Ruthna Manana features handsome hunk Paras Mehta alongside digital sensation Anjali Arora. Casting of the project has been done by Team DS Creations™.

Paras Mehta is a business man and an actor by passion. He is the co-founder of prestigious Music Label Dhamaka Records and has been featured in music videos like Hey Girl, Phir Hasenge, Taweez, Hum Hindustani which got all the appreciation from public. Anjali Arora enjoys great following on social media platforms and has over 11 Million Followers on Instagram. The music video has been shot at unseen locations of Vrindavan.

Other crew of Ruthna Manana consists of Creative Director Sonia Malhtora Soi, DOP Robbo, Executive Producer Deepak Soi and Direction team Sandal Deep Singh & Gaurav Sharma. The song has been beautifully written and sung by Prashant Mehta where as the music has been given by Prashant Mehta and Kammy.  Ruthna Manana’s IMDb credits special thanks to Arsh Bhatia and Maesha Soi. The entire music video’s production has been done by DS Creations™ Entertainment.

Dinesh Sudarshan Soi and Anjali arora are known as hit machine and fans expect the same from Ruthna Manana. Keep watching this space for more exclusive news.

 

Sanjiv Kumar Kushwaha turns Producer with Ruthna Manana starring Paras Mehta and Anjali Arora

Girish Wankhede CEO of JAI BHEEM Short Video App and Actor Sai Tamhankar gives Best Actress in Web series Mata Sanman 2022 to Actor Anuja Sathe...

JAI BHEEM App proudly announces its association with the MaTa Sanman 2022, the biggest and most reputed annual awards event that was held on 24 March 2022 at Mahakavi Kalidas Natya Mandir in Mulund in Mumbai.

Maharashtra Times selects JAI BHEEM as its Associate Partner for the MaTa Sanman 2022 Awards

Maharashtra Times is the largest circulated Marathi newspaper and the MaTa Sanman is the marquee annual awards function of Maharashtra Times which recognizes excellence in the areas of Film, Television and Theatre.

Like what the Filmfare awards is to the Bollywood film industry, the MaTa Sanman Awards is to the Marathi film industry. This prestigious annual awards event is attended by the top-most personalities of the Marathi Film, Television and Theatre and has the distinction of etching the foundation stone of several creative personalities of the Marathi film industry who have grown up to be the stalwarts of today.

Girish Wankhede, the CEO of JAI BHEEM App was ecstatic about the announcement,  “Associating JAI BHEEM App with MaTa Sanman is very exciting because we believe in Creativity and Maharashtra Times has been in the forefront by rewarding creativity and give hopes to the creative people. Likewise our short video App’s vision is to identify the creator’s economy; hence it is natural to partner with Maharashtra Times Sanman Awards.”

“Every creative person’s ultimate dream is to be felicitated with the MaTa Sanman and Actor Anuja Sathe well apt the award she played phenomenal role in Ek thi Begum 2 , and we at JAI BHEEM are proud to be a part of this ‘ultimate dream come true’ of the most creative talent in the Marathi film industry,” Girish Wankhede added.

What is particularly significant is that JAI BHEEM App has been launched a few months ago and in such a short span of time the App has gained the popularity and reputation of being selected and being associated with the Giant of the Publishing industry. That speaks for the dedication, determination and the huge potential of the team behind JAI BHEEM App. Well done Team Bheem App!

Actor Sai Tamhankar with Girish Wankhede CEO Jai Bheem short Video App at MaTa Sanman


Actor Sai Tamhankar, Girish Wankhede CEO Jai Bheem short Video App giving award to Actor Anuja Sathe at MaTa Sanman


Girish Wankhede CEO of JAI BHEEM Short Video App and Actor Sai Tamhankar gives Best Actress in Web series Mata Sanman 2022 to Actor Anuja Sathe

कला प्रदर्शनी में सराही गई शिल्पी खरे...

