प्रमोद प्रेमी यादव, निधि झा, चाँदनी सिंह ने जीता दर्शकों का दिल, फिल्म गुप्त को मिली बिहार, झारखंड में बम्पर ओपनिंग...
प्रमोद प्रेमी यादव, मोहन जोशी की भोजपुरी फिल्म गुप्त को मिली बिहार, झारखंड में बेस्ट ओपनिंग
भोजपुरी सिनेमा के यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी यादव, लूलिया गर्ल निधी झा, अदाकारा चाँदनी सिंह और बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता मोहन जोशी के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘गुप्त’ को बिहार, झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. जिसे काफी अच्छी ओपनिंग मिली है और दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म को बिहार, झारखंड के सिनेमाघरों में फ़िल्म वितरक कंपनी प्रांशुल मैजिक मोमेंट के प्रवीण कुमार ने रिलीज किया है. फ़िल्म में रोमांस से लेकर ऐक्शन का डबल डोज देखने के लिए मिल रहा है. फिल्म की कहानी पारिवारिक है. इसमें पिता के मान सम्मान की लड़ाई को दिखाया गया है. इस फिल्म में जहां प्रमोद प्रेमी यादव फुल टू ऐक्शन मूड में दिख रहे हैं, वहीं निधि झा और चांदनी सिंह के साथ रोमांस का तड़का भी लगा रहे हैं. उनकी तिकड़ी धमाल मचा रही है. साथ ही बॉलीवुड एक्टर मोहन जोशी ने पहली बार प्रमोद प्रेमी यादव के साथ स्क्रीन शेयर किया है. उनकी मुकाबला काबिले तारीफ है.
भोजपुरी फिल्म गुप्त का ट्रेलर पहले ही वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था. ट्रेलर लोगों ने खूब पसंद किया है. अब सिनेमाघरों में पूरी फ़िल्म भी दर्शकों खूब पसंद आ रही है.
गौरतलब है कि आई जे के फिल्म के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘गुप्त’ में प्रमोद प्रेमी का ऐक्शन कमाल का दिख रहा है. वे एक सीन में तो बाहुबली के अंदाज में पूरा तांगा उठा कर सामने गुंडों पर फेंक देते हैं. फिल्म ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है. ऐसे में इसमें ऐक्शन सिक्वेंस काफी खतरनाक है. बॉलीवुड स्टाइल का यह सिनेमा दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट कर रहा है. एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय शानदार और लाजवाब बने हैं.
बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘गुप्त’ की शूटिंग गुजरात में हुई है. यह डायरेक्टर नन्द किशोर महतो और प्रमोद प्रेमी यादव की हैट्रिक फिल्म बताई जा रही है. प्रमोद प्रेमी यादव और निर्देशक नन्द किशोर महतो फिल्म वीर अर्जुन जैसी सफल फिल्म साथ दे चुके हैं. इस डायरेक्टर एक्टर जोड़ी की एक और भोजपुरी फिल्म का नाम ‘अजय आजाद’ है. यह तीसरी भोजपुरी फिल्म गुप्त है, जिसे सिनेमाहाल में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
संतोष गुप्ता प्रस्तुत इस फिल्म गुप्त के निर्माता इरफान शेख और जयकिशोर चौधरी हैं. डायरेक्टर नन्द किशोर महतो हैं. लेखक ओम प्रकाश यादव, गीतकार व संगीतकार कृष्णा बेदर्दी हैं. छायांकन डी.के. शर्मा, मारधाड़ दिलीप यादव, नृत्य संजय कोर्वे, कला राम बाबू ठाकुर, संकलन धरम सोनी का है. प्रोडक्शन कंट्रोलर विजय मौर्य हैं. प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, निधि झा, चांदनी सिंह, मोहन जोशी, बृजेश त्रिपाठी, मनोज टाईगर, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, जय सिंह, रजनीश पाठक, गिरीश शर्मा, के के गोस्वामी, सोनिया मिश्रा, नीरज यादव अहिरा, आकाश चौधरी आदि हैं.
प्रमोद प्रेमी यादव, मोहन जोशी की भोजपुरी फिल्म गुप्त को मिली बिहार, झारखंड में बेस्ट ओपनिंग