nav-left cat-right
cat-right

गणेश आचार्या व निर्देशक मनोज शर्मा की डांस बेस्ड फ़िल्म देहाती डिस्को में ऎक्ट्रेस मिनी बंसल भी आएंगी नज़र।...

बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनी बंसल  अब 27 मई को रिलीज होने वाली डांस और म्यूज़िक पर बेस्ड फिल्म देहाती डिस्को में नजर आएंगी। निर्देशक मनोज शर्मा के  कई फिल्मों में काम कर चुकी मिनी बंसल का इसमे गेस्ट रोल है जिसको लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।

इस फ़िल्म के ट्रेलर और गानों को बड़ा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मिनी बंसल ने कहा कि यह फ़िल्म वेस्टर्न डांस और देसी नृत्य के बीच मुकाबले पर आधारित है।

प्रोड्यूसर्स गितेश चन्द्रकर, वसीम कुरैशी और कमल किशोर मिश्रा द्वारा निर्मित फ़िल्म देहाती डिस्को में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की मुख्य भूमिका है साथ ही सक्षम शर्मा की भी अहम भूमिका है। साहिल एम खान को भी देहाती डिस्को में इंट्रोड्यूस किया जा रहा है। फ़िल्म के निर्देशक मनोज शर्मा के साथ वर्किंग एक्सपीरियंस के बारे में मिनी बंसल ने कहा कि मनोज शर्मा जी बड़े सुलझे हुए निर्देशक हैं, चूंकि वह लेखक और एडिटर भी हैं इसलिए तकनीकी पहलुओ पर उनकी गहरी नजर रहती है। देहाती डिस्को भारतीय सभ्यता संस्कृति और देसी डांस के साथ हमारी लोक कलाओं की बात करती है।

कुरैशी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी देहाती डिस्को में गणेश आचार्य, रवि किशन, सुपर डांस चैप्टर 3 के फाइनलिस्ट सक्षम शर्मा, साहिल एम खान, मनोज जोशी, राजेश शर्मा, पंकज बेरी सहित कई कलाकारों ने अहम किरदारों को निभाया है। देहाती डिस्को 27 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

गणेश आचार्या व निर्देशक मनोज शर्मा की डांस बेस्ड फ़िल्म देहाती डिस्को में ऎक्ट्रेस मिनी बंसल भी आएंगी नज़र।

0n this International Mothers Day Mystique Events brought a special gift for all the mom & kids...

“Mystique fashion carnival ” on 8th may at Market city Kurla .

The event which started at 10 am till 10 pm  was full of fun activities with great  shopping flea  experience  with free workshop ,magic show and drawing competition for the children . Gini & Jony gifted free  voucher  & certificates to

the winner and  the participants .

Director Juveria Nusrat supported Karwaan foundation for underprivileged kids  on this day .Along with the participants they also walked on the ramp .It was quite a nostalgia for the audience.

Mystique event believes in uplifting these street kids by promoting them through their events.

Juveria believes these kids deserve a better life ,good education and career for their living .We as an event company have grown big in these years ,Moving forward as a company we want to focus more on CSR activities by supporting NGO’s.I am grateful to the brands who joined hands with us for this noble cause.

The evening was full of glitz & glamour .

Fashion show was the highlight of the evening.

Mother & Kids along with some models walked for brands like Gini Jony ,Max fashion, Pantaloons & Rangriti  .

But the real showstopper were definitely the kids .

0n this International Mothers Day Mystique Events brought a special gift for all the mom & kids

निर्माता निर्देशक शुभराज गुप्ता सच्ची कहानी पर बना रहे हैं फिल्म “विशारदा – जर्नी ऑफ एन ऑटिस्टिक चाइल्ड”...

बॉलीवुड में आजकल सच्ची घटनाओं से प्रेरित काफी फिल्मे बनाई जा रही हैं। एक ऐसे ही सोशल ईशु पर आधारित फिल्म “विशारदा –  जर्नी ऑफ एन ऑटिस्टिक चाइल्ड” को शुभ यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट प्रस्तुत कर रहा है इन एसोसिएशन विथ संवेदनाएं। यह फ़िल्म एक रियल बच्ची विशारदा पर बेस्ड है। इस की खासियत है कि इस फ़िल्म में विशारदा के रियल माता पिता उनके मां बाप का रोल भी कर रहे हैं। फ़िल्म में विशारदा और उनके मां बाप की जर्नी दिखाई गई है।

शुभराज गुप्ता इस फ़िल्म को निर्माता, निर्देशक, लेखक, एडिटर के रूप में बना रहे हैं।

आपको बता दें कि शुभराज गुप्ता ने काफी समय तक थिएटर में आर्टिस्ट के रूप में काम किया है। कई रिएलिटी शो वीडियो एडिटर के रूप में किए हैं। हाल ही में उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुभ यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट शुरु किया है जिसके तहत कई अवार्ड विनिंग शॉर्ट फिल्मे बनाई हैं।