राज्य ललित कला अकादमी रीजनल सेंटर, लखनऊ की कला वीथिका में ‘अर्टिस्टरी ऑफ वूमेन’ की महिला कलाकारों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया के द्वारा किया गया। अध्यक्षता डॉ लवकुश द्विवेदी ने की और विशिष्ट अतिथि देवेंद्र त्रिपाठी रहे।

डॉ शारदा सिंह ने कलाकार ग्रुप का परिचय दिया और मेहमानों का स्वागत और भाषण का कार्यभार संभाला। तथा डॉ निहारिका सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ शारदा सिंह और निहारिका सिंह के प्रयासों के कारण इस कार्यक्रम में देश व्यापी समूह में देश के विभिन्न स्थानों से विभिन्न कलाकारों में एकजुटता दिखाई दी।

प्रत्येक माह में एक बार समूह की कार्यशाला का आयोजन किया जाता है जिसमें तैयार कृतियों का यहां प्रदर्शित किया गया है। इस समूह में प्रोफेसर, छात्राएं, कलाकार, अध्यापक, गृहणी सभी एक साथ काम करते हैं। इसमें शिल्पी खरे (लखनऊ), निरुपमा टंक (भावनगर गुजरात), अमिता शर्मा, अमिता विश्वकर्मा, निहारिका सिंह, अन्नू चौहान, अनीता पांडे, अंकिता शर्मा, कमर आरा, कविता, कुसुम, डॉ शारदा सिंह, डॉ प्रोफेसर रेखा कक्कड़, डॉ जयश्री द्विवेदी, डॉ अनंता शांडिल्य, डॉ आभा, डॉ कुसुम, लता गुप्ता, डॉ रश्मि सक्सेना, नेहा कुमारी, प्रीति मलिक, प्रतिभा त्रिपाठी, प्रियंका जैसवाल, पूनम पटेल, मृदुला, ममता, मीनू सिंह, मोनाली, वनिता मिधा, मौसमी गुप्ता, शर्मिला शर्मा, शिवानी, शिवांगी गुप्ता, शुचिता त्रिपाठी, रिजु बरनवाल आदि ने प्रतिभाग लिया। इस कला प्रदर्शनी में लखनऊ से आई शिल्पी खरे के कार्य को सराहना मिली।

कला प्रदर्शनी में सराही गई शिल्पी खरे

तेरापंथ महिला मंडल द्वारा ‘360 डिग्री इम्पैक्ट’ प्रबुद्ध महिला सम्मेलन का आयोजन संपन्न...

मुम्बई। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल मुंबई में महाराष्ट्र स्तरीय प्रबुद्ध महिला सम्मेलन ‘360 डिग्री इम्पैक्ट’ कार्यक्रम आचार्यश्री महाश्रमण की विदूषी शिष्या शासनश्री साध्वीश्री जिनरेखा व साध्वीश्री राकेश कुमारी ठाणा 9 के सानिध्य में 11 अप्रैल 2022 को तेरापंथ भवन, ठाकुर कॉम्प्लेक्स, कांदिवली पूर्व में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का भव्य आगाज राष्ट्रीय अध्यक्ष (अभातेमम) नीलम सेठिया व अभातेमम के पदाधिकारी, मुंबई अध्यक्षा रचना हीरण, मंत्री अल्का मेहता व टीम द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत मुंबई महिला मंडल की कर्मठ अध्यक्षा रचना हिरण ने किया। अभातेमम की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम सेठिया, महामंत्री मधु देरासरिया, ट्रस्टी प्रकाशदेवी तातेड़, पूर्वाध्यक्ष कुमुद कच्छारा, पूर्व महामंत्री तरुणा बोहरा, परामर्शक विमला नाहटा, महाराष्ट्र प्रभारी निर्मला चण्डालिया, कार्यकारिणी सदस्य जयश्री जोगड़ और मंत्री अलका मेहता उपस्थित रहीं।

अहिंसा परमो धर्मा और ओम अर्हम की नींव से सजा है जैन धर्म। भगवान महावीर के अनुयायी सदैव लोककल्याण का कार्य करते आ रहे हैं। श्वेताम्बर जैन की तेरापंथ महिला मंडल का समूह पूरे भारत वर्ष के अनेक शहरों में समाज और लोककल्याण का कार्य कर रहे हैं। अखिल भारतीय तेरापंथ महिलामण्डल ने कांदिवली पूर्व के तेरापंथ भवन में भव्य समारोह का आयोजन किया था यह आयोजन तीन चरणों का रहा जिसमें प्रमुख था महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना। कार्यक्रम में तेरापंथ की साध्वी सरदारा के साध्वी बनने के मार्ग का विवरण दिया गया। अनेक साध्वी माताओं ने समाज और लोक कल्याण की बहुमूल्य बातें बताई। महिला मंडल ने देशव्यापी जो कदम उठाए हैं उनकी चर्चा की। मीरा भायंदर की विधायिका गीता जैन ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बताया कि काफी लोगों के विरोध के बाद भी वे स्वयं पर विश्वास कर कैसे एक चिकित्सक से एमएलए बनने का सफर तय किया, इस प्रेरक सफर को बताया। साथ ही 360 डिग्री इम्पैक्ट का कार्यक्रम रखा गया जिसमें अखिल भारतीय तेरापंथ की राष्ट्रीय अध्यक्षा नीलम सेठिया, मुम्बई महिला मंडल की अध्यक्षा रचना हिरण, अभिनेत्री सायंतनी घोष, साहित्यकार अलका लांबा के साथ महिला अधिवक्ता, सामाजिक सेविका और चार सौ से अधिक महिला और कन्याओं का दल शामिल था। इसमें महिला उत्थान और महिलाओं के परित्याग पर रोक के संबंध में चर्चाएं हुई जिसका सही निदान ढूंढकर आगामी समय में कार्यवाही और सहयोग हेतु कदम उठाए जाएंगे।

