nav-left cat-right
cat-right

रियल लाइफ स्टोरी से प्रेरित कनक फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म “वॉचमैन”. जिसके निर्माता शरद कुमार श्रीवास्तव व निर्देशक विनय सांडिल्य है।...

भोजपुरी सिनेमा में भी अब रियलिस्टिक फिल्मे बनने लगी हैं। महानगरों में “वॉचमैन” की भी अपनी एक जिंदगी होती है, जिसमे संघर्ष भी होता है, एक ड्यूटी भी और एक जिम्मेदारी का एहसास भी। लेखक व निर्देशक विनय सांडिल्य अब इसी विषय पर फ़िल्म “वॉचमैन” की शूटिंग पूरी की। जमशेदपुर, रांची और नाशिक  मुम्बई जैसी खुबशुरत लोकेशन पर फिल्माई गई है, इन दिनों फ़िल्म की एडिटिंग जोरो पर है , फ़िल्म के मुख्य किरदार में शरद कुमार, संजीव मिश्रा, अनु उपाध्याय, ऋतु पाण्डेय, बालेश्वर सिंह, कल्याणी झा, माधुरी पाण्डेय, शंभू राणा, प्रदीप जयस्वर और एस के यादव ने अभिनय किया है।

फिल्म “वॉचमैन” के निर्माता शरद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक पारिवारिक सिनेमा है जिसमें गीत संगीत भी बेजोड़ है। फ़िल्म की कहानी पर महीनों वर्कआउट किया गया है इसलिए इसका कांसेप्ट और प्रेजेंटेशन काफी अलग है जो भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक बेहतर सिनेमा होगा।

फ़िल्म के राईटर डायरेक्टर विनय सांडिल्य भी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि “वॉचमैन” में न सिर्फ मनोरंजन का सारा मसाला है बल्कि यह एक सामाजिक सन्देश भी देती है। फ़िल्म की कहानी वास्तविक जीवन से प्रेरित है इसलिए दर्शक इससे कनेक्ट कर पाएंगे।

  

रियल लाइफ स्टोरी से प्रेरित कनक फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म  “वॉचमैन”. जिसके निर्माता शरद कुमार श्रीवास्तव व निर्देशक विनय सांडिल्य है।

CINTAA Hon Gen Secretary Amit Behl felicitated by Honourable I & B Minister Anurag Thakur at Symbiosis Pune...

CINTAA Hon Gen Secretary Amit Behl  represented CINTAA at Symbiosis Skills & Professional University, Pune as a Key Note Speaker for the National Conference on Emerging Digital Media Landscape – 2022 on the theme titled “Opportunities in Media and Entertainment Industry”.

On the occasion, Anurag Thakur Honourable I & B minister felicitated Mr. Amit Behl.

CINTAA Hon Gen Secretary Amit Behl felicitated by Honourable I & B Minister Anurag Thakur at Symbiosis Pune

Actress Sangeeta Tiwari is very excited about her challenging character in the upcoming Hindi science fiction movie...

Sangeeta Tiwari has proved her talent by acting in many languages ​​including Hindi. Sangeeta Tiwari, who has been working in the film world since 2006, has done more than 30 Bhojpuri and five Hindi films. Apart from this, she has also shown her talent in Rajasthani, Gujarati, Telugu and Marathi films. A huge fan of Bollywood’s Dhak Dhak girl Madhuri Dixit, Sangeeta Tiwari has played many memorable and challenging roles in her career spanning 16 years.

The beautiful and talented actress of the film industry, Sangeeta Tiwari is very excited these days due to her upcoming science fiction film “The Kkarona Love”. This Hindi film is a different genre of cinema which can be called Scientific Love Story. Produced under the banner of Sai Chalchitra Entertainment Production, the film stars Sangeeta Tiwari as the heroine while south actor Aditya Om will be seen in the film. Some portions of the film have been shot and the film is on the floors. Sources say that the character of Sangeeta Tiwari in this film will be quite challenging, which will be a surprise package for her fans.

Sangeeta Tiwari credits her expertise in Kathak dance for making her a distinct identity in the acting world. She believes that the experience of being a Kathak dancer helped her a lot, due to which it became easier for her to perform in films.

Sangeeta Tiwari, who has done films with almost all the leading actors of Bhojpuri film industry, believes that now you cannot divide films into language or region. Today world cinema and Indian cinema are being talked about, in such a situation, South cinema or Bhojpuri film cannot be called just a regional cinema. Today Pan India cinema, world cinema is being talked about, in such an environment, she  had a great experience working in all the regional films and this experience brings confidence in her.

She has been well-liked by the audience and her fans in films of every language.

Sangeeta Tiwari has been honored with dozens of awards including Bharat Icon Award.

 

Actress Sangeeta Tiwari is very excited about her challenging character in the upcoming Hindi science fiction movie

 

Actor Vivek Dahiya – Samikssha Batnagar – Rakesh Bedi – Zakir Hussain have started shooting for Mera Baap Kaun Hai ? directed by Sajan Agarwal...

StoryDek presents Mera Baap Kaun Hai ? has been creating headlines for a while now because of its controversial Title. Today lead actor Vivek Dahiya, Samiksha Batnagar and child artist Zara Warsi along with Zakir Hussain, Rakesh Bedi, Soma Rathod & Sunita Rajbhar were spotted during the shooting of the movie at Mumbai studio.  The film has already created quite a lot of buzz. Vivek Dahiya and Samikssha Batnagar have come together for the first time Directed by talented director Sajan Agarwal. This web film is a launching Pad for StoryDek OTT Platform. Whereas it is beautifully captured by DOP Umesh Rai.