शुभराज गुप्ता ने बताया कि जितने बच्चे ऑटिस्टिक होते हैं, आमतौर पर उनके पैरेंट्स कभी स्वीकार नहीं करते कि उनके बच्चे इस मानशिक स्थिति से पीड़ित हैं। बहुत सारे लोगों को तो इस मानशिक स्थिति के बारे में पता ही नहीं है। इस फ़िल्म को बनाने का हमारा मकसद यह है कि ऐसे बच्चों के मां बाप यह स्वीकार कर लें कि उनका बच्चा ऑटिस्टिक है। लोग छुपाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह एक डिसेबिलिटी है और दूसरों पर इसका अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस फ़िल्म को बनाने के पीछे हमारा लक्ष्य यह है कि अधिक से अधिक लोग इस मानशिक स्थिति के बारे में जानें और सरकार तक यह बात पहुंचे। उनके इलाज, शिक्षा के लिए सरकार कुछ सहयोग करे। लोगों को और सरकार को इस बारे में अवेयर करने के मकसद से इसे बनाया जा रहा है। विशारदा के रोल के लिए अभी किसी आर्टिस्ट को फाइनल नहीं किया गया हैं लेकिन जल्द ही सेलेक्शन होगा। स्क्रीप्ट पर काम चल रहा है, इसी महीने शूटिंग शुरू होगी। इसका पोस्ट प्रोडक्शन जून में शुरू होगा और जल्द ही यह फ़िल्म महोत्सवों में दिखाई जाएगी। इसे स्कूल कॉलेज में भी दिखाया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए एक मुहिम भी शुरू की जाएगी।

यह एक एनजीओ संवेदनाएं की मदद से बनाई जा रही है, जो ऑटिस्टिक बच्चों के लिए काम करती है। इसके साथ ही एनजीओ शुभ यूनिवर्सल फाउंडेशन भी है।

विशारदा में बेहतरीन एक्टर मॉडल सुजाता कपूर नजर आएंगी। वह अपने पति पुनीत कालरा के साथ मिलकर संवेदनाएं एनजीओ चला रही हैं। सुजाता कपूर मॉडलिंग के क्षेत्र में काफी पॉपुलर हैं हालही मेसर्स यूनाइटेड नेशन्स ग्रांड प्रिक्स वर्ल्ड 2022 का खिताब हांसिल की है। वह डॉक्टरेट हैं, जो फाइनांशियल स्टूडेंट्स को पढ़ाती हैं। उनके पति पुनीत कालरा भी डॉक्टर हैं।

शुभ यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स फ़िल्म विशारदा के प्रोड्यूसर्स शुभराज गुप्ता व माधुरी गुप्ता, को प्रोड्यूसर डॉ पुनीत कालरा, डायरेक्टर व एडिटर शुभराज गुप्ता, लेखक शुभराज गुप्ता व प्रेम बनिया, क्रिएटिव डायरेक्टर मधु शर्मा हैं। फ़िल्म के कलाकारों में डॉ सुजाता कपूर, वीनू चंद्रा, डॉ पुनीत कालरा हैं।

शुभराज गुप्ता ने आगे बताया कि इसके बाद हम एक और अनटाइटल्ड फ़िल्म की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसमें रीमा मसीह को इंट्रोड्यूस किया जाएगा। बहुत जल्द विडियो एल्बम रिलीज़ किया जाएगा जिसमे डॉ सुजाता कपूर फिर से दिखाई देंगी। जबकि निर्देशक शुभराज गुप्ता दूसरी फिल्म डॉक्टर सुजाता कपूर के साथ तैयारी कर रहे  है जिसमे सुजाता कपूरी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी । यह फीमेल ओरिएंटेड फ़िल्म जून में शुरू होगी।

निर्माता निर्देशक शुभराज गुप्ता सच्ची कहानी पर बना रहे हैं फिल्म “विशारदा –  जर्नी ऑफ एन ऑटिस्टिक चाइल्ड”

Doctor 365 Success fully completes 75000 Patients In Maha Arogya Shibir...

First time in India Maha Arogya Shibir for Sickle Cell Anemia medical camp for Trible people on the occasion of Aadi Utsav  Ramnagar Madala Madhya Pradesh organized by Guinness Book of World records holder R K HIV AIDS research and care center and Doctor 365 Success full completed 75000patient in  Maha Arogya Shibir.

Biggest Free general Medical camp for the people of Mandla, Madhya Pradesh, on 7-8 May 2022. Under the guidance of steel and rural development Minister  honourable shri Fagan Singh Kulsate…on the gracious presence of honourable  His excellency Governor of Madhya Pradesh Shri Mangu Bhai Patel ji Chief Guest and   as special guest of honour and honourable shri Arjun Munda as Honourable guest.

And Mrs Renuka Singh Honarable MOS Trible Minister govt of India Guest other guest are going to come for this medical camp.

Doctor 365 Success fully completed 75000 Patients in  Maha Arogya Shibir

Mrs D Ledia Awomi from Nagaland received Woman Entrepreneur of the year 2021...

Mrs.D Ledia Awomi, Founder of “LA Creations and Enterprises”from Nagaland awarded “Woman Entrepreneur of the year 2021. She contributes to uplift women economic growth and prosperity, With her visionary ideas and relentless spirit.

Event Hosted by  FIND STUDIOZ IN ASSOCIATED with Indian Chamber of Commerce for affirmative Action on 12/05/22 at Bombay Stock Exchange in Mumbai.  All together 32 Unsung heroes  and 14 Special Awards categories from 14 states of India were felicitated for their silent contribution for the society, in the field of Sports, Entertainment, Entrepreneur, Social, Art & Culture, Education & Literature, Frontline Heroes, while Women-Empowerment, Frontline Heroes, friends of Northeast India, were the categories for Special award.

Guest of Honour Vice Chairman, National Commission for Scheduled Cast. Government of India, Shri.Arun Halder, and Shri. Ashish Kumar Chauhan MD / CEO Bombay Stock Exchange (BSE) Speaker, Meghalaya Legislative Assembly, Metbah Lyngdoh, Shri.Sunil Zode Chairman at Indian Chamber of Commerce for affirmative Action and Bollywood Queen Mahima Chaudhary. were the guest of honour for the award ceremony, while governor of Maharashtra Bhagat Singh, hosted dinner for the North East awardees at Raj Bhavan.

Mrs D Ledia Awomi from Nagaland received Woman Entrepreneur of the year 2021