Posted by admin on Jul 31, 2022 in Breaking News | Comments Off on हिन्दी फ़िल्म “समय के साथ” का पोस्टर व ट्रेलर हुआ लॉन्च, मिल रही है बधाइयां
कहा जाता है कि सिनेमा समाज का दर्पण होता है। रुपहले परदे पर ऑडियंस का फ़िल्म के माध्यम से फुल एंटरटेनमेंट करने के साथ ही साथ उनमें संदेश देने व जागरूक करने का प्रयास भी किया जाता है। जिससे एक बेहतर समाज का निर्माण सदैव होता रहे। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर ए4 फ़िल्म स्टूडियोज प्रस्तुत हिन्दी फीचर फिल्म “समय के साथ” का निर्माण किया गया है। इस फिल्म का हाल ही में मुंबई के एक स्टूडियो में पोस्टर का फर्स्ट लुक जारी किया गया और साथ ही इस फ़िल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया। फिल्म “समय के साथ” का पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च के समय फ़िल्म इंडस्ट्री के बहुत से गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सभी आये हुए अतिथियों ने फिल्म की भूरि भूरि प्रशंसा की और सभी फ़िल्म की सफलता की कामना की।
उल्लेखनीय है कि ए4 फ़िल्म स्टूडियोज बैनर के तले निर्मित की गई हिन्दी फिल्म समय के साथ के निर्माता व लेखक अंसद कुमार हैं। निर्देशक आशुतोष मिश्रा हैं। डीओपी शिवम कुमार, साउंड इंजीनियर मनोज भास्कर, कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना हैं। मेकअप मैन रचित कुमार विश्वकर्मा हैं। सिंगर मोहन राठौर, खुशबू जैन हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार अशोक अत्रि, अंजय, अंकित तिवारी, राका, समीर, अनामिका गौतम, ज्योति सिंह, सिम्मी भाटिया, सीमा चन्द्र, सुजीत, अरविन्द, राज,राम बाबू पासवान हैं।
फ़िल्म समय के साथ के निर्माता व लेखक अंसद कुमार ने बताया कि ये एक संपूर्ण पारिवारिक फिल्म है, जिसमें हमें यय देखने को मिलेगा कि पश्चात सभ्यता का अनुकरण हमारे बच्चे जितनी तेजी से कर रहे हैं और हमारे बच्चों में इस अनुकरण के कारण जो दिक्कतें आ रही हैं, उन्हे संभालना कितना मुश्किल हो रहा है। लेकिन परिवर्तन का दूसरा नाम ही जिंदगी है। हम बुजुर्गो को भी समय के साथ परिवर्तित होना पड़ता है। ये किस हद तक सही है। यही सब हम अपनी फिल्म के माध्यम दिखाना व बताना चाहते हैं। उम्मीद है कि हमारा प्रयास सफल होगा और हर वर्ग के दर्शकों को यह फ़िल्म पसंद आएगी।
हिन्दी फ़िल्म “समय के साथ” का पोस्टर व ट्रेलर हुआ लॉन्च, मिल रही है बधाइयां
Posted by admin on Jul 31, 2022 in Actors | Comments Off on गुंजन सिंह का जबरा फैन छाती पर गोदवाया गुंजन सिंह के फेस का टैटू, झारखंड से पटना आया मिलने
भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह अपने बेहतरीन गानों और फिल्मों के जरिये करोड़ों दिलों पर बादशाहत कायम किये हुए हैं. उनके गाये हुए गाने करोड़ों व्यूज पार मिलियन क्लब में शामिल होते हैं. उनका गाया हुआ जो गाना श्रोताओं के बीच आता है तो वह बहुत पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं उनके फैंस की लिस्ट की बहुत लंबी है, जो उनके लिए कुछ कर गुजरने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. ऐसे में गुंजन सिंह का एक जबरा फैन अपने सीना पर टैटू गोदवाया लिया है. जिसका फोटो और वीडियो सामने आया है. यह जबरा फैन गुंजन सिंह से मिलने पटना आया था. जिसका गुंजन सिंह ने तहेदिल से स्वागत किया. गुंजन से मिलते ही वह फैन भावुक होकर फूट फूटकर रोने लगा.
गुंजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम सोशल प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें कैप्शन में लिखा है कि “ऐगो हमार बिग फैन सोनू तिवारी झारखण्ड से आज पटना मिलने आये, जो सीने पे मेरा पूरा फोटो का टैटू बना रखें है. उसके दिल में मेरे प्रति प्यार देखकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई. और मै उसका दिल से आभार व्यक्त करता हूँ. मै उसे समझाया भी कि टैटू बनवाने से इंफेक्शन भी होता है. लेकिन वो बोला कि भईया आप मेरे दिल में बसतें हैं. Love you babu…”
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो की बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर से मिलने के बाद वो उन्हें पकड़कर रोने लगता है और गुंजन उसे खाना पानी सबकुछ देते हैं. ये पल एकदम भावुक कर देने वाला होता है. गुंजन उसकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. उसकी तकलीफ को भी सुनते हैं और उसकी समस्याओं को दूर करने का भी आश्वासन देते हैं.
गौरतलब है कि इन दिनों सावन के पावन महीना में बारिश की फुहारों के बीच शिव भक्तों और काँवरिया के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन बोलबम गाने लेकर आये हैं, जिसे खूब पसंद किया है. बीच-बीच में गुंजन सिंह समाज में जागरूकता लाने के लिए सामाजिक गाने भी लेकर आते रहते हैं. इस बीच गुंजन सिंह का सामाजिक गाना कलयुग के श्रवण कुमार वेव म्यूजिक कंपनी से रिलीज किया गया है.
Posted by admin on Jul 31, 2022 in Breaking News | Comments Off on WEE- Women Enterpreneurs Enclave – Every Women’s Success Should Be An Inspiration To Another
WEE- Women Enterpreneurs Enclave – Every Women’s Success Should Be An Inspiration To Another
WEE- Women Enterpreneurs Enclave – Wee Grow Together
Posted by admin on Jul 29, 2022 in Latest News | Comments Off on प्रोड्यूसर विशाल मेहता की फ़िल्म “मैच ऑफ लाइफ” से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पारी शुरू कर रहे हैं यश मेहता
प्रोड्यूसर विशाल मेहता की हिंदी फ़िल्म “मैच ऑफ लाइफ” 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है, इस फ़िल्म से बॉलीवुड में एक नए हीरो यश मेहता की धमाकेदार एंट्री होने जा रही है। यश मेहता का लुक, उनकी परफॉर्मेंस फ़िल्म के ट्रेलर में जबरदस्त दिख रही है। याशिका मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फ़िल्म “मैच ऑफ लाइफ” को स्क्रीनशॉट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप द्वारा ऑल इंडिया रिलीज किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि यश मेहता ने मारवा एक्टिंग स्कूल नोएडा से 3 वर्षों का एक्टिंग कोर्स किया है और उन्होंने काफी थिएटर भी किया है। वह इस फ़िल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं। यश मेहता का कहना है कि अगर एक आम आदमी किसी सेलेब्रिटी जैसी शक्ल लेकर पैदा होता है तो उसके साथ क्या क्या होता है, यह कहानी है इस फ़िल्म की।पिछले 3 वर्षो से हम इस फ़िल्म की मेकिंग में लगे हुए थे, शुरुआत छोटे लेवल पर हुई थी, लेकिन यह बड़ी पिक्चर बन गई है। मथुरा, नोएडा, गाज़ियाबाद, लख़नऊ, मुम्बई, ऋषिकेश, दिल्ली सहित कई रमणीय लोकेशन्स पर इस फ़िल्म की शूटिंग हुई है। सेट पर मुझे यश नहीं मेरे किरदार अर्जुन के नाम से बुलाया जाता था।”
साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री स्टेफी पटेल इसमे यश मेहता के अपोजिट हीरोइन हैं। स्टेफी के साथ उनका वर्किंग एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा रहा। 40 दिनों की शूटिंग में सभी साथी कलाकारों के साथ बेहतर बॉन्डिंग बन गई थी।