Director Sajan Agarwal Said, “I would like to thanks Storydek, Actors and producer as they have shown immense faith on me and my story. After lots of efforts we have started shooting for Mera Baap Kaun Hai? . This is completely a family entertainment drama”.

The story revolves around Zara Warsi who plays a very important role in the film. She has a doubt about her parents that her father is not her father. This is totally a family drama, comedy and suspense story.  A lot of pictures and videos of actors have come to the forefront. The web film will be released on the newly launched OTT platform Storydek owned by  Anand Gupta & Pallavi Gupta which is doing very well in the market.  The owners of the platform playing with good content and have assured that very soon it will be listed in Top 10 OTT platforms of India. The Film is produced by Dev Motion Pictures Pvt Ltd & Shrikanth Entertainment.

Actor Vivek Dahiya Samikssha Batnagar Rakesh Bedi & Zakir Hussain have started shooting for Mera Baap Kaun Hai ? directed by Sajan Agarwal

H & K म्यूज़िक के तहत गायक मामे ख़ान और प्रवीण भारद्वाज़ ला रहे हैं नया गाना ‘मुसाफ़िर’...

ज़िंदगी एक ना ख़त्म होनेवाले सफ़र का नाम है. मोहब्बत का सफ़र भी कुछ ऐसा ही होता है. रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं, मगर मोहब्बत का सफ़र बस यूं ही चलता चला जाता है. मोहब्बत के इसी अनूठे सफ़र को H & K म्यूज़िक के लेबल के तहत निर्मित नये गाने ‘मुसाफ़िर’ में सुना जा सकता है.

हाल ही में ‘मुसाफ़िर’ गाने की रिकॉर्डिंग मुम्बई के एक स्टूडियो में की गयी. इस गाने को बड़ी ही ख़ूबसूरती से राजस्थान से ताल्लुक रखनेवाले लोक गायक मामे ख़ान ने अपनी ख़ूबसूरत आवाज़ से संवारा है जबकि इस गाने को लिखा और इसे संगीतबद्ध प्रवीण भारद्वाज ने किया है. गाने की रिकॉर्डिंग के मौके पर अभिनेत्री अपर्णा और डायरेक्टर आर. राजा भी मौजूद थे.

गीतकार और संगीतकार प्रवीण भारद्वाज इस गाने से जुड़े एहसासत के बारे में कहते हैं, “इस गाने के बोल हैं ‘मुसाफ़िर हैं हम-तुम तो मुसाफ़िर‌ रहेंगे, मोहब्बत का कुछ ऐसा ही सफ़र है’. मेरा भी मानना है कि लोगों को मोहब्बत में ज़्यादा दिमाग ना लगाते हुए उसे यूं ही छोड़ देना चाहिए और इसके सफ़र को एंजॉय करना चाहिए. इसी ख़्याल को मद्देनज़र मुसाफिर गाने की उत्पत्ति हुई है जिसे बड़ी ही खूबसूरती से मामे ख़ान ने गाया है.”

प्रवीण भारद्वाज ने इस गाने‌ की रिकॉर्डिंग के मौके पर आगे कहा, “मैं मरहूम गायक नुसरत फ़तेह अली ख़ान साहब का बहुत बड़ा मुरीद हूं. चूंकि नुसरत साहब अब इस दुनिया में नहीं हैं तो मेरे ज़ेहन में हमेशा से यह बात थी कि जब भी मेरे पास ऐसा कोई गाना होगा जिसे मुझे नुसरत साहब से गवाना होगा तो मैं उसे मामे ख़ान से गवाऊंगा. और मामे ख़ाने से यह गाना गवाकर मेरी यह ख़्वाहिश भी पूरी हो गयी है.”

‘मुसाफ़िर’ को अपनी रूहानी आवाज़ देनेवाले गायक मामे ख़ान ने इस गाने को गाने का मौका मिलने को लेकर अपनी ख़ुशी जताई और कहा, “नुसरत साहब से किसी की भी तुलना नहीं की जा सकती है, वो एक जादुई किस्म के गायक थे. ये तो प्रवीण जी का प्यार है जो उन्होंने मुझे इतना बढ़िया गाना गाने का मौका दिया. मुसाफिर के रूप में जो गाना आज मैंने गाना गाया है, वो पूरी तरह से गाना नुसरत साहब के गाने के लिए ही बना गाना है. मैं ख़ुद बचपन से उनका बहुत बड़ा फ़ै‌न रहा हूं. मुझे इसे गाने का अवसर मिला, इसे मैं अपनी ख़ुशनसीबी मानता हूं और इसके लिए मैं प्रवीण भारद्वाज का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.”

‘मुसाफ़िर’ गाने के निर्माता और H & K म्यूज़िक के संस्थापक हरीश शर्मा ने इस मौके पर कहा, “H & K म्यूज़िक का पहला गाना ‘अब की बरसात में’ अगले महीने रिलीज होने जा रहा है. इस म्यूज़िक वीडियो में आकाश जग्गा और अपर्णा रोमांटिक लीड के तौर पर नज़र आएंगे. बारिश के मौसम में रिलीज़ होने जा रहा ये गाना लोगों के दिलों में एहसासों की बारिश करेगा और अपनी भावनाओं से लोगों के मन को छू जाएगा.”

H & K म्यूज़िक के तहत गायक मामे ख़ान और प्रवीण भारद्वाज़ ला रहे हैं नया गाना ‘मुसाफ़िर’