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं का आध्यात्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यक्तित्व विकास हो, संस्कृति और संस्कारों की सुरक्षा, रूढ़ि उन्मूलन और लोक कल्याणकारी प्रवित्तियों का संचालन।

प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्षा नीलम सेठिया सहित मुम्बई अध्यक्षा रचना हिरण ने बताया कि तेरापंथ महिलामण्डल द्वारा विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिनमें भ्रूण हत्या की रोकथाम, कन्याओं के आर्थिक मानसिक विकास आदि के लिए कन्या सुरक्षा योजना, शिक्षा हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करना, प्रौढ़ शिक्षा, कम्प्यूटर और ट्यूशन सेंटर का निःशुल्क संचालन, चिकित्सा की दृष्टि से अलग अलग राज्यों और क्षेत्रों में निःशुल्क होमियोपैथी सेंटरों की शुरुआत, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, मेमोग्राफी, नेत्र और दंत चिकित्सा, टीकाकरण, निःशुल्क दवाइयां और चश्मा वितरण, ऑपरेशन और स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए लघु और कुटीर उद्योग का विकास, जरूरतमंद क्षेत्रों को प्यूरीफायर, बायोगैस, सोलर एनर्जी, पानी टंकी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना।

तेरापंथ महिलामंडल प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड एंबेसडर है और स्वच्छ भारत की मुहिम में आगे भी है। इसके लिए ग्रमीण और शहरी क्षेत्रों में हजारों डस्टबिन, स्वच्छता सामग्री वितरण और शौचालयों का निर्माण भी किया है और आगे कर भी रही है। लोगों को जागृत करने के लिये विभिन्न जनजागरण अभियान संस्था द्वारा चलाया जा रहा है। लोक कल्याण का कोई भी ऐसा हिस्सा नहीं जहाँ ये सहायता के लिए तत्पर ना हो। आये दिन नित नवीन समस्याओं का ध्यान रखकर उसके उपाय और निराकरण के कार्यक्रम किये जा रहे हैं। केवल महिलाओं के हितार्थ नहीं अपितु सर्वजन हिताय के लिए कार्य हो रहे हैं। वैसे तो यह एक विशेष धर्म को इंगित करता है लेकिन इनके द्वारा किया गया कार्य धर्म विशेष से ऊंचा है, केवल और केवल लोगों की मदद, समाज और देश की सहायता। नेत्रहीन, मूकबधिर, विकलांग दिव्यांगों के लिए आश्रम और चिकित्सीय सुविधा, अनाथालय, वृद्धाश्रम आदि का सहयोग और संचालन भी इस महिला मंडल द्वारा गतिमान है। इसके अलावा कैंसर पीड़ितों के लिए अस्पतालों में मशीन और अन्य सुविधाओं द्वारा सहायता भी किया जाता है। प्राकृतिक आपदा में भी सहायता प्रदान करना जैसे नेपाल में भूकंप, उड़ीसा में चक्रवात आदि से हुए नुकसान से पीड़ितों को राहत देने के लिए खाद्य सामग्री, दवाई, वस्त्र और कमरों के वितरण किया। अखिल भारतीय तेरापंथ महिलामण्डल ने सामाजिक कार्यों और लोक कल्याण को ही अपना जीवन बना रखा है। साथ ही यह उन महिलाओं का भी सम्मान करती हैं जो कला, ज्ञान विज्ञान, सामाजिक, संस्कृतिक या देशहित के क्षेत्र में कोई सराहनीय कार्य किया हो ताकि उन्हें प्रोत्साहन मिले और वे आगे लोकसेवा करती रहे।

– गायत्री साहू

तेरापंथ महिला मंडल द्वारा ‘360 डिग्री इम्पैक्ट’ प्रबुद्ध महिला सम्मेलन का आयोजन संपन्न