फ़िल्म में चार अलग अलग जॉनर के खूबसूरत गाने हैं और यश मेहता का फेवरेट सांग यारियां है।
यश मेहता अपने सीन को रियलिस्टिक बनाने पर जोर देते हैं। वह बताते हैं “मूवी के एक सीन में दिखाया गया है कि डायरेक्टर अमित मिश्रा को एक्सप्लॉइट करता है, मैं जब अमित से उस डायरेक्टर की सच्चाई उसे बताने की कोशिश करता हूँ तो वह भड़क जाता है और गुस्से में मुझे एक थप्पड़ मारता है। मैं यह सीक्वेंस रियल चाहता था इसलिए मैंने अमित से कहा था कि वह मुझे जोरदार थप्पड़ मारे ताकि यह थप्पड़ नकली न लगे। जब अमित ने मुझे जोर से मारा तो मेरे कान के पर्दे फट गए थे, इलाज के बाद यह ठीक हुआ।”
अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में यश मेहता ने बताया कि फिलहाल तो हम सब मैच ऑफ लाइफ की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फ़िल्म के अंत मे हमने इसके पार्ट 2 की संभावना भी रखी है। साथ ही मैं कई अपकमिंग म्युज़िक वीडियो में भी दिखाई देने वाला हूँ।
यश मेहता अक्षय कुमार को अपना फेवरेट स्टार मानते हैं क्योंकि वह अपने सारे एक्शन खुद करते हैं। यश मेहता एक ऐसी रोमांटिक एक्शन फिल्म करना चाहते हैं जिसमें जबरदस्त फाइट सीक्वेंस हों।
फ़िल्म के प्रोड्यूसर विशाल मेहता गाजियाबाद से बिलॉन्ग करते हैं और मैच ऑफ लाइफ बतौर निर्माता उनकी पहली फ़िल्म है। उन्होंने बताया कि विराट कोहली के हमशक्ल को देखकर उनके दिमाग मे इस फ़िल्म की कहानी का आईडिया आया। फ़िल्म में लीड रोल यश मेहता ने निभाया है जिन्होंने अपने लुक और परफॉर्मेंस पर काफी जबर्दस्त मेहनत की है। मथुरा में हमने फ़िल्म की 10 दिनों की शूटिंग कर ली थी। फ़िल्म को और बेहतर बनाने के लिए एक और निर्माता कपिल पूरी को जोड़ा। जब फ़िल्म का बजट बढ़ा तो कास्ट भी बढ़ गई। यह एक पारिवारिक सिनेमा है जिसमें रोमांस, कॉमेडी, एक्शन और म्यूजिक का बेहतरीन तालमेल है। डायरेक्टर अमन सागर ने बड़ी मेहनत से इस फ़िल्म को बनाया है।
विशाल मेहता ने आगे बताया कि यश पर्दे पर काफी अच्छे लग रहे हैं। एक्शन सीक्वेंस में उन्होंने कमाल किया है। वह बाकायदा अभिनय का प्रशिक्षण लेकर इंडस्ट्री में आए हैं।
फ़िल्म में एक पार्टी सांग, एक इमोशनल सांग, एक सांग ऋषिकेश में शूट हुआ है और एक टाइटल सांग है जिसे शबाब साबरी ने गाया है।
विशाल मेहता कहते हैं कि अमित का किरदार ऐसा है कि वह सपने में कहीं भी पहुंच जाता है। गली के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगता है। अमित का कैरक्टर लूज़र का है जबकि यश मेहता उसे हर जगह बचाता है। विराट अपनी फील्ड का विराट है, किसी की शक्ल लेने से कोई विराट नहीं बन जाएगा। हमने यही दर्शाने की कोशिश की है। टाइटल को लेकर काफी सोचा, तब मैच ऑफ लाइफ का आईडिया आया और भाग्यशाली हूँ कि यह टाइटल मिल भी गया।
याशिका मोशन पिक्चर्स के तले हम मैच ऑफ लाइफ 2 भी बनाएंगे।”
फ़िल्म में एक प्रोड्यूसर का किरदार भी दिखाया गया है जिसे विशाल मेहता ने निभाया है, इस तरह उन्होंने एक्टिंग भी की है।
विशाल मेहता ने बताया कि फ़िल्म की कास्टिंग से लेकर रिलीज तक इसरार अहमद का भी काफी योगदान है।
हमने कम बजट में काफी बेहतरीन सिनेमा बनाया है जिसकी कहानी दर्शकों का दिल जीत लेगी। थिएटर रिलीज़ के बाद हम इसे एक अच्छे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज करेंगे।
इस फ़िल्म में यश मेहता हीरो हैं उनके अलावा अमित मिश्रा, राजपाल यादव, स्टेफी पटेल,
गजाला परवीन,
सुप्रिया कार्णिक, सुधा चंद्रन, अनिल धवन, ज़ाकिर हुसैन, अखिलेंद्र मिश्रा, हेमंत पाण्डेय, वृजेश हिर्जे, अरुण बाली और पंकज बेरी ने भी अभिनय किया है।
मोस्ट टैलेंटेड एक्टर यश मेहता का मानना है कि वास्तव में जीवन भी एक मैच है, उसी बात को इस फ़िल्म मैच ऑफ लाइफ में दर्शाने की कोशिश की गई है। हम सब को उम्मीद है कि ऑडिएंस इस फ़िल्म को और मेरे किरदार को पसन्द करेगी। फ़िल्म की कहानी, पटकथा और संवाद लेखक खुद प्रोड्यूसर विशाल मेहता हैं। फ़िल्म के संगीतकार श्वेता बहेती तायल और रवि चोपड़ा हैं।
Posted by admin on Jul 29, 2022 in Breaking News | Comments Off on New to Zumba? 5 Things to Know Before You Kick-Start Your Fitness Journey
Zumba is akin to a workout party. Albeit a healthy one. It has an uncanny resemblance to a dance floor and is quickly becoming the most popular form of workout. It is an intense cardio workout that is effective in burning calories, sculpting muscles and toning your arms- all at once. And what is even more exciting is the fact that like other workouts; monotony will never turn you off. The focus lies on one solo front- burning calories while having fun!
Hydrate and nourish Remember to charge up your body for the workout. Pre and post-Zumba nutrition is an important aspect to focus on. Hydration helps avoid cramps in the legs and food keeps you energized. It contains proteins and essential nutrients that prevent muscle breakdown, keeping them strong and flexed while you dance.
Results take time
It is assumed that Zumba being a rigorous exercise regime helps you attain results faster. However, expecting a drastic result in your weight or muscle toning is unrealistic. Like every other form of workout, Zumba is also a process that requires dedication and persistence.
It is for everyone
Do you have to be good at dancing to keep up? No. Even if you have two left feet, Zumba can still be your thing. It is not about being a good dancer. Zumba moves are easy and adaptable. The class is a very inclusive space and there is no age bar or prerequisite skill required. Remember the rule of ABCD- Any Body Can Do.
Focus on comfortable clothing
Think side-to-side movements and pivots when we say Zumba. Easy to move in outfits are most crucial when it comes to this fitness form. Moreover, your clothes must be lightweight and help with excessive sweating challenges. Lastly, do not forget to pick a pair of kicks that support the moves. Dance sneakers or cross trainers are the best picks for Zumba.
Know the foods you can and cannot eat
Proper diet and nutrition top the list of any fitness program. Without that, Zumba can easily cause weakness and exhaustion during your workout. Consider the dos and don’ts of food consumption when you opt for Zumba. Go for diets rich in carbohydrates but low in fat.
Zumba is not a goal and neither is it a competition. It is more to do with enjoying the journey toward fitness. And this interesting and exhilarating fitness training can have healthy add-ons such as nutritious snacking options.
Cheers to a fitter, happier and tastier life!
Mohsin Syed is an educated person who started as a banker and now he is a licensed Zumba Instructor, Celebrity Fitness Coach & also the first Magic Mike of India.
Mohsin Syed loves to explore new things in life, and he is a fitness freak and dance graduate who has dedicated his life to it.
New to Zumba? 5 Things to Know Before You Kick-Start Your Fitness Journey